भारतीय सविंधान से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (Important Question Answer from Indian Constitution) - IT/ITes-NSQF & GK

भारतीय सविंधान से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (Important Question Answer from Indian Constitution)

            इस ब्लॉग पोस्ट में आप बहुत ही महत्वपूर्ण भारतीय सविंधान से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (Important Question Answer from Indian Constitution) का अध्ययन करेंगे जो अक्सर प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाते हैं । यह प्रश्न आपके लिए बहुत ही सहायक सिद्ध होंगे । जैसा की आपको पता होगा की सामान्य ज्ञान के प्रश्न लिखित एवं प्रतियोगी दोनों परीक्षाओं में पूछे जाते हैं । नीचे आप जितने भी प्रश्न उत्तरों को पढ़ेगें वह आपके लिए अत्यंत महत्पूर्ण होंगे । अगर आप एक विद्यार्थी हैं और प्रतियोगिता परीक्षाओ की तैयारी कर रहे हैं तो यह ब्लॉग पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्पूर्ण होने वाला हैं तो इसे ध्यान से अंत तक जरुर पढ़ें ।
================================



Q.1) उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि करने का अधिकार किसको है?
Ans:- संसद को ।

Q.2) भारत के किस उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या सबसे कम है?
Ans:- सिक्किम उच्च न्यायालय ।

Q.3) राज्य के शासन का वास्तविक अध्यक्ष कौन होता है?
Ans:- मुख्यमंत्री ।

Q.4) राज्यपाल और मंत्रिपरिषद् के बीच की कड़ी कौन होता है?
Ans:- मुख्यमंत्री ।

Q.5) राज्य की विधानसभा का गठन संविधान के किस अनुच्छेद के तहत होता है?
Ans:- अनुच्छेद-170  ।

Q.6) विधानसभा के सदस्यों के निर्वाचन की देख-रेख कौन करता है?
Ans:- निर्वाचन आयोग ।

Q.7) राज्य में धन विधेयक को कहाँ प्रस्तुत किया जाता है?
Ans:- विधानसभा में ।

Q.8) देश में प्रथम बार किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन कब लागू हुआ सकता है?
Ans:- 20 जून, 1951 ।

Q.9) पंचायती राज व्यवस्था किस पर आधारित है?Ans:- सत्ता के विकेन्द्रीकरण पर ।

Q.10) किसके अन्तर्गत पंचायती राज व्यवस्था का वर्णन है?
Ans:- नीति-निदेशक सिद्धान्त ।

Q.11) किस राज्य में पंचायती राज प्रणाली नहीं है? 
Ans:- अरुणाचल प्रदेश में ।

Q.12) किस सदन को भंग नहीं किया जा सकता है?
Ans:- राज्यसभा ।

Q.13) भारत में किसकी स्वीकृती के बिना कोई भी सरकारी खर्चा नहीं किया जा सकता है?
Ans:- संसद ।

Q.14) राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनावों की अधिसूचना कौन जारी करता हैं?
Ans:- निर्वाचन आयोग ।

Q.15) वर्तमान में लोकसभा में कितने सदस्य हैं?
Ans:- 545  ।

Q.16) लोकसभा को कौन भंग कर सकता है?
Ans:- राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री की सलाह पर ।

Q.17) प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति कौन करता है? Ans:- राष्ट्रपति  ।

Q.18) संविधान के किस अनुच्छेद में मंत्रिपरिषद् की नियुक्ति व पदच्युति का प्रावधान है? 
Ans:- अनुच्छेद-75 ।

Q.19) मंत्रिपरिषद् के सदस्यों को गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है?
Ans:- राष्ट्रपति ।

Q.20) लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव कौन करता है?
Ans:- लोकसभा सदस्य ।

Q.21) नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक को उसके पद से कैसे हटाया जा सकता है?
Ans:- महाभियोग द्वारा ।

Q.22) नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति का प्रावधान किस अनुच्छेद में है?
Ans:- अनुच्छेद-148  ।

