9th || LEVEL-I || I T || Unit-5 || Digital Presentation- Using Libre office Impress || MCQ, Questions-Answers, Fill in the Blanks - IT/ITes-NSQF & GK

9th || LEVEL-I || I T || Unit-5 || Digital Presentation- Using Libre office Impress || MCQ, Questions-Answers, Fill in the Blanks

नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज में आप सभी को "Digital Presentation- Using Libre office Impress || MCQ, Questions-Answers, Fill in the Blanks" के बारे में जानकारी दूंगा ।

================================

Digital Presentation- Libre Office Impress:- 

                       Presentation का अर्थ प्रदर्शन करना होता है और Digital Presentation का मतलब अपनी सुचना (Information) को Digital रूप से प्रदर्शित (Present) करने से है । इस Unit में हम Digital Presentation के बारे में read करेंगे । Digital Presentation की सहायता से हम अपने Message या Information को आसानी से श्रोताओं या सनने वालो तक पंहुंचा सकते है । Digital Presentation का ज्यादातर प्रयोग हम उस समय करते है जब किसी Message को Class या किसी सभा के सामने प्रस्तुत करना हो । Digital Presentation को हम Computer की सहयता से तैयार कर सकते है । Presentation का प्रयोग ज्यादातर Teaching और Training में किया जाता है । यह एक Concepts है जो वर्णन करने में सुरक्षित हैं इसको Digital Presentation की सहयता से आसानी से वर्णन किया जा सकता है । Digital Presentation को हम Paper पर Print भी कर सकते हैं । इसको तैयार करने का लिए अनेक Application Software और Online Software उपलब्ध है जैसे- MicroSoft PowerPoint, Openoffice, Libreoffice, Visme,  Prezi, Google Slide, Keynote,  Ludus, Slides, Slidebean, ZohoShow,  Beautiful.ai,  Genially, Canva,  FlowVella, Haiku Deck, Microsoft Sway Etc



आइये यूनिट- 5 Digital Presentation- Libre Office Impress से हम Multiple Choice Questions Answers, Fill in the Blanks, True and False, Short Answers type Questions को हल करते है ।


Multiple Choice Questions Answers

===============================

Q 1) Presentation Wizard में निम्नलिखित में से कौन सा Option नहीं है?

A) Empty Presentation

B) Open New Presentation

C) Form Presentation

D) Open Existing Presentation

Ans:(A)

Q 2) निम्नलिखित में से कौन मुख्य Impress Window का हिस्सा नहीं है?

A) The Slides Pane

B) The Workspace

C) The Work Pane

D) The Task Pane

Ans:-(B)

Q 3) निम्नलिखित में से कौन सा कार्य कार्य Tasks Pane का Section नहीं है?

A) Master Pages

B) Layouts

C) Custom View

D) Custom Animation

Ans:-(B)

Q 4) नीचे दिया गया कौन सा View Button Workspace में उपलब्ध List में से एक नहीं है?

A) Normal View

B) Outline View

C) Thumbnail View

D) Notes

Ans:-(A)

Q 5) Side बनाने, formatting और Designing करने के लिए आम तौर पर किस View का उपयोग किया जाता है?

A) Normal View

B) Outline View

C) Notes

D) Slide Sorter View

Ans:-(D)

Q 6) निम्नलिखित में से किस Key को दबाकर Show के दौरान किसी भी समय Slide Show को बाहर किया जा सकता है?

A) Space Bar

B) Break Bar

C) End Bar

D) Esc Key

Ans:-(D)

Q 7) Current Slide के साथ एक नया Slide Show बनाने के लिए निम्न में से किस Feature का उपयोग किया जाता है। लेकिन इसको एक अलग क्रम में प्रस्तुत किया जाता है ।

A) Rehearsal

B) Custom Slide Show

C) Slide Show Setup

D) Slide Show View

Ans:-(C)

Q 8) Topic पर बोलते समय Slide Show को Automatically रूप से Progress करने के लिए निम्न में से किस Feature का उपयोग किता जाता है ।

A) Custom Animation

B) Rehearse Timing

C) Slide Transition

D) Either A Or B

Ans:-(A)

Q 9) Libre office Impress की Extention क्या हैं?

