9th || IT || Unit-1 || Questions Answers from Introduction to IT (IT का परिचय से प्रश्न उतर) - IT/ITes-NSQF & GK

9th || IT || Unit-1 || Questions Answers from Introduction to IT (IT का परिचय से प्रश्न उतर)

नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज में आप सभी को "9th-IT-Unit-1-Questions Answers from Introduction to Information Technology (IT का परिचय से प्रश्न उतर)" के बारे में जानकारी दूंगा ।



Introduction to Information Technology (IT का परिचय):-

Very Short Answer Type Questions:-

===============================

Q.1 ICT का पूरा नाम क्या है?

Ans:-Information and Communication Technology

Q.2 ITes का पूरा नाम क्या है?  

Ans:-Information Technology Enabled Service

Q.3 ITes को और अन्य किन नामों से जाना जाता है?

Ans:- Web-enabled और Remote Services 

Q.4 BPO का पूरा नाम क्या है?

Ans:- Business Process Outsourcing

Q.5 BPM का पूरा नाम क्या है?

Ans:- Business Process Management

Q.6 GDP का पूरा नाम क्या है?

Ans:- Gross Domestic Product

Q.7 MNC का पूरा नाम क्या है?

Ans:- Multinational Companies

Q.8 LMS का पूरा नाम क्या है?

Ans:- Learning Management System

Q.10 CAD का पूरा नाम क्या है?

Ans:- Computer Aided Design

Q.11 CAM का पूरा नाम क्या है?

Ans:- Computer Aided Manufacturing

Q.12 Cad/Cam Application का उपयोग क्या है?

Ans:- Cad/Cam Application 3 Drawing, Designing, Designs, Publication, testing और परीक्षण (Simulating) के लिए किया जाता है। 

Q.13 ATM का पूरा नाम क्या है?

Ans:- Automated Teller Machine.

Q.14 ECG का पूरा नाम क्या है?

Ans:- Electro Cardiogram Machine

Q.15 Cat का पूरा नाम क्या है?

Ans:- Computerised Axial Tomography Machine

Q.16 MRI का पूरा नाम क्या है?

Ans:- Magnetic Resonance Imaging Machine

Q.17 EEG का पूरा नाम क्या है?

Ans:- Electro-En Cephalography (इलेक्ट्रो-एन सेफेलोग्राफी)

Q.18 Pin का पूरा नाम क्या है?

Ans:- Personal Identification Number

Q.19 NGOs का पूरा नाम क्या है?

Ans:- Non-Governmental Organisations


Long Answers Type Questions (लम्बे उत्तर वाले प्रश्न)

===============================

Q.1 IT और ITES शब्द से आप क्या समझते है?

Ans IT का पूरा नाम Information Technology है । IT का अर्थ Create करना, Manage करना, Store करना और सुचना का आदान प्रदान करने से है । IT के अंदर सभी प्रकार की Technology शामिल होती है जिसका उपयोग Information (सूचना) से निपटने के लिए किया जाता है । जैसे कि Hardware और Software Technology का उपयोग जानकारी (Information) को Create करने, Store करने और एक जगह से दूसरी जगह पर भेजने के लिए किया जाता है ।

                    ITES का पूरा नाम Information Technology Enabled Services है । ITES को Web Enabled Service या Remote (रिमोट) Service भी कहा जाता हैं ।

Q.2 यह सुनिश्चित करने के लिए कि ICT का उपयोग सुरक्षित है किन सावधानियों की जरूरत है? 

Ans:- यह सुनिश्चित करने के लिए कि ICT का उपयोग सुरक्षित है, निम्र सावधानियों की जररूत है: -

1) मशीन का उपयोग करते हुए इसे Patch करें, जिससे आप की मशीन खराबी की चपेट में नहीं आएगी ।

2) हमें एक Protective Software को Install करना चाहिए जो Computer में मौजूद data की किसी भी क्षति को कम करने में मदद कर सकता है ।

3) नियमित रूप से data का backup बनाएं ।

Q.3 IT-BPM Industry के मुख्य क्षेत्र कौन-2 से है ?

Ans:- ITBPM Industry (उद्योग) के मुख्य उपक्षेत्र निम्र प्रकार से है:-

1 MNC(Multinational company) संगठनों का मुख्यालय भारत से बाहर होता है पर ये संगठन दुनिया भर में कई स्थानों पर काम करते है । 

 2 ISP (Indian Services Providers) संगठन अपने मुख्यालय की शुरुआत भारत से करते है और बाद में ये अपना Offices भारत से बाहर भी Set कर सकते है ।

3 GIC (Globel in house Services)संगठन अपनी मूल Company की जरूरतों को पूरा करते हैं और बाहरी ग्राहकों की सेवा नहीं देती ।

Q.4 हमारे Daily Life में IT के उपयोग का एक उदाहरण दें?