Q.23) संविधान का संरक्षक व व्याख्याकार कौन है Ans:- सर्वोच्च न्यायालय ।

Q.24) संसद के दोनों सदनों का सत्रावसान कौन करता है?
Ans:- राष्ट्रपति ।

Q.25) भारत के राष्ट्रपति को पद एवं गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है?
Ans:- भारत का मुख्य न्यायाधीश ।

Q.26) राष्ट्रपति पर महाभियोग संसद के किस सदन द्वारा लगाया जा सकता है?
Ans:- संसद के किसी भी सदन द्वारा  ।

Q.27) राष्ट्रपति के त्यागपत्र की सूचना उपराष्ट्रपति किसे देता है?
Ans:- लोकसभाध्यक्ष को ।

Q.28) भारत के किस राष्ट्रपति की मृत्यु कार्यकाल खत्म होने से पहले हुई?
Ans:- डॉ० जाकिर हुसैन ।

Q.29) लोकसभा व राज्यसभा में राष्ट्रपति कुल कितने सदस्य मनोनीत कर सकता है?
Ans:- 14 ।

Q.30) युद्ध अथवा बाहरी आक्रमण की स्थिति में आक्रमणकारी के विरुद्ध युद्ध की घोषणा कौन कर सकता है?
Ans:- राष्ट्रपति ।

Q.31) कौन-से राष्ट्रपति दो बार राष्ट्रपति चुने गए?
Ans:- डॉ० राजेन्द्र प्रसाद ।

Q.32) उपराष्ट्रपति का चुनाव कैसे होता है?
Ans:- अप्रत्यक्ष रूप ।

Q.33) उपराष्ट्रपति के चुनाव सम्बन्धी विवाद को कौन देखता है?
Ans:- सर्वोच्च न्यायालय ।

Q.34) वर्तमान में राज्यसभा सदस्यों की संख्या कितनी है?
Ans:- 245  ।

Q.35) किस वाद में संसद को मौलिक अधिकारों में संशोधन का अधिकार दिया गया है?
Ans:- केशवानन्द भारती वाद में ।

Q.36) संसदीय प्रणाली वाली सरकार को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
Ans:- संघीय सरकार ।

Q.37) राष्ट्रपति का चुनाव किस पद्धति द्वारा होता है?
Ans:- समानुपातिक प्रतिनिधित्व एवं एकल संक्रमणीय प्रणाली द्वारा ।

Q.38) राष्ट्रपति के चुनाव सम्बन्धी मामले कहाँ भेजे जाते हैं?
Ans:- उच्चतम न्यायालय में ।

Q.39) संघीय मंत्रिमण्डल की बैठक का सभापति कौन होता है?
Ans:- प्रधानमंत्री ।

Q.40) भारतीय संविधान के अनुसार तथ्यात्मक संप्रभुता किसमें निहित है?
Ans:- प्रधानमंत्री में

Q.41) प्रधानमंत्री को पद एवं गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है?
Ans:-- राष्ट्रपति ।

Q.42) द्वैध शासन प्रणाली के जन्मदाता कौन थे?
Ans:- लियोनिल ।

Q.43) कौन-सा अनुच्छेद मानव दुर्व्यापार एवं बलातश्रम का प्रतिषेध करता है?
Ans:- अनुच्छेद-23 ।

Q.44) संविधान के गठन की माँग सर्वप्रथम 1895 में किस व्यक्ति ने की?
Ans:- बाल गंगाधर तिलक ।

Q.45) भारत के संविधान में मूल अधिकार किस देश के संविधान से प्रेरित है?
Ans:- अमेरिका से ।

Q.46) राज्य में कलेक्टर का पद औपनिवेशिक शासन ने किस देश से उधार लिया था?
Ans:- इंग्लैण्ड से ।

Q.47) 'कानून के समक्ष समान संरक्षण' वाक्य कहाँ से लिया गया है?
Ans:- अमेरिका से ।

