Top 145 GK Questions in hindi
इस ब्लॉग पोस्ट में आप बहुत ही महत्वपूर्ण GK प्रश्नों का अध्ययन करेंगे जो अक्सर प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाते हैं यह प्रश्न आपके लिए बहुत ही सहायक सिद्ध होंगे । जैसा की आपको पता होगा की सामान्य ज्ञान के प्रश्न लिखित एवं प्रतियोगी दोनों परीक्षाओं में पूछे जाते हैं । नीचे आप जितने भी प्रश्न उत्तरों को पढ़ेगें वह आपके लिए अत्यंत महत्पूर्ण होंगे । अगर आप एक विद्यार्थी हैं और प्रतियोगिता परीक्षाओ की तैयारी कर रहे हैं तो यह ब्लॉग पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्पूर्ण होने वाला हैं तो इसे ध्यान से अंत तक जरुर पढ़ें ।
Q.1) पंजाब में कौन सा पर्व खालसा पंथ के गठन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है?
(a) दीवाली
(b) दुर्गापूजा
(c) लोहड़ी
(d) वैसाखी
Ans (d) वैसाखी ।
Q.2) निम्नलिखित में से किस राज्य में सिंधु घाटी सभ्यता के नगर नहीं पाये गए है?
(a) राजस्थान
(b) हरियाणा
(c) उत्तराखंड
(d) गुजरात
Ans (c) उत्तराखंड ।
Q.3) देश का पहला जैविक कृषि करने वाला केंद्रशासित प्रदेश कौन सा है? (a) लक्षद्वीप
(b) दिल्ली
(c) लद्दाख
(d) अंडमान निकोबार द्वीप समूह
Ans (a) लक्षद्वीप ।
Q.4) किस रोग में DPT का टीका प्रभावी नहीं है?
(a) टिटनेस
(b) हूपिंग कफ
(c) डिफ्थीरिया
(d) पोलियो
Ans (d) पोलियो ।
Q.5) हल्दी का प्रयोग सामान्यतः रंजक और प्रतिरोधी के लिए किया जाता है। यह पौधे के किस भाग से प्राप्त होता है?
(a) जड़
(b) फल
(c) फूल
(d) तना
Ans (d) तना ।
Q.6) हाइड्रोजन के कितने समस्थानिक होते हैं? (a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Ans (c) 3
प्रोटियम, ड्यूटीरियम और ट्राइटियम ।
Q.7) सबसे अधिक निर्णायक युद्ध, जिसने अंग्रेजों के भारत में प्रभुत्व को स्थापित किया?
(a) बक्सर
(b) पलासी
(c) बांडीवास
(d) पानीपत का तीसरा युद्ध
Ans (a) बक्सर ।
Q.8) सर्वोदय शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
(a) पंडित नेहरू
(b) जय प्रकाश नारायण
(c) महात्मा गांधी
(d) बिनोवा भावे
Ans (c) महात्मा गांधी ।
Q.9) मुख्यमंत्री डायरी 1 पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) हिमंत विस्व सरमा
(B) ममता बनर्जी
(C) नवीन पटनायक
(D) अरविंद केजरीवाल
Ans (A) हिमंत विस्व सरमा ।
Q.10) औरंगाबाद, महाराष्ट्र का नया नाम क्या रखा गया है?
(A) संभाजी नगर
(B) एकता नगर
(C) शांति नगर
(D) मोती नगर
Ans (A) संभाजी नगर ।
Q.11) लोहा का शुद्ध रूप क्या है?
(a) कच्चा लोहा
(b) ढ़लवां लोहा
(c) पिटवां लोहा
(d) स्टील
Ans (c) पिटवां लोहा ।
Q.12) ल्यूकेमिया एक प्रकार का कैंसर है, जिसमें असाधारण वृद्धि होती है -
(a) अस्थि कोशिकाओं की संख्या में
(b) प्लेटलेट की संख्या में
(c) लाल रक्त कोशिकाओं की संख्या में
(d) स्वेत कोशिकाओं की संख्या में
Ans (d) स्वेत कोशिकाओं की संख्या में ।
Q.13) इंसुलिन क्या है? (a) वसा
(b) प्रोटीन
(c) विटामिन
(d) कार्बोहाइड्रेट
Ans (b) प्रोटीन ।
Q.14) बंगाल विभाजन के समय बंगाल का लेफ्टिनेंट गवर्नर कौन था?
(a) सर एन्ड्रूज फ्रेजर
(b) एच एच रिजले
(c) ब्रोडिक
(d) ए ही एरून्डेल
Ans (a) सर एन्ड्रूज फ्रेजर ।
Q.15) विक्रमांक देवचरित पुस्तक की रचना किसने किया?
