भारत की नदियाँ सामान्य ज्ञान - IT/ITes-NSQF & GK

भारत की नदियाँ सामान्य ज्ञान

 *भारत की नदियाँ सामान्य ज्ञान*


*Q1: भारत की पवित्र नदी कौन- सी है ?*

Ans. गंगा


*Q.2: गंगा को बांग्लादेश में किस नाम से जाना जाता है ?*

Ans. पद्मा


*Q.3: गंगा एवं ब्रह्मपुत्र की संयुक्त जलधारा किस नाम से जानी जाती है ?*

Ans. मेघना


*Q.4: भारत की कौन - सी नदी सुंदरवन डेल्टा बनाती है ?*

Ans. गंगा व् ब्रह्मपुत्र


*Q.5 : सांगपो नदी किस राज्य से होकर भारत में प्रवेश करती है ?*

Ans. अरुणाचल प्रदेश


*Q.6 : तवा किसकी सहायक नदी है ?*

Ans. नर्मदा


*Q.7 : किस नदी को 'बिहार का शोक' कहा जाता है ?*

Ans. कोसी


*Q.8 : कौन-सी नदी 'बंगाल का शोक' कही जाती है ?* 

Ans. दामोदर नदी


*Q.9 : कौन-सी नदी भ्रंश दोणी से होकर बहती है ?*

Ans. नर्मदा


*Q.10: हाल ही में केंद्र सरकार ने किस नदी को राष्ट्रीय दर्जा देने की घोषणा की है ?*

Ans. गंगा


*Q.11 : प्रायद्वीपीय भारत की सबसे बड़ी नदी कौन सी है ?*

Ans. गोदावरी

-

*Q.12: भारत में बहने के अनुसार भारत की सबसे लंबी नदी कौन- सी है ?*

Ans. गंगा


*Q.13: कावेरी नदी कहाँ गिरती है ?*

Ans. बंगाल की खाड़ी में


*Q.14: पंजाब के निर्माण में सबसे महत्त्वपूर्ण नदी कौन- सी है ?* 

Ans. सिंधु


*Q.15: कौन - सी नदी पश्चिम की ओर बहती है और अरब सागर में गिरती है ?*

Ans. नर्मदा


*Q.16: कौन-सी दो नदियों की लंबाई लगभग समान है ?*

Ans. सिंधु (2880 किमी) व् ब्रह्मपुत्र (2900 किमी.)


*Q.17: कावेरी जल विवाद किन राज्यों के बीच है ?*

Ans. कर्नाटक और तमिलनाडु


*Q.18: किस नदी को बृहद गंगा के नाम से जाना जाता है ?* 

Ans. गोदावरी


*Q. 19: कौन - सी नदी अपना मार्ग बदलने के लिए प्रसिद्ध है ?* 

Ans. कोसी


*Q.20: कौन-सी नदी 'कपिल जलधारा प्रपात का निर्माण करती है ?*

Ans. नर्मदा


========================

No comments

If you have any doubt, please let me know

धार्मिक एवं समाज-सुधार आन्दोलन (हिन्दू धार्मिक-सामाजिक आंदोलन ) Religious and social reform movement (Hindu religious-social movement)

धार्मिक एवं समाज-सुधार आन्दोलन (हिन्दू धार्मिक-सामाजिक आंदोलन ) Religious and social reform movement (Hindu religious-social movement) ✓✓✓✓✓...

Powered by Blogger.