12th || I T || Level - 4 || Domestic Biometric Data Operator || All Impotant Question Answer ||
Multiple Choice Question Answer, Full Form, Fill in the Blanks, Short Answer type Questions
Q 1) Relational model, cardinality______________.
A) Number of tuples
B) Number of attributes
C) Number of tables
D) Number of constraints
Ans:-(A)
Q 2) एक table में column की संख्या को __________ कहा जाता है।
A) Cardinality
B) Degree
C) Constraints
D) None of these
Ans:-(B)
Q 3) Candidate key Primary keys ...…...... कहलाती है।
A) Super key
B) Alternate key
C) Secondary key
D) Functional key
Ans:-(B)
4) एक attribute के लिए permissible values का set है।
A) Domain
B) Range
C) Degree
D) None of these
Ans:-(A)
Q 5) Cloud Computing ____________data store करेगा ?
A) User Computer
B) Remote server
C) Will not store
D) Pen drive
Ans:-(B)
Q 6) निम्नलिखित में से कौन cloud-based system नहीं है ?
A) Gmail
B) Facebook
C) Notepad
D) Google Drive
Ans:-(C)
Q 7) Cloud computing का कौन सा लाभ नहीं है ?
A) Improved performance
B) High storage capacity
C) Low maintenance cost
D) No need of internet
Ans:-(D)
Q 8) Aadhar system के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला cloud server कौन सा है ?
A) Google
B) Meghraj
C) Apple
D) Facebook
Ans:-(B)
Q 9) निम्नलिखित में से कौन भारत सरकार के स्वामित्व वाली cloud service है?
A) NIC
B) Google
C) Apple
D) Amazon
Ans:-(A)
Q 10) विश्लेषणात्मक रिपोर्टिंग और निर्णय लेने के लिए उपयोग की जाने वाली database तकनीक __________ ।
A) Data Warehousing
B) Data Description
C) Data Encryption
D) Data Integration
Ans:-(A)
Q 11) NIC की full form ______________ है ?
Ans:-National Informatices centre
Q 12) निम्नलिखित में से कौन सभी मनुष्यों के लिए unique है ?
A) Hair
B) Fingerprints
C) Finger Nails
D) Ears
Ans:-(B)
Q 13) निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र है जहां हम face पहचान का उपयोग करते हैं ?
A) ATM
B) Airports
C) Cars
D) Trains
Ans:-(B)
Q 14) Palm (हथेली) में आड़ी-तिरछी रेखाओं के images को _______________कहते हैं ।
A) Thumb print
B) Finger Print
C) Palm print
D) Index print
Ans:-(C)
Q 15) Face recognition systems में face की तस्वीर खींचने के लिए हम ________का उपयोग करते हैं ।
A) Digital Camera
B) Scanner
C) Printer
D) Joystick
Ans:-(A)
Q 16) Faceprint का उपयोग किस recognition system में किया जाता है ?
A) Finger print
B) Palm
C) Face
D) Hair
Ans:-(C)
Q 17) Infrared और ultraviolet signals से _______ images को capture करने में उपयोग किया जाता है ।
A) Multi spectral
B) Conventional
C) Thermal
D) None of these
Ans:-(A)
Q 18) निम्नलिखित में से कौन सा application है जहां palm (हथेली) recognition का उपयोग किया जा सकता है ?
A) Education
B) Forensics
C) Medicine
D) Gardening
Ans:-(B)
Q 19) अपराधियों की recognition या पहचान करने के लिए पुलिस द्वारा अपराध के दृश्यों से एकत्र किए गए ____________का उपयोग किया जाता है ?
A) Photos
B) finger prints
C) Books
4) Letters
Ans:-(B)
Q 20) उंगलियों में उठी हुई रेखाओं को ___________ कहते हैं ।
A) Ridges
B) Patterns
C) Loops
D) Points
Ans:-(A)
Q 21) एक उस पर press की गई fingers की image लेता है ।
A) Digital camera
B) Flatbed scanner
C) Fingerprint scanner
D) Microphone
Ans:-(C)
Q 22) Character पहचान के लिए आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक है ?
A) Optical Character Recognition (OCR)
B) Reading
C) Scanning
D) Printing
Ans:-(A)
Q 23) Online signatures recognition के लिए उपयोग किया जाने वाला writing device ________________?
A) Pen
B) Pencil
C) Marker pen
D) Stylus
Ans:-(D)
Q 24) ________एक electronic document है जिसका उपयोग data को व्यवस्थित तरीके से stored करने और expense sheet की तरह गणना करने के लिए किया जाता है ।
A) Spreadsheet B) Worksheet
C) Workbook D) Name box
Ans:-(A)
Q 25) Spreadsheet की सहायता से निम्नलिखित में से कौन सा कार्य किया जा सकता है?
1) Maintaining Records
2) Creating Videos
3) Analysing Data
4) Performing Financial Calculations
5) Writing Letters
Ans:-(1,3,4)
Q 26) A __________horizontal रूप से cells की एक व्यवस्था है ।
A) Column
B) Row
C) Cell
D) Worksheet
Ans:-(B)
Q 27) Spreadsheet में data enter करने के लिए steps का सही क्रम है:-
A) Data type करें, cell पर click करें और enter key press करें ।
B) Cell पर click करें, data type करें और enter key press करें ।
C) Enter key press करें, Cell पर click करें और data type करें ।
D) Cell पर click करें, enter key press करें और data type करें ।
Ans:- (B)
Q 28) Spreadsheet में संपूर्ण worksheet का चयन करने के लिए आप क्या करेंगे?
A) File tab पर click करें और list से properties का चयन करें ।
B) Grey row heading पर click करें।
C) Spreadsheet के ऊपरी left corner में grey rectangle पर click करें ।
D) Grey column heading पर click करें ।
Ans:-(C)
Q 29) Cell में numbers का default alignment क्या है?
A) Left aligned
B) Conter alignedigned
C) Right Aligned
D) Randomly
Ans:-(C)
Q 30) "Default रूप से, cell में text left aligned किया गया है ।" यह बताएं कि यह सही है या गलत ।
Ans:- True / सही है ।
Q 31) Spreadsheet में text को underlined करने के लिए shortcut keys क्या है?
A) Ctrl+B
B) Ctrl+I
C) Ctrl+L
D) Ctrl+U
Ans:-(D)
Q 32) Spreadsheet में addition perform करने के लिए निम्न में से किस सुविधा का उपयोग किया जाता है?
A) Format option
B) Charts
C) Graphs
D) Formula
Ans:-(D)
Q 33) निम्नलिखित में से कौन सा sign एक formula को परिभाषित करता है?
A) + B) / C) = D) +
Ans:-(C)
Q 34) आप data को sort करने के लिए किस menu option का उपयोग करेंगे?
A) Dools B) Data
C) Format D) View
Ans:-(B)
Q 35) Mr. Gupta के पास अपनी दुकान में 500 वस्तुओं की list के साथ एक spreadsheet है। एक ग्राहक आता है और एक विशेष item के लिए पूछता है । उसे data की arrangement कैसे करनी चाहिए ताकि वह उस वस्तु को तेजी से खोज सके? Mr. Gupta क्या करेंगे?
