समान्य ज्ञान (GK) के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
समान्य ज्ञान (GK) के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी:-
*Q.1. संसद का कौन-सा सदन उच्च सदन कहलाता है? / Which house of the Parliament is called the Upper House?*
*Ans.* `राज्यसभा | Rajya Sabha`
*Q.2. संयुक्त संसदी समिति में लोकसभा के कितने सदस्य होते हैं? / How many members from the Lok Sabha are in the Joint Parliamentary Committee?*
*Ans.* `30 | 30`
*Q.3. संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है? / Who appoints the Chairman and Members of the Union Public Service Commission?*
*Ans.* `राष्ट्रपति द्वारा | By the President`
*Q.4. शेर खां ने 'शेरशाह की उपाधि किस युद्ध के जीतने के बाद धारण की? / After winning which battle did Sher Khan adopt the title 'Sher Shah'?*
*Ans.* `चौसा का युद्ध | Battle of Chausa`
*Q.5. शिक्षक माँ पत्नी के पद के साथ सम्बंधित भूमिकाओं को क्या कहते हैं? / What are the roles associated with positions such as teacher, mother, and wife called?*
*Ans.* `भूमिका पुंज (Role sets) | Role sets`
*Q.6. शनि को सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाने में कितना समय लगते हैं? / How much time does Saturn take to orbit around the Sun?*
*Ans.* `29.5 वर्ष | 29.5 years`
*Q.7. वैदिक साहित्य की आधारभूत इकाई कौन-सी संस्था थी? / What was the basic unit of Vedic literature?*
*Ans.* `कुल | Kula (Family)`
*Q.8. वे विषय जिन पर केन्द्र व राज्य दोनों सरकारें कानून बना सकती है उल्लेखित है / The subjects on which both the central and state governments can make laws are mentioned in*
*Ans.* `समवर्ती सूची में | Concurrent List`
*Q.9. विश्व स्वास्थ्य दिन कब मनाया जाता है? / When is World Health Day celebrated?*
*Ans.* `7 अप्रैल | 7th April`
*Q.10. विश्व में ज्वार का सर्वाधिक उत्पादक देश कौन-सा है? / Which country is the largest producer of Jowar in the world?*
*Ans.* `भारत | India`
*Q.11. विश्व के सबसे लम्बे जलमग्न केनियन कहां पाए जाते हैं? / Where are the world's longest underwater canyons found?*
*Ans.* `बेरिंग सागर में | Bering Sea`
*Q.12. विश्व का सबसे बड़ा मुख्य धारा बांध कौन-सा है? / Which is the largest mainstream dam in the world?*
*Ans.* `हीराकुड बांध | Hirakud Dam`
*Q.13. विश्व का वह कौन-सा एक देश है जिसके रास्ट्रीय ध्वज पर उसका मानचित्र अंकित है? / Which is the only country in the world whose national flag contains its map?*
*Ans.* `लक्जमबर्ग | Luxembourg`
*Q.14. विध्यवासिनी देवी किस क्षेत्र से संबद्ध थीं? / Which field was associated with the goddess Vidhyavasini?*
*Ans.* `लोकगीत गायिकी से | Folk music`
*Q.15. विजय स्तंभ' कहाँ स्थित है? / Where is the 'Vijay Stambh' located?*
*Ans.* `चित्तौड़गढ़ | Chittorgarh`
*Q.16. वानखेड़े स्टेडियम किस शहर में स्थित है? / In which city is the Wankhede Stadium located?*
*Ans.* `मुंबई | Mumbai`
*Q.17. वह कौन-सा बैंक है जिसने क्रषकों के पास आसानी से पहुँचने के लिए किसान क्लब बनाये हैं? / Which bank has formed Farmer Clubs for easy access to farmers?*
*Ans.* `क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक | Regional Rural Bank`
*Q.18. वर्ष 2014-15 की चालू कीमतों पर सर्वाधिक प्रति व्यक्ति आय वाला राज्य कौन सा है? / Which state had the highest per capita income in 2014-15 at current prices?*
*Ans.* `गोवा | Goa`
*Q.19. वर्ष 1989 में कहाँ पर टकसाल स्थापित की गई? / Where was the mint established in 1989?*
*Ans.* `नोएडा | Noida`
*Q.20. वन की आशा किस नदी को कहा जाता है? / Which river is called the "Hope of the Forest"?*
*Ans.* `बनाश | Banash River`
*Q.21. लेनिनग्राद और ब्लाडीबोस्टक के बीच कौन-सी रेवले है? / Which railway runs between Leningrad and Vladivostok?*
*Ans.* `ट्रांस साइबेरियन रेलवे | Trans-Siberian Railway`
*Q.22. लार्ज हैडून कोलाइडर (LHC) दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे अधिक ऊर्जा कण त्वरक है किस संगठन में स्थित है? / Where is the Large Hadron Collider (LHC), the world's largest and most powerful particle accelerator, located?* *Ans.* `CERN | CERN`
*Q.23. रॉकेट को चलाने में प्रयुक्त ईंधन क्या कहलाता है? / What is the fuel used to propel rockets called?*
*Ans.* `प्रणोदक | Propellant`
*Q.24. रूस के सहयोग से निर्मित एंटीबॉयोटिक मेडिसिन्स मेन्युफेक्चरिंग फैक्ट्री किस जिले में स्थित है? / In which district is the antibiotic medicines manufacturing factory built with Russian collaboration located?*
*Ans.* `ऋषिकेश | Rishikesh`
*Q.25. रास्ट्रीय फिल्म पुरस्कार किस वर्ष से प्रदान किए जा रहे हैं? / Since which year the National Film Awards have been awarded?*
*Ans.* `1954 ई. से | Since 1954`
Post a Comment