Most Imp. GK Question - - IT/ITes-NSQF & GK

Most Imp. GK Question -

Most Imp. GK Question -

महाजनपद काल में उज्जैन की राजधानी?
- अवंती ।

अजंता गुफाओं की चित्रकारी ।
- बौद्ध धर्म से 

शल्यक्रिया पर आधारित पुस्तक?
- सुश्रुत संहिता ।

गांधार कला शैली प्रभावित थी?
- यूनान एवं रोमन कला ।

सूफी परंपरा के संदर्भ में खानकाह है?
 -धर्मशाला । 

पैगंबर मोहम्मद की जयंती?
- मिलाद-उन-नबी ।

तैमूर के आक्रमण के समय शासक?
- नसीरुद्दीन मोहम्मदशाह ।

शेरशाह सूरी द्वारा जारी चांदी का सिक्का - रुपैया ।

बाजार नियंत्रण प्रणाली का श्रेय किसे जाता है?
- अलाउद्दीन खिलजी को । 

सिजदा एवं पैबोस की प्रथा शुरू की?
- ग्यासुद्दीन बलबन ने ।

तराइन के द्वितीय युद्ध मे विजयी रहा?
- मोहम्मद गोरी ।

सुल्तान रजिया के पिता थे?
- इल्तुतमि ।

अढ़ाई दिन का झोपड़ा बनाया?
- कुतुबुद्दीन ऐबक ने ।

अलाउद्दीन खिलजी का मदरसा एवं मकबरा?
- नई दिल्ली में ।

मेरुतंग ने प्रबंध चिंतामणि का संकलन किया?
- 1304 में ।

तराइन के प्रथम युद्ध में विजयी रहा?
- पृथ्वीराज चौहान ।

तीर्थकर कब समाप्त किया
- 1563 में अकबर ने ।

 दिल्ली सल्तनत की स्थापना
- 1206 ई. (कुतुबुद्दीन ऐबक ) ।

अब्दुल रजाक कहां से भारत आया?
- फारस से ।

कदंब मयूरशर्मन का साम्राज्य - कर्नाटक में ।

संगम साहित्य का संबंध
- दक्षिण भारत से ।

मोहम्मद गवां मंत्री था- 
बहमनी साम्राज्य का ।

कौन सा सामान्यतः लाल शैवाल कहलाता है?
- रोडोफिसी ।

प्रजनन संबंधी भाग फूल में होते हैं?
- एंजियोस्पर्म में ।

पौधे के तने के माध्यम से प्रजनन करता है?
- गुलाब ।

अलैंगिक रूप से प्रजनन के लिए विशेष?
- तना ।

पौधों में कोशिका विभाजन में सहायक?
- साइटोकिनिन ।

बीजाणु निर्माण द्वारा जनन करता है?
- राइजोपस ।

पौधे में भोजन संचरण के लिए सहायक?
 - सीब ट्यूब एवं सह कोशिकाएं ।

बीज अंकुरण के दौरान आगामी प्ररोह में विकसित होते हैं?
 - प्रांकुर ।

प्रजनन के लिए फूलों में आवश्यक अंग?
- पुंकेसर एवं स्त्रीकेसर ।

एक बीज में परिवर्तित होता है?
- बीजाणु ।

पौधे में बौनापन के उपचार के लिए प्रयोग किया जाने वाला अम्ल? 
- जिबरेलिन अम्ल ।

तंतुमय जड़े होती है?
-द्विबीजपत्री पौधों में ।

किसी फूल के मादा प्रजनन का भाग है?
- अंडप ।

हार्मोन के कारण पौधे प्रकाश की ओर झुकते हैं?
- ऑक्सिन ।

कवक की कोशिका भित्ति बनी होती है?
- काइटिन ।

प्रकाश संश्लेषण के दौरान बने उत्पाद?
 - ग्लूकोज, जल व ऑक्सीजन ।

पौधों में कार्बोहाइड्रेट संग्रहित होता है?
- स्टार्च में ।

फूल के केंद्र में मौजूद नहीं होता?