(a) विल्हण
(b) विशाखदत्त
(c) फाह्यान
(d) पाणिनी
Ans (a) विल्हण ।
Q.16) निम्नलिखित में से तीव्रता और विस्तार की दृष्टि से भारत छोड़ो आंदोलन में अग्रणी था-
(a) पंजाब
(b) मिदनापुर
(c) उड़ीसा
(d) बिहार
Ans (d) बिहार ।
Q.17) निम्नलिखित में से कौन सा एक राज्य 100 प्रतिशत डिजिटल बैंकिंग वाला राज्य है? (a) गुजरात
(b) गोवा
(c) केरल
(d) कर्नाटक
Ans (c) केरल ।
Q.18) दूध का आपेक्षिक घनत्व या दूध की शुद्धता कैसे ज्ञात किया जाता है?
(a) हाइड्रोमीटर
(b) लैक्टोमीटर
(c) थर्मामीटर
(d) हाइग्रोमीटर
Ans (b) लैक्टोमीटर ।
Q.19) आत्महत्या की थैली लोइसोसोम का निर्माण कौन करता है?
(a) राइबोसोम
(b) माइटोकोन्ड्रिया
(c) गाॅल्जीकाय
(d) कोशिका झिल्ली
Ans (c) गाॅल्जीकाय ।
Q.20) कोयला की सबसे उत्तम कोटि कौन सी है?
(a) बिटुमिनस
(b) पीट
(c) एन्थ्रासाइट
(d) लिग्नाइट
Ans (c) एन्थ्रासाइट ।
Q.21) गुप्त सम्राट , जिसने हूणों को पराजित किया-
(a) समुद्रगुप्त
(b) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(c) स्कंदगुप्त
(d) रामगुप्त
Ans (c) स्कंदगुप्त ।
Q.21) पालवंश का अंतिम शासक कौन था?
(a) महिपाल प्रथम
(b) रामपाल
(c) देवपाल
(d) धर्मपाल
Ans (b) रामपाल ।
Q.22) महाजनपदों के बारे में जानकारी कहाँ से मिलती है?
(a) विनय पिटक
(b) अंगुत्तर निकाय
(c) कल्पसूत्र
(d) दीघ निकाय
Ans (b) अंगुत्तर निकाय ।
Q.23) कांसा मिश्रधातु है, मुख्यतः तांबे और -
(a) चांदी
(b) टिन
(c) निकेल
(d) एल्यूमिनियम
Ans (b) टिन ।
Q.24) नाइटक्रॉलिंग के उपन्यासकार कौन हैं?
(a) नोवायलेट बुलावायो
(b) पर्सिवल एवरेट
(c) एलन गार्नर
(d) लैला मोटली
Ans (d) लैला मोटली ।
Q.25) खतरे के संकेतों के लिए लाल प्रकाश का प्रयोग क्यों किया जाता है?
(a) प्रकीर्णन सबसे कम होता है ।
(b) आंखों के लिए आरामदायक होता है । (c) सबसे कम रासायनिक प्रभाव होता है ।
(d) हवा के द्वारा इसका अवशोषण सबसे कम होता है ।
Ans (a) प्रकीर्णन सबसे कम होता है ।
Q.26) तूफान की भविष्यवााणी की जाती है,जब वायुमंडलीय दाब -
(a) क्रमशः गिरता है
(b) क्रमशः बढ़ता है
(c) अचानक बढ़ता है
(d) अचानक गिरता है
Ans (d) अचानक गिरता है ।
Q.27) दिल्ली सल्तनत के रूप में निम्नलिखित में से किस राजवंश ने लम्बे समय तक शासन किया?
(A) सैयद
(B) तुगलक
(C ) खिलजी
(D) लोदी
Ans (B) तुगलक ।
Q.28) अखिल भारतीय व्यापार संघ कांग्रेस (AITUC) की स्थापना किस वर्ष हुई?
(a) 1920
(b) 1924
(c) 1925
(d) 1928
Ans (a) 1920 ।
Q.30) 54 वर्ष बाद किसने संतोष ट्रॉफी 2023 जीता?
(a) कर्नाटक
(b) मेघालय
(c) पंजाब
(d) केरल
Ans (a) कर्नाटक ।
Q.31) 22वें विधि आयोग के अध्यक्ष कौन हैं? (A) मनोज सोनी
(B) रितुराज अवस्थी
(C) आशीष कुमार चौहान
(D) बलबीर सिंह चौहान
Ans (B) रितुराज अवस्थी ।
Q.32) प्रकाश वर्ष किसका मात्रक है?
(a) समय
(b) दुरी
(c) ऊर्जा
(d) तीव्रता
Ans (b) दुरी ।
Q.33) पदार्थ की चौथी अवस्था को क्या कहा जाता है?
(a) ठोस
(b) गैस
(c) द्रव
(d) प्लाज्मा
Ans (d) प्लाज्मा ।
Q.34) सर्वाधिक विद्युत चालकता वाला तत्व कौन सा है?
(a) काॅपर
(b) लोहा
(c) एल्युमिनियम
(d) चांदी
Ans (d) चांदी ।
Q.35) महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह का किसने विरोध किया था?
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(b) एन जी रंगा
(c) राजकुमार शुक्ल
(d) राजेन्द्र प्रसाद
Ans (b) एन जी रंगा ।
Q.36) 1929 में जारी किए गए दीपावली घोषणा पत्र का संबंध किससे था?