Ans:- हमारे दैनिक जीवन में IT के बहुत सारे उदाहरण है । Information And Technology शब्द जिसका अर्थ है वह सभी जानकारी जो Technology द्दारा दी जाती है । हम हर दिन Information Technology का उपयोग करते है जैसे कि Social Media, टेलिविज़न और Computer आदि On-line टिकट बुक करना, ATM से पैसे निकालना, Credit Card का उपयोग करना आदि ।

Q.5 IT को पुस्तकालय (Libraries) में कैसे उपयोग किया जाता है? 

Ans:- आज के समय में कई लाइब्रेरी कंप्यूटरीकृत हो चुकी है । प्रत्येक पुस्तक के साथ एक Barcode जुड़ा हुआ है यह Barcode पुस्तकालय पुस्तकों पर नजर रखने के लिए हमारे काम को आसान बनाता है । Computer Software का उपयोग पुस्तक को जारी करने और वापस करने के लिए किया जाता है ।

Q.6 शिक्षा की विभिन्न प्रक्रियाएँ लिखे जहाँ पर IT का उपयोग किया जाता है?

Ans:- कक्षा की विभिन्न प्रक्रियाएँ जहाँ पर IT का उपयोग किया जाता है निम्न प्रकार से है:-

1) Classroom में ICT.

2) शिक्षा कहीं भी कभी भी ।

3) Teaching Aids and Media.
4) लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (LMS) ।

1. Classroom में ICT: -ऐसे कई तरीके है जिनके लिए ICT का उपयोग कक्षा में किया जाता है । जैसे:-

(i) e-learning labs (ई-लर्निंग क्लासरूम) ।

(ii) Smart Board Persentation (स्मार्ट-बोर्ड प्रस्तुतियाँ) ।

(iii) प्रयोगों पर वीडियो ।

(iv) Images and Video का निर्माण ।

(v)पत्रिकाओं, पत्रों और Document की Desktop Publishing  ।

(vi) Educational Games  ।

(vii) CD-ROM मीडिया का उपयोग करके सीखना  ।

(viii) Educational Information Internet से एकत्र करना ।

2. Education Anywhere Anytime:- भारत में कोई भी छात्र Online पुस्तक का उपयोग कर सकता है । इसके अलावा कई तरह की website या Mobile App है जिससे हम किसी भी विषय पर शैक्षिक संसाधनों का उपयोग कर सकते है ।

3. Teaching Aids and Media:- ICT का उपयोग ज्यादातर स्कूलों में शिक्षण सहायता के रूप में किया जाता है । Pictures, Animations और Audio,Video का उपयोग करें उन विषयों को समझाइए जिन्हें समझाना मुश्किल है ।  Presentations का उपयोग करके Lessons को रोचक बनाएं ।  Computer का उपयोग करके Lessons व्यवस्थित करें । विषयों के लिए प्रासंगिक (Relevant) जानकारी प्राप्त करें ।

4. लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (LMS):- एक लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (LMS) का उपयोग कई देश School Systems को Manage करने के लिए कर रहे है । इसका उपयोग करने के लिए एक छात्र या शिक्षक Official Website पर खुद को Register कर सकते हैं और इससे कई सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं छात्र इसका उपयोग करके विभिन प्रकार के लाभ उठा सकता है:-

(i)  कभी भी कहीं भी Lesson सीखें । 

(ii)  Queries (प्रश्नों) को Submit करें, उत्तर प्राप्त करें और Forums के माध्यम से Comments Submit करें ।

(iii)  वीडियो के माध्यम से सह-पाठयक्रम (Co-Curricular) गतिविधियों में भाग ले ।

Q.7 Digital (डिजिटल) Communication (संचार) में कौन-2 से Software का उपयोग किया जाता है? 

Ans:- Communication का उपयोग Messages, Ideas, Pictures और Speeches को व्यक्त करने के लिए किया जाता है । Modern Communication के लिए हम Computer System का उपयोग करते है । हम Email, Chatting, FTP, Telnet And Video Conferencing के लिए Computers का उपयोग करते है । Digital Communication में निम्न प्रकार के Software का उपयोग किया जा सकता है जैसे:-

Skype, G-mail, WhatsApp, Facebook, Yahoo, Google, facebook, Twitter, Telegram, Instagram, Google Meet, Zoom App, SnapChat etc 

Q.8 Business (व्यवसाय) में IT किस उद्देश्य के लिए उपयोग किया जाता है? 

