GK and current affairs - IT/ITes-NSQF & GK

GK and current affairs

            इस ब्लॉग पोस्ट में आप बहुत ही महत्वपूर्ण GK प्रश्नों का अध्ययन करेंगे जो अक्सर प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाते हैं यह प्रश्न आपके लिए बहुत ही सहायक सिद्ध होंगे । जैसा की आपको पता होगा की सामान्य ज्ञान के प्रश्न लिखित एवं प्रतियोगी दोनों परीक्षाओं में पूछे जाते हैं । नीचे आप जितने भी प्रश्न उत्तरों को पढ़ेगें वह आपके लिए अत्यंत महत्पूर्ण होंगे । अगर आप एक विद्यार्थी हैं और प्रतियोगिता परीक्षाओ की तैयारी कर रहे हैं तो यह ब्लॉग पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्पूर्ण होने वाला हैं तो इसे ध्यान से अंत तक जरुर पढ़ें ।

=================================


Q.1) देश के किस उत्पाद को यूरोपीय संघ का जीआई टैग मार्च 2023 में मिला? 

Ans:- काँगड़ा चाय, हिमाचल प्रदेश । 2005 में भारतीय जीआई टैग प्राप्त यह चाय हिमालय में धौलाधार पर्वत श्रृंखला की ढलानों पर उगाई जाती है ।

Q.2) देश के दूसरे पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल्स पार्क की स्थापना कहाँ की गयी?

Ans:- कलबुर्गी, कर्नाटक मंत्रालय ।

Q.3) अफ्रीका की 'ग्रेट ग्रीन वॉल' परियोजना से प्रेरित होकर केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मरुस्थलीकरण एवं भूमिक्षरण की समस्या का समाधान करने के उद्देश्य से भारत में कहाँ 'अरावली ग्रीनवॉल प्रोजेक्ट' का शुभारंभ किया?

Ans:- टिकली गांव (गुरुग्राम) ।

Q.4) 'क्वांटम कंप्यूटिंग' आधारित देश के पहले दूरसंचार नेटवर्क लिंक का परिचालन कहाँ शुरू हुआ?

Ans:- दिल्ली ।

Q.5) गेटवे ऑफ ऑफ इंडिया से एलिफेंटा की ग गुफाओं तक तैरकर जाने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति कौन बने?

Ans:- कृष्ण प्रकाश ।

Q.6) देश में पहली बार गिर गाय नस्ल की क्लोन बछिया का जन्म कहाँ हुआ?

Ans:- करनाल, हरियाणा ।

Q.7) अफ्रीका-भारत के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास प्रक्षेत्र प्रशिक्षण अभ्यास "ऐफइंडेक्स-23" के दूसरे का आयोजन कहाँ हुआ?

Ans:- बांग्लादेश ।

Q.8) किसने ने न्यूजीलैंड के टिम साउदी का 134 विकेट के रिकार्ड को तोड़ा?

Ans:- शाकिब अल हसन ने ।

Q.9) वार एंड वुमन पुस्तक के लेखक कौन हैं?

Ans:- डॉ एमए हसन ।

Q.10) किस राज्य ने 30 मार्च को अपना स्थापना दिवस मनाया?

Ans:- राजस्थान ।

Q.11) टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा 136 विकेट लेने वाले कौन बने ? शाकिब अल हसन ।

Q.12) 22 मार्च 2023 को कौन सा देश आधिकारिक तौर पर न्यू डेवलपमेंट बैंक का सदस्य बना? 

Ans:- मिश्र । 

Q.13) विश्व के पहले तरल हाइड्रोजन संचालित नौका "M F हाइड्रा" को किस देश की कंपनी नॉरलैंड ने लांच किया?

Ans:- नार्वे ।

Q.14) अफ्रीका के सबसे ऊँचे पर्वत और दुनिया के सबसे ऊंचे मुक्त-खड़े पर्वत "माउंट किलिमंजारो को लुआंचड़ी गद्दी पहनावा पहन कर फतह करने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी? 

Ans:- अंजलि शर्मा, धर्मशाला ।

Q.15) भारत और श्रीलंका नौसेनाओं के बीच "स्लिनेक्स-2023" अभ्यास का 10वां संस्करण कहाँ आयोजित हुआ?

