Computer Processor and History of Computer's Processor in Hindi (कंप्यूटर प्रोसेसर और कंप्यूटर के प्रोसेसर का इतिहास हिंदी में ) - IT/ITes-NSQF & GK

Computer Processor and History of Computer's Processor in Hindi (कंप्यूटर प्रोसेसर और कंप्यूटर के प्रोसेसर का इतिहास हिंदी में )

नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga1.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से "What is Computer Processor? History of Computer's Processor/CPU (कंप्यूटर प्रोसेसर  क्या है? कंप्यूटर के प्रोसेसर/CPU का इतिहास हिंदी में ।)" के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे । 

================================

What is Computer Processor? History of Computer's Processor/CPU in Hindi (कंप्यूटर प्रोसेसर  क्या है? कंप्यूटर के प्रोसेसर/CPU का इतिहास ।) 

                        Processor, जिसे CPU के रूप में भी जाना जाता है । इसे कंप्यूटर का  दिमाग (Brain of Computer) भी कहा जाता है, कंप्यूटर को अपना काम करने के लिए आवश्यक निर्देश (instructions) और processing power प्रदान करता है । आपका प्रोसेसर जितना अधिक शक्तिशाली और अद्यतन (Updated) होगा, आपका कंप्यूटर उतनी ही तेजी से अपने कार्यों को पूरा कर सकता है । अधिक शक्तिशाली प्रोसेसर प्राप्त करके, आप अपने कंप्यूटर को तेजी से सोचने और काम करने में मदद कर सकते हैं । सीपीयू प्रोग्राम में निर्देशों द्वारा निर्दिष्ट बुनियादी अंकगणित, तर्क, नियंत्रण और इनपुट/आउटपुट (I/O) संचालन करता है। (The CPU performs basic arithmetic, logic, controlling, and input/output (I/O) operations specified by the instructions in the program.) यह कंप्यूटर सिस्टम या सर्वर या लैपटॉप का दिल है। यह एक छोटी गणना इकाई है जो एक चिप पर निर्मित होती है। चिप के निर्माण में उपयोग किए जाने वाले घटक ट्रांजिस्टर, रजिस्टर और डायोड आदि हैं जो assign किए गए ऑपरेशन को करने के लिए मिलकर काम करते हैं । Microprocessor, clock से चलने वाला डिजिटल इंटीग्रेटेड सर्किट (IC) है जिसे वीएलएसआई (VLSI- Very Large Scale Integrate तकनीक का उपयोग करके बनाया गया है और यह प्रोसेसर की समग्र लागत और शक्ति को कम करता है । यह इनपुट को बाइनरी(binary) रूप में स्वीकार करता है, उन्हें मेमोरी में संग्रहीत निर्देश(stored Instructions)   के अनुसार संसाधित(process) करता है, और अंकगणितीय तर्क और अनुक्रमिक डिजिटल लॉजिक ऑपरेशन (the arithmetic logic and sequential digital logic operation)करता है ।


                               Moor का नियम कहता है कि एक चिप पर ट्रांजिस्टर की संख्या हर दो साल में दोगुनी हो जाती है । इसी नियम के आधार पर कंप्यूटर प्रोसेसर का विकास वर्ष 1971 में शुरू हुआ । आज कंप्यूटर हमारी जीवन शैली का हिस्सा है, लेकिन सबसे पहले इस्तेमाल किया जाने वाला कंप्यूटर पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय (University of Pennsylvania) में 1946 में विकसित किया गया था । इसमें ENIAC (Electronic Numerical Integrator And Computer) प्रोसेसर लगा था ।

                       Reprogramming features जो आज इतने व्यापक रूप से उपयोग की जाती है वह एलन ट्यूरिंग और जॉन वॉन न्यूमैन (Alan Turing and John Von Neumann ) ने अपनी टीम के साथ पेश किया था ।  John von Neumann का archietecture आधुनिक कंप्यूटरों का आधार है ।  पहले माइक्रोप्रोसेसर Intel-4004 के विकास से लेकर नवीनतम यानी अब तक माइक्रोप्रोसेसरों ने एक लंबा सफर तय किया है । 


                            Father of Processor के नाम से  Federico Faggin, Stanley Mazor, Marcian Hoff, Masatoshi Shima इनको जाना जाता है । सामान्य प्रयोजन(General Purpose) के पांच प्रकार के प्रोसेसर हैं, माइक्रोकंट्रोलर, माइक्रोप्रोसेसर, एंबेडेड प्रोसेसर, डीएसपी और मीडिया प्रोसेसर (Microcontroller, Microprocessor, Embedded Processor, DSP and Media Processor) ।  कंप्यूटर प्रोसेसर के तीन प्रमुख निर्माता हैं, Intel, AMD and IBM Company ।  इंटेल एक चिप निर्माता है और आईबीएम एक सेवा कंपनी है जो माइक्रोप्रोसेसरों को भी डिजाइन करती है ।