A) .odt 

B) .odp 

C) .ods 

D) .ott 

Ans:-(B)

Q 10) Presentation को रन करने का शार्टकट की क्या है ?

A) F5

B) F11

C) F8

D) F2

Ans:-(A)

Q 11) Presentation मे नई स्लाइड ऐड करवाने का शॉर्टकट क्या है?

A) Control + N 

B) Control + M 

C) Control + S 

D) Control + P 

Ans:-(B)

Q 12) Libreoffice Impress किस प्रकार का प्रोग्राम सॉफ्टवेयर है?

A) Spreadsheet

B) Word Processing

C) Presentation

D) None Of These

Ans:-(C)

Q 13) लिब्रे ऑफिस इंप्रेस में बनाई गई  प्रेजेंटेशन का डिफ़ॉल्ट रूप से क्या नाम  होता है?

A) Slide1

B) Presentation1

C) Untitled1

D) Shw 1

Ans:-(C)

Q 14) लिब्रे ऑफिस निम्नलिखित में से किस फाइल को इम्प्रेस में फॉर्मेट नहीं कर सकता है?

A) HTML 

B) Jpeg

C) GIF

D) WAV

Ans:-(A)

Q 15) लिब्रे ऑफिस इंप्रेस में पिछली स्लाइड का शॉर्टकट कुंजी क्या है?

A) Page Up 

B) Ctrl + Page Up

C) Alt + Page Up

D) Home

Ans:-(A)

Q 16) लिब्रेऑफ़िस इम्प्रेस Handout Master command किस मेनू में हैं?

A) Format

B) Style

C) View

D) Insert

Ans:-(C)

Q 17) लिब्रे ऑफिस इंप्रेस मे न्यूनतम ज़ूम आकार  कितना होता हैं ?

A) 10%

B) 15%

C) 5%

D) 20%

Ans:-(C)

Q 18) लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस में टेक्स्ट बॉक्स के लिए कौन सी शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है?

A) F3

B) F2

C) F4

D) F5

Ans:-(B)

Q 19) लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस में अधिकतम ज़ूम साइज कितना लिया जा सकता है?

A) 400%

B) 600%

C) 800%

D) 3000%

Ans:-(D)

Q 20) लिब्रे ऑफिस इंप्रेस में किसी भी स्लाइड को बंद करने के लिए किस शॉर्टकट की का उपयोग किया जाता है?

A) Ctrl + N

B) Ctrl + M

C) Ctrl + W

D) Ctrl + P

Ans:-(C)

Q 21) लिब्रे ऑफिस इंप्रेस में कितने मेन्यू होते हैं?

A) 12

B) 10

C) 11

D) 14

Ans:-(B)

Q 22) लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस में A4 साइज पेज पर स्लाइड की अधिकतम कितनी संख्या प्रिंट की जा सकती है?

A) 10

B) 11

C) 12

D) 9

Ans:-(D)

Q 23) How many menus are found in LibreOffice Impress?(लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस में कितने मेन्यू होते हैं?)

A) 10

B) 11

C) 12 

D) 13

Ans:-(A)

Q 24) Slide का print निकालने का shortcut की क्या हैं?

A) Control + C 

B) Control + P

C) Control + S 

D) Control + O 

Ans:-(B)

Q 25) Slide का Save करने का shortcut की क्या हैं?