Q.48) किस अनुच्छेद के अन्तर्गत हिन्दी भाषा को राजकीय भाषा घोषित किया गया है?
Ans:- अनुच्छेद-343 (1) ।

Q.49) संविधान की द्वितीय अनुसूची का सम्बन्ध किससे है?
Ans:- महत्त्वपूर्ण पदाधिकारियों के वेतन-भत्तों से ।

Q.50) भारतीय संविधान की कौन-सी अनुसूची राज्य के नामों की सूची तथा राज्य क्षेत्रों का ब्यौरा देती है?
Ans:- पहली अनुसूची ।

Q.51) राज्य पुनर्गठन आयोग का गठन कब किया गया? 
Ans:- 1953 ई० ।

Q.52) यदि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति अनुपस्थित हो के राष्ट्रपति पद को कौन सँभालता है?
Ans:- संयुक्त न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश ।

Q.53) भारत के किस न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या सबसे अधिक है?
Ans:- इलाहाबाद उच्च न्यायालय ।

Q.54) किसी न्यायाधीश को एक न्यायालय से दूसरे न्यायालय में भेजने का अधिकार किसको है?
Ans:- राष्ट्रपति को ।

Q.55) राज्य सरकार को कौन भंग कर सकता है?
Ans:- राज्यपाल ।

Q.56) राज्य सरकार को भंग कौन कर सकता है?
Ans:- राज्यपाल की सिफारिश पर राष्ट्रपति ।

Q.57) राज्य की मंत्रिपरिषद् की बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?
Ans:- मुख्यमंत्री ।

Q.58) राष्ट्रीय विकास परिषद् की बैठक में राज्य का प्रतिनिधित्व कौन करता है?
Ans:- मुख्यमंत्री ।

Q.59) विधानपरिषद् का गठन संविधान के किस अनुच्छेद में हैं?
Ans:- अनुच्छेद-169  ।

Q.60) राष्ट्रपति की आपातकाल की उद्घोषणा को संसद के समक्ष उसकी स्वीकृति हेतु कितने दिनों के अन्दर रखा जाना चाहिए?
Ans:- 1 माह के अन्दर ।

Q.61) पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन हेतु कौन
उत्तरदायी है?
Ans:- राज्य निर्वाचन आयोग ।

Q.62) राज्यसभा का पहली बार गठन कब हुआ?
Ans:- 3 अप्रैल, 1952  ।

Q.63) भारतीय संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है?
Ans:- लोकसभा अध्यक्ष ।

Q.64) कोई विधेयक वित्त विधेयक है या नहीं इसका निर्णय कौन करता है?
Ans:- लोकसभा स्पीकर ।

Q.65) किस लोकसभा अध्यक्ष का कार्यकाल सबसे लम्बा रहा?
Ans:-- बलराम जाखड़ ।

Q.66) भारत के लोकसभा अध्यक्ष किस देश के हाउस ऑफ कॉमंस के अध्यक्ष की तरह होते हैं?
Ans:- इंग्लैण्ड के ।

Q.67) कौन-सा व्यक्ति संसद का सदस्य नहीं होता है परन्तु उसे संसद को सम्बोधित करने का अधिकार है?
Ans:- महान्यायवादी ।

Q.68) भारत की संपरीक्षा एवं लेखा प्रणालियों का प्रधान कौन होता है?
Ans:- नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक ।

Q.69) राज्यों के सम्बन्ध में नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक अपनी रिपोर्ट किसे सौंपता है?
Ans:- उस राज्य के राज्यपाल को ।

Q.70) भारत की निर्वाचन पद्धति किस देश से ली गई है?