(a) सांप्रदायिक समस्या
(b) डोमिनियन स्टेटस
(c) कृषक नेता
(d) अस्पृश्यता
Ans (b) डोमिनियन स्टेटस ।
Q.37) किसने महात्मा गांधी को सर्वप्रथम ‘महात्मा’ के तौर पर संबोधित किया था ?
(a) जवाहर लाल नहेरू
(b) मदन मोहन मालवीय
(c) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(d) सुभाष चन्द्र बोस
Ans (c) रवीन्द्र नाथ टैगोर ।
Q.38) 'कानून (विधि) का समान संरक्षण ' की अवधारणा भारतीय संविधान में कहाँ से ली गयी है?
(A) ब्रिटेन
(B) अमेरिका
(C) जापान
(D) ऑस्ट्रेलिया
Ans (B) अमेरिका ।
Q.39) कुछ समय तक खुले में रख दिए जाने पर दुध के खट्टा होने का क्या कारण है?
(a) कार्बोनिक अम्ल
(b) सिट्रिक अम्ल
(c) लैक्टिक अम्ल
(d) मैलिक अम्ल
Ans (c) लैक्टिक अम्ल ।
Q.40) निम्नलिखित हैलोजनों में सबसे कम अभिक्रियाशील कौन है?
(a) फ्लोरीन
(b) क्लोरीन
(c) ब्रोमीन
(d) आयोडीन
Ans (d) आयोडीन ।
Q.41) शराब के अत्यधिक उपभोग से सर्वाधिक क्षति किस अंग को पहुंचता है?
(a) यकृत
(b) गुर्दा
(c) हृदय
(d) फेफड़ा
Ans (a) यकृत ।
Q.42) मेवाड़ का कौन सा राजा विक्षिप्त हो गया और पुत्र द्वारा मारा गया?
(a) राणा कुंभा
(b) राणा संगा
(c) लक्ष्मण सिंह
(d) राम मल
Ans (a) राणा कुंभा ।
Q.43) बुद्ध ने सर्वाधिक उपदेश कहाँ दिए?
(a) गया
(b) राजगृह
(c) कौशाम्बी
(d) श्रावस्ती
Ans (d) श्रावस्ती ।
Q.44) भारत का सबसे बड़ा हड़प्पा कालीन स्थल है?
(a) राखीगढ़ी
(b) धौलावीरा
(c) लोथल
(d) कालीबंगन
Ans (a) राखीगढ़ी ।
Q.45) RNA में DNA से किस तत्व के होने के कारण भिन्नता होती है?
(a) एड्रेनालाईन
(b) यूरेसिल
(c) थाइमिन
(d) ग्वानीन
Ans (b) यूरेसिल ।
Q.46) निम्नलिखित हैलोजनों में सबसे अधिक अभिक्रियाशील कौन है?
(a) फ्लोरीन
(b) क्लोरीन
(c) ब्रोमीन
(d) आयोडीन
Ans (a) फ्लोरीन ।
Q.47) महात्मा गांधी सर्वप्रथम किस वर्ष कांग्रेस के अधिवेशन में भाग लिए?
(a) 1901
(b) 1916
(c) 1919
(d) 1920
Ans (a) 1901
Q.48) बहावी आंदोलन से प्रेरित आंदोलन कौन सा था ?
(a) चंपारण
(b) असहयोग
(c) बिरसा
(d) फरायजी
Ans (d) फरायजी।
Q.49) भारतीय पुरातत्व का जनक किसे कहा जाता है?
(a) अलेक्जेंडर कनिंघम
(b) जॉन मार्शल
(c) जेम्स प्रिंसेप
(d) मार्टीमर व्हीलर
Ans:- (a) अलेक्जेंडर कनिंघम ।
Q.50) पाटलिपुत्र के संस्थापक कौन थे?
(a) उदयन
(b) अशोक
(c) बिंबिसार
(d) महापद्मनंद
Ans (A) उदयन ।
Q.51) कीर्ति स्तंभ एवं विजय स्तंभ कहाँ स्थित है?
(a) रायगढ
(b) जोधपुर
(c) चित्तौड़गढ़
(d) बाड़मेर
Ans ( C) चित्तौड़गढ ।
Q.52) आदिवासियों के मसीहा के उपनाम से कौन प्रसिद्द हैं?
(A) महात्मा गांधी
(B) भीमरॉव अम्बेडकर
(C) ठक्करबापा
(D) जगजीवन राम
Ans (C) ठक्करबापा ।
Q.53) भारतीय मोटा अनाज अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
(A) हैदराबाद
(B) जोधपुर
(C) कोयंबटूर
(D) लख़नऊ
Ans A हैदराबाद ।
Q.54) निम्नलिखित में से कौन सी नदी गंगा की सहायक नदी नहीं है?
(A) अलकनंदा
(B) घाघरा
(C) सिंधु
(D) कोसी
Ans (C ) सिंधु ।
Q.55) दुनिया का सबसे बड़ा हड़प्पा संस्कृति का संग्रहालय कहाँ बन रहा?