A) Apply filter
B) Sort the data
C) Format data
D) Use password
Ans:-(B)
Q 36) Mr. Verma अन्य सहयोगियों के साथ अपने office में computer share करते हैं। वह यह सुनिश्चित करना चाहता है कि computer पर save किए गए वित्तीय ( financial) data को कोई भी न देखे। उसे क्या करना चाहिए?
A) Computer को एक अलमारी में बंद कर दें ।
B) उसके Computer का Password बदलें ताकि कोई उसका उपयोग न कर सके ।
C) वित्तीय (Financial) data sheet पर password को apply करें ।
D) इसे वैसे ही छोड़ दें और आशा है कि कोई इसे नहीं खोलेगा ।
Ans:-(C)
Q 37) Libre office impress की पहली slide में कितने Text Box Default हैं?
A) 1 B) 3 C) 2 D) 4
Ans:-(2)
Q 38) आपके पास बायोगैस बनाने के लिए गर्मियों की छुट्टियों की परियोजना है । आपने बहुत सारे अनुसंधान किए हैं, बायोगैस पौधों की तस्वीरें click की हैं और लोगों के वीडियो लिए हैं, जो बायोगैस का उपयोग करते हैं । अब आपको class के सामने एक presentation देनी होगी । आप क्या उपयोग करेंगे?
A) Chart Paper
B) Word document
C) Presentation software
D) Spreadsheet
Ans:-(C)
Q 39) Impress को चलाने में सक्षम होने के लिए आपको अपने computer पर क्या install करना होगा?
A) Google
B) Microsoft office
C) Libre office
D) Apple ios
Ans:-(C)
Q 40) Slide insert करने के लिए आप किस menu option का उपयोग करते हैं?
A) Edit B) Slide
C) Tools D) Insert
Ans:-(B)
Q 41) आप, आमतौर पर, slide के title को कैसे aligned करेंगे?
A) Left B) Right
C) Center D) Justify
Ans:-(C)
Q 42) Text का Color बदलने के लिए आप किस option का उपयोग करेंगे?
A) Font color
B) Font
C) Highlight color
D) Format
Ans:-(A)
Q 43) किसी presentation को save करने का सही step क्या है?
A) file > save as>type file name > save
B) file>open>file name>open
C) file > template > save as template
D) file>close>save>ok
Ans:-(A)
Q 44) किसी Presentation को Close करने का सही step क्या है?
A) File> save as> type file name> save
B) File> exit
C) File>close
D) File>export
Ans:-(C)
Q 45) Presentation print करने के लिए सही step कौन सा है?
A) File > print
B) File>print>handout>ok
C) File>print>handout
D) File >ok
Ans:-(B)
Q 46) Shape और image insert करने के लिए आप किस menu option पर click करेंगे?
A) Format
B) Tools
C) Edit
D) Insert
Ans:-(D)
Q 47) किसी Presentation में square shape insert करने के लिए क्या step हैं?
A) Insert > shape> line> square
B) Tools > shape> line> square
C) Insert > shape> basic > square
D) Format > text> basic> square
Ans:-(C)
Q 48) जब आप slide का layout बदलते हैं तो क्या होता है?
A) Text का format बदलता है ।
B) New slide insert की गई है ।
C) Content (text,image,size) की व्यवस्था बदल जाती हैं ।
D) Title slide के centre से जुड जाता है ।
Ans:-(C)
Short Answer Type Questions
Q 1) FILO का पूरा नाम क्या है ?
Ans:-First In Last Out
Q 2) DPI का पूरा नाम क्या है ?
Ans:-Dots per inch
Q 3) FAR का पूरा नाम क्या है ?
Ans:-False Acceptance Ratio/Rate
Q 4) FRR का पूरा नाम क्या है ?
Ans:-False Rejection Ratio/Rate
Q 5) FTA का पूरा नाम क्या है ?
Ans:-Failed to acquire
Q 6) ABBAS का पुरा नाम क्या हैं ?
Ans:-Aadhar Based Biometric Attendance System
Q 7) किन मापदंडों (parameters) के आधार पर Attendance Report तैयार की जा सकती है ?
Ans:-Daily, Weakly, Bimonthly और Monthly
Q 8) किसका उपयोग करके कर्मचारियों की छुट्टियों का प्रबंधन (management) करना संभव है ?
Ans:-ABBAS (Aadhar Based Biometric Attendance System)
Q 9) eKYC पुरा नाम क्या है ?
Ans:-Electronic Know Your Customer
Q 10) UIDAI का पुरा नाम क्या है ?
Ans:- Unique Identification Authority of India
Q 11) PID का पुरा नाम क्या है ?
Ans:-Personal Identity Data
Q 12) AUA का पुरा नाम क्या है ?
Ans:- Authentication User Agency
Q 13) ASA का पुरा नाम क्या है ?
Ans:- Authentication Service Agency
Q 14) CIDR का पुरा नाम क्या है ?
Ans:- Centralised Identidy Data Repository
Q 15) पहला UID Number कब जारी किया गया था ?
Ans:- 2010
Q 16) किसका उपयोग user Biometric data के नामांकन(enrollment) के लिए किया जाता है?
Ans:-Aadhaar Seva Kendra
Q 17) Aadhar Number कितने अंकों की संख्या है जिसे विशिष्ट पहचान संख्या(UID) भी कहा जाता है ?
Ans:-12 Digit
Q 18) गणितीय रूप से Aadhar number generation किस algorithm का उपयोग करती है ?
Ans:-Verhoff
Q 19) भारत में Passport किस अधिनियम के तहत जारी किया जाता है ?
Ans:-अधिनियम 1967
Q 20) Home Page पर किस Tab के तहत registration करना अनिवार्य है ?
Ans:- New User Registration
Q 21) PSK का पूरा नाम क्या है?
Ans:- Passport Seva Kendra
Q 22) प्रत्येक ___________Biometric data प्राप्त करने के लिए आवश्यक Devices से लैस है।
Ans:-PSK (Passport Seva Kendra)
Q 23) एक बार जब Visitors, Passport Seva Kendra पर जाता है, तो उसे क्या जारी किया जाएगा ?
Ans:- एक टोकन
Q 24) सीखने के सफल समापन के बाद कोई व्यक्ति स्थायी लाइसेंस प्राप्त करने के लिए किसके के सामने ड्राइविंग टेस्ट के लिए उपस्थित हो सकता है?
Ans:- RTO Authority(प्राधिकरण) ।
Q 25) ड्राइविंग लाइसेंस मूल रूप से भारत सरकार द्वारा जारी एक _______________ है ?
Ans:-आधिकारिक document
Q 26) ड्राइविंग लाइसेंस में कौनसा डाटा शामिल होता हैं ?
Ans:-demographic data(जनसांख्यिकीय डेटा) और Biometric data ।
Q 27) एक school campus में शिक्षक और छात्र की पहचान किसके माध्यम से की जा सकती है ?
Ans:-Identity Card (ID)
Q 28) CSV का पूरा नाम क्या है ?
Ans:-Comma Separted Values
Q 29) ALTER TABLE एक ________________ command है ।
Ans:- DDL (Data Defination Language )
Q 30) किस Command का प्रयोग table की structure(संरचना) को बदलने के लिये किया जाता है ?
