पंचायती राज व्यवस्था के अतिमहत्वपूर्ण 50 प्रश्नोत्तर । - IT/ITes-NSQF & GK

पंचायती राज व्यवस्था के अतिमहत्वपूर्ण 50 प्रश्नोत्तर ।

पंचायती राज व्यवस्था के अतिमहत्वपूर्ण 50 प्रश्नोत्तर:-

प्रश्न - पंचायती राज या स्थानीय स्वशासन का जनक किसे माना जाता है?

उत्तर - लार्ड रिपन को ।

प्रश्न – संविधान के किस भाग तथा अनुच्छेद में पंचायती राज व्यवस्था का वर्णन है?

उत्तर - भाग-9 तथा अनुच्छेद 40 में ।

प्रश्न - पंचायती राज व्यवस्था किस पर आधारित है?

उत्तर - सत्ता के विकेंद्रीकरण ।

प्रश्न – पंचायती राज का मुख्य उद्देश्य क्या है?

उत्तर - जनता को प्रशासन में भागीदारी योग्य बनाना ।

प्रश्न - पंचायती राज व्यवस्था में पंचायत समिति किस पर गठित है?

उत्तर - ब्लॉक स्तर पर ।

प्रश्न – किसके अंतर्गत पंचायती राज व्यवस्था का वर्णन है?

उत्तर - नीति-निर्देशक सिद्धांत ।

प्रश्न – किस संशोधन द्वारा पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा दिया गया? 

उत्तर - 73वें संशोधन ।

प्रश्न - 73 वें संशोधन में कौन-सी अनुसूची जोड़ी गई है?

उत्तर - 11 वीं ।

प्रश्न – पंचायती राज्य संस्थाओं के निर्वाचन हेतु कौन उत्तरदाई है? 

उत्तर - राज्य निर्वाचन आयोग । 

प्रश्न - भारत में पंचायती राज अधिनियम कब लागू हुआ?

उत्तर - 25 अप्रैल 1993  ।

प्रश्न - सर्वप्रथम पंचायती राज व्यवस्था कहां लागू की गई?

उत्तर - 1959 को नागौर जिला, राजस्थान में ।

प्रश्न – देश के सामाजिक व सांस्कृतिक उत्थान के लिए कौन सा कार्यक्रम चलाया गया?

उत्तर - सामुदायिक विकास कार्यक्रम ।

प्रश्न – भारत में सामुदायिक विकास कार्यक्रम कब आरंभ हुआ?

उत्तर - 2 अक्टूबर 1952 ।

प्रश्न - किसकी सिफारिश पर भारत में पंचायती राज व्यवस्था की स्थापना की गई?

उत्तर - बलवंत राय मेहता समिति ।

प्रश्न - पंचायती राज की सबसे छोटी इकाई क्या है? 

उत्तर - ग्राम पंचायत ।

प्रश्न – पंचायती राज संस्थाएं निधि हेतु किस पर निर्भर है? उत्तर - सरकारी अनुदान पर ।

प्रश्न - सामुदायिक विकास कार्यक्रम किस समिति के सिफारिश पर प्रारंभ किया गया? उत्तर - के एम मुंशी समिति ।

प्रश्न - ग्राम पंचायतों की आय का स्त्रोत क्या है?

उत्तर - मेला वा बाजार कर |

प्रश्न – किस राज्य में पंचायती राज प्रणाली नहीं है?

उत्तर - अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम ।

प्रश्न – पंचायती राज प्रणाली में ग्राम पंचायत का गठन किस स्तर पर होता है?

उत्तर - ग्राम स्तर पर ।

प्रश्न - पंचायती राज संस्था का कार्यकाल कितना होता है?

उत्तर - 5 वर्ष ।

प्रश्न – पंचायत के चुनाव हेतु निर्णय कौन करता है?

उत्तर - राज्य सरकार ।

प्रश्न - यदि पंचायत को भंग किया जाता है तो निर्वाचन कितने समय के अंदर आवश्यक है?

उत्तर - 6 माह  ।

प्रश्न – पंचायती राज के सुधार हेतु कौन-कौन सी समितियां बनाई गई?