Ans:- कोलंबो ।

Q.16) भारत का प्रतिनिधित्व एंटी-सबमरीन किल्टन और पोत आईएनएस सावित्री ने किया ।

Ans:- आईएनएस (INS) ।

Q.17) हिन्दू विरोधी कट्टरता के खिलाफ प्रस्ताव पारित करनेवाला पहला अमेरिकी राज्य कौन बना?

Ans:- जॉर्जिया ।

Q.18) कहाँ स्थित बांदीपुर टाइगर रिजर्व ने प्रोजेक्ट टाइगर रिजर्व के रूप में 50 वर्ष पुरे किये?

Ans:- कर्नाटक ।

Q.19) इसरो ने 'दोबारा उपयोग में लाए जा सकने वाले प्रक्षेपण यान के स्वतः लैंडिंग मिशन (RLV - LEX) का सफलतापूर्वक सफल परीक्षण कहाँ से कर इतिहास रचा? 

Ans:- चित्रदुर्ग, कर्नाटक । भारत यह तकनीक हासिल करने वाला दुनिया का छठा देश बना ।

Q.20) संयुक्त सैन्य कमांडर सम्मेलन 2023 आयोजित हुआ? इसकी थीम क्या थी?

Ans:- 'रेडी, रिसर्जेंट रेलेवेंट' ।

Q.21) 1 अप्रैल 1963 को स्थापित केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की हीरक जयंती कहाँ मनाई गयी?

Ans:- नई दिल्ली । 

Q.22) इटली के जैनिक सिनर को हराकर मियामी ओपन पुरुष एकल 2023 खिताब पहली बार किसने जीता?

Ans:- दानिल मेदवेदेव, रूस ।

Q.23) बासु चटर्जी एन्ड मिडिल ऑफ द रोड सिनेमा पुस्तक के लेखक कौन हैं? 

Ans:- अनिरुद्ध भट्टाचार्य ।

Q.24) उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) का 31वां सदस्य देश कौन बना?

Ans:- फिनलैंड ।

Q.25) एसोचैम का अध्यक्ष सुमंत सिन्हा की जगह किन्हें नियुक्त किया गया?

Ans:- अजय सिंह ।

Q.26) आसियान क्षेत्र का पहला देश कौन बना, जो भारत के साथ भारतीय रूपये में द्विपक्षीय कारोबार करेगा?

Ans:- मलेशिया ।

Q.27) भारत सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 तक रक्षा निर्यात कितने हजार करोड़ रुपया ले जाने का रखा?

Ans:- 35 हजार करोड़ रुपया ।

Q.28) विश्व का तीसरा और भारत का दूसरा हजार दर्शक क्षमता) सबसे बड़ा "अनिल अग्रवाल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम" कहाँ बन रहा?

Ans:- जयपुर ।

Q.29) ऑर्टन कैपिटल्स द्वारा जारी पासपोर्ट इंडेक्स 2023 में 199 देशों की सूची में मोबिलिटी भारत का विश्व में क्या स्थान है?

Ans:- 144 वा ।

Q.30) किस राज्य सरकार ने राज्य के सड़क के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और से संपर्क बढ़ाने के लिए "पथश्री रास्ताश्री परियोजना" की शुरुआत की?

Ans:- पश्चिम बंगाल ।

Q.31) फीफा वर्ल्ड टाइटल जीतनेवाले और 100 इंटरनेशनल गोल करनेवाले के पहले फुटबॉलर कौन बने?

Ans:- लियोनेल मेसी, अर्जेंटीना ।

Q.32) आईपीएल में सबसे तेज (35 मैच में) 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज कौन बने? 

Ans:- खलील अहमद ।

Q.33) टी 20 क्रिकेट में 300 विकेट लेनेवाले पहले भारतीय कौन बने?

Ans:- यजुवेंद्र चहल ।

Q.34) 1961 में अर्जुन अवार्ड सम्मानित किस पहले क्रिकेटर का निधन हो गया?

Ans:- सलीम दुर्रानी ।

Q.35) राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC) की ब्रांड एंबेसडर कौन है?