आइये जानते है की कब और कैसे-कैसे कंप्यूटर प्रोसेसर का विकास हुआ ।

1) INTEL-4004 Processor:-

                                    Intel-4004 को 15 Nov, 1971 में Intel Corporation द्वारा जारी किया गया था,  जिसे intel Corporation के engineers  Federico Faggin, Marcian Hoff, Stanley Mazor, and Masatoshi Shima ने बनाया था । यह एक 4-Bits सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) था । इसकी clock speed 740 से 750 KHz थी । इसका सबसे पहले प्रयोग Busicom calculator मे किया गया था । इसे 60 अमेरिकी डॉलर में बेचा गया ।  यह व्यावसायिक रूप से निर्मित पहला  माइक्रोप्रोसेसर था और INTEL CPU की लंबी लाइन में यह पहला प्रोसेसर यानी CPU था । यह प्रोसेसर सन 1981 मे बन्द हो गया था ।


2) INTEL-8008 Processor:-

                                    इसे April, 1972 में जारी किया गया था । इसे  Computer Terminal Corporation(CTC) ने design किया था और INTEL ने Federico Feggin के देख रेख मे बनाया था । पहले 8 Bits माइक्रोप्रोसेसर में से एक है । यह Intel 4004 का उत्तराधिकारी था और इसमें बेहतर गति(Better speed), प्रक्रिया निर्देश (Process of instructions) अधिक तेज, 8 बिट आर्किटेक्चर और बेहतर इंस्ट्रक्शन सेट आर्किटेक्चर था । प्रारंभिक मॉडल में 0.5 MHz की clock speed थी जिसे बाद में दूसरे मॉडल में 0.8 MHz तक बढ़ा दिया गया था । Intel 8008 में 3500 ट्रांजिस्टर लगे थे, जो इसे प्रति सेकंड 30,000 से 160,000 instructions को करने में सक्षम बनाता है ।  यह intel-8008 पहले व्यावसायिक गैर-कैलकुलेटर पर्सनल कंप्यूटर के लिए CPU था ।


3) INTEL-8080 Processor:- 

                                  Intel-8080 दूसरा 8-Bits माइक्रोप्रोसेसर है जिसे Intel द्वारा डिज़ाइन और निर्मित किया गया है । यह पहली बार अप्रैल 1974 में दिखाई दिया और यह पहले के 8008 डिज़ाइन का ही एक विस्तारित और उन्नत संस्करण था । इसमे 4500 से भी ज्यादा transistors का उपयोग किया गया था । इसकी CPU Clockspeed 2 MHz to 3.125 MHz थी । Intel-8080 का उपयोग कई प्रारंभिक माइक्रो कंप्यूटरों में किया जाता था, जैसे MITS Altair 8800 Computer, Processor Technology SOL-20 Terminal Computer और IMSAI-8080 Microcomputer, जो CP/M ऑपरेटिंग सिस्टम को चलाने वाली मशीनों के लिए आधार बने ।


4) MOTOROLA-6800 Processor:- 

                       यह एक 8-Bits Microprocessor है जिसे 1974 में Motorola  Company  द्वारा डिज़ाइन और निर्मित किया गया था। MC6800 माइक्रोप्रोसेसर M6800 माइक्रो कंप्यूटर सिस्टम का हिस्सा था जिसमें serial और parallel Interface IC, RAM, ROM और अन्य support chip भी शामिल थे । इसकी CPU Clock speed 1MHz से 2 MHz थी । इसमे 4100 से भी अधिक transistors का प्रयोग किया गया था । यह Motorola company का पहला processor था । इस Processor chip या CPU  का प्रयोग Desktop Computer EXORciser मे किया गया था ।


5) INTEL-8085 Processor:- 

                           यह Intel द्वारा विकसित 8-Bits का प्रसिद्ध माइक्रोप्रोसेसर है। यह March, 1977 मे बनाया गया था। यह माइक्रोप्रोसेसर बहुत प्रसिद ही हुआ था । आज भी बहुत सारे Institutes में माइक्रोप्रोसेसर की शुरुआती जानकारी देने के लिए  इसके बारे मे पढ़ाया जाता है । इसका उपयोग CP/M operating system पर चलने वाले computers या machines मे किया जाता है । इसमे 6500 transistors का प्रयोग किया गया था। इसकी CPU Clock speed 3, 5, 6 MHz थी । आज भी इसका प्रयोग washing machines, microwave ovens, mobile phones  इत्यादी मे किया जाता है ।


