Top 80 Most Imortant GK Question Answer 👍💯🙋💐❤️🙏 - IT/ITes-NSQF & GK

Top 80 Most Imortant GK Question Answer 👍💯🙋💐❤️🙏

Top 80 Most Imortant GK Question Answer 👍💯🙋💐❤️🙏 

1. भारत में मतदान करने तथा चुने जाने अधिकार?

उत्तर - संवैधानिक एवं कानूनी अधिकार ।


2. निम्न में से कौनसा नाटक कालिदास द्वारा रचित नहीं है?

उत्तर- उषा परिणय ।


3. बैलाडीला लौह अयस्क कौन अवस्थित है?

उत्तर- छत्तीसगढ़ में ।


4. रंगनाडी बाँध किस राज्य में स्थित है?

उत्तर- अरुणाचल प्रदेश ।


5. वन अनुसंधान संस्थान कहाँ पर स्थित है?

उत्तर - देहरादून ।


6. निम्न में से कौनसा एक आनुवंशिक रोग नहीं है?

उत्तर - रतौंधी ।


7. एड्स का कारक है, एक?

उत्तर - विषाणु ।


8. 'अतुल्य भारत' अभियान का सम्बन्ध है?

उत्तर- पर्यटन से ।


9. शुद्ध सोना कितने कैरेट का होता है?

उत्तर- 24  ।


10. राफेल है?

उत्तर- लड़ाकू विमान ।


11. 'पुलित्जर पुरस्कार' का सम्बन्ध निम्न में से किस देश से

उत्तर- अमेरिका ।


12. इसरो के संदर्भ में UNNATI क्या है?

उत्तर- नैनोसैटलाइट विकास कार्यक्रम ।


13. लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर को पद की शपथ कौन दिलाता है?

उत्तर- राष्ट्रपति ।


14. भूकंप की शक्ति के परिमाण को मापा जाता है ?

उत्तर- रिएक्ट पैमाने पर ।


15. कम्बाला है?

उत्तर- भैंसो की दौड़ ।


16. बेकिंग सोडा है सोडियम ?

उत्तर - बाई- कार्बोनेट ।


17. निम्न में से कौनसा अर्धन्यायिक निकाय नहीं है?

उत्तर- इनकम टैक्स सेटलमेंट कमीशन ।


18. प्राचीन भारत में 'निष्क' क्या था?

उत्तर- स्वर्ण मुद्रा ।


19. निम्न में से कौनसा जन्तु एक कोशिकीय नहीं है?

उत्तर- हाइड्रा ।


20. पेयजल में फ्लोराइड के कारण किससे सम्बंधित रोग होता है?

उत्तर - हड्डी ।


21. डोकलाम विवाद किन दो देशों के मध्य है?

उत्तर भारत-चीन ।


22. निम्न जोड़ों में से किस में देश एवं राजधानी का मिलान सही है?

उत्तर - जाम्बिया लुसाका ।


23. निम्न में से किस राज्य को 2019 में केंद्रशासित प्रदेश का दर्जा मिला?

उत्तर- जम्मू एवं कश्मीर ।


24. निम्न में से कौन राइट लिवलीहुड पुरस्कार 2019 के नवीनतम विजेता हैं?

उत्तर- ग्रेटा थुनबर्ग ।


25. बिहार का कौनसा जिला, नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा के समीपस्थ नहीं है?

उत्तर- समस्तीपुर ।


26. विधुत बल्ब का तंतु बना हुआ है ?

उत्तर- टंगस्टन से ।


27. बराक-8 मिसाइल प्रोजेक्ट के तकनीकी सहयोग मिल रहा

उत्तर- इजराइल से ।


28. एशिया का सबसे गहरा स्थल है ?

उत्तर- मृत सागर ।


29. एक पारिस्थितिक तंत्र के ऊर्जा का प्रवाह हमेशा कैसा होता है?

उत्तर- एकदिशीय ।


30. बिहार का प्रसिद्ध सोनपुर पशु मेला प्रारम्भ किया जाता

उत्तर- कार्तिक पूर्णिमा से ।


31. अक्टूबर 2019 में किस राज्य में विधानसभा चुनाव हुआ?

उत्तर महाराष्ट्र । 


32. निम्न राज्यों में से कौनसे राज्य में सीढ़ीदार कृषि नहीं की जाती है?

उत्तर- बिहार के मैदान में ।


33. कौटिल्य किसके प्रधानमंत्री थे?

उत्तर- चन्द्रगुप्त मौर्य।।


34. निम्न में से कौनसा एक सही सुमेलित है?

उत्तर- आंध्र प्रदेश- अमरावती ।


35. निम्न में से किस स्थान पर रॉयल बंगाल बाघ पाया जाता है?

उत्तर - सुंदरवन ।


36. निम्न में से किस आंदोलन के अंतर्गत गांधी जी ने दांडी मार्च की?

उत्तर- सविनय अवज्ञा आंदोलन ।


37. निम्न देशों में से कौनसा 2024 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी करेगा?

उत्तर- फ्रांस ।


38. निम्न में से कौनसी एक वास्तविक मीन है?

उत्तर- कुत्ता मीन।।


39. हिंद स्वराज के लेखक कौन थे?

उत्तर- मोहनदास गांधी ।


40. नौसेना की प्रथम महिला पायलट सब- लेफ्टिनेंट शिवांगी स्वरुप कहाँ है?