Ans:- निखत जरीन ।

Q.36) उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) का 31वां सदस्य देश कौन बना?

Ans:- फिनलैंड ।

Q.37) विदेश व्यापार नीति 2023 में भारत सरकार ने किस वर्ष तक वस्तु एवं सेवा निर्यात को 2 ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है? 

Ans:- 2030  ।

Q.38) विदेश व्यापार नीति 2023 में भारत सरकार ने कितने नए शहर को टाउन ऑफ एक्सपोर्ट एक्सीलेंस (टीईई) का दर्जा देने की घोषणा की?

Ans:- चार (फरीदाबाद, मुरादाबाद, मिर्जापुर और वाराणसी) ।

Q.39) विदेश व्यापार नीति 2023 में वित्त वर्ष : 1023-24 में कुल कितने जिलों में एक्सपोर्ट हब बनाने की घोषणा की गयी?

Ans:- 75  ।

Q.40) आईपीएल इतिहास के पहले इम्पैक्ट प्लेयर कौन बने?

Ans:- तुषार देशपांडे, चेन्नई सुपरकिंग्स ।

Q.41) देश की किस सबसे उम्रदराज (95 वर्ष) धाविका ने पोलैंड में आयोजित नौवीं वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स इनडोर चैंपियनशिप 2023 में 60 मीटर दौड़, डिस्कस थ्रो और शॉटपुट प्रतियोगिताओं में 3 स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा?

Ans:- भगवानी देवी डागर, दिल्ली ।

Q.42) 2012 के लंदन ओलम्पिक के एक दशक बाद किस धाविका को ओलंपिक स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया?

Ans:- लशिंदा डीमस, अमेरिका ।

Q.43) 75 साल बाद भारत में पहली बार किस राष्ट्रीय उद्यान में 23 मार्च, 2023 को चार चीता शावकों का जन्म हुआ?

Ans:- कूनो राष्ट्रीय उद्यान, मध्य प्रदेश इसमें अब कुल चीतों की संख्या 23 हो गयी ।

Q.44) नासा के "मून टू मार्स" कार्यक्रम का पहला प्रमुख किस भारतवंशी को नियुक्त किया गया?

Ans:- अमित क्षत्रिय ।

Q.45) Why Can't Elephants be Red पुस्तक के लेखक कौन हैं?

Ans:- वाणी त्रिपाठी ।

Q.46) लगातार दूसरी बार किस भारतीय शहर को 'ट्री सिटीज ऑफ द वर्ल्ड 2022' अवॉर्ड दिया गया?

Ans:- मुंबई ।

Q.47) देश का सबसे ऊँचा (115.5 मीटर) मेडिकल टावर कहाँ बन रहा है ? सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर।

 Q.48) महिला मीडियाकर्मियों के लिए चमेली देवी जैन अवॉर्ड 2022 किन्हें दिया गया? 

Ans:- धन्या राजेंद्रन ।

Q.49) विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने किन देशों को 2023 में मलेरिया मुक्त घोषित किया?

Ans:- अजरबैजान और ताजिकिस्तान ।

Q.50) भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत दूसरी बैठक मार्च 23 में कहाँ आयोजित हुई?

Ans:- कुमारकोम, केरल ।

Q.51) किस राज्य के धमतरी जिले के चावल "नगरी दुबराज" को मार्च 2023 में जीआई टैग मिला?

Ans:- छत्तीसगढ़ ।

Q.52) आईपीएल इतिहास में सबसे उम्रदराज (41 साल 267 दिन) कप्तान बने?

Ans:- महेंद्र सिंह धोनी ।

Q.53) कर्नाटक राज्य चुनाव आयोग ने किस ट्रांसजेंडर लोक कलाकार को ट्रांसजेंडर समुदायों को पंजीकृत और वोट करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पोल आइकन के रूप में चुना?

Ans:- मंजम्मा जोगती ।

Q.54) अग्निवीरों के पहले बैच का पासिंग आउट परेड कहाँ आयोजित हुआ?

Ans:- आईएनएस चिल्का, ओडिशा ।

Q.55) राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC) की ब्रांड एंबेसडर कौन है?

