नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga1.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से "9th-Level -I || Employability Skills || All Question Answer- MCQ, TRUE & FALSE, SHORT ANSWER TYPE QUESTION " के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे ।
===============================
9th-Level -I || Employability Skills || All Question Answer- MCQ, TRUE & FALSE, SHORT ANSWER TYPE QUESTION
===============================
MCQ-MULTIPLE CHOICE QUESTION-ANSWER
Q 1) What is the purpose of communication? (संचार का उद्देश्य क्या है?)
A) Inform
B) Influence
C) Share thoughts, ideas, feelings
D) All of the above
Ans:-(D)
Q 2) Sender से चिट्ठी के माध्यम से सूचना प्राप्त करने में किस विधि का प्रयोग होता है?
A) Listening
B) Speaking
C) Reading
D) Writing
Ans:-(D)
Q 3) फोन पर आप सूचना किस प्रकार प्राप्त करते हैं?
A) Listening
B) Speaking
C) Reading
D) Writing
Ans:-(A)
Q 4) Oral Communication का उदाहरण चुनिए ।
A) Newspaper
B) Reports
C) Face to face conversation
D) Notes
Ans:-(C)
Q 5) जब हम Verbal communication करते है तो हमे किसका उपयोग करना चाहिए ?
A) Difficult words
B) confusing words
C) Simple words
D) abbreviations
उत्तर (C)
Q 6) हम ई-मेल क्यों भेजते हैं?
A) To reach on time
B) To share documents and files
C) To meet each other
D) To talk to each other
Ans:- (B)
Q 7) इनमें से कौन-सा Positive facial expression है?
A) Staring hard
B) Nodding while listening
C) Wrinkled forehead
D) Looked away from the speaker
उत्तर:-(B)
Q 8) Unright and straight body posture क्या प्रदर्शित करती है?
A) Shyness
B) Fear
C) Confidence
D) Intelligence
Ans:-(C)
Q 9) निम्न में से कौन-सा कार्यस्थल पर उपयुक्त Non-verbal communication नहीं है?
A) Putting arm around a coworker's shoulder
B) Shaking hands firmly
C) Looking at the speaker with a smile
D) Standing with an upright posture
Ans:-(A)
Q 10) Sentence क्या होता है?
A) A group of ideas that form a complete paragraph.
B) A group of words that communicate a complete thought
C) A set of rules that we must follow to write correctly.
D) A set of words that contains all the basic punctuation marks.
Ans:-(B)
Q 11) Which of these sentences use uppercase letters correctly? (इनमें से कौन सा वाक्य अपरकेस अक्षरों का सही उपयोग करता है?)
A) I am Hungry.
B) Divya and sunil are reading
C) The bucket is Full of water.
D) She lives in Delhi
Ans:-(D)
Q 12) Which of these sentences are punctuated correctly?(इनमें से कौन सा वाक्य सही ढंग से विरामित है?)
A) Where are you going.
B) I have a pen a notebook and a pencil.
C) I am so happy to see you!
D) This is Abdul's house.
Ans:-(D)
Q 13) Identify the subject in the sentence, "The children played football."(वाक्य में कर्ता को पहचानें, "बच्चों ने फुटबॉल खेला।")
A) The children
B) Children played
C) Played
D) Football
Ans:-(A)
Q 14) Identify the object in the sentence,"The children played football.(वाक्य में कर्म को पहचानें, "बच्चों ने फुटबॉल खेला।")
A) The children
B) Children
C) Played
D) Football
Ans:-(D)
Q 15) Which of these sentences has both indirect and direct objects? (इनमें से किस वाक्य में परोक्ष और प्रत्यक्ष दोनों प्रकार की वस्तुएँ हैं?)
A) I am watching TV.
B) She bought a blue pen.
C) The girls played cricket.
D) He wrote his sister a letter.
Ans:-(D)
Q 16) What is phonetics?(ध्वन्यात्मकता क्या है?)