6) INTEL-8086 Processor:- 

                          इसे iAPX-86 भी कहा जाता है । यह एक 16-Bits माइक्रोप्रोसेसर चिप है जिसे Intel द्वारा 1978 मे इसे जारी किया गया था । इसकी CPU Clock speed 5-10 MHz है । इसमे 16-Bits प्रोसेसर है जिसमें 16-Bits ALU, 16-Bits Resisters, Internal data bus और 16-Bits External Data bus है जिसके परिणामस्वरूप यह तेजी से processing करता है । इस CPU chip का प्रयोग Microcomputer system मे किया जाता है । इसमे लगभग 29000 transistors का प्रयोग किया गया है । Intel 8086 अब तक बनाए गए सबसे प्रभावशाली chip में से एक है । इसने x86 आर्किटेक्चर शुरू किया जो आज भी डेस्कटॉप और सर्वर कंप्यूटिंग मे प्रयोग किया जाता है ।


7) INTEL-8088 Processor:- 

                          इसे iAPX-88 भी कहा जाता है । यह माइक्रोप्रोसेसर Intel-8086 का ही एक प्रकार है जिसे 1 June, 1979 को पेश किया गया  ।8088 में 16-Bits बस के बजाय 8-Bits बाहरी डेटा बस है । इसकी CPU Clock speed 16 Bits registers के साथ 5-16 MHz है । इसमे लगभग 29000 transistors का प्रयोग किया गया है ।इसका प्रयोग Personal Computers मे किया जाता है । इसको निम्नलिखित companies बनाती  Intel, AMD, NEC, Fujitsu, Harris (Intersil), OKI, Siemens, Texas Instruments, Mitsubishi इत्यादी ।


8) SPARC Processor:-

                                  इसका पुरा नाम Scalable Processor Architecture (SPARC) है । 1987 में Sun Microsystem द्वारा विकसित एक 32 Bits और 64-Bits माइक्रोप्रोसेसर आर्किटेक्चर है । SPARC रिड्यूस्ड इंस्ट्रक्शन सेट कंप्यूटिंग (RISC) पर आधारित है । SPARC UNIX आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ उपयोग किए जाने वाले हार्डवेयर के लिए व्यापक रूप से उपयोग किया जाने वाला आर्किटेक्चर बन गया है, जिसमें Sun का अपना Solaris System भी शामिल है । SPARC मशीनों में आमतौर पर Sun's SunOS, Solaris, या OpenSolaris का उपयोग किया जाता है जिसमें derivaties Illumos और OpenIndiana शामिल हैं, लेकिन अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम(O/S) का भी उपयोग किया गया है, जैसे NeXTSTEP, RTEMS, FreeBSD, OpenBSD, NetBSD, और Linux इत्यादी ।


9) AMD Am386 Processor:-

                         Am386 CPU को March,1991 में AMD द्वारा जारी किया गया था जो Intel के 80386 डिजाइन का एक 100%-संगत clone माना जाता है । इसने X-86 CPU के लिए केवल एक दूसरा स्रोत होने के बजाय, AMD को INTEL के एक वैध प्रतियोगी के रूप में स्थापित करते हुए लाखों इकाइयां बेचीं । इसकी CPU Clock speed 20MHZ से 40 MHz थी। इसमे 275000 Transistors का प्रयोग किया गया था । इसकी Processing speed बहुत ज्यादा थी । इसके packege  पर उस Window का logo बना होता था जिस window को यह support करता था ।


10) Pentium Processor:-

                                Pentium, Intel Corp द्वारा विकसित माइक्रोप्रोसेसरों का परिवार है । Pentium को 1993 में Intel के 80486 माइक्रोप्रोसेसर के उत्तराधिकारी के रूप में पेश किया गया ।  पेंटियम में एक Chip पर दो प्रोसेसर और लगभग 3.3 मिलियन ट्रांजिस्टर थे । Intel ने मार्च 1993 में पहले पेंटियम प्रोसेसर के साथ Brand पेश किया, जिसे मूल रूप से i586 नाम दिया जाना चाहिए था । इसकी CPU Clock speed 60-300 MHz थी । Intel Processors से कंप्यूटर की 4th Generation की शुरुआत माना जाता है ।