(A) लोथल
(B) राखीगढ़ी
(C) कालीबंगा
(D) धोलावीरा
Ans (A) राखीगढी ।
Q.56) भारत की समृद्ध और विविध समुद्री धरोहर को समर्पित देश के पहले "राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर का निर्माण कहाँ किया जायेगा?
(A) लोथल
(B) राखीगढ़ी
(C) कालीबंगा
(D) धोलावीरा
Ans (A) लोथल ।
Q.57) जब प्रकाश एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाता है, तो निम्न में से कौन सा अपरिवर्तित रहता है?
(a) वेग
(b) तरंगदैर्घ्य
(c) आवृत्ति
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans C आवृत्ति ।
Q.58) हैदराबाद के निकट गोलकुंडा किला के निकास द्वार को क्या कहा जाता है?
(A) आसफ दरवाजा
(B) कुली दरवाजा
(C) कुतुब दरवाजा
(D) फतेह दरवाजा
Ans D फतेह दरवाजा ।
Q.59) मंत्रिपरिषद की बैठक गांव में आयोजित करने वाला देश का पहला राज्य कौन है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) बिहार
Ans D बिहार ।
Q.60) सर्वप्रथम चारों आश्रमों के विषय में जानकारी कहाँ से मिलती है?
(a) जाबालोपनिषद
(b) छन्दोग्योपनिषद
(c) मुण्डकोनिषद
(d) कठोपनिषद
Ans A जाबालोपनिषद ।
Q.61) “मात्र एक मुट्ठी बाजरे केे चक्कर में मैंने अपना साम्राज्य खो दिया होता” यह कथन किससे संबंधित है?
(a) अलाउद्दीन खिजली
(b) मोहम्मद बिन तुगलक
(c) शेरशाह
(d) बाबर
Ans C शेरशाह ।
Q.62) जल का अधिकतम घनत्व 4 डिग्री सेल्सियस पर केल्विन में कितना होता है?
(a) 273
(b) 277
(c) 300
(d) 375
Ans:- (b) 277
Q.63) ' कानून (विधि ) द्वारा स्थापित प्रक्रिया ' की अवधारणा भारतीय संविधान में कहाँ से ली गयी है?
(A) ब्रिटेन
(B) अमेरिका
(C) जापान
(D) ऑस्ट्रेलिया
Ans C जापान ।
Q.64) राष्ट्रपति लोकसभा के कितने सदस्य मनोनीत करते हैं?
(A) 0
(B) 2
(C) 10
(D) 12
Ans (A) 0
Q.65) रिसर्च एवं एनालिसिस विंग (रॉ ) निम्नलिखित में से किसका भाग है?
(A) गृह मंत्रालय
(B) मंत्रिमंडल सचिवालय
(C) प्रधानमंत्री कार्यालय
(D) विदेश मंत्रालय
Ans B मंत्रिमंडल सचिवालय ।
Q.66) किसने जिलाधीश को ' संस्थागत करिश्मा ' कहा था?
(A) टी. एन. चतुर्वेदी
(B) पी. आर. दुभाषी
(C) रजनी कोठारी
(D) जे. डी. शुक्ला
Ans (C) रजनी कोठारी ।
Q.67) पॉलिटिक्स इन इंडिया पुस्तक के लेखक कौन है?
(A) टी. एन. चतुर्वेदी
(B) पी. आर. दुभाषी
(C) रजनी कोठारी
(D) जे. डी. शुक्ला
Ans (C) रजनी कोठारी ।
Q.68) चन्द्रगुप्त मौर्य को किससे मुक्ति दिलाने के कारण भारत का मुक्तिदाता कहा जाता है ?
(a) यूनानी
(b) ईरानी
(c) शक
(d) कुषाण
Ans (a) यूनानी ।
Q.69) भारतीय संगीत केवल मनुष्य मात्र को ही प्रभावित नहीं करता,यह पशुओं तक को भी मंत्र मुग्ध कर देता है। यह कथन किसका है?
(a) अमीर खुसरो
(b) अलबरूनी
(c) इब्बतूता
(d) अबुल फजल
Ans (a) अमीर खुसरो ।
Q.70) आजाद दस्ता किस आंदोलन के दौरान सक्रिय रहा?
(a) चंपारण
(b) खिलाफत
(c) असहयोग
(d) भारत छोड़ो
Ans (d) भारत छोङो ।
Q.71) देश का पहला ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा 'डोनी पोलो हवाई अड्डा' कहाँ स्थित है? (a) दिल्ली
(b) ईटानगर
(c) दिसपुर
(d) कोलकाता
Ans (b) ईटानगर ।
Q.72) किसने कहा था कि " बंगाल का विभाजन हमारे ऊपर एक वज्र की तरह गिरा है?
(A) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(B) चितरंजन दास
(C) सुभाष चंद्र बोस
(D) कादम्बिनी गांगुली
Ans (A) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी ।
Q.73) निम्नलिखित में से किस देश में प्रवासी भारतीयों की संख्या सर्वाधिक है?
