Top 70 GK Question Answer
Top 70 GK Question Answer
1. विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप - एशिया (विश्व के क्षेत्रफल का 30%) ।
2. विश्व का सबसे छोटा महाद्वीप - आस्ट्रेलिया ।
3. विश्व का सबसे बड़ा महासागर - प्रशांत महासागर ।
4. विश्व का सबसे छोटा महासागर - आर्कटिक महासागर ।
5. विश्व का सबसे गहरा महासागर - प्रशांत महासागर ।
6. विश्व का सबसे बड़ा सागर - दक्षिणी चीन सागर ।
7. विश्व की सबसे बड़ी खाड़ी - मेक्सिको की खाड़ी . विश्व की सबसे व्यस्त व्यापारिक नदी – राइन नदी ।
8. विश्व का सबसे बड़ा द्वीप - ग्रीनलैण्ड ।
9. विश्व का सबसे बड़ा द्वीप समूह - इण्डोनेशिया ।
10. विश्व की सबसे लम्बी नदी - नील नदी ल. 6650 किमी ।
11. विश्व की सबसे बड़ी अपवाह क्षेत्र वाली नदी - अमेजन नदी ।
12. विश्व की सबसे बड़ी सहायक नदी - मेडिरा ( अमेजन की) ।
13. विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप - माजुली, भारत ।
14. सबसे बड़ा ग्रह है जिसे कहते है? - बृहस्पति ।
15. अगुलहास धारा किस महासागर में बनती है? - हिंद महासागर ।
16. पृथ्वी पर दिन और रात होने के कारण क्या होते हैं?
- दैनिक गति के कारण ।
17. विश्व का सबसे बड़ा देश – रूस।।
18. विश्व का सबसे छोटा देश - वेटिकन सिटी ( 44 हेक्टेयर) ।
19. विश्व में सर्वाधिक मतदाताओं वाला देश - भारत ।
20. विश्व में सबसे लंबी सीमा रेखा वाला देश – कनाडा ।
21. विश्व में सबसे ज्यादा सीमा रेखा वाला देश - चीन (13 देश ) ।
22. विश्व का सबसे बड़ा रेगिस्तान - सहारा (आफ्रीका) ।
23. एशिया का सबसे बड़ा रेगिस्तान - गोबी ।
24. विश्व की सबसे ऊंची पर्वत चोटी - माउण्ट एवरेस्ट (8848 मी. ) ।
25. विश्व की सबसे लम्बी पर्वतमाला - एणडीज (दक्षिण अमेरिका) ।
26. विश्व का सबसे गर्म प्रदेश - अल्जीरिया ( लीबिया ) ।
27. विश्व का सबसे ठंडा स्थान - वोस्तोक अंटार्कटिका ।
28. विश्व की सबसे बड़ी खारे पानी की झील - केस्पियन सागर ।
29. विश्व की सबसे बड़ी ताजा पानी की झील - लेक सुपीरियर ।
30. विश्व की सबसे गहरी झील - बैकाल झील ।
31. विश्व सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित झील - टिटिकाका ।
32. विश्व की सबसे बड़ी कृत्रिम झील - वोल्गा झील ।
33. विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा - सुन्दरवन डेल्टा ।
34. विश्व का सबसे बड़ा महाकाव्य - महाभारत ।
35. विश्व का सबसे बड़ा अजायबघर - अमेरिकन म्यूजियम आँफ नेचुरल हिस्ट्री ।
36. विश्व का सबसे बड़ा चिड़ियाघर - क्रूजर नेशनल पार्क (द. आफ्रीका) ।
50. विश्व की सबसे बड़ी मस्जिद अल हयात, रियाध, सऊदी अरब ।
51. विश्व की सबसे ऊंची मस्जिद - सुल्तान हसन मस्जिद, कहिरा ।
52. विश्व की सबसे ऊँची ईमारत -बुर्ज खलीफा, दुबई (यूनाइटेड अरब एमिरेट्स) ।
52. विश्व का सबसे बड़ा चर्च - वेसिलिका आँफ सेंट पीटर (वेटिकन सिटी) ।
53. दुनिया की सबसे बड़ी हिन्दू आबादी-भारत ।
54. दुनिया की सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी -इंडोनिशिया ।
60. दुनिया का सबसे बड़ा डोनर-बिल गेट्स ।
61. दुनिया की सबसे शक्तिशाली व्यक्ति - डोनाल्ड ट्रंप ।
63. विश्व का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन - ग्रांड सेंट्रल टर्मिनल न्यूयॉर्क ।
55. दुनिया की सबसे बड़ी ख्रिस्ती (ईसाई) आबादी - नेकोटिना वालाकिसी ।
56. दुनिया की सबसे बड़ी यहूदी आबादी - इजराइल ।
57. दुनिया की सबसे बड़ी बुद्धिस्ट अबादी-चाइना ।
58. विश्व का सबसे बड़ा आतंकी संगठन आईएसआईएस, इराक-सीरिया ।
59. दुनिया का सबसे मोस्ट वॉन्टेड -अबु बक्र अल-बगदादी (आईएस का सरगना) ।
62. विश्व का सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफार्म - गोरखपुर ।
64. विश्व में सबसे व्यस्त हवाई अड्डा - शिकागो - इंटरनेशनल एयरपोर्ट ।
65. विश्व का सबसे बड़ा हवाई अड्डा - किंग खालिद हवाई अड्डा रियाद, सऊदी अरब ।
66. विश्व का सबसे बड़ा बंदरगाह - उज़्बेकिस्तान ।
67. विश्व का सबसे लंबा बांध - हीराकुण्ड बांध उड़ीसा ।
68. विश्व का सबसे ऊंचा बांध - रेगुनस्की (ताजिकिस्तान) ।
69. विश्व की सबसे ऊंची सड़क - लेह मनाली मार्ग ।
70. विश्व का सबसे बड़ा सड़क पुल - महात्मा गांधी सेतु पटना ।
Post a Comment