Ans:- ALTER
Q 31) DML का पुरा नाम क्या है ?
Ans:- Data Manipulayion Language
Q 32) SQL का पुरा नाम क्या है?
Ans:- Structured Query Language
Q 33) NFA का पूरा नाम क्या है ?
Ans:- Number of False Acceptance
Q 34) NEIA का पूरा नाम क्या है ?
Ans:- Number of Enrollee Identification Attempts
Q 35) कौन सुनिश्चित करता है कि एक इलेक्ट्रॉनिक document विश्वसनीय है ?
Ans:-Digital signature
Q 36) हम किसका उपयोग करके digital signature बना सकते हैं ?
Ans:-Software
Q 37) आपकी पहचान साबित करने के लिए किसको इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रस्तुत किया जाता है ?
Ans:- Digital Certificate
Q 38) किस technologies का उपयोग interactive webpages बनाने में करते है ?
Ans:-Advanced scripting
Q 39) साधारण physical objects को लेना और उन्हें internet से जोड़ना कौनसी तकनीक कहलाती है ?
Ans:- iot तकनीक
Q 40) किस data को share करना user की गोपनीयता की चिंता हो सकती है ?
Ans:-Biometric
Q 41) जानकारी collect करना और भेजना किस छोटे इलेक्ट्रॉनिक devices द्वारा किया जाता है ?
Ans:-Sensor नामक
Q 42) ESS का पुरा नाम क्या है ?
Ans:- Emergency Service Sector
Q 43) EMS का पुरा नाम क्या हैं?
Ans:- Emergency Medical Service
Q 44) ऐसे दो क्षेत्रों के नाम लिखिए जहाँ हम face recognition का उपयोग कर सकते हैं ?
Ans:- 1) Mobile phone को unlock करने में,
2) किसी व्यक्ति की पहचान करके उसको access देना, Home security में ।
Q 45) Fingerprint recognition algorithm के दो उदाहरण बताएं ?
Ans:- Line Scan Algorithm (LSA) और Spaced Frequency Transformation Algorithm (SFTA) fingerprint पहचान algorithm के दो उदाहरण हैं ।
Q 46) कौन से पैरामीटर हैं जिनके द्वारा हम blometric attendance system (BAS) की विश्वसनीयता को माप सकते हैं ?
Ans:-FAR और FRR
Q 47) OTP का पुरा नाम क्या हैं ?
Ans:-One Time Password
Q 48) PDF का पुरा नाम क्या है?
Ans:- Portable Document Format
Q 49) RTO का पुरा नाम क्या हैं?
Ans:- Regional Transport Office
Q 50) QR code का पुरा नाम क्या हैं?
Ans:-Quick Response code
Q 51) Name of some popular DBMS software :-
Ans:-Oracle, MySQL, Microsoft SQL Server, PostgreSQL MongoDB, IBM Db, Redis, Elasticsearc, Microsoft Access, SQLite, Cassandra, Splunk, MariaDB, Teradata Hive, Solr, HBase, FileMaker, SAP HANA, Amazon DynamoDB, SAP Adaptive Server, Neo, Couchbase, Memcached, Microsoft Azure SQL Database
Q 52) Biometric Attendance Software का उपयोग करके अन्य कौन-2 सी reports तैयार की जा सकती हैं?
Ans:- Biometric Attendance Software का उपयोग करके कई अन्य reports तैयार की जा सकती हैं जैसे:- Shiftwise Report, Absent Report, Early Go Report, Employee Leave Report, Tour Report, Multiple punches Report, Late Report, Overtime Report, Single Punch Report
Q 53) Entity क्या हैं?
Ans:- एक entity, एक object या thing है जिस के बारे में data store किया जाता है जैसे employee, student, enroller, car आदि ।
Q 54) Attribute क्या है?
Ans:- प्रत्येक entities में कुछ attribute होते है । Attribute एक entity की विशेष property को परिभाषित करती है या किसी relation के columns attribute कहलाते हैं। table में EMP_ID, NAME, POST, PHONE, SALARY & attribute इत्यादी ।
Q 55) Relation क्या है?
Ans:- एक relation को table भी कहा जाता है । जो row और column की collection होती है ।
Q 56) Tuple क्या है?
Ans:- Relation की प्रत्येक row को आम तौर पर tuple या record के रूप में referred किया जाता है । एक row में एक विशेष entity का प्रतिनिधित्व करने के लिए उपयोग किए जाने वाले values का एक पूरा set होता है ।
Q 57) Degree क्या है?
Ans:- एक relation में attributes की संख्या एक relation की degree निर्धारित करती है । EMPLOYEE के relation में पाँच column या attributes हैं तो table की degree 5 होती है।
Q 58) Cardinality क्या है?
Ans:- किसी relation मे rows या tuples की संख्या को relation की cardinality कहा जाता है । अगर EMPLOYEE के relation में 6 tuples या row हैं तो table की cardinality 6 होती है ।
Q 59) Domain क्या है?
Ans:- एक domain एक attributes के permissible values का एक समूह है ।
Q 60) Schema क्या होता हैं?
Ans:- Database की overall srtructure या design को database schema कहा जाता है जिसे database design के दौरान specified किया जाता है । Relational model में relation के लिए schema उसका name, प्रत्येक column का नाम और प्रत्येक column का type specify करती है ।
Q 61) Instance क्या होता है?
Ans:- Relation का एक उदाहरण tuples का एक set है जिसमें प्रत्येक tuple में relational schema के समान field होते हैं ।
Q 62) Super key क्या है?
Ans:- Super key एक विशेषता/attribute या विशेषताओं का सेट है जिसका उपयोग किसी संबंध में सभी विशेषताओं को विशिष्ट रूप से पहचानने के लिए किया जाता है ।
Q 63) Candidate key क्या होती हैं?
Ans:- Candidate key is a single key or a group of multiple keys that uniquely identify rows in a table.(उम्मीदवार कुंजी एक एकल कुंजी या एकाधिक कुंजियों का समूह है जो तालिका में पंक्तियों की विशिष्ट पहचान करता है।)
Q 63) Primary key क्या होती है?
Ans:- Primary key एक या अधिक attributes का एक समूह है जो विशिष्ट रूप से relation के अंदर tuples की पहचान कर सकता है । क्योंकि यह विशिष्ट रूप से प्रत्येक unit की पहचान करता है इसमें null value या duplicate value नहीं हो सकते हैं ।
Q 64) Alternate key क्या होती है?
Ans:- एक candidate key जो Primary key नहीं है उसे Alternate key कहा जाता है ।
Q 65) Foreign keys क्या होती है?
Ans:- एक key को Foreign key कहा जा सकता है यदि यह किसी अन्य table की Primary key है ।
Q 66) AFIS का पुरा नाम क्या हैं?
Ans:- Automated Fingerprint Identification System
Q 67) IAFIS का पुरा नाम क्या हैं?
Ans:- Integrated Automated Fingerprint Identification
Q 68) NGI का पुरा नाम क्या हैं?
Ans:- Next Generation Identification
Q 69) HART का पुरा नाम क्या हैं?
Ans:- Homeland Advanced Recognition Technology
Q 70) CODIS का पुरा नाम क्या हैं?