11) Pentium Pro Processor:-

                        यह छठी पीढ़ी (6th Generation) का x86 माइक्रोप्रोसेसर है जिसे Intel द्वारा विकसित और निर्मित किया गया है और जिसे 1 Nov, 1995 को पेश किया गया था। इसने P6 micro architecture (जिसे कभी-कभी i686 कहा जाता है) को पेश किया और मूल रूप से अनुप्रयोगों(applications) की एक पूरी श्रृंखला में मूल पेंटियम को बदलने का इरादा था । इस प्रोसेसर में सोने का प्रयोग भी किया गया था । अनुमानन 0.33 gram सोना पर per processor प्रयोग किया गया था । इसमे 64 Bits data Bus का प्रयोग किया गया था । इसकी CPU Clock speed 150MHz से 200MHz थी ।


12) Pentium II Processor:- 

                          इसे 7 May, 1997 में जारी किया गया था । Pentium-II आम जनता के उद्देश्य से Pentium Pro का एक रूपांतर था । यह काफी हद तक पेंटियम प्रो से मिलता-जुलता था, लेकिन इसमे cache memory अलग थी। प्रोसेसर के समान frequency पर cache का उपयोग करने के बजाय, 512 KB Level-2 cache अर्ध-आवृत्ति पर संचालित होता है । इस Processor की clock speed 400MHz थी । इस Processor को इंटेल ने 26 Dec, 2003 को बन्द कर (discontinue) दिया ।


13) Pentium III Processor:-  

                             इस Pentium III  Processor को 26 Feb, 1999 को इंटेल कॉर्पोरेशन ने  पेश किया था । यह  पहला माइक्रोप्रोसेसर था जिसे  समृद्ध ऑडियो, वीडियो, एनिमेशन और 3-D से भरे एक नए इंटरनेट अनुभव को शक्ति देने के लिए डिज़ाइन किया गया था ।  जो जानकारी को जीवंत बनाता था ।  इनकी CPU Clock speed 450MHz से 1.4GHz तक थी । यह SDRAM को support करते थे । इंटेल कंपनी ने इसे अप्रैल 2004 मे बनाना बन्द कर दिया ।


14) AMD Athlon Processor:-

                        इसको AMD (Advanced Micro Devices) ने June, 1999 को लॉन्च किया गया था । जिसकी सामान्य उपलब्धता अगस्त 1999 तक थी । यह बहुत ही powerfull processor था जिसकी CPU Clock speed 3.5 GHz तक थी । यह processor Pentium III  से बहुत fast था ।


15) Pentium IV Processor:-

                               Pentium-IV  ब्रांड का संदर्भ intel की सिंगल-कोर Desktop  और Laptop की सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) की श्रृंखला से है जिसे 20 Nov, 2000 को release किया गया था । इसकी CPU Clock speed 1.3 GHz से 3.8 GHz तक थी । यह बहुत उपयोग किया जाने वाला Processor था । इस Processor को ठण्डा रखने के लिए cooling fan का भी उपयोग किया जाता है ।


16) Pentium M Processor:-

                        यह Pentium M mobile 32-bit single-core x86 microprocessors intel परिवार का एक processor है जिसे मार्च 2003 में पेश किया गया था और यह तत्कालीन नए सेंट्रिनो ब्रांड के तहत Intel Carmel Notebook Platform का एक हिस्सा है । इसकी CPU Clock speed 900MHz से 2.26MHz तक है । इसे 2 May, 2008 को company ने बन्द कर दिया ।


17) Intel Pentium Dual Core Processor:-  

                यह एक सीपीयू है जिसमें दो अलग-अलग प्रोसेसर होते हैं जो एक ही इंटीग्रेटेड सर्किट (IC) में एक साथ काम करते हैं । इस प्रकार का प्रोसेसर एक ही प्रोसेसर की तरह कुशलता से कार्य कर सकता है लेकिन दोगुने तेजी से कार्य कर सकता है । Dual Core सीपीयू(CPU) 2004 में पेश किए गए थे । Single Core घड़ी की गति(Clock Speed) में लगातार वृद्धि के कारण, सीपीयू (CPU) अधिक गर्मी पैदा कर रहे थे और अधिक शक्ति का उपयोग कर रहे थे । अधिक गर्मी उत्पन्न किए बिना प्रदर्शन में सुधार के लिए दोहरे कोर (Dual-Core) पेश किए गए थे क्योंकि दोहरे कोर सिस्टम समान मात्रा में ऊर्जा का उपयोग करते हैं । इसकी CPU Clock speed 1.3 GHz से 3.4 GHz तक होती है । Intel corporation ने 2010 मे इसको बन्द कर दिया था ।