A) It is the study of how we write words in English. (यह इस बात का अध्ययन है कि हम अंग्रेजी में शब्दों को कैसे लिखते हैं।)
B) It is the study of how people understand sentences.(यह इस बात का अध्ययन है कि लोग वाक्यों को कैसे समझते हैं।)
C) It is the study of how many words the English language has.(यह अंग्रेजी भाषा के कितने शब्दों का अध्ययन है।)
D) It is the study of the sounds we make when we speak.(यह उन ध्वनियों का अध्ययन है जो हम बोलते समय करते हैं।)
Ans:-(D)
Q 17) What are the different types of sounds used in English pronunciation?(अंग्रेजी उच्चारण में प्रयुक्त विभिन्न प्रकार की ध्वनियाँ कौन-सी हैं?)
A) Vowel sounds
B) Dipthongs
C) Consonent sounds
D) All of the above
Ans:-(D)
Q 18) You say 'Good Morning' when it is__________
A) 9 am
B) 11 am
C) 8 am
D) All of the above
Ans:-(D)
Q 19) You may say 'Hi' when you meet_____________
A) your teacher in class
B) a senior in the office
C) your friends at a shop
D) your principal
Ans:-(C)
Q 20) You say 'Good Afternoon' when it is______________
A) 10 am
B) 6 pm
C) 11:59 am
D) 1 pm
Ans:-(D)
Q 21) You say 'Good Evening when it is ______________
A) 11 am
B) 9 am
C) 2 pm
D) 7 pm
Ans:-(D)
Q 22) A postal code is_______________
A) A group of numbers or letters used to identify a government building.(किसी सरकारी भवन की पहचान के लिए प्रयुक्त संख्याओं या अक्षरों का समूह।)
B) a code used to indicate the door number of a house.(एक घर के दरवाजे की संख्या को इंगित करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला कोड।)
C) a group of numbers or letters used by the post office to identify a region.
(किसी क्षेत्र की पहचान करने के लिए डाकघर द्वारा उपयोग की जाने वाली संख्याओं या अक्षरों का समूह।)
D) a code used to identify different post offices.(विभिन्न डाकघरों की पहचान करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला कोड।)
Ans:-(C)
Q 23) Raju is the class monitor. He wants to know why Ramesh is coming late every day. Which of the following is a question that Raju can ask Ramesh? (राजू क्लास मॉनिटर है। वह जानना चाहता है कि रमेश रोज देर से क्यों आ रहा है। निम्नलिखित में से कौन सा प्रश्न राजू रमेश से पूछ सकता है?)
A) Do you come on time?(क्या आप समय पर आते हैं?)
B) Are you late?(क्या तुम late हो?)
C) Why are you late every day?(तुम रोज देर से क्यों आते हो?)
D) Will it not be easier to complete your work if you come on time?(यदि आप समय पर आते हैं तो क्या अपना काम पूरा करना आसान नहीं होगा?)
Ans:-(C)
Q 24) If you have not understood a task given to you, which question
should you ask?(यदि आपको दिया गया कोई कार्य समझ में नहीं आया है तो कौन सा प्रश्न क्या आपको पूछना चाहिए?)
A) Where are the reports of this task? (इस कार्य की रिपोर्ट कहां हैं?)
B) Can you repeat the instructions for this task?(क्या आप इस कार्य के लिए निर्देश दोहरा सकते हैं?)
C) Can you give me an example of this task? (क्या आप इस कार्य के उदाहरण दे सकते हैं?)
D) Why are you doing this task?(आप यह कार्य क्यों कर रहे हैं?)
Ans:-(B)
Q 25) Sheela does not have time so she decides to delay a task. Which
question should she ask before ignoring the task? (शीला के पास समय नहीं है इसलिए वह एक टास्क में देरी करने का फैसला करती है। कौन सा कार्य को अनदेखा करने से पहले उसे प्रश्न पूछना चाहिए?)
A) What is the task?(कार्य क्या है?)
B) When does this task need to be completed?(इस कार्य को कब पूरा करने की आवश्यकता है?)
C) Is this task important? (क्या यह कार्य महत्वपूर्ण है?)
D) No need to ask any question. (कोई सवाल पूछने की जरूरत नहीं है।)
Ans:-(D)
Q 26) What are close-ended questions?(क्लोज एंडेड प्रश्न क्या हैं?)