(a) अमेरिका
(b) मलेशिया
(c) सऊदी अरब
(d) ब्रिटेन
Ans (a) अमेरिका ।
Q.74) एक लड़की झूले पर बैठी स्थिति में झूला झूल रही है अगर दूसरी लड़की आकर बैठ जाए तो आवर्तकाल -
(a) घटेगा
(b) बढ़ेगा
(c) अपरिवर्तित रहेगा
(d) पहले घटेगा फिर बढ़ेगा
Ans (c) अपरिवर्तित रहेगा ।
Q.75) दूर दृष्टि दोष के निवारण के लिए काम आते हैं -
(a) अवतल लेंस
(b) उत्तल लेंस
(c) बेलनाकार लैंस
(d) समतल लेंस
Ans (b) उत्तल लेंस ।
Q.76) निम्नलिखित में किसने अंतरिक्ष में प्रथम यात्रा की?
(a) चूहा
(b) कुतिया
(c) तिलचट्टा
(d) मच्छर
Ans (b) कुतिया ।
Q.77) डी. एन. ए. को किसने अंतः पात्र में बनाया?
(a) आर्थर कोनबर्ग
(b) रॉबर्ट हुक
(c) एडवर्ड जेनर
(d) जोसेफ लिस्टर
Ans (a) आर्थर कोनबर्ग ।
Q.78) किसने कहा कि साइमन कमीशन की रिपोर्ट को बकवास के ढेर पर फेंक दिया जाना चाहिए?
(a) लाला लाजपत राय
(b) महात्मा गांधी
(c) राजेंद्र प्रसाद
(d) शिवस्वामी अय्यर
Ans (d) शिवस्वामी अय्यर ।
Q.79) ऑपरेशन पोलो किससे संबंधित है?
(a) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(b) भारत छोड़ो आंदोलन
(c) जूनागढ़ में सैनिक कार्यवाही
(d) हैदराबाद में सैनिक कार्रवाई
Ans (d) हैदराबाद में सैनिक कार्रवाई ।
Q.80) नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जन्म किस नगर में हुआ था?
(a) कटक
(b) कलकत्ता
(c) मिदनापुर
(d) मुर्शिदाबाद
Ans (a) कटक ।
Q.81) निम्नलिखित में भारत किसका सदस्य नहीं है?
(A) ऑस्ट्रेलिया समूह
(B) बिम्सटेक
(C) जी 20
(D) न्यूक्लियर सप्लायर ग्रुप
Ans (D) न्यूक्लियर सप्लायर ग्रुप ।
Q.82) किस लोदी सुलतान का मूल नाम निजाम खान था?
(a) चंगेज खान
(b) बहलोल लोदी
(c) सिकंदर लोदी
(d) इब्राहम लोदी
Ans (c) सिकंदर लोदी ।
Q.83) तेलंगाना( 2021 में ) के अलावा , 15 अगस्त 2022 को किस राज्य ने मेडिसिन फ्रॉम द स्काई प्रोजेक्ट शुरू किया?
(a) राजस्थान
(b) हरियाणा
(c) उत्तराखंड
(d) अरुणाचल प्रदेश
Ans (d) अरुणाचल प्रदेश ।
Q.84) सरोद सम्राट' किसे कहा जाता है?
(a) उस्ताद अलाउद्दीन खां
(b) अमान अली
(c) अमजद अली खान
(d) शरण रानी
Ans (c) अमजद अली खान ।
Q.85) निम्नलिखित भूतपूर्व राष्ट्रपतियों में से कौन योजना आयोग के उपाध्यक्ष भी रहे थे?
(a) वी वी गिरी
(b) के आर नारायणन
(c) आर वेंकटरमन
(d) प्रणव मुखर्जी
Ans (d) प्रणव मुखर्जी ।
Q.86) निम्नलिखित में से किस देश में प्रवासी भारतीयों की संख्या सर्वाधिक है?
(a) अमेरिका
(b) मलेशिया
(c) सऊदी अरब
(d) ब्रिटेन
Ans (a) अमेरिका ।
Q.87) एक लड़की झूले पर बैठी स्थिति में झूला झूल रही है अगर दूसरी लड़की आकर बैठ जाए तो आवर्तकाल -
(a) घटेगा
(b) बढ़ेगा
(c) अपरिवर्तित रहेगा
(d) पहले घटेगा फिर बढ़ेगा
Ans (c) अपरिवर्तित रहेगा ।
Q.88) दूर दृष्टि दोष के निवारण के लिए काम आते हैं -
(a) अवतल लेंस
(b) उत्तल लेंस
(c) बेलनाकार लैंस
(d) समतल लेंस
Ans (b) उत्तल लेंस ।
Q.89) निम्नलिखित में किसने अंतरिक्ष में प्रथम यात्रा की?
(a) चूहा
(b) कुतिया
(c) तिलचट्टा
(d) मच्छर
Ans (b) कुतिया ।
Q.90) डी. एन. ए. को किसने अंतः पात्र में बनाया?
