Most Important Question Answer:-
Most Important Question Answer:-
खालसा पंथ की स्थापना किसने की - गुरु गोविंद सिंह ।
भारतीय क्रांति की माँ - मैडम भीकाजी रुस्तम कामा ।
खालसा पंथ की स्थापना कब हुई - 1699 ई. ।
तुगलक वंश का अंतिम शासक - नासिरुद्दीन महमूदशाह तुगलक ।
1857 की क्रांति की शुरुआत - 10 मई (मेरठ से ) ।
1857 विद्रोह के समय मुगल शासक - बहादुर शाहजफर ।
1857 की क्रांति का तात्कालिक कारण - चर्बीयुक्त कारतूस ।
भारत का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम - 1857 की क्रांति ।
सावरकर ने भारत की 1st स्वतंत्रता संग्राम बताया- 1857 ।
1857 की क्रांति का चिन्ह- कमल एवं रोटी ।
1857 के विद्रोह को राष्ट्रीय विद्रोह की संज्ञा दी - डिजेरैली ने ।
1857 क्रांति के समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री - लोड पामसर्टन ।
1857 विद्रोह के समय भारत का गवर्नर - लॉर्ड कैनिंग ।
बिहार में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व - वीर कुंवर सिंह ने ।
1857 के विद्रोह को अपनी आंखों से देखा - मिर्जा गालिब ने ।
काकोरी रेल षड्यंत्र की घटना घटी - 9 अगस्त 1925 ।
जलियांवाला बाग हत्याकांड- 13 अप्रैल 1919 ।
जलियांवाला बाग हत्याकांड - लॉर्ड चेम्सफोर्ड के समय ।
जलियांवाला बाग हत्याकांड के समय गठित - हंटर आयोग ।
बंगाल विभाजन कब हुआ- 1905 ।
कपड़े के जंग के धब्बे को हटाने में - ऑक्सेलिक अम्ल ।
पेट्रोलियम की गुणवता प्रदर्शित की जाती - ऑक्टेन नम्बर से
पेट्रोल मिश्रण है- हाइड्रोकार्बन का ।
पेट्रोलियम के विभिन्न अवयव अलग किए जाते हैं- भजक सवन विधि द्वारा ।
हाइड्रोकार्बन के प्राकृतिक स्रोत - कच्चा तेल ।
गैसोहोल मिश्रण है - पेट्रोल एवं इथेनॉल का ।
1 पीको सैकण्ड बराबर है- 1012 सैकण्ड ।
परमाणु की प्रभावी त्रिज्या होती है - 1010 मीटर ।
परमाणु नाभिक की खोज की- रदरफोर्ड ने।
वेल्डिंग में प्रयुक्त गैस - एसीटिलीन एवं ऑक्सीजन ।
गोताखोर सांस लेते हैं - O2 तथा He गैस के मिश्रण से ।
दूध से दही जमने का कारण - लैक्टोबेसिल्स बैक्टीरिया ।
डबल रोटी बनाने में प्रयोग होता- यीस्ट का ।
हृदय का पहला प्रतिस्थापन किया गया - क्रिश्चियन बनाई ।
भारत में प्रथम हृदय का सफल प्रत्यारोपण - डॉ. पी. वेणुगोपाल ।
आधुनिक एन्टीसेप्टीक सर्जरी का जनक- जोसेफ लिस्टर ।
हरा प्रोटोजोआ कहलाता है - युग्लीना ।
मछलियों में श्वसन होती है - गिल्स द्वारा ।
मछली का लिवर भरपूर होता है- Vitamin D ।
धूप के चश्में की क्षमता - 0 डायप्टर ।
वस्तु की मात्रा बदलने पर अपरिवर्तित रहेगा - घनत्व ।
फारेनहाइट एवं सेल्सियस ताप बराबर होता है - 40° पर ।
सोनार प्रयोग में लाया जाता है - नौसंचालकों द्वारा ।
लेंज का नियम - ऊर्जा संरक्षण के लिए ।
चाँदी का निष्कर्षण होता है - अर्जेण्टाइट से ।
हॉर्न सिल्वर अयस्क है - चाँदी का ।
साधारण नमक का रासायनिक सूत्र - Nacl
चुने के पानी को दूधिया कर देता है - CO2
परमाणु भार का अन्तर्राष्ट्रीय मानक - C-12
रेडियोसक्रियता की इकाई - क्यूरी ।
हाइड्रोजन के समस्थानिक - 3
सफेद सोना - प्लेटिनम ।
कृत्रिम सुगन्धित पदार्थ बनाने में - एथिल एसीटेट ।
कैल्सियम कार्बाइड पर जल की अभिक्रिया से गैस- एसीटिलीन ।
चूना पत्थर का रासायनिक नाम - कैल्सियम सल्फेट (CaSO4) ।
प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक सूत्र- (CaSO4)2 + 1/2H2O -
पेनिसिलिन एंटीबायोटिक प्राप्त होता है - फंफूद से ।
द्रव सोना कहलाता है- पेट्रोलियम
ल्यूमेन मात्रक है- ज्योति फलक्स का
इलेक्ट्रॉन वोल्ट इकाई है - ऊर्जा की ।
जिप्सम का रासायनिक सूत्र - CaSO4.2H2O ।
बंगाल विभाजन किया गया - लॉर्ड कर्जन द्वारा ।
बंगाल विभाजन रद्द हुआ - 1911 में ।
बंगाल विभाजन रद्द किया गया - लॉर्ड हार्डिंग द्वारा ।
कैप्टन हॉकिंस आया था - जहांगीर के दरबार में ।
प्रथम फ्रांसीसी गवर्नर था - डुप्ले ।
सर टॉमस रो जहांगीर के दरबार में आया - 1615 में ।
ब्लैक होल की घटना कब हुई - 1756 ई. में ।
हरमिट ऑफ शिमला कहलाता है - ए. ओ. हयूम ।
बक्सर की लड़ाई कब हुई- 22 अक्टूबर 1764 में ।
बक्सर की लड़ाई में मुगल शासक - शाह आलम द्विती ।
बक्सर की लड़ाई में अंग्रेजों का सेनापति - हेक्टर मुनेरो ।
इलाहाबाद की संधि कब हुई - 1765 में
कांग्रेस की स्थापना कब हुई - 28 दिसंबर 1885 ।
कांग्रेस की स्थापना- लॉर्ड डफरिन के काल में ।
कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता - व्योमेशचन्द्र बनर्जी ।
कांग्रेस का संस्थापक था - ए. ओ. ह्यूम ।
कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन हुआ - मुम्बई में ।
कांग्रेस में फूट पड़ी थी - सूरत अधिवेशन 1907 ।
नरम व गरम दल एक हुए - लखनऊ अधिवेशन (1916) ।
कांग्रेस विभाजन के समय भारत का वायसराय - लॉर्ड मिंटो | -
बेलगांव अधिवेशन की अध्यक्षता की - महात्मा गांधी ने ।
बेलगांव अधिवेशन कब और कहां हुआ - 1924 (कर्नाटक) ।
Thanks for read......
Post a Comment