A) Question that can have any answer
B) Question that do not have answers
C) Questions with yes/no answer
D) Questions that have many answers
Ans:-(C)
Q 27) Which of these are open-ended questions? (इनमें से कौन से ओपन एंडेड प्रश्न हैं?)
A) Where do you live?
B) Are you hungry?
C) How do you feel ?
(d) Did you meet him?
Ans:-(C)
Q 28) Which of these are not question words? (इनमें से कौन प्रश्नवाचक शब्द नहीं हैं?)
A) What B) Want
C) Which D) How
Ans:-(B)
Q 29) Which of these is the correct way to convert the sentence "You are studying" into a question? (वाक्य "आप पढ़ रहे हैं" को प्रश्न में बदलने का सही तरीका इनमें से कौन सा है?)
A) Studying you are?
B) You are studying?
C) Are you studying ?
D) Studying are you?
Ans:-(C)
Q 30) Which of the following is not a self-management skill? (निम्नलिखित में से कौन स्व-प्रबंधन कौशल नहीं है?)
A) Problem solving
B) Understanding self
C) Bargaining
D) Confidence building
Ans:-(C)
Q 31) Grooming is a term associated with (ग्रूमिंग एक शब्द है जो से जुड़ा है।)
A) Time management
B) Problem solving
C) Neat and clean appearance
D) Self-management
Ans:-(C)
Q 32) What steps should one take to build confidence? (आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए क्या कदम उठाने चाहिए?)
A) Set goals in life.
B) Appreciate oneself for all the achievements
C) Always think positively
D) Talk to people who are confident.
Ans:-(A)
Q 33) Which of the following is a quality of a self-confident person? (निम्नलिखित में से कौन एक आत्मविश्वासी व्यक्ति का गुण है?)
A) Patient (एक मरीज)
B) Committed (प्रतिबद्ध)
C) Compassionate (अनुकंपा या दयालू)
D) Passionate (भावुक)
Ans:-(B)
Q 34) अपने दिन को सकारात्मक रूप से शुरू करने का कौन-सा सबसे अच्छा तरीका है?
A) जो भी आपके पास है उसके विषय में सोचे और खुश रहें ।
B) दिन में मिलने वाले ट्रैफिक के विषय में सोचें और परेशान रहें ।
C) क्या गलत हो सकता है इस विषय में सोचें ।
D) दिन में होने वाली मुश्किल परीक्षा के विषय में सोचें ।
Ans:-(A)
Q 35) राहुल को उसके प्रोजैक्ट के विषय में अध्यापक ने कुछ सुझाव दिए । निम्न में से कौन-सा सकारात्मक सोच को प्रदर्शित करता है ।
A) राहुल ने सुझाव को अनदेखा कर दिया ।
B) राहुल ने सुझावों को माना परन्तु उनका उपयोग नहीं किया ।
C) राहुल ने सभी को बताया कि अध्यापक का सुझाव गलत है ।
D) राहुल ने सभी सुझावों को मानते हुए अपने प्रोजैक्ट में उपयुक्त सुधार किया ।
Ans:-(D)
Q 36) नकारात्मक सोच को दूर करने के लिए आप क्या कर सकते हैं?
A) शांत रहने के लिए ध्यान लगाए और अच्छा सोचें ।
B) इनको छोड़ दें और जीवन में आगे बढ़ें ।
C) नकारात्मक सोच के अनुसार ही काम करें ।
D) अपने दोस्त के साथ बात करें और अपनी नकारात्मक भवना साझा करें ।
Ans:-(A)
Q 37) Dressing and grooming are important because they help us to
look ______________(ड्रेसिंग और ग्रूमिंग महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वे हमारी____________ दिखने मे मदद करते हैं ।)
A) Untidy
B) Smart
C) Shabby
D) All of the above
Ans:-(B)
Q 38) Short range wireless communication technology क्या कहलाती है?
A) Internet
B) bluetooth
C) GPS
D) Wi-fi
Ans:-(B)
Q 39) Home screen का कौन-सा भाग सभी पेज पर दिखाई देता है।
A) Status bar
B) Main icon area
C) Dock
D) Clock
Ans:-(D)
Q 40) GPS की full form क्या है?