Ans:- Business में IT का उद्देश्य पेरोल गणना, बजट के लिए, बिक्री विशलेषण, प्रबंधन और स्टॉक को Maintain करने के लिए उपयोग किया जाता है । E-Commerce नामक Internet के माध्यम से बहुत सारे व्यापार लेनदेन होते है । Internet के माध्यम से E-Commerce पर बहुत साही Business Transactions होती है ।

Q.9  वे कौन से क्षेत्र है जहाँ IT का उपयोग Science और Engineering में किया जाता है? 

Ans:- वैज्ञानिक और इंजीनियर जटिल वैज्ञानिक गणना (Complex Scientific Calculations) करने के लिए Computer का उपयोग करते हैं । Computer Aided Design (Cad) या Computer Aided Manufacturing (Cam) Applications  Drawing, Designing, Testing The Designs और परीक्षण के लिए किया जाता है । Computer का उपयोग बड़ी मात्रा में data Store करने, जटिल गणना करने और 3-D Objects को देखने के लिए किया जाता है । Rocket Launching, Space Exploration इत्यादि जैसे जटिल वैज्ञानिक कार्य  Applications Computer के बिना संभव नहीं है ।

Q.10 एक Banking System में IT के विभिन्न उपयोगों की सूची लिखें? 

Ans:- Computer आधुनिक Banking System का एक अनिवार्य हिस्सा है । Bank की हर गतिविधि अब Online Computer के द्वारा होती है । IT का उपयोग Banking System में निम्न कारणों के लिए किया जाता है:-

■ ग्राहक का Data और Transactions Computer द्वारा Record किया जाता है । 

■ एक Account से दुसरे Account में धन भेजने के लिए ।

■ Fixed Deposit करने के लिए ।

■ ATM के द्वारा पैसे निकालने के लिए ।

Q.11 Healthcare (स्वास्थ्य) सेवा के विभिन्न क्षेत्र में ICT का प्रयोग किन तरीकों से किया जाता है?

Ans:- ICT का प्रयोग HEALTHCARE मे कई तरीकों से किया जाता है । Hospital Managernent System का उपयोग मरीजों के Record के साथ-साथ Hospital प्रशासन से संबंधित विभिन्न गतिविधियों को Manage करने के लिए किया जाता है । Computerised Machines का उपयोग ECG, EEG, Ultrasound और CT Scan के लिए किया जाता है । जटिल सर्जरी के दौरान मरीजों की स्थिति पर नजर रखने के लिए विभिन्न प्रकार के मापक यंत्र और सर्जिकल उपकरण का उपयोग किया जाता है। computers का उपयोग विभिन्न रोगों को Scan करने और निदान करने में किया जाता है । Healthcare सेवा के विभिन्न क्षेत्र निम्न प्रकार से जहाँ IT का उपयोग किया जाता है:-

■ मरीजों के Record को रखने के लिए Computer का उपयोग होता है ।

■ ECG-(Electro Cardiogram Machine):- ECG मशीन का उपयोग दिल की धडकन को Check करने के लिए किया जाता है ।

■ CAT का पूरा नाम:- Computerized Axial Tomography Machine है। इस मशीन का उपयोग हमारे शरीर के किसी भी हिस्से की 3-D फोटो लेने के लिए होता है ।

■ MRI का पूरा नाम:- Magnetic Resonance Imaging Machine होता है । MRI मशीन का उपयोग हमारे आंतरिक अंगों को Digital रूप में देखने के लिए करते है ।

■ EEG का पूरा नाम:- Electro-En Cephalography होता है । इस मशीन का उपयोग हमारे दिमाग की गतिविधियों को Record करने के लिए किया जाता है ।

■ Blood Sugar Testing Machine:- यह मशीन हमारे Blood में कितनी Sugar है उसको चेक करती है ।

■ Blood Pressure Measuring Machine:- इस मशीन के द्वारा व्यक्ति के शरीर का Pressure मापने के लिए होता है ।

Q.12 Government and Public services मे IT का प्रयोग किस प्रकार होता है? भारत सरकार की कोई भी 5 Websites को सचीबद्द कीजिए जो लोगो को Services प्रदान करती है?