Ans:- Combined DNA Index System
Q 71) PNC का पुरा नाम क्या हैं?
Ans:- Police National Computer
Q 72) VIS का पुरा नाम क्या हैं?
Ans:- Visa Information System
Q 73) FIND का पुरा नाम क्या हैं?
Ans:- Facial Images National Database
Q 74) ESS का पुरा नाम क्या हैं?
Ans:- Entry-Exit-System
Q 75) NAFIS का पुरा नाम क्या हैं?
Ans:- National Automated Fingerprint Identification System
Q 76) किन्हीं तीन Cloud services के नाम लिखो ।
Ans:- तीन Cloud services के नाम:-
1) NIC cloud services
2) Google Cloud Services
3) Apple Cloud Services
Q 77) Google द्वारा दी जाने वाली किन्हीं पांच Cloud Services की पहचान करें
Ans:- Youtube, Google Drive, Gmail, Google Photos, Google Map ।
Q 78) spreadsheet software के नाम लिखो।
Ans:- Microsoft Excel,
Cal Smartsheet,
Google Sheets
Apple inc. Numbers
Open office Calc Quattro
Libre office
Lotus 123
Q 79)
Fill in the blanks
1) वर्तमान तारीख के daily punch को देखने के लिए Administration Menu में Daily Punches options का चयन करें ।
2) Daily punch report को दिए गए menu से excel format में export किया जा सकता है ।
3) Summary Report को Report Menu से Attendance Reports submenu से प्राप्त कर सकते है ।
4) कर्मचारियों की Muster report दो तिथियों के बीच किसी भी निर्दिष्ट अवधि (specified period) के लिए तैयार की जा सकती है ।
5) Muster Report को Report Menu और Attendance Reports submenu से प्राप्त कर सकते है ।
6) FAR और FRR वे पैरामीटर हैं जिनके द्वारा हम blometric attendance system (BAS) की विश्वसनीयता को माप सकते हैं ।
7) FAR और FRR curve के intersect को equal error rate (समान त्रुटि दर) कहा जाता है ।
8) आप FAR को न्यूनतम संभव स्तर तक कम करने का प्रयास करते हैं तो FRR तेजी से बढ़ेगा ।
9) जब मशीन biometric data प्राप्त करने में असमर्थ होती है तो इसे इसे FTA (Falled to acquire) कहा जाता है ।
10) Maintenance log (रखरखाव लॉग) एक रजिस्टर है जो प्रदान किए गए संकल्प के साथ किए गए सभी रखरखाव कार्य का track रखता है ।
11) श्रम कानून (Labour Law) के अनुसार या सुरक्षा के लिए HR द्वारा 7 साल (Seven Years) के लिए रिकॉर्ड बनाए रखा जाता है ।
12) DBMS system का काम data एकत्र करना, उसे एक व्यवस्थित प्रतिनिधित्व देना और data को processed या user अन्य कार्यक्रमों द्वारा निकालने के तरीके भी प्रदान करता है ।
13) DBMS का पूरा नाम Database management system है ।
14) File processing system में user को समय के एक नियमित अंतराल के बाद database का backup लेने की आवश्यकता होती है ।
15) RDBMS का पुरा नाम Relational Database management system है ।
16) एक database model एक database के logical design और structure को परिभाषित करता है ।
17) Relational database management system (RDBMS) पैकेजों का व्यापक रूप से उपयोग करने वाले Oracle, mysql, DB2, Foxpro और Ingress हैं ।
18) प्रत्येक entities में कुछ attribute (विशेषता) होती है ।
19) Relation Row और Column के संदर्भ में व्यवस्थित data element का एक collection है ।
20) Relation की प्रत्येक row को आम तौर पर Tuple या Record के रूप में referred किया जाता है ।
21) एक relation में attributes की संख्या एक relation की degree निर्धारित करती है ।
22) किमी relation में rows या tuples की संख्या को relation की cardinality कहा जाता है ।
23) Database की overall srtructure को database schema कहा जाता है ।
24) एक keys एक attributes या relation में attributes का collection है ।
25) एक Super key attributes का कोई भी set है जो किसी table में हर समय विशिष्ट रूप से tuples की पहचान करती है ।
26) Primary key एक या अधिक attributes का एक समूह है जो विशिष्ट रूप से relation के अंदर tuples की पहचान कर सकता है ।
27) एक candidate key जो Primary key नहीं है उसे Alternate key कहा जाता है ।
28) एक key को Foreign key कहा जा सकता है यदि यह किसी अन्य table की Primary key है ।
29) MySql दुनिया की सबसे बड़ी Open Source कंपनी में आती है ।
29) A domain is a set of permissible values of an attribute.(एट्रीब्यूट की स्वीकृत वैल्यू के सेट को domain कहते हैं ।)
30) प्रथम UID नंबर या आधार 2010 वर्ष में जारी किया गया था ।
31) भारत में पासपोर्ट, पासपोर्ट एक्ट 1967 के अनुसार जारी किया जाता है ।
32) My SQL डाटाबेस 1994 वर्ष में पाया गया था ।
33) डाटाबेस में एक रिकार्ड को Row या tuple भी कहते हैं ।
33) DBMS में एट्रीब्यूट किसी Entity की विशेष प्रोपर्टी को परिभाषित करते हैं ।
34) डाटा अवयवों का संग्रह जो कि 'रो' और 'कॉलम' के रूप में संगठित किया जाता है, table कहलाता है ।
35) वर्कशीट का संग्रह Workbook कहलाता है ।
36) JPEG का पूर्ण रूप Joint Photographic Expert Group है ।
36) LDA का पूर्ण रूप linear discriminent analysis है ।
37) OCR का पूर्ण रूप Optical Character Recognition है ।
38) PCA में दिए गए चेहरे के चित्रों को Eigen Faces में बदला जाता है ।
39) PCA is stand for Principal component analysis
True and False
1) कई लोगों के fingerprint एक जैसे हो सकते हैं ।
Ans:-False
2) नंबर प्लेट से वाहन संख्या recognition करने के लिए character पहचान तकनीकों का उपयोग किया जाता है ।
Ans:-True
3) Scan किए गए document को सामान्य शब्द document की तरह ही edited किया जा सकता है ।
Ans:- True
4) प्रत्येक व्यक्ति के signature और handwritten unique है ।
Ans:-True
5) OCR system का मुख्य hardware हिम्मा एक scanner होता है ।
Ans:-True
Long Answer Type Questions
Q 1) Aadhaar Seva Kendra के लिए कौन-2 से Hardware और Software की आवश्यकता होती है?