A) Global positioning system
B) Global payment system
C) Global programming system
D) Global porting system
Ans:-(A)
Q 41) इनमें से कौन-सी units CPU में नही होती है ।
A) Processing unit
B) Input unit
C) Control unit
D) Memory unit
Ans:-(B)
Q 42) निम्नलिखित में से कौन-सा computer part नही है?
A) Input
B) USB
C) HDMI
D) VGA
E) Ethernet
Ans:-(A)
Q 43) अपनी आवाज में Computer में गाना रिकार्ड करने के लिए निम्न में से किसकी आवश्यकता पड़ेगी?
A) Keyboard
B) Scanner
C) Microphone
D) Mouse
Ans:-(C)
Q 44) निम्न में से कौन-सा mouse का कार्य है?
A) Turn on computer
B) Right click
C) Drag and drop an icon
D) Typing
Ans:- (B, C)
Q 45) Mouse की left key को press करके किसी ओर खींचना क्या कहलाता है ।
A) Highlighting
B) Dragging
C) Selecting
D) Moving
Ans:-(B)
Q46) Computer को start करने में प्रयुक्त step का सही क्रम क्या है?
A) Deskop appears after login
B) Login screen appears
C) Power on self test starts
D) Operating system starts
E) Welcome screen appears
Ans:-(C, B, D, A, E)
Q 47) File को Paste करने के लिए इनमें से कौन-सी short cut command प्रयोग होती है।
A) Ctrl + C
B) Ctrl + P
C) Ctrl + V
D) Ctrl + X
Ans:-(C)
Q 48) Notepad file का सही extension क्या है?
A) .jpg
B) .txt
C) .doc
D) .text
Ans:-(B)
Q 49) निम्न में कौन-सी copy command है?
A) ctrl + X
B) ctrl + C
C) ctrl + Z
D) ctrl + T
Ans:-(B)
Q 50) Internet से जोड़ने के लिए computer को निम्न में से किससे जोड़ना पड़ता है?
A) Internet society
B) Internet architecture
C) Internet Service Provider(ISP)
D) Large area network
Ans:-(C)
Q 51) Internet क्या हैं?
A) Phone connections
B) Collection of computer networks
C) Network of computers on office
D) None of these
Ans:-(B)
Q 52) ISP की Full form क्या है?
Ans:- Internet Service Provider
Q 53) WWW से सूचना प्राप्त करने के लिए निम्न में से क्या आवश्यक है?
A) Computer
B) Browser
C) Internet connection
D) All of the above
Ans:-(D)
Q 54) निम्न में कौन-सा web browser है?
A) Internet
B) Chrome
C) windows
D) None of the above
Ans:-(B)
Q 55) Gmail account में sign in करने में प्रयुक्त steps का सही क्रम बताइए ।
A) Type user name
B) go to www.gmail.com
C) click sign in
D) type password
Ans:- (B, C, A, D)
Q 56) निम्नलिखित में कौन-सा गलत है ।
A) E-mail भेजने से पहले आपको email account बनाना पड़ता है ।
B) जब आप कम्प्यूटर का उपयोग नहीं कर रहे होते हैं तो आपको ई-मेल से sign out कर देना चाहिए
।
C) अपने e-mail account का उपयोग करने के लिए आपको internet की आवश्यकता नहीं होती है ।
D) आपको अपना e-mail password दूसरों के साथ share नहीं करना चाहिए ।
Ans:- (C) अपने e-mail account का उपयोग करने के लिए आपको internet की आवश्यकता नहीं होती है ।
Q 57) निम्न में से कौन-सी e-mail service है ।
A) Whats app
B) we chat
C) Gmail
D) facebook
Ans:-(C)
Q 58) E-mail के 'To' में क्या लिखते हैं।
A) E-mail का Topic
B) E-mail Message
C) E-mail address of a person to whom we sending the copy of email
D) E-mail address of person to whom we are sending the e-mail.