Ans:- निखत ज़रीन, बॉक्सर ।

Q.56) महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में छह बार की विश्व चैम्पियन एम.सी मैरी कॉम के बाद लगातार दूसरी और एक से अधिक बार यह खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय कौन बनी?

Ans:- निखत जरीन ।

Q.57) मुंबई में आयोजित पहले वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर किसने खिताब जीता?

Ans:- मुंबई इंडियंस ।

Q.58) महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में छह बार की विश्व चैम्पियन एम. सी मैरी कॉम के बाद लगातार दूसरी बार यह खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय कौन बनी?

Ans:- निखत जरीन, तेलंगाना ।

Q.59) दिल्ली में आयोजित महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2023 में 75 किलो मिडल वेट वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की एनी कैटलीन पार्कर को हराकर प्रतियोगिता में भारत को चौथा स्वर्ण पदक किसने दिलाया?

Ans:- लवलीना बोरगोहेन, असम ।

Q.60) 2006 के बाद पहली बार भारत ने महिला विश्व मुक्के, चैम्पियनशिप 2023 के एक सीजन में कितने स्वर्ण पदक जीते?

Ans:- चार ( नीतू घनघस, स्वीटी बूरा, निखत जरीन और लवलीना बोरगोहेन) ।

Q.61) स्विस ओपन 2023 में पुरुष युगल का खिताब किस भारतीय जोड़ी ने चीन के टैंग क्वियान और रेन यू जियांग को हराकर जीता?

Ans:- सात्विकसाईराज रंकिरेड्डी और चिराग शेट्टी ।

Q.62) देश में पहली बार कहाँ स्थित एवीज द्वीप में प्लास्टिक के चट्टान मिले?

Ans:- अंडमान और निकोबार ।

Q.63) श्रमिकों के हक में लेबर सेस (उपकार) के ऑनलाइन भुगतान के लिए वाला देश का पहला राज्य कौन बना?

Ans:- बिहार ।

Q.64) इसरो ने किस देश के 36 वनवेब जेन-1 इंटरनेट उपग्रहों को भारत मार्क-3' से लॉन्च और प्रक्षेपित कर इतिहास रचा?

Ans:- ब्रिटेन comper सबसे भारी रॉकेट व्हीकल ।

Q.65) भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बार्क) और नाल्को ने संयुक्त रूप से किस नाम से देश के पहले और दुनिया के पांचवें बॉक्साइट- प्रमाणित संदर्भ सामग्री (सीआरएम) को विकसित किया?

Ans:- बार्क बी 1201  ।

Q.66) वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर संस्था द्वारा हर साल मार्च महीने के आखिरी किस दिन को अर्थ आवर डे के रूप में मनाया जाता है?

Ans:- शनिवार (इस बार 2023 में 25 मार्च को मनाया गया ।)

Q.67) वन वर्ल्ड टीबी सम्मेलन 2023 का आयोजन कहाँ हुआ? 

Ans:- वाराणसी ।

Q.68) पोत परिवहन के क्षेत्र में कार्बन इमिशन को कम करने के उद्देश्य से ग्रीन पोर्ट और शिपिंग में देश के पहले राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन कहाँ हुआ?

Ans:- गुरुग्राम, हरियाणा ।

Q.69) किस देश ने "हैईल" नामक अपनी तरह के परमाणु सक्षम अंडरवाटर ड्रोन का सफल परीक्षण किया?

Ans:- उत्तरी कोरिया ।

Q.70) 22 मार्च 2023 को कौन सा देश आधिकारिक तौर पर न्यू डेवलपमेंट बैंक का सदस्य बना?

Ans:- मिश्र  । 

Q.71) न्यू डेवलपमेंट बैंक का प्रमुख मार्कोस ट्रॉयजो की जगह किन्हें नियुक्त किया गया?

Ans:- डिल्मा रुसेफ, ब्राजील  ।

Q.72) नई दिल्ली में आयोजित महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2023 में किस भारतीय मुक्केबाज ने 45-48 किग्रा भार वर्ग में मंगोलिया की लुत्सेखान अल्तांसेटसेग को हराकर स्वर्ण पदक जीता?