- अंडप ।

पौधे के तने य़ा जड़ का घेरा बढ़ता है?
- लैटरल मेरिस्टम से ।

कौन सा एक सेप्रोट्रॉफ है?
- कुकुरमुत्ता ।

पौधों के स्वस्थ विकास के लिए मिट्टी में आवश्यक है?
- उर्वरक ।

कर्क रेखा किन राज्य के समूहों से होकर गुजरती है ?
- गुजरात, झारखंड, त्रिपुरा ।

दाई दीदी क्लीनिक योजना प्रारम्भ की गयी है?
- छत्तीसगढ़ द्वारा ।

दुर्खीम के अनुसार, आधुनिक समाज में होती है?
- सावयवी एकता ।

भारत छोड़ो आंदोलन के समय भारत का वायसराय?
- लिनलिथगो ।

भारत में फ्यूचर इंजीनियरिंग प्रोग्राम शुरू किया गया है?
- अमेज़न द्वारा ।

निम्न नाभिकीय क्षय में उत्सर्जित कणों का क्रम है?
- बीटा, अल्फ़ा, गामा ।

SONAR संक्षिप्तीकरण है?
- साउंड नेविगेशन और रेंजिंग का।

ब्रिटेन एवं फ्रांस के बीच जलसंधि?
 - डोवर जल संधि ।

अलास्का एवं रूस के बीच जलसंधि?
 - बेरिंग जलसंधि ।

स्पेन एवं उत्तरी अफ्रीका के बीच जलसंधि?
- जिब्राल्टर जलसंधि ।

इंडोनेशिया मलेशिया के बीच जलसंधि?
- मलक्का जलसंधि ।

बंगाल की खाड़ी और अनार की खाड़ी के बीच?
- पाक जलसंधि ।

अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा के सर्वाधिक निकट?
 - बेरिंग जलसंधि ।

हिंद महासागर एवं लाल सागर के बीच?
- बाब-अल-मण्डब संधि ।

विश्व का सबसे बड़ा महासागर?
- प्रशांत महासागर ।

सबसे छोटा महासागर है?
- आकर्टिक महासागर ।

'छिपता हुआ महासागर' कहलाता है?
- आकर्टिक ।

प्रवाल भित्ति प्रमुख विशेषता है?
- प्रशांत महासागर की ।

चार बड़े महासागरों में शामिल नहीं है?
- हिंद महासागर ।

'मेरियाना ट्रेंच' स्थित है?
- प्रशांत महासागर में ।

महासागरों की सर्वाधिक गहराई?
- 11033 मीटर ।

महासागरों की औसतन गहराई? - 3800 मीटर ।

सर्वाधिक चौड़ा महाद्वीपीय मग्न तट?
- आकर्टिक महासागर में

उत्तरी अमेरिका को स्पर्श नहीं करता?
- हिंद महासागर ।

हिंद महासागर के उत्तर में 
- एशिया ।

एशिया एवं अमेरिका महाद्वीप के बीच?
- प्रशांत महासागर ।

उत्तरी अमेरिका के पश्चिम में महासागर?
--प्रशांत ।

अग्नि वलय की उपस्थिति?
- प्रशांत महासागर में ।

अटलांटिक महासागर का सबसे गहरा भाग?
- प्यूटोरिको ट्रेंच ।


No comments

If you have any doubt, please let me know

धार्मिक एवं समाज-सुधार आन्दोलन (हिन्दू धार्मिक-सामाजिक आंदोलन ) Religious and social reform movement (Hindu religious-social movement)

धार्मिक एवं समाज-सुधार आन्दोलन (हिन्दू धार्मिक-सामाजिक आंदोलन ) Religious and social reform movement (Hindu religious-social movement) ✓✓✓✓✓...

Powered by Blogger.