10th || Level-II || UNIT-1 || Digital Documentation (Advanced) Using Libre Office Writer || MCQ,Fill in the Blanks,short Answer type Questions
नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज में आप सभी को "Digital Documentation (Advanced) Using Libre Office Writer || Level-II || UNIT-I || Multiple Choice Questions Answers, Fill in the Blanks and Short Answer type Questions" के बारे में जानकारी दूंगा ।
________________________________________
Multiple Choice Q & A
Q 1:-दिए गए दस्तावेज़ को बनाने के लिए libre office writer में निम्नलिखित में से कौन सी विशेषताएँ उपयोग की जाती हैं?
A) Page borders B) Envelope
C) Picture from File
D) Indexes and Tables
Ans:-(B)
Q 2:-Writer में styles menu (sidebar से) काम करने के option प्रदान करता है?
A) Paragraph Styles B) Frame Styles
C) Page Styles D) All the above
Ans:-(D)
Q 3:-Libreoffice writer मे template क्या हैं?
(V. IMP)
A) document file का प्रति निर्धारित form और mode
B) एक प्रकार की style C) document
D) Cluster of documents in Writer
Ans:-(A)
Q 4:-निम्नलिखित में से कौन आपके document की position जैसे page, number page की संख्या देता है।
A) Status bar B) Standard toolbar
C) Formatting D ) Title bar
Ans:-(A)
Q 5:-Style Menu का उपयोग करने के लिए निम्न में से किसका उपयोग किया जा सकता है?
A) F11 key B) Sidebar Menu
C) Formatting toolbar D) All of above
Ans:-(D)
Q 6:-Page के background में जो text या image दिखाई देती है, उसे क्या कहा जाता है?
A) Water mark B) Trade mark
C) Copy right C) Embossing
Ans:-(A)
Q 7:-Image format में JPG या JPEG का अर्थ है l (V. Imp)
A) Joint Photographic Experts Group
B) Joint Picture Experts Group
C) Joint Photographic Experts Graph
Pocation
D) Joint Photographic Experts General
Ans:-(A)
Q 8:-Drawing object properties toolbar मे दीए गए कौन से ungrouping option हैं?
A) Exit Group B) Ungroup
C) Enter Group D) All of above.
Ans:-(D)
Q 9:-निम्नलिखित में से कौन सा Image file के लिए सही file extension नहीं है ।
A) GIF B) Odt C) JPEG D) PNG
Ans:-(B)
Q 10:-Image toolbar के लिए एक tool प्रदान नहीं करता है।
A) Filtering B) Cropping
C) Copying D) Flipping
Ans:-(C)
Q 11:-निम्र table में से कौन सा tab default रूप से active है, जब table of content, Entries या Bibliography dialog box को खोला जाता है?
A) Entries B) Background
C) Styles D) Type
Ans:-(D)
Q 12:-TOC में विभिन्न entries में से किस tab में styles को set करने के option है?
A) Entries B) Background
C) Styles D) Type
Ans:-(C)
Q 13:-libre Office Writer मे table of content की background मे निम्नलिखित में से क्या जोड़ा जा सकता है?
A) Graphic B) Color
C) Both a and b D) Neither a nor b
Ans:-(B)
Q 14:-Template dialog box खोलने के लिए options में से सही अनुक्रम कौन सा है? (Imp)
A) File --> Manage Templates --> Templates
B) File --> Templates --> Manage Templates
C) Insert --> Templates -->Manage Templates
D) Insert --> Manage Templates --> Templates
Ans:-(B)
Q 15:-Writer के track changes features के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा सही है?
A) You cannot record a change made in the document.
B) A comment of a particular author only can be deleted
C) Any change made to the document is permanent.
D) None of the above
Ans:-(D)
Q 16:-निम्नलिखित में से किस menu में track changes option है?
A) File B) Edit
C) View D) Insert
Ans:-(B)
Q 17:-Document में किए जा रहे बदलावों की recording शुरू करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी shortcut keys है? (Imp)
A) Ctrl+Shift+C B) Alt+Shift+C
B) Ctrl+Alt+C D) Shift+C+F2
Ans:-(A)
Q 18:-निम्नलिखित में से कौन सा template के बारे में सच नहीं है?
A) The styles and formatting features can be reused.
B) LibreOffice provides online templates
C) We cannot create our own templates.
D) None of the above
Ans:-(C)
Q 20:-Template dialog box में निम्नलिखित में से कौन सा button template की list में displayed template को बचाने के लिए click किया जाएगा?