Ans:- Aadhaar Seva Kendra के लिए निमलिखेत hardware और software की आवश्यकता होती है:-
1) Desktop/laptop Computer
2) Camera 2 Mega Pixel
3) Slap scanner- ECMP
4) Single Finger print Device- UCL
5) IRIS Scanner
6) Printer
7) Scanner
8) Windows 7, windows 8 (32-bit/ 64-bit version) ।
9) High-speed bank network connectivity (customers allocation या enrollement या updation या uninterrupted के दौरान connectivity के लिए) ।
10) Enrollment station (laptop/desktop) printer के लिये सम्बंद drivers के साथ pre-installed होना चाहिए ।
11) Camera, scanner इत्यादी ।
12) Windows live update का उपयोग करके update window O/S installed किया गया ।
13) Anti-virus यदि कोई installed है तो client installation के समय disabled कर दिया चाहिए ।
14) 2 GHz, Dual core CPU or later ।
15) 4GB RAM या इस ज्यादा ।
16) 160 GB HDD/SSD ।
17) IRIS, Finger print scanner, Camera आदि के उपयोग के लिए USB 2.0 Port (Minimum 5 Port) होने चाहिए ।
18) Valid (Alpha Numeric/Numeric) Bios Serial Number ।
Q 2) SQL क्या है इसके Features का विस्तार से वर्णन करे ?
Ans:- Structured query language (SQL) एक भाषा है जिसे Relational Database Management System (RDBMS) मे data के management के लिए design किया गया है । SQL relation database के साथ Interact करने का एक आसान और कुशल तरीका प्रदान करता है । यह Table बनाने, Table में data insert करने, Table से जानकारी प्राप्त करने, Table में data modify करने, Table से मौजूदा data को remove करने, Table के structure को modify करने, database से Table को delete करने आदि की सुविधा प्रदान करता है ।
Features of SQL (SQL की विशेषताए):-
1) SQL एक relational database language है न कि C, C++, Java जैसी programming language ।
2) यह table बनाने और modify करने, Table में data insert, Table में data में modify करने आदि के लिए command प्रदान करता है ।
3) SQL एक non-procedural language (गैर-प्रक्रियात्मक भाषा) है क्योंकि यह वर्णन करती है कि operation कैसे करना है, यह बताता है की कौन सा data retrieve, delete या insert करना है ।
4) Data सुरक्षा सुनिश्चित करने के हिस्से के रूप में SQL database या Table पर user को विभिन्न प्रकार की access अनुमतियों को add या remove की सुविधा प्रदान करता है ।
Q 3) SQL के कितने भाग होते है । वर्णन करें?
(Or)
SQL commands क्या है वर्णन करे ?
Ans:- SQL के तीन component है:-
1) Data Definition Language (DDL) ।
2) Data Manipulation Language (DML) ।
3) Data Control Language (DCL) ।
यहां हम इन components पर चर्चा करते हैं और RDBMS को विकसित करने में उनका उपयोग कैसे किया जाता है ।
1) Data Definition Language:- DDL SQL का एक component है जो RDBMS की schema definition से निपटने के लिए command प्रदान करता है । DDL command का उपयोग database objects जैसे Table, view और keys को Create, Modify और Delete करने के लिए किया जाता है । सामान्य DDL command CREATE, ALTER, TRUNCATE और DROP है ।
2) Data Manipulation language:- DML SQL का एक component है जो command का एक set प्रदान करके Database system के साथ कुशल यूजर सहभागिता को बढ़ाता है । DML users को Table मे Data insert, data retrieves, Table data delete करने और stored data को modify करने की अनुमति देता है । सामान्य DML command SELECT, INSERT, UPDATE और DELETE करता है ।
3) Data Control Language:- DCL का उपयोग database तक पहुँच को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है जो सुरक्षा चिंताओं के संबंध में database system के लिए बहुत आवश्यक है । DCL में ऐसे आदेश शामिल हैं जो database को नियंत्रित करते हैं । GRANT और REVOKE command का उपयोग DCL के एक भाग के रूप में किया जाता है ।
GRANT:-Users को database तक access विशेषाधिकारों की अनुमति देता है ।
REVOKE: GRANT command का उपयोग करके दिए गए users के access विशेषाधिकारों को वापस ले लेता है ।
Q 4) DBMS के Advantages के बारे में बताएं ।
Ans:-DBMS के Advantages इस प्रकार है:-
1) Simple Access:- DBMS में डेटाबेस को आसानी से access किया जा सकता है । आसानी से access करने के लिए application programming interface का प्रयोग किया जाता हैं ।
2) Data sharing:- DBMS का मुख्य लाभ data sharing है । इसके द्वारा हम data को बहुत सारें users और applications को share कर सकते हैं ।
3) Decision making:- इसमें हम अच्छे ढंग से data को manage कर सकते है और डाटा को आसानी से access कर सकते है इस कारण से decision लेना बहुत ही आसान होता है ।
4) Data backup and recovery:- इसमें आसानी से data का backup किसी भी वक्त ले सकते हैं । इसमें users को खुद backup लेने की जरूरत नहीं पड़ती DBMS खुद ही backup ले लेता है । कभी किसी कारणवश हमारा server down हो जाता है तो data को आसानी से recover किया जा सकता है ।
5) Maintenance cost:- DBMS System को खरीदते समय इनका cost ज्यादा हो सकता है परन्तु इनको maintain करने में लगने वाला मूल्य बहुत ही कम होता है ।
6) Data loss:- इसमें डेटा का loss ना के बराबर होता है अगर हम data को हजारों सालों तक स्टोर करके रखें तो भी data का loss नहीं होता । इसमें security बेहतर होती है ।Data को स्टोर करने का cost कम होता है जिसके कारण data loss की संभावना बहुत कम होती है ।
7) Data searching:- इसमें data को search करना और उसे retrieve करना बहुत ही सरल होता है ।
8) No data redundancy and inconsistency:- एक ही तरह के data का बहुत सारी जगह नकल को हम Data redundancy कहते है । एक तरह के data का बहुत जगह होना data inconsistency का कारण बनती है । जिससे storage और cost बढ़ता है । लेकिन DBMS में हमें इनसे छुटकारा दिलाता है ।
9) Restricting Unauthorized Access:- DBMS में कोई भी user बिना अनुमति के डेटाबेस को एक्सेस नहीं कर सकता । इसमें DBA-यानी Database administrator सुरक्षा को बढ़ाने और system को बिना आज्ञा के access करने से रोकने के लिए restrictions का प्रयोग करता है ।
10) Data Integrity and Security:- DBMS में सुरक्षा और अखण्डता(security and integrity) का पूरा ध्यान रखा जाता है । Database में किसी भी प्रकार की value को insert करने से पहले उसे कुछ conditions को satisfy करना आवश्यक होता है । डेटाबेस में User को सभी डेटा को access करने की अनुमति नही होती है । जिससे डेटा integrity बढ़ती है ।
Q 5) SQL में विभिन्न Data types का वर्णन करें ?
Ans:- Data Types उस value के types को बताती है जिसे Table के column में enter किया जा सकता है । Data types Data की शुद्धता(accuracy) को सुनिश्चित करती हैं ।MySQL data types को तीन भागो में वर्गीकृत किया जाता है । वे Numeric data types, String data type और date and time data type है ।
1) Numeric Data Types:- Table में Numeric Value store करने के लिए numeric data type का प्रयोग किया जाता हैं । इन्हें किसी भी सामान्य संख्या की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है । उन्हें Add, Subtract, Multiplied और Divide किया जा सकता है । MySQL में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले Numeric Data Types- INT या INTEGER और DEC या DECIMAL हैं ।
2) String Data Types:- यह data type table में string के रूप में input देने के लिए प्रयोग होता हैं। MySQL में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले String Data Types CHARACTER या CHAR और VARCHAR है ।
3) Date and Time data types:- Table में date और time input करने के लिए date and time data type का प्रयोग होता है । MySQL मे Date और Time को stored करने के लिए Data type हैं । Date Type Value को stored करने के लिए उपयोग किया जाने वाला data type DATE है और Time value को stored करने के लिए TIME है ।
Q 6) Passport में कौन सा Biometric data उपलब्ध होता है?