(a) आर्थर कोनबर्ग
(b) रॉबर्ट हुक
(c) एडवर्ड जेनर
(d) जोसेफ लिस्टर
Ans (a) आर्थर कोनबर्ग ।
Q.91) किसने कहा कि साइमन कमीशन की रिपोर्ट को बकवास के ढेर पर फेंक दिया जाना चाहिए?
(a) लाला लाजपत राय
(b) महात्मा गांधी
(c) राजेंद्र प्रसाद
(d) शिवस्वामी अय्यर
Ans (d) शिवस्वामी अय्यर ।
Q.92) ऑपरेशन पोलो किससे संबंधित है?
(a) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(b) भारत छोड़ो आंदोलन
(c) जूनागढ़ में सैनिक कार्यवाही
(d) हैदराबाद में सैनिक कार्रवाई
Ans (d) हैदराबाद में सैनिक कार्रवाई ।
Q.93) नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जन्म किस नगर में हुआ था?
(a) कटक
(b) कलकत्ता
(c) मिदनापुर
(d) मुर्शिदाबाद
Ans (a) कटक ।
Q.94) निम्नलिखित में भारत किसका सदस्य नहीं है?
(A) ऑस्ट्रेलिया समूह
(B) बिम्सटेक
(C) जी 20
(D) न्यूक्लियर सप्लायर ग्रुप
Ans (D) न्यूक्लियर सप्लायर ग्रुप ।
Q.95) किस लोदी सुलतान का मूल नाम निजाम खान था?
(a) चंगेज खान
(b) बहलोल लोदी
(c) सिकंदर लोदी
(d) इब्राहम लोदी
Ans (c) सिकंदर लोदी ।
Q.96) तेलंगाना( 2021 में ) के अलावा , 15 अगस्त 2022 को किस राज्य ने मेडिसिन फ्रॉम द स्काई प्रोजेक्ट शुरू किया?
(a) राजस्थान
(b) हरियाणा
(c) उत्तराखंड
(d) अरुणाचल प्रदेश
Ans (d) अरुणाचल प्रदेश ।
Q.97) सरोद सम्राट' किसे कहा जाता है?
(a) उस्ताद अलाउद्दीन खां
(b) अमान अली
(c) अमजद अली खान
(d) शरण रानी
Ans (c) अमजद अली खान ।
Q.98) निम्नलिखित भूतपूर्व राष्ट्रपतियों में से कौन योजना आयोग के उपाध्यक्ष भी रहे थे?
(a) वी वी गिरी
(b) के आर नारायणन
(c) आर वेंकटरमन
(d) प्रणव मुखर्जी
Ans (d) प्रणव मुखर्जी ।
Q.99) राष्ट्रीय मिलेट दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 16 नवंबर
(B) 18 नवंबर
(C) 19 नवंबर
(D) 26 नवंबर
Ans:- (A) 16 नवंबर ।
Q.100) विश्व में लीथियम का सर्वाधिक भण्डार किस देश में है?
(A) चिली
(B) भारत
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) अर्जेंटीना
Ans:-(A) चिली ।
Q.101) राष्ट्रीय बाजरा सम्मेलन 2022 कहाँ आयोजित हुआ?
(A) पंजाब
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान
(D) नयी दिल्ली
Ans:- (D) नयी दिल्ली ।
Q.102) देश का पहला रबर डैम कहाँ स्थित है?
(A) बिहार
(B) उत्तरप्रदेश
(C) आंध्र प्रदेश
(D) झारखण्ड
Ans:- (C) आंध्र प्रदेश ।
Q.103) देश का सबसे बड़ा (411 मीटर) रबर डैम कहाँ है?
(A) बिहार
(B) उत्तरप्रदेश
(C) आंध्र प्रदेश
(D) झारखण्ड
Ans (A) बिहार ।
Q.104) सबसे कम उम्र में किसे परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया?
(A) होशियार सिंह
(B) जोगिंदर सिंह
(C) योगेंद्र सिंह
(D) शैतान सिंह
Ans:- (C) योगेंद्र सिंह ।
Q.105) निम्नलिखित में से किस स्थान पर भारत में दिन और रात के तापमान में व्यापक अंतर पाया जा सकता है?
(A) थार मरुस्थल
(B) केरल
(C) गोवा
(D) अंडमान व निकोबार द्वीप समूह
Ans (A) थार मरूस्थल ।
Q.106) निम्नलिखित में से कौन सा तत्व सभी अम्लों में निश्चित रूप से पाया जाता है? (a) हाइड्रोजन
(b) सोडियम
(c) क्लोरीन
(d) सल्फर
Ans (a) हाइड्रोजन
Q.107) दुनिया का सबसे बड़ा हड़प्पा संस्कृति का संग्रहालय कहाँ बन रहा?
(A) लोथल
(B) राखीगढ़ी
(C) कालीबंगा
(D) धोलावीरा
Ans (A) राखीगढी ।
Q.108) भारत की समृद्ध और विविध समुद्री धरोहर को समर्पित देश के पहले "राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर का निर्माण कहाँ किया जायेगा?