A) Control + C 

B) Control + P

C) Control + S 

D) Control + O

Ans:-(C)


Fill in the Blanks

===============================

1)  Master Slide  का उपयोग Presentation में Design और Colour की स्थिरता बनाए रखने के लिए किया जाता है । 

2)   Slide Sorter   की उपयोग सभी Slides को एक साथ देखने के लिए किया जाता है ।

3)  File Menu  का उपयोग Presentation पर Basic Operation करने के लिए किया जाता है ।

4) Master Page का उपयोग Slide की Basic Architecture को Modify करने के लिए किया जाता है ।

5) एक नई Blank Presentation बनाने के लिए, Shortcut Key Ctrl+N का उपयोग करें ।

6) हर Presentation में पहली Slide Title Slide होनी चाहिए ।

7) किसी Presentation को Save के लिए, हम Shortcut Key Ctrl+S का उपयोग कर सकते है ।

8) Libreoffice Impress में, डिफ़ॉल्ट रूप से Presentation को Odp Extension के साथ Save किया जाता है ।

9) Slide Show के लिए Keyboard Shortcut Key F5 है ।

10) Libreoffice Impress को Close करने की Shortcut Key, Ctrl+W है ।

11) एक नई Slide डालने के लिए Shortcut Key Ctrl+M है ।

12) Normal View का उपयोग Slide के Content पर Animation लागू करने के लिए किया जाता है । 13) Audience को दी गई Presentation की एक Paper Copy Handout के रूप में जानी जाती है । 14 Transitions के दौरान Sound चलाने के लिए, Sound List से Sound का चयन करें । 15) Sound को बार-बार चलाने के लिए, अगली Sound तक Loop का उपयोग किया जाता है ।

True and False

===============================

1) एक Pre-Defined Slide Master चयनित होने के बाद Slide की Background को बदला नहीं जा सकता है ।

Ans:- False

2) Header में जोड़ा गया Text केवल पहली Slide पर प्रदर्शित होता है ।

Ans:- False 

3) Footer में जोड़ा गया Text केवल अंतिम Slides पर प्रदर्शित होता है । 

Ans:- True 

4) User अपने स्वयं के Templates बना सकता है । और इसे Presentation Wizard में उपयोग कर सकता है । 

Ans:- True 

5) Notes View का उपयोग Audience के लिए किया जाता है । 

Ans:- False

6) Presentation में Audio or Video Clips डालना संभव नहीं है । 

Ans:- False

7) Presentation में Header or Footer डाला जा सकता है ।
Ans:- True
8) Slide Design and Layout एक साथ कई Slide के लिए बदला जा सकता है ।
Ans:- True
9) एक Presentation में प्रत्येक Slide में एक Slide Master होता है ।
Ans:- True
10) एक बार लागू होने वाले Animation को बदला जा सकता है। लेकिन हटाया नहीं जा सकता । Ans:- False 11) Slide के नाम Outline View में शामिल है । Ans:- True 12) Slides में जोड़े गए Notes को Presentation के दौरान देखा जा सकता है । Ans:- True 13) एक Presentation में कई Slide Masters हो सकते है । Ans:- True 14) एक User अपनी खुद की Slide Master बना सकता है । Ans:- True 15) Slide के क्रम को Slide Range मे नही बदला जा सकता है । Ans:- True Short & Long Answer type Questions
==============================
Q 1) Presentation बनाते समय शामिल संभावित Multimedia Content के बारे में बताओ? Ans:- Presentation बनाते समय शामिल Multimedia Content इस प्रकार से है:- ■ Sound &Video ■ Animation ■ Audio
Q 2) Presentation का उपयोग करने के क्या फायदे है? Ans:- Presentation का उपयोग करने के क्या फायदे निम्न प्रकार से है :- I) Presentation को बड़े ऑडिटोरियम या लेक्चर हॉल में उपयोग के लिए बड़ी Screen पर पेश किया जा सकता है । II) Presentation के अंदर हम Interesting Graphics का भी उपयोग कर सकते है । III) Presentation के अंदर पहले से बने हुए कुछ Templates का भी उपयोग कर सकते है । IV) Presentation को हम भविष्य में दिखाने के लिए इसको Store करके रख सकते है l
Q 3) Impress में Slide के अंदर किन-किन Objects को शामिल कर सकते है? Ans:- Impres में Slide के अन्दर निम्नलिखित Objects को शामिल कर सकते है जो इस प्रकार हैं:- ■ Text ■ Picture ■ Table ■ Chart ■ List Items ■ Logo ■ Audio File ■ Video File ■ Animation
Q 4) Libreoffice Impress को Close करने की step क्या है? Ans:- Libreoffice Impress को हम Close Button ( × ) के द्वारा भी बंद कर सकते है । या फिर File Menu मे Exit Command का उपयोग कर सकते हैं । या फिर Alt+F4 या Ctrl+Q Shortcut Key का उपयोग कर सकते हैं ।