उत्तर – बलवंत राय मेहता, अशोक मेहता, पी. वी. के. राय समिति, एल. एम. सिंघवी, पी. के. थुगन समिति ।

प्रश्न – सर्वप्रथम किस राज्य में पूर्ण रुप से पंचायती राज लागू हुआ था?

उत्तर – आंध्र प्रदेश (11 अक्टूबर 1959) ।

प्रश्न – किस समिति ने पंचायती राज को संवैधानिक दर्जा देने की सिफारिश की थी?

उत्तर - बलवंत राय मेहता ।

प्रश्न - त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में कौन-कौन से अस्तर होते हैं?

उत्तर - ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला पंचायत ।

प्रश्न - पंचायती राज व्यवस्था को दो स्तर पर रखने की सिफारिश किस समिति ने की थी?

उत्तर - अशोक मेहता समिति ।

प्रश्न – यदि पंचायत को भंग किया जाता है तो पुनः निर्वाचन कितने समय के अंदर आवश्यक है?

उत्तर - 6 माह ।

प्रश्न - 73वें संविधान संशोधन में पंचायती राज संस्थाओं के लिए किस प्रकार के चुनाव को रखा गया?

उत्तर - प्रत्यक्ष एवं गुप्त मतदान ।

प्रश्न – पंचायत चुनाव के लिए उम्मीदवार की आयु कितनी होनी चाहिए?

उत्तर - 21 वर्ष ।

प्रश्न – किस संशोधन में महिलाओं के लिए ग्राम पंचायत में एक-तिहाई सीटें आरक्षित की गई?

उत्तर - 73 वें संशोधन में ।

प्रश्न – पंचायती राज विषय किस सूची में है?

उत्तर - राज्य सूची में ।

प्रश्न – पंचायत स्तर पर राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व कौन करता है?

उत्तर - ग्राम प्रधान ।

प्रश्न – पंचायती राज संस्थाओं के संगठन के दो अस्तर होने का सुझाव किसने दिया था?

उत्तर - अशोक मेहता समिति ने ।

प्रश्न – पंचायती संस्थाएं अपनी निधि हेतु किस पर निर्भर है |

उत्तर - सरकारी अनुदान पर ।

प्रश्न – पंचायती राज मंत्री बनाने की सिफारिश किसने की थी ।

उत्तर - अशोक मेहता समिति ने ।

प्रश्न – राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कब मनाया जाता है। 

उत्तर - 24 अप्रैल ।

प्रश्न - प्रथम बार किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में पंचायती राज व्यवस्था लागू की गई थी?

उत्तर - जवाहरलाल नेहरू ।

प्रश्न – पंचायत के मुख्य कार्य कितने हैं?

उत्तर - 29 कार्य हैं।

प्रश्न – संविधान में 9 अनुसूचित क्षेत्र राज्य कब जोड़े गए?

उत्तर - 1996 ।

प्रश्न – स्थानीय स्वशासन को लोकतंत्र की पाठशाला किसने कहा?

उत्तर - लार्ड ब्राइस ।

प्रश्न – किस समिति ने पंचायत को टैक्स लगाने का अधिकार की सिफारिश की थी । 

उत्तर - अशोक मेहता समिति ।

प्रश्न – किसकी सरकार के रहते संविधान में पंचायती राज को स्थान मिला?

उत्तर - नरसिंह राव ।

प्रश्न – पंचायती राज देश में कब लागू हुआ?

उत्तर – अप्रैल 1993 ।

प्रश्न – सामुदायिक विकास कार्यक्रम की असफलता का मुख्य कारण क्या था?

उत्तर - अशिक्षा व सरकारी कर्मचारियों पर निर्भरता ।

#####################################

No comments

If you have any doubt, please let me know

भारतीय इतिहास के सभी महान हस्तियों के / All the great personalities of Indian history

 *भारतीय इतिहास के सभी महान हस्तियों के / All the great personalities of Indian history* *1. वल्लभभाई पटेल / Vallabhbhai Patel* 👉 लौह पुरुष...

Powered by Blogger.