Ans:- सरकार अपने दैनिक कार्यों में बड़े पैमाने पर Computer Applications का उपयोग करती है । Digital India और E-Governance इसके सबसे अच्छे उदाहरण है । सरकारी और गैर सरकारी संगठन (NGO) के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय सरकारी एजेंसियां लोगों तक विभिन्न सेवाओं को Communicate करने और प्रदान करने के लिए ICT Applications का उपयोग करती है और इसे E-Governance कहा जाता है । भारतीय सरकार की 5 Website के नाम जो लोगों को IT Services प्रदान करती है निम्न प्रकार से है:--

■ IRCTC Indian Railway (Www.Indianrail. Gov.in)

■ RTI (Osdrti-Dopt.Nic.in)

■ Govt. Of India Web Directory (Goidirectory. Nic.in)

■ National Portal of India (Indiaportal.Gov.in)

■ Income Tax Department (Www.Incometaxindiaefiling.Gov.in)

■ Saral Haryana 


Short Answer Type Questions( छोटे उत्तर वाले प्रश्न)

===============================

Q.1 BPO क्या होता है और इसकी कुछ सेवाएँ लिखे?

Ans:- BPO का पूरा नाम -Business Process  Outsourcing होता है । BPO सेवाओं का मतलब है कि एक बाहरी Service Provider के माध्यम से Business के लिए संचालन करना । कुछ BPO सेवाएँ इस प्रकार :-

■ वितीय और लेखा सेवा ।

■ बीमा सेवाएँ ।

■ Software परीक्षण सेवाएँ ।

■ स्वास्थ्य देखभाल सेवाएँ ।

■ क़ानूनी सेवा और Content लेखन ।

Q.2 BPO सेवाओं के क्या फायदे (advantages) होते हैं?

Ans:- BPO सेवाओं के फायदे निम्न प्रकार से है:-

■ भारत में BPO सेवा प्रदाता बेहतरीन सेवाओं को देने के लिए हाई-टेक हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में निवेश करते है ।

■ भारत सरकार आवश्यक बुनियादी ढाँचा और उनको Support प्रदान करके भारत में BPO उद्योग (industries) को प्रोत्साहित कर रही है ।

■ भारत में BPO (industries) उद्योग बहुत ज्यादा मात्रा में विकसित है ।

Q.3 घरों में IT का प्रयोग किस प्रकार होता है?

Ans:- Pc (Personal Computer) का उपयोग घर पर काम करने, घर के खाते बनाने, गेम खेलने, Web Surf करने, E-mail करने, संगीत बनाने और अन्य शौक की एक सीमा को आगे बढ़ाने के लिए किया जाता है ।

Q.4 Office में IT का प्रयोग किस प्रकार होता है?

Ans:- Office में Computers और Computer Applications का उपयोग काम को अधिक प्रभावी ढंग से करने के लिए किया जाता है ।

Q.5 Entertainment में IT का प्रयोग किस प्रकार होता है?

Ans:- IT का प्रयोग करके हम Internet Browse कर सकते है । Internet मनोरंजन का एक प्रमुख साधन हैं । इसमे कोई भी मूवी डाउनलोड कर सकते हैं और देख सकते है । Game खेल सकते है । chat कर सकते है और multimedia का प्रयोग कर सकते है ।

Q.6 Insurance में IT का प्रयोग किस प्रकार होता है?

Ans:- बीमा कंपनियों Computer database की सहायता से सभी Record रखती है । बीमा कंपनियों में Computer का उपयोग करके Policies को जारी रखने की प्रक्रिया प्रारंभिक तिथि, अगली किस्त की तारीख, परिपक्वता तिथि (Maturity Date) ब्याज बकाया, उत्तरजीविता लाभ (Survival Benefits) और बोनस की घोषणा की जाती है । कई Online Policies भी उपलब्ध है जिन्हें बीमा कंपनियों की website पर जा कर खरीदा जा सकता है ।

Q.7 Marketing मे IT का प्रयोग किस प्रकार होता है?

Ans:- Marketing में, Computer का उपयोग उत्पादों के विज्ञापन के लिए किया जाता है । Arts और Graphics सुविधा का उपयोग करके विभिन्न उत्पादों के दिलचस्प विज्ञापन बनाना संभव है । ताकि बिक्री का लक्ष्य हासिल किया जा सके । E-Commerce Websites का उपयोग करके, लोग घर बैठे भी सामान खरीद सकते है ।

===============================

यह भी पढ़ें:-

Best Ways to Fix a 100% Disk Usage on Windows-10    (विंडोज-10 पर 100% डिस्क उपयोग को ठीक करने के सर्वश्रेष्ठ तरीके)







  Thanks for read my Blog 🙏 राज रंगा    

No comments

If you have any doubt, please let me know

धार्मिक एवं समाज-सुधार आन्दोलन (हिन्दू धार्मिक-सामाजिक आंदोलन ) Religious and social reform movement (Hindu religious-social movement)

धार्मिक एवं समाज-सुधार आन्दोलन (हिन्दू धार्मिक-सामाजिक आंदोलन ) Religious and social reform movement (Hindu religious-social movement) ✓✓✓✓✓...

Powered by Blogger.