Ans:- ब्रिटेन से ।

Q.71) इंद्रजीत समिति का मुख्य उद्देश्य क्या था?
Ans:- चुनाव खर्च हेतु सार्वजनिक कोष की व्यवस्था ।

Q.72) सूचना का अधिकार किस अनुच्छेद में जोड़ा गया है?
Ans:- अनुच्छेद-19(a) ।

Q.73) सम्पत्ति का अधिकार कैसा अधिकार है?
Ans:- कानूनी अधिकार ।

Q.74) मौलिक अधिकारों को जारी करने के लिए रिट कहाँ जारी की जाती है?
Ans:- उच्चतम न्यायालय में ।

Q.75) भारतीय संविधान में शामिल इकहरी नागरिकता किस देश के संविधान से प्रेरित है?
Ans:- ब्रिटेन ।

Q.76) संसद के कितने सदन हैं?
Ans:- दो ।

Q.77) भारत के राष्ट्रपति का चुनाव कौन संचालित करता है?
Ans:- निर्वाचन आयोग ।

Q.78) भारत के राष्ट्रपति का चुनाव कैसे होता है?
Ans:- अप्रत्यक्ष रूप से ।

Q.79) भारत के राष्ट्रपति की मर्जी तक किसी राज्य में अपने पद पर कौन रह सकता है?
Ans:- राज्यपाल ।

Q.80) संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राष्ट्रपति मुख्य न्यायाधीश के समक्ष शपथ ग्रहण करता है?
Ans:- अनुच्छेद-60 ।

Q.81) भारत का राष्ट्रपति किसके द्वारा चुना जाता है?
Ans:- सांसदों व विधानसभा सदस्यों द्वारा ।

Q.82) उपराष्ट्रपति अपने मत का प्रयोग कब करता है?
Ans:- मतों के बराबर रहने की स्थिति में ।

Q.83) संविधान की प्रस्तावना का वह प्रावधान जो सभी नागरिकों को मतदान का अधिकार प्रदान करता है क्या कहलाता है?
Ans:- प्रजातन्त्र ।

Q.84) संविधान में समवर्ती सूची की प्रेरणा कहाँ से ली गई है?
Ans:- ऑस्ट्रेलिया ।

Q.85) संविधान में 'कानून द्वारा स्थापित' शब्दावली किस देश के संविधान से ली गई है?
Ans:- जापान के संविधान से ।

Q.86) किस अनुच्छेद में नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं?
Ans:- अनुच्छेद 12-35 । 

Q.87) किस अनुच्छेद के अन्तर्गत सर्वोच्च न्यायालय नागरिको के मौलिक अधिकारों की रक्षा करता है?
Ans:- अनुच्छेद-32  ।

Q.88) संविधान के किस अनुच्छेद में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश पर महाभियोग चलाया जा सकता है?
Ans:- अनुच्छेद-124  ।

Q.89) संविधान के किस अनुच्छेद में संघ और राज्यों के लिए लोकसेवा आयोग का प्रावधान है?
Ans:- अनुच्छेद-315 ।

Q.90) किस अनुच्छेद के अन्तर्गत केन्द्र के पास अवशिष्ट शक्तियाँ हैं?
Ans:- अनुच्छेद-248  ।

Q.91) कौन-सी अनुसूची में 22 भाषाओं को मान्यता दी गई है?
Ans:- आठवीं अनुसूची ।

Q.92) भारत में पहली बार किस राज्य की मुख्यमंत्री एक दलित महिला बनी?
Ans:- उत्तर प्रदेश ।

Q.93) राज्य के विधानमण्डल का ऊपरी सदन कौन-सा होता है?
Ans:- विधान परिषद् ।

Q.94) विधानपरिषद् के सदस्य कितने वर्ष के लिए चुने जाते हैं?
Ans:- 6 वर्ष चाहिए ।

Q.95) विधानपरिषद् में कितने सदस्य राज्य के राज्यपाल द्वारा मनोनीत किए जाते हैं?
Ans:- 1/6 भाग ।

Q.96) कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं, इसका निर्णय कौन करता है?
Ans:- विधानसभा अध्यक्ष ।

Q.97) देश में पहली बार आपातकाल की घोषणा कब हुई?
Ans:- 26 अक्टूबर, 1962 ।

Q.98) प्रथम बार राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा के समय भारत के राष्ट्रपति कौन थे? 
Ans:- सर्वपल्ली राधाकृष्णन ।