18) Intel Core 2 Duo Processor:-  यह Processor 27 July, 2006 को जारी किया गया था ।  Core 2 Solo Chip मूल्य बाजार के लिए एकल प्रोसेसर सीपीयू (Single Processor CPU) थे, जबकि Core 2 Duo Chip की मुख्यधारा के Desktop और Notebook Computer के लिए Dual Core Model थे। Server और Workstation के लिए, Core 2 एक्सट्रीम भी उच्च घड़ी(High Clock) और बस गति(Bus speed) के साथ Dual Core थे । इसकी CPU clock speed 1.06 GHz से 3.5 GHz थी । यह Processor, Pentium-D और Pentium-4 का विस्तारित रूप था । Intel Corporation ने 8 June, 2012 को इस Processor को बन्द कर दिया ।


19) Intel i3 Processor:- इंटेल द्वारा विकसित और निर्मित, और पहली बार 4 Jan, 2010 में release किया गया था । Core i3 एक dual core    कंप्यूटर प्रोसेसर है, जो डेस्कटॉप और लैपटॉप (Desktop और Laptop) कंप्यूटर दोनों में उपयोग के लिए उपलब्ध है । यह "i" (Iterium) श्रृंखला में तीन प्रकार के प्रोसेसर में से एक है । इसकी CPU Clock speed 4.2GHz तक होती है । Core i3 Chip रोजमर्रा की कंप्यूटिंग के लिए अच्छे हैं। यदि आप Web Browser, office applications, मीडिया सॉफ्टवेयर और लो-एंड गेम चलाते हैं ।


20) Intel i5 Processor:- यह Intel द्वारा विकसित और निर्मित किया गया था । पहली बार 8 Sept, 2009 में release किया गया था । इसकी CPU Clock speed 2.4GHz से 3.6GHz तक होती है । Core i5 प्रोसेसर आमतौर पर डेस्कटॉप कंप्यूटरों और Laptop में अधिकांश रोजमर्रा के उपयोग और कुछ high performance कार्यो को करने के लिए उपयोग किये जाते हैं ।


21) Intel i7 Processor:- Intel Core i7 एक ऐसा नाम है जिसे कंपनी Intel उन कंप्यूटर प्रोसेसर के लिए उपयोग करती है जिसे वह उच्च-स्तरीय डेस्कटॉप और लैपटॉप कंप्यूटर और टैबलेट के लिए बनाता है । इंटेल इस नाम का उपयोग सबसे तेज़ प्रोसेसर के लिए करता है । यह core i7 Processor को 18 Nov, 2008 को release किया गया था । इसकी CPU Clock speed 5.5GHz तक की है । इस series का सबसे तेज Processor Core i7-8086K है ।


22) Intel i9 Processor:- इन प्रोसेसरों में इंटेलिजेंट प्रदर्शन (AI), इमर्सिव डिस्प्ले और ग्राफिक्स (Immersive displays and graphics) के लिए डिज़ाइन किया गया एक innovative architecture है, साथ ही Gamers और पीसी (PC) उत्साही लोगों को वास्तविक दुनिया के अनुभवों के नियंत्रण में रखने के लिए बढ़ी हुई ट्यूनिंग और विस्तार  (enhanced tuning and expandability) क्षमता है । यह एक बहुत ही Powerfull Processor है । intel i9 को May 2017 मे जारी किया गया था । इसकी CPU Clock speed अधिकतम  5.5 GHz होती हैं । इसका सबसे पहला Processor- Intel Core X-series  -i9-7900x था ।


Processors history 

1971 – Intel 4004

1972 – Intel 8008

1974 – Intel 8080

1974 – Motorola 6800

1977 – Intel 8085

1978 – Intel 8086

1979 – Intel 8088

1987 – SPARC

1991 – Am386

1993 – Pentium Processor

1995 – Pentium Pro

1997 – Pentium II

1999 – Pentium III

1999 – Athlon

2000 – Pentium IV

2003 – Pentium M

2004 - Pentium Dual Core 

2006 – Core 2

2010 - Core i3 Series

2009 - Core i5 Series

2008 - Core i7 Series

2017 - Core i9 Series


    Thanks for read my Blog || राज रंगा।     

No comments

If you have any doubt, please let me know

धार्मिक एवं समाज-सुधार आन्दोलन (हिन्दू धार्मिक-सामाजिक आंदोलन ) Religious and social reform movement (Hindu religious-social movement)

धार्मिक एवं समाज-सुधार आन्दोलन (हिन्दू धार्मिक-सामाजिक आंदोलन ) Religious and social reform movement (Hindu religious-social movement) ✓✓✓✓✓...

Powered by Blogger.