Ans:- नीतू घनघस ।

Q.73) नई दिल्ली में आयोजित महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2023 में किस भारतीय मुक्केबाज ने 75-81 किग्रा भार वर्ग में चीन की वांग लिना वैंग को हराकर स्वर्ण पदक जीता?

Ans:- स्वीटी बूरा, हरियाणा ।

Q.74) किस राज्य सरकार ने 21 मार्च, 2023 को विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर ' योजना की शुरुआत की?

Ans:- छत्तीसगढ़ ।

Q.75) संयुक्त राष्ट्र द्वारा 1977 में अर्जेंटीना में आयोजित जल सम्मेलन के बाद बार "जल सम्मलेन 2023" का आयोजन कहाँ हुआ?

Ans:- न्यूयॉर्क ।

Q.76) फारस की खाड़ी में स्थित सिनियाह द्वीप से हाल ही में सबसे पुराने शहर की खोज की गयी, यह द्वीप कहाँ स्थित है?

Ans:- संयुक्त अरब अमीरात ।

Q.77) एलिवेटेड एक्सपो 2023 के 26वें संस्करण का आयोजन कहाँ हुआ?

Ans:- दुबई ।

Q.78) क्वाड शिखर सम्मेलन मई 2023 में कहाँ आयोजित होगा? 

Ans:- सिडनी ।

Q.79) कहाँ स्थित आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ऑब्जरवेशनल साइंसेस में एशिया के सबसे बड़े (4 मीटर व्यास) अंतर्राष्ट्रीय लिक्विड मिरर टेलीस्कोप का उद्घाटन किया गया?

Ans:- देवस्थल, उत्तराखंड ।

Q.80) देश के पहले अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास कहाँ हुआ?

Ans:- वाराणसी, उत्तर प्रदेश ।

Q.81) देश का पहला पीएम मेगा इंटीग्रेटेड रीजन एंड अपैरल (पीएम मित्रा) पार्क कहाँ स्थापित किया जाएगा?

Ans:- विरुधुनगर, तमिलनाडु ।

Q.82) देश का पहला वैश्विक पर्यटन निवेशक सम्मेलन को 17 मई 2023 कहाँ आयोजित किया जायेगा?

Ans:- नई दिल्ली ।

Q.83) देश के पहले डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला कहाँ रखी गयी?

Ans:- जमशेदपुर, झारखण्ड ।

Q.84) देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का चेयरमैन मंगलम रामासुब्रम्यम कुमार की जगह किन्हें नियुक्त किया गया?

Ans:- सिद्धार्थ मोहंती ।

Q.85) वन वर्ल्ड टीबी सम्मेलन 2023 का आयोजन कहाँ हुआ?

Ans:- वाराणसी ।

Q.86) पुरुष अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल में सर्वाधिक 197 मैच खेलने का विश्व किसने बनाया? 

Ans:- फस्टियानो रोनाल्डो, पुर्तगाल ।

Q.87) अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र ने किनकी अध्यक्षता में विदेश में अधिवासित फिनटेक स्टार्टअप को गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट), गांधीनगर में स्थानांतरित करने में मदद करने के लिए समिति का गठन किया?

Ans:-  जी. पद्मनाभन ।

Q.88) नार्वे द्वारा गणित के क्षेत्र में दिये जानेवाले सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक 'एबेल पुरस्कार 2023' से किन्हें सम्मानित किया गया?

Ans:- लुइस ए. कैफरेली, अर्जेंटीना ।

Q.89) जी-7 शिखर सम्मेलन मई 2023 में कहाँ आयोजित होगा? 

Ans:- हिरोशिमा ।


No comments

If you have any doubt, please let me know

धार्मिक एवं समाज-सुधार आन्दोलन (हिन्दू धार्मिक-सामाजिक आंदोलन ) Religious and social reform movement (Hindu religious-social movement)

धार्मिक एवं समाज-सुधार आन्दोलन (हिन्दू धार्मिक-सामाजिक आंदोलन ) Religious and social reform movement (Hindu religious-social movement) ✓✓✓✓✓...

Powered by Blogger.