Most Imp. GK Quoestion Answer for All Exam....💯🙏💐 - IT/ITes-NSQF & GK

Most Imp. GK Quoestion Answer for All Exam....💯🙏💐

Most Imp. GK Quoestion Answer for All Exam....💯🙏💐

Q.1 वेल्थ ऑफ़ नेशन पुस्तक के लेखक कौन है?

Ans. एडम स्मिथ ।


Q.2 गोदान पुस्तक के लेखक कौन है?

Ans. प्रेमचंद ।


Q.3 दादा साहेब फाल्के पुरस्कार पाने वाले पहले व्यक्ति कौन थे?

Ans. देविका रानी रोरिक ।


Q.4 विटामिन ए की कमी से होने वाला रोग है?

Ans. रतौंधी ।


Q.5 विटामिन बी 7 की कमी से होने वाला रोग है?

Ans. लकवा, शरीर में दर्द ।


Q.6 मानव शरीर की सबसे मजबूत हड्डी कौन सी है?

Ans. जबड़े की हड्डी ।


Q.7 किस खेल को जेंटलमैन का खेल कहा जाता है?

Ans. क्रिकेट ।


Q.8 मलयालम भाषा मुख्य रूप से किस राज्य में बोली जाती है?

Ans. केरल ।


Q.9 भारत स्थित है?

Ans. उत्तरी गोलार्ध एवं पूर्वी देशांतर ।


Q.10 लक्षद्वीप में दीपों की संख्या कुल कितनी है?

Ans. 36


Q. 11 जलीय सीमा से लगे दो देश कौन से हैं?

Ans. श्रीलंका और मालदीव ।


Q.12 भारत के पश्चिम में कौन सा देश स्थित है?

Ans. पाकिस्तान ।


Q.13 भारत में अंतरिक्ष विभाग की स्थापना कब की गई थी?

Ans. 1972 में ।


Q.14 पानीपत का द्वितीय युद्ध कब हुआ था?

Ans. 1556 ।


Q.15 रमन मैग्सेसे पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी?

Ans. किरण बेदी 1994 में ।


Q.16 राष्ट्रगीत का अंग्रेजी अनुवाद किसने किया था?

Ans. अरविंद घोष ।


Q.17 मनीआर्डर सेवा कब आरंभ हुई?

Ans. 1880 में ।


Q.18 कथकली के गीतों की भाषा है?

Ans. मलयालम


Q.19 लूनी नदी कहां गायब हो जाती है?

Ans. कच्छ के रण गुजरात में ।


Q.20 भारत में सबसे बड़ा पठार कौन सा है?

Ans. ढक्कन का पठार ।


Q. 21 गोंडवाना कोयला क्षेत्र कहां पड़ता है?

Ans. मध्य प्रदेश ।


Q.22 चंदन के वन किस राज्य में मिलते हैं?

Ans. कर्नाटक ।


Q.23 हंपी के खंडार कहां स्थित है?

Ans. कर्नाटक ।


Q.24 बम का दर्शन के लेखक कौन है?

Ans. भगवती चरण बौहरा ।


Q.25 अकबरनामा के लेखक कौन है?

Ans. अबुल फजल ।


Q.26 नागार्जुन सागर परियोजना कहां वह किस नदी पर स्थित है?

Ans. कृष्णा नदी आंध्र प्रदेश ।


Q 27 स्वर्णरखा परियोजना कहां है किस नदी पर स्थित है?

Ans. स्वर्णरेखा नदी झारखंड ।


Q.28 दुलहस्ती परियोजना कहां व किस नदी पर स्थित है?

Ans. चिनाब नदी कश्मीर ।


Q.29 अलमाटी बांध कहां व किस नदी पर स्थित है?

Ans. कृष्णा नदी कर्नाटक ।


Q.30 राष्ट्रपति द्वारा महान्यायवादी की नियुक्ति की जाती है?

Ans. अनुच्छेद 76  ।


Q.31 राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग किस अनुच्छेद के तहत आता है?

Ans. अनुच्छेद 338  ।


Q.32 भारत के पांचवें नंबर के राष्ट्रपति कौन थे?

Ans. फखरुद्दीन अली अहमद ।


Q.33 संविधान के प्रारूप पर कुल कितने दिन बहस हुई थी?

Ans. 114 दिन ।


Q.34 संविधान सभा की महिला सदस्यों की संख्या कितनी थी?

Ans. 15


Q.35 भारतीय अर्थव्यवस्था का मेरुदंड किसे कहा जाता है?

Ans. कृषि


Q.36 परिस्थितिकी विज्ञान केंद्र कहां स्थित है?

Ans. बेंगलुरु


Q.37 ध्वनि किस्मे नापी जाती है?

Ans. डेसिबल में ।


Q.38 ओजोन परत को किसी इकाई में मापा जाता है?

Ans. डोब्सन इकाई में ।


Q.39 केंद्रीय गंगा प्राधिकरण का गठन कब किया गया था?

Ans. 1985 में ।


Q.40 कैडमियम की अधिकता से कौन सा रोग होता है?

Ans. इटाई इटाई ।


Q.41 पारायुक्त जल पीने से कौन सा रोग होता है?

Ans. मीनामाता रोग ।


Q.42 आर्सेनिक के लगातार संपर्क में रहने से कौन सी बीमारी होती है?

Ans. ब्लैक फुट ।


Q.43 वुलर झील किस राज्य में स्थित है?

Ans. जम्मू कश्मीर ।


Q.44 भारत में हाथी परियोजना कब प्रारंभ हुई थी?

Ans. 1992  ।


Q.45 भारत का पहला बाघ रिजर्व है?

Ans. जिम कॉर्बेट ।


Q.46 सुल्तानपुर पक्षी विहार किस राज्य में स्थित है?

Ans. हरियाणा गुरुग्राम ।


Q.47 कान्हा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?

Ans. मध्य प्रदेश ।


Q.48. भारतीय पक्षी विज्ञानी सलीम अली को किस नाम से जाना जाता है?

Ans. बर्डमैन ऑफ़ इंडिया ।


Q.49 पर्यावरण का शत्रु किस वृक्ष को माना जाता है?

Ans. यूकेलिप्टस


Q.50 महलों का शहर किसे कहा जाता है?

Ans. कोलकाता ।


Thanks for read.....🙏💐💐

No comments

If you have any doubt, please let me know

धार्मिक एवं समाज-सुधार आन्दोलन (हिन्दू धार्मिक-सामाजिक आंदोलन ) Religious and social reform movement (Hindu religious-social movement)

धार्मिक एवं समाज-सुधार आन्दोलन (हिन्दू धार्मिक-सामाजिक आंदोलन ) Religious and social reform movement (Hindu religious-social movement) ✓✓✓✓✓...

Powered by Blogger.