उत्तर- बिहार ।


41. निम्न में से कौनसा रोग जल प्रदूषण से होता है?

उत्तर दस्त ।


42. निम्न में से किस नगर में 'संयुक्त राष्ट्र' का मुख्यालय अवस्थित है?

उत्तर- न्यूयोर्क ।


43. विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है?

उत्तर- 7 अप्रैल को ।


44. निम्न भारत के राज्यों में से कौनसा पेड़ों की जड़ों से बने पुलों के लिए प्रसिद्द है?

उत्तर- मेघालय ।


45. कांग्रेस के कौनसे उद्धरवादी नेता ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्स के सदस्य रह चुके हैं?

उत्तर- दादाभाई नौरोजी ।


46. निम्न में से कौनसा विटामिन-सी का प्रचुर स्रोत है?

उत्तर- संतरा ।


47. 'एस्कीमो जनजाति' में निम्न में से किस महाद्वीप में निवास करती है?

उत्तर- उत्तरी अमेरिका ।


48. कौनसा विटामिन रक्त का थक्का जमाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है?

उत्तर- विटामिन के  ।


49. संयुक्त सैन्य अभ्यास 'संप्रीति 2019' सम्बंधित है?

उत्तर- भारत-बांग्लादेश से ।


50. काजिंद 2019 क्या है?

उत्तर- युद्ध अभ्यास ।


51. निम्न में से कौनसी संरचना भारत में सबसे उत्तर में स्थित है?

उत्तर- अरावली की पहाड़ियां ।


52. भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान विश्व है?

उत्तर - कछुओं के लिए ।


53. निम्न देशों में से किसने 'सुल्तान अजलन शाह हॉकी टूर्नामेंट 2019' जीता?

उत्तर- दक्षिण कोरया ।


54. चावल में प्रचुरता है?

उत्तर- स्टार्च की ।


55. निम्न में से किस रोग में रक्त में शर्करा की मात्रा बढ़ जाती है?

उत्तर- डायबिटीज ।


56. गौतम बुद्ध ने 'धर्मचक्र प्रवर्तन' कहाँ से आरम्भ किया?

उत्तर- सारनाथ ।


57. भारत में स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत का वर्ष है ?

उत्तर- 2014  ।


58. वर्ष 2015 में किसने वर्ष 2030 के लिए सतत विकास के लक्ष्य निर्धारित किये थे?

उत्तर - संयुक्त राष्ट्र महासभा ।


59. विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन, 2019 कहाँ आयोजित किया गया था?

उत्तर- नई दिल्ली में ।


60. बिहार दिवस मनाया जाता है?

उत्तर- 22 मार्च को ।


61. ध्वनि की प्रबलता किस मात्रक में व्यक्त की जाती है ?

उत्तर- डेसीबल ।


62. मशरूम एक है?

उत्तर कवक ।


63. सिंधु घाटी सभ्यता के निम्न स्थलों से कौनसा गुजरात में स्थित है?

उत्तर- लोथल ।


64. 'तोडा' जनजाति किस राज्य में मिलती है?

उत्तर- कर्नाटक ।


65. रेशम के कीड़ों का पालन कहलाता है?

उत्तर- सेरीकल्चर ।


66. 'स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधकार है मैं इसे लेकर रहूँगा किसने कहा ?

उत्तर - बाल गंगाधर तिलक ।


67. प्लासी के युद्ध के पश्चात बंगाल का नवाब किसे बनाया गया?

उत्तर- मीर जाफर ।


68. भारत में अल्पसंख्यक महिलाओं में नेतृत्व विकास के लिए शुरू योजना?

उत्तर- नई रौशनी ।


69. ईस्ट इकनोमिक फोरम 2019 का आयोजन कहाँ पर किया गया?

उत्तर- रूस ।


70. 'पावर्टी एंड अनब्रिटिश रूल इन इंडिया' के लेखक कौन है ?

उत्तर- दादाभाई नौरोजी ।


71. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार बिहार की कुल जनसंख्या थी?

उत्तर- 10.41 करोड़ ।


72. बालघाट खाने के लिए प्रसिद्द है?

उत्तर- कॉपर ।


73. चन्द्रमा के 'डार्क साइड पर उतरने वाला विश्व का पहला अंतरिक्षयान है?

उत्तर - चांग ई -4  ।


74. अंतरिक्ष में दूरस्थ वस्तुओं को देखा जा सकता है?

उत्तर - दूरदर्शी यंत्र द्वारा ।


75. निम्न में से ताजमहल की सफेदी कम होने का कारण क्या है?

उत्तर- अम्ल वर्षा ।


76. रुधिर में होते हैं?

उत्तर - प्लेटलेट्स ।


77. मोटर गाड़ियों के हैडलाइट में कौन-सा दर्पण इस्तेमाल किया जाता है?

उत्तर- अवतल दर्पण ।


78. प्रत्येक वर्ष जैविक विविधता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है?

उत्तर- 22 मार्च को ।


79. एम्पियर मात्रक है?

उत्तर- धारा का ।


80. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान भारत के किस राज्य में स्थित है?

उत्तर- मध्य प्रदेश में ।

No comments

If you have any doubt, please let me know

भारतीय इतिहास के सभी महान हस्तियों के / All the great personalities of Indian history

 *भारतीय इतिहास के सभी महान हस्तियों के / All the great personalities of Indian history* *1. वल्लभभाई पटेल / Vallabhbhai Patel* 👉 लौह पुरुष...

Powered by Blogger.