(A) लोथल
(B) राखीगढ़ी
(C) कालीबंगा
(D) धोलावीरा
Ans (A) लोथल ।
Q.109) जब प्रकाश एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाता है, तो निम्न में से कौन सा अपरिवर्तित रहता है?
(a) वेग
(b) तरंगदैर्घ्य
(c) आवृत्ति
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c) आवृत्ति ।
Q.110) हैदराबाद के निकट गोलकुंडा किला के निकास द्वार को क्या कहा जाता है?
(A) आसफ दरवाजा
(B) कुली दरवाजा
(C) कुतुब दरवाजा
(D) फतेह दरवाजा
Ans:- (D) फतेह दरवाजा ।
Q.111) मंत्रिपरिषद की बैठक गांव में आयोजित करने वाला देश का पहला राज्य कौन है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) बिहार
Ans:- (D) बिहार ।
Q.112) सर्वप्रथम चारों आश्रमों के विषय में जानकारी कहाँ से मिलती है?
(a) जाबालोपनिषद
(b) छन्दोग्योपनिषद
(c) मुण्डकोनिषद
(d) कठोपनिषद
Ans:- (a) जाबालोपनिषद ।
Q.113) “मात्र एक मुट्ठी बाजरे केे चक्कर में मैंने अपना साम्राज्य खो दिया होता” यह कथन किससे संबंधित है?
(a) अलाउद्दीन खिजली
(b) मोहम्मद बिन तुगलक
(c) शेरशाह
(d) बाबर
Ans:- (c) शेरशाह ।
Q.114) जल का अधिकतम घनत्व 4 डिग्री सेल्सियस पर केल्विन में कितना होता है?
(a) 273
(b) 277
(c) 300
(d) 375
Ans:- (b) 277
Q.115) 'कानून (विधि) द्वारा स्थापित प्रक्रिया ' की अवधारणा भारतीय संविधान में कहाँ से ली गयी है?
(A) ब्रिटेन
(B) अमेरिका
(C) जापान
(D) ऑस्ट्रेलिया
Ans (C) जापान ।
Q.116) राष्ट्रपति लोकसभा के कितने सदस्य मनोनीत करते हैं ?
(A) 0
(B) 2
(C) 10
(D) 12
Ans (A) 0
Q.117) रिसर्च एवं एनालिसिस विंग (रॉ) निम्नलिखित में से किसका भाग है?
(A) गृह मंत्रालय
(B) मंत्रिमंडल सचिवालय
(C) प्रधानमंत्री कार्यालय
(D) विदेश मंत्रालय
Ans:- (B) मंत्रिमंडल सचिवालय ।
Q.118) किसने जिलाधीश को 'संस्थागत करिश्मा' कहा था?
(A) टी. एन. चतुर्वेदी
(B) पी. आर. दुभाषी
(C) रजनी कोठारी
(D) जे. डी. शुक्ला
Ans (C) रजनी कोठारी ।
Q.119) पॉलिटिक्स इन इंडिया पुस्तक के लेखक कौन है?
(A) टी. एन. चतुर्वेदी
(B) पी. आर. दुभाषी
(C) रजनी कोठारी
(D) जे. डी. शुक्ला
Ans (C) रजनी कोठारी ।
Q.120) चन्द्रगुप्त मौर्य को किससे मुक्ति दिलाने के कारण भारत का मुक्तिदाता कहा जाता है?
(a) यूनानी
(b) ईरानी
(c) शक
(d) कुषाण
Ans (a) यूनानी ।
Q.121) भारतीय संगीत केवल मनुष्य मात्र को ही प्रभावित नहीं करता,यह पशुओं तक को भी मंत्र मुग्ध कर देता है। यह कथन किसका है?
(a) अमीर खुसरो
(b) अलबरूनी
(c) इब्बतूता
(d) अबुल फजल
Ans (a) अमीर खुसरो ।
Q.122) आजाद दस्ता किस आंदोलन के दौरान सक्रिय रहा?
(a) चंपारण
(b) खिलाफत
(c) असहयोग
(d) भारत छोड़ो
Ans (d) भारत छोङो ।
Q.123) देश का पहला ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा ' डोनी पोलो हवाई अड्डा' कहाँ स्थित है?
(a) दिल्ली
(b) ईटानगर
(c) दिसपुर
(d) कोलकाता
Ans (b) ईटानगर ।
Q.124) किसने कहा था कि " बंगाल का विभाजन हमारे ऊपर एक वज्र की तरह गिरा है?
(A) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(B) चितरंजन दास
(C) सुभाष चंद्र बोस
(D) कादम्बिनी गांगुली
Ans (A) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी ।
Q.125) पाटलिपुत्र के संस्थापक कौन थे?
(a) उदयन
(b) अशोक
(c) बिंबिसार
(d) महापद्मनंद
Ans (A) उदयन ।
Q.126) कीर्ति स्तंभ एवं विजय स्तंभ कहाँ स्थित है?