A) Export B) Import
C) Move D) None of the above
Ans:-(B)
Digital Documentation |
------------------------------------------------
------------------------------------------------
Fill in the Blanks and Short Answer Type Questions
Q 1:-Libre Office Writer में Font को Increase करने के लिए कौनसी shortcut Key का प्रयोग होता है?
Ans:-Ctrl + } या ctrl + shift + > ।
Q 2:-Libre Office Writer में Font को decrease करने के लिए कौनसी shortcut Key का प्रयोग होता है?
Ans:-Ctrl + { या ctrl + shift + < ।
Q 3:-दस्तावेज़ को प्रिंट करने का option क्या है ताकि पृष्ठ की ऊंचाई उसकी चौड़ाई से कम हो?
Ans:-Landscape (लैंडस्केप) ।
Q 4:-Libre office writer में styles की 6 categories के नाम लिखो ।
Ans:-Libre office writer में styles की 6 categories के नाम इस प्रकार हैं:-
1) Paragraph styles (पैराग्राफ स्टाइल्स)
2) Character styles (करैक्टर स्टाइल्स)
3) Frame Styles (फ्रेम स्टाइल्स )
4) Page Styles (पेज स्टाइल्स)
5) List and numbering (लिस्ट नंबरिंग)
6) Table (टेबल) ।
Q 5:-Libre office writer में _______Styles होते हैं ।
Ans:- Pre-defined ।
Q 6:-Libre office writer में Fill Format आप्शन को छोड़ने के लिए ________key का प्रयोग किया जाता हैं ।
Ans:-Esc key (एस्केप की) ।
Q 7:-Libre office writer में सबसे नीचे _________ Bar होता हैं ।
Ans:- Status bar ।
Q 8:-Libre office writer में custom style को कितने तरीकों से बनाया जा सकता हैं?
Ans:-2 (1-Selection ; 2-Drag & Drop) ।
Q 9:- ________ button का प्रयोग नई style बनाने या मोजूद style को modify करने के लिए किया जाता हैं ।
Ans:-Style Action button (स्टाइल एक्शन बटन) ।
Q 10:-Style Menu के स्टाइल एक्शन बटन में last आप्शन _________ style होता हैं ।
Ans:-Load style (लोड स्टाइल) ।
Q 11:-Libre office writer में Word Count आप्शन किस menu में होते हैं?
Ans:-Tools Menu (टूल्स मेन्यू) ।
Q 12:-Libre office writer में image को कितने प्रकार से इन्सर्ट किया जा सकता हैं?
Ans:-2 प्रकार से:-
1) Using inserting image option (इन्सर्ट इमेज आप्शन का प्रयोग करके)
2) Using drag & drop option (ड्रैग & ड्राप आप्शन का प्रयोग करके ) ।
Q 13:-_________ का उपयोग image को Resize, Crop, delete और Rotate करने के लिए किया जाता हैं ।
Ans:-Image Toolbar (इमेज टूलबार) ।
Q 14:-Image Toolbar _________रूप से दिखाई देता हैं ।
Ans:-Automatically (ऑटोमेटिकली) ।
Q 15:-Libre office writer में ______option का प्रयोग करके किसी भी angle से image को घुमाया जा सकता हैं ।
Ans:-Rotate (रोटेट) ।
Q 16:-Libre office writer में full screen करने की शॉर्टकट कीज़ क्या हैं ?
Ans:-Ctrl + Shift + J
Q 17:-Libre office writer में डिफ़ॉल्ट फॉण्ट साइज़ __________ होता हैं ।
Ans:-12 ।
Q 18:-Libre office writer से बाहर आने की शॉर्टकट कीज़ क्या हैं?
Ans:-Ctrl + W ।
Q 19:-Libre office writer में बनी फाइल को क्या कहते हैं?
