Current affairs and Static GK in hindi
नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज में आप सभी को "Current and Static GK" के बारे में जानकारी दूंगा जो आने वाले किसी भी एग्जाम के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होंगे । Question Answer in Hindi, जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर, सामान्य ज्ञान ।
=================================
Current affairs and Static GK in hindi
Q.1) हाल ही में बांग्लादेश के नए राष्ट्रपति बने है?
Ans:- मोहम्मद शहाबुद्दीन ।
Q.2) किस राज्य में हाल ही में नकल विरोधी कानून लागू हुआ है?
Ans:- उत्तराखंड ।
Q.3) G20 अध्यक्षता का जश्न मनाने के लिए किसने G20 थीम QR कोड लांच किया?
Ans:- Paytm ।
Q 4) हाल ही में ललिता लाजमी का निधन हुआ है वे कौन थीं?
Ans:- चित्रकार ।
Q.5) पांचवें खेलो इंडिया यूथ गेम्स की पदक तालिका में कौन शीर्ष पर रहा?
Ans:- महाराष्ट्र ।
Q.6) प्रधानमंत्री मोदी कहाँ 'आदि महोत्सव' का उद्घाटन करेंगे?
Ans:- दिल्ली ।
Q.7) भारत की पहली AC डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस कहाँ शुरू हुयी है?
Ans:- मुंबई ।
Q.8) सऊदी अरब से 2023 में अंतरिक्ष मिशन पर जाने वाली पहली महिला कौन है?
Ans:- रायाना बरनावी ।
Q.9) केंद्रीय खान मंत्रालय ने घोषणा की कि लिथियम के भंडार पहली बार किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में पाए गए हैं?
Ans:- जम्मू-कश्मीर ।
Q.10) किस टेलीस्कोप को ‘2023 John L. Jack Swigert, Jr. Award for Space Exploration’ के लिए चुना गया है?
Ans:- जेम्स वेब टेलीस्कोप ।
Q.11) 2023 तक किस ग्रह के चंद्रमाओं की संख्या सबसे अधिक है?
Ans:- बृहस्पति ।
Q.12) इसरो के SSLV D2 प्रक्षेपण यान में कितने उपग्रह कक्षा में स्थापित किए गए?
Ans:- तीन ।
Q.13) किस कंपनी ने दुनिया का पहला सैटेलाइट-आधारित टू-वे मैसेजिंग सिस्टम लॉन्च किया?Ans:- क्वालकॉम ।
Q.14) पूरे विश्व में ऐसा कौन सा देश है, जहां 13 अलग-अलग Time Zone देखने को मिलते हैं?
Ans:- फ्रांस देश ।
Q.15) किस राज्य सरकार ने 18.3% शिक्षा के लिए आवंटित किया?
Ans:- बिहार ।
Q.16) दुनिया का पहला सेटेलाइट आधारित टू वे मैसेजिंग सिस्टम लॉन्च किया?
Ans:- क्वालकॉम ।
Q.17) T-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाली भारत की पहली गेंदबाज बनी?
Ans:- दीप्ति शर्मा ।
Q.18) दो दिवसीय ग्लोबल टेक समिट कहा आयोजित होगा?
Ans:- विशाखापत्तनम ।
Q.19) PM मोदी ने किस राज्य में ' जल जन अभियान ' का उद्वघाटन किया?
Ans:- राजस्थान ।
Q.20) भारत अमेरिका संयुक्त अभ्यास 'तारकश' का 6 वा संस्करण संम्पन हुआ?
Ans:- चेन्नई ।
Q.21) दुनिया में दूसरा सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर कोन सा बना है?
Ans:- मुंबई ।
Q.22) हाल ही में G-20 सँस्कृति समूह की बैठक कहा आयोजित होगी?
Ans:- खुजराहों ।
Q.23) भारतीय नौसेना द्वारा विकसित स्वदेशी डेटा लिंक संचार का नाम क्या है?
Ans:– वायुलिंक ।
Q.24) ‘Global Labour Resilience Index 2023’ के अनुसार, श्रम बाजार लचीलापन किस क्षेत्र में सबसे अधिक है?
Ans:– उत्तरी अमेरिका ।
Q.25) अमृत नगरोत्थान योजना (Amrutha Nagarothana Scheme) किस राज्य में लागू है?
Ans:- कर्नाटक ।
Q.26) CERC ने किस श्रेणी की बिजली के लिए स्पॉट मार्केट सेगमेंट शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है?
Ans:– महंगी शक्ति ।
Q.27) इज़रायली एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) ने सशस्त्र बलों से संबंधित एक संयुक्त उद्यम बनाने के लिए किस भारतीय संगठन के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
Ans:- BEL (भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ) ।
Q.28) कौन सा देश ‘म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन’ (Munich Security Conference) की मेजबानी करता है?