Ans:-(D)
Q 59) आप अपने मित्र सुशील को e-mail भेजना चाहते हैं । नीचे दिए गए steps का उपयोग अनुसार सही क्रम बताइए ।
A) Type Sushil's e-mail address, subject and message
B) Click on the compose button
C) Click send
D) Open your e-mail
Ans:- (D, B, A, C)
Q 60) आप अपने मित्र सुशील को E-mail भेजना चाहते हैं । नीचे दिए गए steps का उपयोग अनुसार सही क्रम बताइए ।
A) Type Sushil's e-mail address, subject and message
B) Click on the compose button
C) Click send
D) Open your e-mail
Ans:- (D, B, A, C)
Q 61) 'To" section में E-mail भेजते समय ___________लिखा जाता है ।
Ans:-User Name of Receiver
Q 62) E-mail के____________ section में E-mail का topic लिखा जाता है ।
Ans:- Subject
Q 63) E-mail की main body में message टाईप करने के बाद E-mail भेजने के लिए _____ बटन पर click किया जाता है ।
Ans:- Send
Q 64) E-mail का पुरा नाम क्या हैं?
Ans:- Electronic Mail
Q 65) CC का पुरा नाम क्या हैं?
Ans:- Carbon Copy
Q 66) BCC का पुरा नाम क्या हैं?
Ans:- Blind Carbon Copy
Q 67) Business एक _______ क्रिया है ।
A) Social
B) Economic
C) Hazardous
D) Selling
Ans:-(D)
Q 68) Entrepreneurship का क्या उद्देश्य हैं?
A) लाभ कमाना
B) ग्राहकों की आवश्यकता की पूर्ति करना ।
C) उपरोक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।
Ans:-(C)
Q 69) Entrepreneurs कौन होते हैं?
Ans:-Entrepreneur एक ऐसा व्यक्ति होता है जो Business करता है । मतलब जो किसी Business को शुरू या उसको आगे बढ़ने के लिए प्रयत्न करता है और जो अपने Ideas को Profitable Business में बदलता है ।
Q 70) निम्न में कौन-सा सफल उद्यमी का गुण है । A) Patience
B) Positivity
C) Confidence
D) All of these
Ans:- (D)
Q 71) एक intrepreneur में कौन-सा गुण नहीं होना चाहिए?
A) patience
B) positivity
C) rudeness
D) confidence
Ans:-(C)
Q 72) Entrepreneurship किस प्रक्रिया द्वारा होती है ।
A) Formal
B) Informal
C) Both (A) and (B)
D) None
Ans:-(C)
Q 73) आधुनिक कृषि विधियों के कारण क्या पर्यावरणीय परिवर्तन हुए हैं ।
A) उर्वरकों के कारण रासायनिक प्रदूषण ।
B) पर्यावरण में सुधार ।
C) फसलों के कारण वायु प्रदूषण में कमी ।
D) वन क्षेत्र में कमी ।
Ans:-(A)
Q 74) स्वास्थ्य तथा पर्यावरण का संरक्षण किस प्रकार किया जा सकता है?
A) जैविक खेती द्वारा ।
B) प्राकृतिक खाद का उपयोग करके ।
C) अपशिष्ट जल का संरक्षण करके ।
D) अधिक एयर कंडीशनर का उपयोग करके ।
Ans:-A, B, C
Q 75) एक स्टील फैक्ट्री में लकड़ी तथा चारकोल का उपयोग लोहे को गर्म तथा पिघलाने के लिए किया जाता है । यह पर्यावरण को किस प्रकार प्रभावित करता है?
A) ग्लोबल तापमान में वृद्धि ।
B) ग्लोबल तापमान में कमी ।
C) वायु में कमी में
D) वायु प्रदूषण में वृद्धि
Ans:-(A, D)
Q 76) ऊर्जा संरक्षण का क्या अर्थ है?
A) ऊर्जा की बचत ।
B) ऊर्जा उत्पादन ।
C) ऊर्जा का कुशलता से प्रयोग करना ।
D) ऊर्जा स्रोत सृजित करना ।
Ans:-(A, C)
Q 77) निम्न में से कौन-सा अनवीकरणीय स्रोत है?
A) कोयला ।
B) डीजल ।
C) सूर्य ।
D) जल ।
Ans:- (A, B)
Q 78) निम्नलिखित में कौन-सा नवीकरणीय स्रोत है?
A) कोयला ।
B) सौर ऊर्जा ।
C) सी.एन.जी. ।
D) पेट्रोलियम ।
Ans:-(B)
Q 79) निम्नलिखित में कौन-सा Green economy की सही व्याख्या करता है । A green economy______________
A) uses less resources
B) Use more resources
C) Wastes less items
D) Wastes more items
Ans:- (A, C)
Q 80) Green skills क्या है?