Q 5) Slide के अंदर Text को किस प्रकार से insert करेंगें? Ans:- किस भी slide में text को add करने के लिए Text Frame (जिसमे यह लिखा होता है ।- Click to Add Text ) पर Click करें और फिर अपना text लिखें । जब आप इसे सम्मिलित करते है, तो Outline Styles Automatically रूप से Text पर apply होता है ।
Q 6) Slide Show को Run कितने प्रकार से किया जा सकता है । Ans:- Slide Show को निम्नलिखित प्रकार से Run किया जा सकता है जो इस प्रकार है :- 1) Main Menu Bar के Slide Show--> Start from First Slide पर click करें । 2) Slide Sorter Toolbar या Presentation Toolbar के Slide Show Icon पर click करें । 3) F5 shortcut key की दबा कर ।
Q 7) Presentation को Close (बंद) किस प्रकार करेंगे? Ans:- Presentation को Close करने के लिए File Menu मे Close Button पर Click करेगे या फिर Keyboard Shortcut Keys - Ctrl + W का use करेंगें ।
Q 8) Notes Master क्या होता है? Ans:- Presentation में प्रत्येक Slide के साथ कुछ Notes जुड़े होते हैं । यदि आप इन Notes को अपनी Slides के साथ Print करना चाहते है तो आप कर सकते है, हालांकि बहुत कम लोगो को पता होगा की इन Notes को Page के रूप में भी Print कर सकते है । आप Notes Master के द्वारा Notes Page में सुधार भी कर सकते है । Notes Master के द्वारा हम Notes Page के Design और Layout को Select कर सकते है । Background Theme, Header & Footer को set कर सकते हैं जो Page Setup option में उपलब्ध होते है । जहाँ से हम select कर सकते है ।
Q 9) Handout View क्या होता है? Ans:- Handout View Presentation का Print Out होता है जो Presentation देने से पहले आप अपने User मे Hangout बाँट सकते है । इसमें Slide के ही छोटे छोटे Print एक Page में दो, चार, छह या नो की संख्या में होते है । यह Presentation मुख्य रूप से श्रोताओं को दिया जाता है । जिसमे Slide के Contents, Company का नाम इत्यादी शामिल होते है । Q 10) Presentation में Image को कितने तरीके से Format कर सकते है? Ans:- किसी भी Image को तीन तरीके से Format कर सकते है :- 1) Moving Image 2) Resizing Image 3) Rotating Image
Q 11) What is presentation? What are the features of a good quality presentation? (प्रेजेंटेशन क्या है? अच्छी गुणवत्ता वाली प्रस्तुति की विशेषताएं क्या हैं?) (OR) List the important point to be considered while making an effective presentation (एक प्रभावी प्रस्तुतिकरण करते समय विचार किए जाने वाले महत्वपूर्ण बिंदुओं की सूची बनाएं) । Ans:- Presentation का मतलब प्रदर्शन होता है और Digital Presentation का मतलब अपनी सुचना को Digital रूप से प्रदर्शित करने से है । इस अध्याय में हम Digital Presentation का बारे में पड़ेगे Digital Presentation की सहायता से हम अपना Message या Information आसानी से श्रोताओं तक पहुंचा सकते है । Digital Presentation का ज्यादातर प्रयोग हम उस समय करते है । जब किसी Message को Class या किसी सभा के सामने प्रस्तुत करना हो Digital Presentation को हम Computer की सहयता से तैयार कर सकते है। इसको तैयार करने का लिए अनेक Application Software उपलब्ध है । जैसे Ms-PowerPoint, Openoffice, Libreoffice Etc.