Q.99) किस संशोधन के अन्तर्गत भूतपूर्व देशी राजाओं के प्रिवीपर्स को समाप्त कर दिया गया?
Ans:- 26 वें संशोधन में ।

Q.100) संविधान सभा ने भारत के संविधान को कब स्वीकृत किया?
Ans:- 26 नवम्बर, 1949 ।

Q.101) भारतीय संविधान में कितनी अनुसूचियाँ हैं?
Ans:- 12  ।

102) 'भारत एक धर्म निरपेक्ष राष्ट्र है' इसका अर्थ है? 
Ans:- यह किसी निश्चित धर्म का समर्थन नहीं करता है ।

Q.103) प्रत्यक्ष निर्वाचन क्या है?
Ans:- जनता द्वारा मतदान ।

Q.104) निर्वाचन आयोग का गठन किस अनुच्छेद के अन्तर्ग किया जाता है?
Ans:- अनुच्छेद-324  .

Q.105) विधान परिषद् के चुनावों का संचालन कौन करता है?
Ans:- निर्वाचन आयोग ।

Q.106) भारत में सार्वजनिक मताधिकार के आधार पर प्रथम चुनाव कब हुए?
Ans:- 1952 ई० ।

Q.107) सर्वोच्च न्यायालय के जजों का वेतन किससे आहरित होता है?
Ans:- संचित निधि से ।

Q.108) संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत उच्च न्यायालय द्वारा दिया गया निर्देश परिवर्तित किया जा सकता है?
Ans:- अनुच्छेद-226  ।

Q.109) किस व्यक्ति को हटाने का प्रावधान संविधान में नहीं है?
Ans:- राज्यपाल को ।

Q.110) राष्ट्रपति शासन में राज्य का संचालन कौन करता है?
Ans:- राज्यपाल ।

Q.111) राज्यपाल द्वारा जारी किया गया अध्यादेश किसके द्वारा मंजूर किया जाता?
Ans:- विधानमण्डल द्वारा ।

Q.112) जम्मू-कश्मीर का 'सदर-ए-रियासत' पद नाम बदलकर कब राज्यपाल कर दिया गया है?
Ans:- 1965 ई० में ।

Q.113) किस राज्य में पहली महिला मुख्यमंत्री बनी?
Ans:- उत्तर प्रदेश ।

Q.114) वित्त बिल के लिए किसकी स्वीकृति आवश्यक है?
Ans:- राष्ट्रपति की ।

Q.115) भारत के उपराष्ट्रपति की तुलना किस देश के उपराष्ट्रपति से की जा सकती है?
Ans:- संयुक्त राज्य अमेरिका ।

Q.116) कार्यकाल समाप्त होने से पहले उपराष्ट्रपति को हटाने का अधिकार किसको है?
Ans:- संसद को ।

Q.117) वह कौन-सा सदन है जिसका अध्यक्ष उस सदन का सदस्य नहीं होता है?
Ans:- राज्यसभा ।

Q.118) जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित सदन को क्या कहते हैं?
Ans:- लोकसभा  ।

Q.119) वर्तमान लोकसभा में प्रत्येक राज्य के लिए स्थानों का आवंटन किस पर आधारित है?
Ans:- 1971 की जनगणना पर ।

Q.120) लोकसभा में कम से कम कितने सत्र जरूरी होते हैं? 
Ans:- वर्ष में दो बार ।

Q.121) किस स्थिति में लोकसभा का कार्यकाल संसद बढ़ा सकती है?
Ans:- आपातकाल की स्थिति में ।

Q.122) संसद एक बार में लोकसभा के कार्यकाल में कितने समय के लिए वृद्धि कर सकती है?
Ans:- 1 वर्ष के लिए ।

Q.123) लोकसभा में बहुमत दल का नेता कौन होता है?
Ans:- प्रधानमंत्री ।

Q.124) भारत सरकार की आय व व्यय का हिसाब कौन रखता है?
Ans:- नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक ।