(OR)
Passport की तैयारी में आवश्यक data items की list बनाएं ।
Ans:- दुनिया के लगभग सभी देशों ने Biometric passport जारी करना शुरू कर दिया है । Passport की तैयारी में आवश्यक Biometric data items या data items की list निम्न प्रकार से है:- इस तरह के Passport में Name, Place, Date of Birth, Photograph, Signature, Finger Prints और iris image जैसी Biometric जानकारी होती है ।
Q 7) Passport तैयार करने की प्रक्रिया को समझाएं?
Ans:- भारत में Passport अधिनियम 1967 के तहत जारी किया जाता है । Passport एक बहुत ही मूल्यवान document/ दस्तावेज होता है अगर User द्वारा कोई गलत जानकारी प्रदान की जाती है तो यह अपराध दंडनीय है ।
1) Passport प्राप्त करने के लिए passport की Website:- www.passportindia.gov.in पर जाना होगा ।
2) Home page पर new user registration tab के तहत registration करना अनिवार्य है । यहां नाम, उपनाम, जन्म तिथि, email id, login id और password जैसी उपयुक्त जानकारी enter करने की आवश्यकता है ।
3) Passport आवेदन को जारी रखने के लिए मूल आवश्यकता यह है कि User Registration के बाद, User को Application form भरना होगा ।
4) प्रत्येक आवेदन को Documents द्वारा समर्थित होना चाहिए जैसे कि जन्म तिथि का proof, फोटो के साथ पहचान का proof, निवास का proof और राष्ट्रीयता का proof आदि ।
5) Online form और relevant document को सफलतापूर्वक जमा करने के बाद passport जारी करने के लिए किसी को आवश्यक उचित शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता होती है ।
6) अब appointment निकटतम Passport Seva Kendra(PSK) पर जाने के लिए online appointment लेना होगा । PSK की मंचालन क्षमता के अनुसार online नियुक्तियां आवंटित की जाती हैं । यह एक इलेक्ट्रॉनिक Queue Management System है ।
7) Online appointment प्राप्त करने के बाद आवेदन की आगे की प्रक्रिया के लिए original document के साथ Passport seva kendra पर जाना होगा ।
Q 8) Passport तैयार करने के लिए किस तरह का setup होना चाहिए?
Ans:- Passport Seva Kendra एक विश्व स्तरीय माहौल प्रदान करता है । Passport Seva Kendra में सहायक अधिकारी, स्वयं सेवा Kiosks, Photocopy Machine, Food और पेय सुविधाएं Public Poll Booth, शिशु देखभाल, समाचार पत्र पत्रिकाएं और टेलीविजन एक आरामदायक एयर कंडीशनिंग मीटिंग हॉल शामिल हैं । इलेक्ट्रॉनिक Queue Management System आवेदन प्रसंस्करण में पहले सिद्धांत को पहले सुनिश्चित करती है । प्रत्येक PSK Biometric Data प्राप्त करने के लिए आवश्यक उपकरणों से लैस है। Biometric data प्राप्त करने के लिए Fingerprint Scanner, Digital Camera, iris scanner जैसे devices की आवश्यकता होती है ।
Q 9) PSK में पासपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया क्या है?
Ans:- एक बार जब Visitor's Passport Seva Kendra पर जाता है तो उसे एक token जारी किया जाएगा। Passport seva Kendra में निम्नलिखित कदम उठाए जाते हैं:-
1) PSK में आपको batches में बुलाया जाएगा जहां आपको पहले सुरक्षा जांच से गुजरना होगा । सुरक्षा जांच के बाद आपको एक token नंबर जारी किया जाएगा और इस के बाद Waiting Hall में अपनी बारी आने तक आपको इंतजार करना होगा ।
2) Token नंबर के आधार पर आवेदकों को Sequential Order में बुलाया जाता है ।
3) प्रारंभ में data verify किया जाता है ।
4) White Background पर आपकी तस्वीर high quality वाले digital camera का उपयोग करके capture की जाती है ।
5) इसके अलावा आपका अन्य Biometric data जैसे Fingerprint और iris भी high quelity वाले digital devices का उपयोग करके प्राप्त किया जाता है ।
6) सभी Original documents को scan करके Passport Website पर upload किया जाता है ।
7) जब आपके Original document verify होते हैं तब आवेदन में enter किए गए data या जानकारी का original document से मिलान किया जाता है ।
8) Process पूरी होने के बाद Passport को पुलिस पूछताछ मंजूरी के लिए आगे process किया जाएगा ।
9) PSK में पूरी प्रक्रिया में लगभग एक घंटे या उससे अधिक समय लग सकता है ।
10) अब User को पुलिस clearance लिए SMS के जरिए नजदीकी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करने की सूचना दी जाएगी । User passport website में login करके भी passport आवेदन की स्थिति की जांच कर सकता है ।
11) जब User पुलिस स्टेशन को रिपोर्ट करता है तो संबंधित पुलिस अधिकारी एक उपयुक्त Smart Tab का उपयोग करके User के सभी विवरणों की online जांच करेगा । User की पूरी history की जानकारी और उसके Biometric data जैसे चेहरे की image फिर से एकत्र और verify की जाती है । इसके बाद User को clearance जारी किया जाएगा ।
12) एक बार जब User को पुलिस मंजूरी मिल जाती है तो उसका Passport Print के लिए भेज दिया जाएगा । Passport print हो जाने के बाद इसे speed post के माध्यम से उसके आधिकारिक address पर भेजा जाएगा ।
Q 10) Driving licence क्या होता है और इसमें कौन सा Biometric data उपलब्ध होता है?
Ans:- Driving licence मूल रूप से भारत सरकार द्वारा जारी एक आधिकारिक document है । यह व्यक्ति को बिना किसी Supervision के सार्वजनिक सड़क पर कार, मोटर बाइक, ट्रक या बस चलाने की अनुमति देता है । आजकल Driving licence Smart Card की तरह है । इसमें Driving Licence Number, जारी करने की तारीख, वैधता की तारीख, व्यक्ति की तस्वीर, उसका नाम, पिता का नाम, आवासीय पता, जन्म तिथि और व्यक्ति के हस्ताक्षर जैसे विभिन्न data element शामिल हैं । Driving licence में Issuing Authority के Signature और ID भी शामिल होते हैं । Driving licence में मोबाइल की SIM जैसी छोटी Chip होती है जहां सारी जानकारी Store की जाती है । इस प्रकार हम देखते हैं कि Driving licence में Demographic Data और Biometric Data शामिल होता हैं । Driving licence में Biometric data जैसे photo और हस्ताक्षर और Demographic Data जैसे नाम, पता, जन्म तिथि शामिल होती है ।
Q 11) Driving licence कैसे तैयार किया जाता है? तैयार करने की प्रक्रिया को समझाएं?