Presentation का प्रयोग ज्यादातर Teaching और Training में किया जाता है । वह Concepts जो वर्णन करने में सुरक्षित हो उसको Digital Presentation की सहयता से आसानी से वर्णन कर सकते है । Digital Presentation को हम Paper पर Print भी कर सकते हैं । इस अध्याय में हम Impress (Libreoffice) का प्रयोग करना सीखेंगे Impress Libreoffice एक Free Open Source और Presentation तैयार करने के लिए प्रयोग होता है । Impress Libre Office में Text, Graphics और Animation का प्रयोग करते है । Good Quality Presentation की निम्नलिखित विशेषताए होनी चाहिए:- 1. Presentation में एक Slide में 5 से 8 Lines होनी चाहिए । 2. Presentation में Font का Size 32 Points या इससे ज्यादा होना चाहिए। 3.Presentation में Grammar और Language का सटीक प्रयोग होना चाहिए । 4. Presentation में Image, Drawing Tables और Graph का आव्सकता अनुसार प्रयोग होना चाहिए । 5. Presentation में Colors का प्रयोग इस तरह से किया जाना चाहिए की Font को आसानी से पढ़ा जा सके । 6. एक Presentation में एक से जायदा Animation और Video का प्रयोग नहीं करना चाहिए। क्योकि जयादा Animations और Video के प्रयोग से Sound Overlap हो सकती है । 7. Presentation बनाते समय topic को ध्यान मे रखना चाहिये और topic से हटकर presentation मे बाते नही करनी चाहिये ।

Q 12) What are the steps to add picture or object in the Slide? (स्लाइड मे Picture और Object को add करने के steps क्या है?)
Ans:- स्लाइड मे Picture और Object को add करने के steps इस प्रकार हैं:-
1) सबसे पहले Presentation को खोलेंगे । 2) अब हम Insert Menu में Image नाम की Command पर Click करेंगे । 3) Image का Dialog Boxखुल जायेगा । 4) इसमें से किसी भी Picture या Object को चुन कर Open नाम के Button पर Click करेंगे । 5) Click करते ही Picture या Objects Presentation में Add हो जायेंगे । Q 13) How can text be added to header or footer on the slide? (स्लाइड पर Header या Footer में टेक्स्ट कैसे जोड़ा जा सकता है?) Ans:- Slides पर Header या Footer में Text को जोड़ने का निम्र तरीका है:- 1) सबसे पहले Presentation को खोलेंगे । 2) अब Insert Menu में Header & Footer नाम के Option पर Click करेंगे । 3) Header & Footer का Dialog Box खुल जाएगा । 4) अब इस Box में हम Header & Footer Box में Text लिखकर Apply To All नाम के Button पर Click करेंगे । 5) Click करते ही Text Header और Footer में शामिल हो जायेगा । Q 14) Describe the use of fields available in Header and Footer? (Header और Footer में उपलब्ध फ़ील्ड के उपयोग का वर्णन करें ।) Ans:- Header & Footer में निम्नलिखित Fields उपलब्ध होते है । जिनका अलग अलग उपयोग होता है जो इस प्रकार है :- 1) Date & Time:- Slide के अंदर Date & Time को लिखने के लिए उपयोग किया जाता है । 2) Author:- किसी भी Author का नाम लिखने के लिए इस Command का उपयोग किया जाता है । 3) Slide Number:- हर एक Slide पर Number लिखने के लिए इसका उपयोग किया जाता है । 4) Language – इसका उपयोग किसी भी प्रकार की language को चुनने या select करने के लिए किया जाता है । 5) Header:-इसका उपयोग Slide के Top में कुछ भी Text लिखने के लिए किया जाता है । 6) Footer:-इसका उपयोग Slide के Bottom में कुछ भी Text लिखने के लिए किया जाता है ।