Ans:-Green Skills स्थायी भविष्य के लिए पर्यावरणीय गुणवत्ता को संरक्षित करने या बहाल करने में योगदान देता है । यह पारिस्थितिक तंत्र और जैव विविधता की रक्षा करती हैं, ऊर्जा को कम करती हैं और अपशिष्ट और प्रदूषण को कम करती हैं ।
Q 81) तीन प्रकार की business activities कौन-सी हैं?
Ans:- तीन प्रकार की business activities:-
1) Product business (उत्पाद बिजनेस)
2) Service business (सेवा बिजनेस)
3) Hybrid business (मिश्रित बिजनेस)
Q 82) ICT का पुरा नाम क्या हैं?
Ans:- Information and Communication Technology
Q 83) ICT में कित प्रकार की तकनीकों का उपयोग होता है?
Ans:- ICT में दो प्रकार की तकनीकों का उपयोग होता है:-
I) Digital Technology:- इसमें Binary format(0,1) का उपयोग होता है । इस format में सभी सूचनाएं 0,1 के रूप में store होती है ।
II) Analog Technology:- इसमें सूचनाओं को electric signals के रूप में व्यक्त किया जाता है ।
Q 84) Wi-Fi का full form क्या है?
Ans:- Wireless Fidility
Q 85) HDMI का पुरा नाम क्या हैं?
Ans:- High-Definition Multimedia Interface
Q 86) VGA का पुरा नाम क्या हैं?
Ans:- Video Graphics Array
Q 87) USB का पुरा नाम क्या हैं?
Ans:- Universal Serial Bus
Q 88) ALU का पुरा नाम क्या हैं?
Ans:-Arithmetic and Logical Unit
Q 89) WWW का पुरा नाम क्या हैं?
Ans:- World Wide Web
Q 90) HTTP का पुरा नाम क्या हैं?
Ans:- Hypertext Transfer Protocol
Q 91) WWW क्या हैं?
Ans:- WWW सूचनाओं का एक विशाल भंडार है, जिन्हें browser का उपयोग करके access किया जा सकता है ।
Q 92) Web Page क्या है?
Ans:- Web Page Computer पर एक hypertext document होता है जो internet or www से जुड़ा होता है । प्रत्येक web page का विशेष address होता है ।
Q 93) Web browswer क्या है?
Ans:- Web browser एक application software है जिसके द्वारा हम इंटरनेट चला सकते हैं ।
Q 94) Ubuntu क्या है?
Ans:- Ubuntu एक computer operating system है ।
Q 95) Ubantu मे Text Editor का प्रयोग करके कैसे फ़ाईल बना सकते है?
Ans:- Ubuntu एक computer operating system है । Ubuntu के text editor में नई file बनाने के लिए निम्न steps का उपयोग करते हैं:-
Ubuntu में text editor को search करें । Text editor को double click करें जिससे नई फाईल खुल जाती है ।
इसमें नई file बनाने के लिए निम्न steps का उपयोग करते हैं ।
File में information add करे ।
Save बटन को दबाकर उपयुक्त नाम से file save करें ।
Q 96) LAN का पुरा नाम क्या हैं?
Ans:- Local Area Network
Q 97) GSF का पुरा नाम क्या हैं?
Ans:- Green Solution Foundation
Q 98) नए e-mail message किस folder में प्राप्त होते हैं?
Ans:- Inbox मे।
Q 99) Trash folder क्या होता है?
Ans:- यह एक e-mail folder होता है जिसमें delete की गयी mail जमा होती हैं ।
Q 100) सेंड किये गये e-mail message किस folder से प्राप्त होते हैं?
Ans:- Sent Box से ।
Q 101) Which of these sentences is in passive voice?(इनमें से कौन सा वाक्य निष्क्रिय स्वर में है?)
A) They are watching a movie.
B) The clock was repaired by Raju.
C) He is sleeping in the room
D) My pet dog bit the postman.
Ans:-(B)
Thanks for read my Blog ||राज रंगा
Post a Comment