(a) रायगढ
(b) जोधपुर
(c) चित्तौड़गढ़
(d) बाड़मेर
Ans (c) चित्तौड़गढ ।
Q.127) आदिवासियों के मसीहा के उपनाम से कौन प्रसिद्द हैं?
(A) महात्मा गांधी
(B) भीमरॉव अम्बेडकर
(C) ठक्करबापा
(D) जगजीवन राम
Ans (C) ठक्करबापा ।
Q.128) भारतीय मोटा अनाज अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
(A) हैदराबाद
(B) जोधपुर
(C) कोयंबटूर
(D) लख़नऊ
Ans A हैदराबाद ।
Q.129) निम्नलिखित में से कौन सी नदी गंगा की सहायक नदी नहीं है?
(A) अलकनंदा
(B) घाघरा
(C) सिंधु
(D) कोसी
Ans (C ) सिंधु ।
Q.130) भारतीय पुरातत्व का जनक किसे कहा जाता है?
(a) अलेक्जेंडर कनिंघम
(b) जॉन मार्शल
(c) जेम्स प्रिंसेप
(d) मार्टीमर व्हीलर
Ans:- (a) अलेक्जेंडर कनिंघम ।
Q.131) बहावी आंदोलन से प्रेरित आंदोलन कौन सा था?
(a) चंपारण
(b) असहयोग
(c) बिरसा
(d) फरायजी
Ans (d) फरायजी ।
Q.132) महात्मा गांधी सर्वप्रथम किस वर्ष कांग्रेस के अधिवेशन में भाग लिए?
(a) 1901
(b) 1916
(c) 1919
(d) 1920
Ans (a) 1901 ।
Q.133) बहावी आंदोलन से प्रेरित आंदोलन कौन सा था?
(a) चंपारण
(b) असहयोग
(c) बिरसा
(d) फरायजी
Ans (d) फरायजी ।
Q.134) भारतीय पुरातत्व का जनक किसे कहा जाता है?
(a) अलेक्जेंडर कनिंघम
(b) जॉन मार्शल
(c) जेम्स प्रिंसेप
(d) मार्टीमर व्हीलर
Ans:- (a) अलेक्जेंडर कनिंघम ।
Q.135) बहावी आंदोलन से प्रेरित आंदोलन कौन सा था?
(a) चंपारण
(b) असहयोग
(c) बिरसा
(d) फरायजी
Ans (d) फरायजी ।
Q.136) महात्मा गांधी सर्वप्रथम किस वर्ष कांग्रेस के अधिवेशन में भाग लिए?
(a) 1901
(b) 1916
(c) 1919
(d) 1920
Ans (a) 1901 ।
Q.137) निम्नलिखित हैलोजनों में सबसे अधिक अभिक्रियाशील कौन है?
(a) फ्लोरीन
(b) क्लोरीन
(c) ब्रोमीन
(d) आयोडीन
Ans (a) फ्लोरीन ।
Q.138) RNA में DNA से किस तत्व के होने के कारण भिन्नता होती है?
(a) एड्रेनालाईन
(b) यूरेसिल
(c) थाइमिन
(d) ग्वानीन
Ans (b) यूरेसिल ।
Q.139) भारत का सबसे बड़ा हड़प्पा कालीन स्थल है?
(a) राखीगढ़ी
(b) धौलावीरा
(c) लोथल
(d) कालीबंगन
Ans (a) राखीगढ़ी ।
Q.140) भारतीय मोटा अनाज अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
(A) हैदराबाद (B) जोधपुर
(C) कोयंबटर
(D) लख़नऊ
Ans:- (A) हैदराबाद ।
Q.141) निम्नलिखित में से कौन सी नदी गंगा की सहायक नदी नहीं है?
(A) अलकनंदा
(B) घाघरा
(C) सिंधु
(D) कोसी
Ans:-(C) सिंधु ।
Q.142) केंद्रीय बजट 2023-24 में मिलेट को बढ़ावा देने के लिए किस योजना की घोषणा की गयी?
(A) श्री अन्न
(B) 'श्री मिलेट
(C) 'श्री बाजरा
(D) 'श्री रागी
Ans:- (A) श्री अन्न ।
Q.143) किस राज्य सरकार द्वारा 24 जनवरी, 2023 को मोटा अनाजों की खेती को बढ़ावा देने के लिए मिलेट प्रोत्साहन योजना लांच किया गया?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) आंध्र प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) छत्तीसगढ़
Ans:- (A) उत्तर प्रदेश ।
Q.144) ‘भारत का मिलेट मैन’ किसे कहा जाता है?
(A) सालीम अली
(B) डॉक्टर राजेंद्र सिंह
(C) लहरी बाई
(D) डॉ. खादर वली
Ans:- (D) डॉ. खादर वली ।
Q.145) मिलेट पर समर्थन मूल्य घोषित करने वाला देश का पहला राज्य कौन है?
(A) तेलंगाना
(B) आंध्र प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) छत्तीसगढ़
Ans:- (D) छत्तीसगढ़ ।
=================================
Thanks for read this Blog
=================================
Post a Comment