Q 15) Write the steps to create a template (Template को create करने के steps लिखो।)
Ans:- Templates को Create करने के चरण इस प्रकार से है:-
1) सबसे पहले Presentation को खोलेंगे ।
2) इसके बाद File Menu में Templates के अंदर Save As Template नाम की Command पर Click करेंगे ।
3) Screen पर Dialog Box खुल जायेगा ।
4) इसमें Template का नाम लिखेगे और Save Button पर Click करेंगे ।

Q 16) Write down the steps to add slide transition in your presentation (अपनी presentation में स्लाइड ट्रांज़िशन जोड़ने के लिए चरणों को लिखें। )
Ans:- अपनी presentation में स्लाइड ट्रांज़िशन जोड़ने के चरण या steps इस प्रकार हैं:-
1) सबसे पहले Presentation को खोलेंगे । 2) अब इसमे Slides को तैयार करें । 3) अब View Menu मे Slide Transition नाम के Command पर Click करेंगे । इसका Dialog Box Screen पर खुल जायेगा । 4) अब इसमें से किसी भी Slide पर Click कर देंगे । 5) अगर Transition को Modify करना चाहते हो तो वो भी कर सकते हैं जैसे की Transition का Time बदलना Sound Change करना आदि । 6) इसके बाद Advance Slide में से एक Option को चुनेगे । On Mouse Click या Automatically इसमें से एक को चुन सकते है । 7) इसके बाद Apply Transition To All Slides पर Click करेंगे । 8) Click करते ही Slide Transition Add हो जायेगा ।

Q 17) How will you add the slide number at the bottom of each slide? ( आप प्रत्येक स्लाइड के नीचे स्लाइड संख्या कैसे जोड़ेंगे?)
Ans:- प्रत्येक स्लाइड के नीचे स्लाइड संख्या जोड़ने के steps इस प्रकार है:-
1) सबसे पहले Presentation को खोलेंगे ।
2) अब इसमे Insert Menu में Header & Footer नाम की Command पर Click करेंगे ।
3) Header & Footer का Dialog Box खुल जाता है ।
4) इसमें Slide Tab अंदर Slide Number को Check कर देंगे ।
5) इसके बाद To All पर Click कर देंगे ।
6) Click करते ही प्रत्येक Page के Bottom में Slide Number Add हो जाता है ।

Q 18) How will insert a company's logo (Image or picture) in first slide of your presentation? (आपकी Presentation की पहली स्लाइड में कंपनी का लोगो (image या Picture) कैसे सम्मिलित होगा?) Ans:- आपकी Presentation की पहली स्लाइड में कंपनी का लोगो (image या Picture) निम्न प्रकार से सम्मिलित कर सकते है:- 1) सबसे पहले presentation को खोलेंगे । 2) इसके बाद insert Menu के अंदर Image नाम की Command पर Click करेंगे । इसका Dialog Box खुल जायेगा । 3) इसमें से किसी भी Logo Picture को चुनेगे और Open Button पर Click करेंगे । 4) Click करते ही Logo Picture पहली Slide में insert हो जाएगी । Q 19) How will you add the name of the company on the top of each slide? (आप प्रत्येक स्लाइड के शीर्ष पर कंपनी का नाम कैसे जोड़ेंगे?) Ans:- प्रत्येक Slide के Top में Company के नाम को Add करने की steps इस प्रकार से है:- 1) सबसे पहले Presentation को open करेंगे । 2) अब Insert Tab में Header & Footer Command पर Click करेंगे । 3) Screen पर इसका Dialog Box खुल जायेगा । 4) इसमें Notes & Handout Top के अंदर Header Text Box में Company के नाम को लिख देंगे जो भी आप लिखना चाहते हो । 5) इसके बाद Apply To All नाम के Button पर Click कर देंगे । इस प्रकार वह नाम प्रत्येक slide पर आ जाता है ।