Ans:-Document (डॉक्यूमेंट) ।
Q 20:-Libre office writer में image option _______ menu में होता हैं।
Ans:-Insert (इन्सर्ट) ।
Q 21:-Libre office writer में image को बेहतर बनाने के लिए _____ प्रकार के फ़िल्टर उपलब्ध होते हैं ।
Ans:-11 (ग्यारह प्रकार) ।
Q 22:-_________ के द्वारा इमेज को black, white, grey scale या Watermark में बदल सकते हैं ।
Ans:-Image Mode (इमेज मोड) ।
Q 23:-________ उपकरण के द्वारा इमेज के उस पार्ट को कट किया जा सकता हैं जिसकी जरुरत नहीं होती ।
Ans:-Crop (क्रॉप)
Q 24:-Flip Horizontally _______ डिग्री तक horizontally रूप से इमेज को फ्लिप कर सकता हैं ।
Ans:-180 degree ।
Q 25:-Flip Vertically_______ डिग्री तक Vertically रूप से इमेज को फ्लिप कर सकता हैं ।
Ans:-180 degree ।
Q 26:-Libre office writer में किसी भी इमेज को ______ डिग्री तक लेफ्ट या राईट रोटेट कर सकते हैं ।
Ans:-90
Q 27:-Libre office writer में drawing option _____ menu के ________ submenu में होता हैं ।
Ans:-View Menu, Toolbars submenu ।
Q 28:-Select किए हुए ड्राइंग फंक्शन को cancel करने के लिए _______key का प्रयोग किया जाता हैं ।
Ans:-Esc Key ।
Q 29:-Drawing object properties option कहा होता हैं?
Ans:-View menu-->Toolbar--> submenu में ।
Q 30:-________एक image को page, paragraph, character या frame में अपनी स्थिति को बनाए रखने की अनुमति देता हैं ।
Ans:-Anchoring (एंकरिंग) ।
Q 31:-Libre office writer में टेम्पलेट को ______के साथ save किया जाता हैं ।
Ans:- .ott ।
Q 32:-Libre office writer में टेम्पलेट को save करने की एक्सटेंशन(extension) क्या होता हैं?
Ans:- .ott ।
Q 33:-Libre office writer में templates की शॉर्टकट कीज़(shortcut keys) क्या होती हैं?
Ans:- Ctrl + Shift + N ।
Q 34:-Libre office writer में templates option कहा होता हैं?
Ans:- File menu--> New --> Templates ।
Q 35:-Libre office writer _______की एक विस्तृत श्रृखला प्रदान करता हैं जिसे इन्टरनेट से डाउनलोड किया जाता हैं ।
Ans:-Online Template (ऑनलाइन टेम्पलेट) ।
Q 36:-________ Templates हमारे कंप्यूटर पर हमारे अनुसार फोल्डर में टेम्पलेट फाइल को store करने की अनुमति देता हैं ।
Ans:-Exporting (एक्सपोर्टिंग) ।
Q 37:-_________एक डॉक्यूमेंट में content की एक ऑटोमेटेड टेबल insert करने की अनुमति देता हैं ।
Ans:-Table of content (टेबल ऑफ़ कंटेंट) ।
Q 38:-Libre office writer में TOC की full form क्या हैं?
Ans:-Table of content (टेबल ऑफ़ कंटेंट) ।
Q 39:-writer मे file को save करने का shortcut key क्या हैं?
Ans:-Ctrl + S ।
Q 40:-Libre office writer headings के कितने levels का समर्थन करता हैं?
Ans:-10 Heading Level (Heading H1 to H10) ।
Q.41:-Libreoffice Writer मे New Style को Use करने की शॉर्टकट Key क्या है?
Ans:-Shift + F11 ।
Q 42:-Libreoffice Writer में Style की कितनी Category है?
Ans:- 5 Category ।
Q 43:-Libre Office Writer में सबसे नीचे दिखाई देने वाली Bar का क्या नाम है?
Ans:-StatusBar ।
Q 44:-Libre Office Writer में Word Count Option किस मेनू में स्थित है?
Ans:-Tools menu ।
Q 45:-Libre Office Writer में टेबल को Insert करने के लिए By default Row और Columns कितने होते है?
Ans:- 2 ।
Q 46:-Libre Office Writer में Full Screen करने की shortcut Key क्या है?
Ans:-Ctrl+Shift+J ।
Q 47:-Libre Office Writer में Default Margin कितना होता है?
Ans:- 0.75 inch ।
Q 48:-Libre Office Writer में Italic का shortcut क्या हैं?
Ans:- Control + I
Q 49:-Libre Office Writer में Heading 2 के लिए किस shortcut Key का प्रयोग किया जाता है?
Ans:-Ctrl + 2 ।
Q 50:-Libre Office Writer में Comment को Insert का Option कहाँ पर होता है?
Ans:-Insert menu--> Comment ।
Q 51:-Libre Office Writer में प्रिंट Preview की shortcut Key क्या है?
Ans:-Ctrl + F2 ।
Q 52:-Libre Office Writer में बनी फाइल को क्या कहते है?