Ans:- कोई भी व्यक्ति जो Driving Licence प्राप्त करना चाहता है उसे निम्नलिखित steps का पालन करना होगा :-
1) पात्रता(Eligibility) की जांच करें यदि कोई व्यक्ति बिना Gear वाली मोटरसाइकिल का Driving Licence प्राप्त करना चाहता है तो आवेदक की आयु 16 वर्ष होनी चाहिए और उसके पास गुरुजन या माता-पिता की सहमति होनी चाहिए । यदि कोई Gear वाली मोटरसाइकिल के लिए Driving Licence प्राप्त करना चाहता है तो आवेदक की कम से कम 18 वर्ष की आयु होनी चाहिए । यदि व्यक्ति वाणिज्यिक भारी वाहन और परिवहन वाहनों को लागू करना चाहता है तो आवेदक को 8वीं कक्षा पास होना चाहिए और 20 वर्ष की आयु का होना चाहिए । प्रत्येक आवेदक को यातायात नियमों और विनियमों से अवगत होना चाहिए ।
2) आवश्यक Document:- Driving licence प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित documents की आवश्यकता होती है जैसे:-
I) Age Proof:- जन्म प्रमाण पत्र / Pan Card/Passport/ 10th कक्षा की मार्कशीट आदि ।
II) Address का Proof:- Passport, Aadhar Card, बिजली का बिल, Voter ID Card या राशन कार्ड ।
3) Online आवेदन प्रक्रिया:- Online Form भरने के लिए कोई भी नजदीकी RTO Website पर जा सकता है । आवेदन Form भरें । अपना Photograph और document संलग्न करें, निर्धारित शुल्क का भुगतान करें और इसे RTO में जमा करें । यह प्रक्रिया online या offline की जा सकती है ।
Q 12) Driving Licence तैयार करने के लिए किस तरह का Setup होना चाहिए?
Ans:- Driving licence तैयार करने के लिए निम्नलिखित setup होना चाहिए जो इस प्रकार हैं:-
1) कम से कम 5 से 6 Computer System LAN, Internet Access, स्वच्छ धूल मुक्त वातावरण, Online Software परीक्षण सुविधा के साथ AC Hall के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े हुए हो ।
2) एक बार जब यह टेस्ट व्यक्ति द्वारा पास कर लिया जाता है तो Driving Test RTO अधिकारी की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा ।
3) चार पहिया Driving licence के मामले में हमें एक चार पहिया कार और एक छोटी कार ट्रैक ग्राउंड की आवश्यकता होती है जहां वास्तविक परीक्षण किया जाता है । विभिन्न सड़क किनारे संकेतकों और संकेतों का परीक्षण RTO अधिकारी द्वारा किया जाता है । साथ ही वह यह भी देखता है कि आप कैसे Gear को सुचारू रूप से बदलते हैं और Side और Rear View Mirror का उपयोग करते हैं । इंस्पेक्टर आपसे ब्रेक लगाने के लिए भी कहेगा और आपकी प्रतिक्रिया की जांच करेगा ।
4) दो पहिया वाहनों के मामले में आपको अपने पैर को जमीन को छूए बिना नंबर 8 की आकृति का पता लगाने के लिए कहा जा सकता है । यदि परीक्षण सफलतापूर्वक पास हो जाता है तो Driving licence जारी किया जाएगा और आवेदन पत्र में Mentioned आपके Address पर भेजा जाएगा ।
Q 12) School ID card को तैयार करने की प्रक्रिया को समझाएं?
Ans:- स्कूल ID card तैयार करने के लिए निम्नलिखित steps को follow किया जाता है:-
1) Biometric data का collection:-
आम तौर पर data जैसे छात्र का नाम और पता, जन्म तिथि और कक्षा का नाम आदि को उसे school Enrollment Register में एकत्र किया जाता है । अधिकांश स्कूलों में अब MIS का प्रयोग जिसकी सहयता से छात्रों का data computer पर आसानी से उपलब्ध रहता है । कई स्कूलों में data collections गतिविधि पुस्तकालय sections द्वारा की जाती है । कैमरा और फिंगर प्रिंट स्कैनर जैसे उपयुक्त Biometrics devices का उपयोग करके छात्र के फोटो और अंगूठे के चित्र एकत्र किए जाते हैं । अन्य Biometric data जैसे छात्र के हस्ताक्षर भी एकत्र किए जाते हैं इसके लिए कैमरा स्कैनर का इस्तेमाल किया जाता है। कुछ स्कूलों में माता-पिता के फोन नंबर और तत्काल पड़ोसियों के फोन नंबर भी एकत्र किए जाते हैं । कभी कभी छात्र का ब्लड ग्रुप संबंधित data भी एकत्रित किया जाता है ।
2) Data Processing:-
एक बार जब छात्र का data एकत्र कर लिया जाता है तो इस data को विशिष्ट पहचान संख्या या रोल नंबर बनाने के लिए Compuer System द्वारा processed किया जाता है । यह रोल नंबर सामान्य रूप से प्रथम नामांकन वर्ष और कक्षा को दर्शाता है । रोल नंबरों के लिए आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले कुछ format नीचे दिए गए हैं । उदाहरण के लिए 124-10-2021, यहां 124 छात्र की नामांकन संख्या को refer करता है । 10 कक्षा X को refer करता है, 2021 उस वर्ष को refer करता है जिसमें छात्र ने प्रवेश लिया है ।
3) QR code का generation:-
एक बार जब छात्र का data एकत्र कर लिया जाता है तो प्रत्येक छात्र के लिए एक अद्वितीय QR code उत्पन्न होता है । QR code का निर्माण उपयुक्त software का उपयोग करके किया जाता है । कुछ स्कूलों में कुछ सीमित जानकारी के लिए एक अद्वितीय Bar code भी बनाया जाता है और card पर भी जोड़ा जाता है ।
4) Identity card की छपाई:-
ID card color laser printer का उपयोग करके print किया जाता है । Card का LOG आकार ऐसा है कि यह आसानी से जेव में फिट हो सकता है । Card को टूट-फूट से बचने के लिए इसे आमतौर पर प्लास्टिक कवर से लैमिनेट किया जाता है । ऐमा Card छात्र को ribbon के साथ जारी किया जाता है ताकि वह स्कूल की कक्षाओं में भाग लेने के दौरान इसे आसानी से पहन सके ।
5) Card का उपयोग:-
छात्र ID card एक महत्वपूर्ण document है और इसका उपयोग छात्र के प्रमाणीकरण के लिए किया जाता है । जब छात्र रेल या बस परिवहन प्रणाली से यात्रा करते हैं तो कार्ड का उपयोग छात्र द्वारा किया जा सकता है । स्कूल Campus में छात्र की पहचान उसके ID card के आधार पर की जाती है । वह पुस्तकालय, प्रयोगशाला, परीक्षा, छात्रावास, जेरोक्स केंद्र, खेल केंद्र, कैंटीन और उपभोक्ता स्टोर जैसी विभिन्न स्कूल सुविधाओं तक पहुंच बना सकता है ।
6) Data का Backup:-
यह सुनिश्चित करने के लिए कि data खो न जाए. नियमित अंतराल पर data का Backup लेना सबसे अच्छा अभ्यास है ।
7) Software का upgradation और maintenance:-
Software सुविधाओं को बढ़ाने के लिए software को नियमित update की आवश्यकता होती है । यह विभिन्न खतरों से सिस्टम की सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगा । इसमें नई सुविधाओं को जोड़ना, System को नवीनतम तकनीकी विकास जैसे चेहरा पहचान, RF पहचान, और GPS का उपयोग करना शामिल है ।
8) System को विभिन्न virus खतरों से बचाना आवश्यक है । यह antivirus software की licence copy का उपयोग करके प्राप्त किया जा सकता है ।
Q 13) Aadhaar enrollment कितने प्रकार के होते है ? Aadhaar enrolment process के लिए steps बताएं ?