Ans:– जर्मनी ।
Q.29) कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) किस राज्य में है?
Ans:– मध्य प्रदेश ।
Q.30) भारत में किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के सबसे अधिक जलवायु-संवेदनशील क्षेत्र (climate-vulnerable region) होने की उम्मीद है?
Ans:– बिहार ।
Q.31) कौन सा शहर पहली बार G20 कल्चर वर्किंग ग्रुप (CWG) की बैठक का मेजबान है?
Ans:- खजुराहो ।
Q.32) ‘ecDNA’ का अर्थ क्या है, जिसे हाल ही में वैज्ञानिकों ने कैंसर के प्रसार के लिए मददगार एजेंटों के रूप में पाया है?
Ans:– extrachromosomal DNA.
Q.33) Global Tech Summit (GTS) 2023 का मेजबान कौन है?
Ans:- विशाखापत्तनम ।
Q.34) भारत के पूंजीगत खरीद बजट का कितना प्रतिशत घरेलू उद्योग के लिए निर्धारित किया गया है?
Ans:– 75
Q.35) सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस एस. अब्दुल नज़ीर ने किस राज्य के गवर्नर के रूप में शपथ ली है?
Ans:- आंध्र प्रदेश ।
Q.36) किस भारतीय अमेरिकी ने हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश की है?
Ans:- विवेक रामास्वामी ।
Q.37) रूस ने हाल ही में न्यू स्टार्ट संधि से अलग हो गया है, यह संधि किस वर्ष लागू की गयी थी?
Ans:- 2015 ।
Q.38) बीसीसीआई ने महिला प्रीमियर लीग के टाइटल स्पॉन्सर के रूप में किसे चुना है?
Ans:- टाटा ग्रुप ।
Q.39) किस पूर्व आईएस ऑफिसर को नीति आयोग का नया सीईओ नियुक्त किया गया है?
Ans:- बीवीआर सुब्रमण्यम ।
Q.40) यूनिसेफ इंडिया किसे अपना नेशनल एम्बेसडर नियुक्त किया?
Ans:- आयुष्मान खुराना ।
Q.41) इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 25,000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज कौन बने है?
Ans:- विराट कोहली ।
Q.42) यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ने किस देश के साथ मिलकर क्रॉस-बॉर्डर कनेक्टिविटी लांच किया है?
Ans:- सिंगापुर ।
Q.43) चेस में भारत के 80वें ग्रैंडमास्टर कौन बने है?
Ans:- विग्नेश एनआर ।
Q.44) 22वें विधि आयोग, जिसके कार्यकाल को हाल ही में 2024 तक बढ़ाया गया, के अध्यक्ष कौन हैं?
Ans:- न्यायमूर्ति ऋतुराज अवस्थी ।
Q.45) हाल ही में खबरों में रहा रिड्यू कैनाल स्केटवे (Rideau Canal Skateway) किस देश में है?
Ans:- कनाडा ।
Q.46) 2022 में किस देश की प्रजनन दर दुनिया में सबसे कम 0.78 है?
Ans:- दक्षिण कोरिया ।
Q.47) ‘INS सिंधुकेसरी’ क्या है?
Ans:- पनडुब्बी । INS सिंधुकेसरी भारतीय नौसेना से संबंधित एक सिंधुघोष-श्रेणी की डीजल-इलेक्ट्रिक पनडुब्बी है ।
Q.48) किस देश ने ‘कमर्शियल आर्म्स ट्रांसफर (CAT) पॉलिसी’ लॉन्च की है?
Ans:- अमेरिका ।
Q.49) भ्रष्ट आचरण’ (Corrupt Practice) शब्द को भारत में किस अधिनियम में परिभाषित किया गया है?
Ans:- लोक अधिनियम का प्रतिनिधित्व ।
Q.50) ‘न्यू स्टार्ट ट्रीटी’ किन दो देशों के बीच की संधि है?
Ans:- अमेरिका-रूस ।
Q.51) ‘द मुकाब’ (The Mukaab) एक नई विकास परियोजना है, जिसका संबंध किस देश से है?
Ans:– सऊदी अरब ।
Q.52) अल्ट्रासैट, किस देश का पहला टेलीस्कोप मिशन है?
Ans:– इज़रायल ।
Q.53) ‘अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस 2023’ कब मनाया जाता है?
Ans:- 21 फरवरी ।
Q.54) भारतीय नौसेना द्वारा विकसित स्वदेशी डेटा लिंक संचार का नाम क्या है?
Ans:– वायुलिंक ।
=================================
Thanks for read this Blog
=================================
Post a Comment