Q.125) संविधान के किस अनुच्छेद में धन विधेयक क परिभाषा दी गई है?
Ans:- अनुच्छेद-110  ।

Q.126) संविधान की छठी अनुसूची किस राज्य में लागू नहीं होती है?
Ans:- मणिपुर ।

Q.127) भारतीय संविधान में 9वीं अनुसूची परिवर्तित हुई?
Ans:- प्रथम संशोधन द्वारा ।

Q.128) भारतीय संघ में किसी राज्य को सम्मिलित करने का अधिकार किसको है?
Ans:- संसद को ।

Q.129) 6 वर्ष से 14 वर्ष की आयु तक शिक्षा का अधिकार कैसा अधिकार है?
Ans:- मूल अधिकार ।

Q.130) राज्य के नीति-निदेशक सिद्धान्तों में से किस अनुच्छेद का सम्बन्ध अन्तर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के संवर्द्धन से है?
Ans:- अनुच्छेद 51 ।

Q.131) समान न्याय और निःशुल्क विधि सहायता प्रावधान किस अनुच्छेद में है?
Ans:- अनुच्छेद-39 A ।

Q.132) भारतीय संसद को भंग कौन कर सकता है? 
Ans:- राष्ट्रपति ।

Q.133) राष्ट्रपति पद्धति में समस्त कार्यपालिका की शक्तियाँ किसमें निहित होती?
Ans:- राष्ट्रपति ।

Q.134) भारतीय संविधान के अनुसार भारत का राष्ट्रपति राज्य का क्या होता है?
Ans:- राज्य का संवैधानिक अध्यक्ष ।

Q.135) भारत के कौन-से राष्ट्रपति निर्विरोध चुने गए थे?
Ans:- नीलम संजीव रेड्डी ।

Q.136) पंचायती राज की सबसे छोटी इकाई क्या हैं?
Ans:- ग्राम पंचायत ।

Q.137) संविधान संशोधन के लिए विधेयक किस सदन में पेश किया जाता है?
Ans:- राज्यसभा या लोकसभा ।

138) भारतीय संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई?
Ans:- 9 दिसम्बर, 1946 ई० ।

Q.139) संविधान सभा की संघीय शक्ति समिति के अध्यक्ष कौन थे?
Ans:- जवाहरलाल नेहरू ।

Q.140) भारतीय संविधान की संघीय व्यवस्था किस देश की संघीय व्यवस्था से समानता रखती है?
Ans: - कनाडा ।

Q.141) वह संवैधानिक दस्तावेज कौन-सा है जिसका भारतीय संविधान तैयार करने में गहरा प्रभाव पड़ा?
Ans:- भारत सरकार अधिनियम, 1935  ।

Q.142) न्यायिक पुनर्विलोकन की प्रक्रिया भारतीय संविधान में किस देश से ली गई है?
Ans:- अमेरिका से ।

Q.143) सर्वोच्च न्यायालय की व्यवस्था भारतीय संविधान ने किस देश के संविधान से ली है?
Ans:- संयुक्त राज्य अमेरिका । 

Q.144) मूल कर्तव्यों का उल्लेख संविधान के किस भाग में है?
Ans:- भाग-4 (क) ।

Q.145) किस अनुच्छेद में नागरिकता सम्बन्धी प्रावधान हैं?
Ans:- अनुच्छेद 5-11 ।

================================
Thanks for read this Blog
================================

No comments

If you have any doubt, please let me know

धार्मिक एवं समाज-सुधार आन्दोलन (हिन्दू धार्मिक-सामाजिक आंदोलन ) Religious and social reform movement (Hindu religious-social movement)

धार्मिक एवं समाज-सुधार आन्दोलन (हिन्दू धार्मिक-सामाजिक आंदोलन ) Religious and social reform movement (Hindu religious-social movement) ✓✓✓✓✓...

Powered by Blogger.