Ans:- Aadhaar enrollement चार प्रकार के होते हैं:-
1) Document Based Enrollment:- इसके लिए पहचान का Proof, Address का proof और जन्म प्रमाण पत्र की तारीख की आवश्यकता होती है ।
2) Introducer based enrollment:- इसके लिए डॉक्टर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, डाकिया, निर्वाचित निकाय सदस्य या स्थानीय NGO प्रतिनिधि जैसे सदस्य Introducer की आवश्यकता होती है । ऐसे मामले में Introducer का नाम और आधार नंबर Address होना चाहिए ।
3) परिवार के मुखिया पर baesd enrollment:- इसके लिए परिवार के मुखिया का नाम, मुखिया का आधार नंबर और Relationship का Proof आवश्यक है ।
4) 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चे का नामांकनः- इसके लिए किसी भी माता-पिता की जन्मतिथि और आधार संख्या की आवश्यकता होती है ।
Aadhaar Enrolment Process के लिए निम्नलिखित steps का पालन करें:-
1) User द्वारा प्रदान किए गए documents के अनुसार जन्म तिथि, घर का Address Enter करें ।
2) User द्वारा प्रदान किए गए विवरण के अनुसार relationship detail, परिवार के मुखिया की detail, mobile number और e-mail address enter करें ।
3) अब Aadhar client software में निवासी के demographic और biometric data को software client पर उपलब्ध कराए गए दृश्यों के अनुसार data captures के क्रम में captures करें ।
4) Biometric अपवादों जैसे missing fingers, missing eyes आदि के साथ निवासी का enrollment, निम्नलिखित पर captured करने की आवश्यकता है:-
I) पूरी demographic जानकारी ।
II) यदि एक Iris को capture करना संभव नहीं है तो दोनों iris capture करे ।
III) उंगलियों के missing होने की स्थिति में शेष उंगलियों के fingerprint जरुर ले ।
IV) अपवाद तस्वीरें ।
5) एक बार enrollment data एकत्र हो जाने के बाद operator को client computer पर data store करना होगा । इस तरह के data को CIDR में upload करने की आवश्यकता है जहां इसे आगे processed किया जा सकता है । इसे upload करने के लिए operator द्वारा उपयुक्त URL या destination IP का उपयोग किया जाना चाहिए ।
6) CIDR का authority data की गुणवत्ता को verify करेगा । यदि data की गुणवत्ता खराब है तो वे enrollment अनुरोध को अस्वीकार कर सकते हैं ।
7) स्वचालित विश्लेषण (automated analysis) में नए enrollment biometric data की तुलना मौजूदा enrolled biometric database से की जाएगी । यह duplicacy से बचने के लिए किया जाता है और इसे de-depulication service कहा जाता है । यह विश्लेषण की एक बड़ी और लंबी प्रक्रिया है ।
8) Deduplication और अन्य गुणवत्ता जांच के बाद ही authority aadhar number उत्पन्न करता है । Biometric data की स्वीकृति के लिए false acceptance rate (FAR), false rejection rate (FRR) पर भी विचार किया जाता है ।
9) अस्वीकृत Biometric data को मुख्य biometric database में आगे नहीं ले जाया जाएगा, जहां सही data को ही मुख्य biometric database में ले जाया जाएगा और केवल वही aadhar number जारी करने के लिए पात्र है ।
10) Duplication process के साथ Demographic data की भी जांच की जाती है । Doughtfull मामलों को manually रूप से देखा जाता है और उसके अनुसार कार्रवाई की जाती है । एक बार physical document प्राप्त होने के बाद उनकी तुलना digital demographic data से की जाएगी और फिर आगे की verify प्रक्रिया होगी । एक बार सभी verify पूरा हो जाने के बाद उस record के खिलाफ नया विशिष्ट aadhar number आवंटित किया जाता है और printed copy व्यक्ति को डाक के माध्यम से भेजी जाएगी ।
Q 14) Files processing system में जानकारी को store करने के कौन-कौन से नुकसान हैं ? (OR)
फाइल प्रोसेसिंग सिस्टम की हानियों का वर्णन कीजिए ।
Ans:- Files processing system में जानकारी को store करने के निम्नलिखित नुकसान हो सकते हैं:-
1) Data redundancy:- चूंकि Files और application programs अलग अलग progarmmer द्वारा लम्बे समय में तैयार किए जाते हैं इसलिए विभिन्न files के अलग-अलग format होने की संभावना होती है और program अलग-अलग progamming language में लिखे जा सकते हैं । जब एक ही तरह का Data एक से ज्यादा जगह पर store होता है तो यह data redudancy के अंतर्गत आता है क्योंकि इसकी वजह से मेमोरी की वेस्टेज बढ़ जाती है File processing system में data redudancy की समस्या बनी रहती हैं ।
2) Difficulty in accessing data:- जब data कई files में stored होता है तो Data को access करने में कठिनाइयां उत्पन्न हो सकती हैं ।
3) Data inconsistency:- यह एक ऐसी condision है जब save Data एक से ज्यादा format में अनेक अलग-अलग टेबल में स्टोर होता है यह File processing system की समस्या है ।
4) Isolation of data:- Data विभिन्न files में बिखरा हुआ है और files विभिन्न format में हो सकती हैं इसलिए उपयुक्त data को पुनः प्राप्त करने के लिए नए application program लिखना मुश्किल है ।
5) Integrity problems:- Data integrity का अर्थ होता है कि Database में मैं जो Data स्टोर किया गया है वह correct और consistent दोनों हो क्योंकि File processing system में Data inconsistent रहता है । इसलिए यह Data integrity की समस्या बनी रहती है ।
6) Atomicity problems:- एक process का complete तभी बोला जाता है जब उसके अंदर के सभी steps को पूरा किया जाता है यदि कोई भी step छूट जाता है तो Atomicity की समस्या आती है या File processing में system में मुख्य समस्या है ।
7) Concurrent access anomalies (समवर्ती पहुँच विसंगतियाँ):- File processing system में एक file में एक समय पर एक ही user काम कर है concurrent access का मतलब एक साथ अनेक user database को access कर सकते हैं जो File processing system में संभव नहीं है ।
8) Security problems(सुरक्षा समस्याएं):- File processing system में user को data को सुरक्षित रखना भी एक समस्या बन जाती है ।
यह भी पढ़ें
There is no long questions.... Only one is here... I want more please
ReplyDeleteSir 26 April ka paper h please available most important questions in IT/ITES class 12....
ReplyDelete