Q 20) Write down the steps to create a table in a presentation (प्रेजेंटेशन में टेबल बनाने के चरणों को लिखिए ।) Ans:- Presentation मे Table को Create करने के लिए हम Standard Toolbar से Table Icon को select कर सकते हैं । (और) 1) सबसे पहले Presentation को खोलेंगे । 2) अब Insert Menu के अंदर Table की Command पर Click करेंगे । इसका Dialog Box खुल जायेगा । 3) Number Of Columns और Number of Rows पर को लिख कर ok button पर Click कर देंगे । 4) Click करते ही एक Table Create हो जाएगी । Q 21) Write down the Steps to insert a chart in slide (स्लाइड में चार्ट डालने के चरण लिखिए ।) Ans:- Slide के अंदर Chart को शामिल करने के चरण इस प्रकार से है:- 1) सबसे पहले Presentation को खोलेंगे । 2) अब Insert Menu के अंदर Chart Command पर Click करेंगे । Chart का Dialog Box खुल जायेगा । 3) इसके अंदर से किसी भी प्रकार के Chart पर Click करके इसको insert कर सकते है । 4) हम Chart Type Data को भी Modify कर सकते हैं । इसकी Formatting को भी बदल सकते है ।

Q 22) What are the five views of presentation? (प्रस्तुति के पांच व्यू क्या हैं?) (Or) Presentation में Workspace Views या Views कितने प्रकार के होते है? Ans:- Presentation में Workspace Views या व्यू का मतलब एक बनी हुई Slide को अलग अलग तरीके से देखने के लिए किया जाता है । Presentation में पांच तरह के Workspace Views होते है । जिन्हें हम View Menu में देख सकते है । जो निम्न प्रकार के है:- 1) Normal View 2) Outline View 3) Notes View 4) Slide Sorter View 5) Slide Master 1) Normal View (नॉर्मल व्यू):- इस View का उपयोग Slide Format, Design, Text को Add करने Graphics और Animation Effect को डालने के लिए किया जाता है । सबसे ज्यादा इस View का उपयोग किया जाता है । इसको हम Default View भी बोल सकते है । 2) Outline View (आउटलाईन व्यू):- इस View मे हर Slides को outline format मे दिखाता है । यह View हर slide की एक Sequence के अंदर Contain करता है । इसमे स्लाइड मे जो text लिखा होता है सिर्फ वही दिखता है । 3) Notes View (नोटस व्यू):- इसका उपयोग Presenter की जानकारी को Slide के अंदर Notes के द्वारा शामिल करने के लिए किया जाता है । इस Notes की जानकारी को Presentation के दोरान Audience नहीं देख सकते है । 4) Slide Sorter View (स्लाइड सॉर्टर व्यू):- यह View Slide Thumbnails को Contain करता है । इस View में Slide के Order को भी बदल सकते है । 5) Slide Master (स्लाइड मास्टर ):- यह View सभी Slide के Base Formatting को Control करता है । एक Slide Presentation में एक से ज्यादा Slide Master हो सकते है । यह एक ऐसी Slide होती है जिसे अन्य Slide के लिए शुरुआती बिंदु के रूप में उपयोग किया जाता है ।
==============================
Thanks for read my Blog || राज रंगा
==============================
यह भी पढ़े




 

















No comments

If you have any doubt, please let me know

भारतीय इतिहास के सभी महान हस्तियों के / All the great personalities of Indian history

 *भारतीय इतिहास के सभी महान हस्तियों के / All the great personalities of Indian history* *1. वल्लभभाई पटेल / Vallabhbhai Patel* 👉 लौह पुरुष...

Powered by Blogger.