Ans:-Document ।
Q 53:-Libre Office Writer में हाइपरलिंक को Insert करने की shortcut Key क्या होती है?
Ans:- Ctrl + K ।
Q 54:-Libre Office Writer में Bold, Italic, Underline कौन से मेनू में होते है?
Ans:-Format menu में ।
Q 55:-Libre Office Writer में टेबल को Insert करने की shortcut Key क्या होती है?
Ans:-Ctrl + F12 ।
Q 56:-Libre Office Writer में नया Document बनाने की shortcut Key क्या होती है?
Ans:-Ctrl + N ।
Q 57:-Libre Office Writer में Document को Open करने की shortcut Key क्या होती है?
And:-Ctrl + O ।
Q 58:-Libre Office Writer में Underline का shortcut क्या हैं?
Ans:-Ctrl + U ।
Q 59:-Libre Office Writer में Superscript की shortcut Key क्या होती है?
Ans:-Ctrl + Shift + P ।
Q 60:-Libre Office Writer में Automatic Spelling Check की shortcut Key क्या है?
Ans:-Shift + F7 ।
Q 61:-Libre Office Writer में Page Break करने की shortcut Key क्या होती है?
Ans:-Ctrl + Enter ।
Q 62:-Libre Office Writer में Bullets Insert करने के लिए कौन सी krys का इस्तेमाल होता है?
Ans:-Shift + F12 ।
Q 63:-Libre Office Writer की Default फाइल Extension क्या है?
Ans:- .odt ।
Q 64:-Libre Office Writer में By default Page की orientation क्या होती है?
Ans:-Portrait ।
Q 65:-Libre Office Writer में फार्मूला बार की शॉर्टकट Key क्या है?
Ans:-F2 ।
Q 66:-Libre Office Writer में Text का Default Alignment क्या होता है?
Ans:-Left Alignment (लेफ्ट अलाइनमेन्ट) ।
Q 67:-Libre Office Writer में Thesaurus की shortcut Key क्या होती है?
Ans:-Ctrl + F7 ।
Q 68:-Libre Office Writer में Formatting को Clear करने की shortcut Key क्या होती है?
Ans:-Ctrl + M ।
Q 69:-Libre Office Writer में अधिकतम Font Size कितना है?
Ans:-96 ।
Q 70:-Libre Office Writer में न्यूनतम Zoom Size कितना है?
Ans:-20 ।
Q 71:-Libre Office Writer document में इमेज को कितने तरीको से Insert किया जाता है?
Ans:-2 तरीको से:-
1) Insert Menu -->Images
Option के साथ ।
2) Format Toolbar--> Images Option ।
Q 72:-Libre Office Writer में Wrap Option कहाँ पर स्थित है?
Ans:-Format टूलबार में ।
Q 73:-Libre Office Writer में Template को क्या कहते है ?
Ans:-Sample Fill In Document (सैंपल फिल इन डॉकयुमेन्ट) ।
Q 74:-Libre Office Writer में SaveAs करने की shortcut Key क्या होती है?
Ans:-Ctrl + Shift + S ।
Q 75:-निम्नलिखित में से कौन Office Suit का एक Component नहीं है?
A) calc B) writer
C) Impress D) Internet Explorer
Ans:-(D) Internet Explorer ।
Q 76:-Ruler को Hide और show करने के लिए कौनसे menu का प्रयोग होता है?
Ans:-View Menu (व्यू मेन्यू) ।
Q 77:-Document में किसी Words को Replace करने के लिए कौन सा shortcut प्रयोग होता है?
Ans:-Ctrl + H ।
Q 78:-Libre Office Writer में किसी Words को Find करने के लिए कौनसा shortcut Key प्रयोग किया जाता है?
Ans:-Ctrl + F ।
Q 79:-Writer में एक Sentence को Select करने की क्या Technique है?
Ans:-Triple Click (तीन क्लिक) ।
Q 80:-Libre office writer में style _________का एक कलेक्शन हैं ।
Ans:- Formatting ।
Q 81:- Styles में ________Categories होती हैं ।
Ans:- 6 (छह) ।
Q 82:-Libre office writer में New style को प्रयोग करने के लिए कौनसी shortcut keys का प्रयोग किया जाता हैं?
Ans:- Shift + F11 ।
Q 83:-Using predefined_________ creates bookmark in the document.
Ans:-Heading Style
Q 84:- Style विभिन्न format का एक collection है ।
Q 85:-Styles विशेष रूप से document में उपयोगी हैं ।
यह भी पढ़ें
Post a Comment