COLLECTION OF MOST IMPORTANT GENERAL SCIENCE QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य विज्ञान के प्रश्नों-उत्तरो का संग्रह) Part -16 - IT/ITes-NSQF & GK

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GENERAL SCIENCE QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य विज्ञान के प्रश्नों-उत्तरो का संग्रह) Part -16

 नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से "COLLECTION OF MOST IMPORTANT GENERAL SCIENCE QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य विज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह)-Part-16" के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे ।

सरकारी नौकरी के लिए परीक्षाओ में बार-बार पूछे जाने वाले जनरल साइंस के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर ।


COLLECTION OF MOST IMPORTANT GENERAL SCIENCE QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य विज्ञान के प्रश्नों-उत्तरो का संग्रह)

=================================

∆ आंख के किस भाग द्वारा आंख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा नियंत्रित होती है? 

Ans:- आइरिस ।

∆ नेत्रदान में दाता की आंख के किस हिस्से को प्रतिरोपित किया जाता है? 

Ans:- कॉर्निया  ।

∆ स्वस्थ नेत्र के लिये स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी कितनी होती है?

Ans:- 25 CM  ।

∆ यदि कोई व्यक्ति दूर की वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देख सकता है तो उसकी दृष्टि में कौन-सा दोष होगा?

 Ans:- निकट दृष्टि ।

∆ दूर दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति के चश्में में कौन-सा लेन्स प्रयोग किया जाता है? 

Ans:- उत्तल लेन्स  ।

∆ चश्मा प्रयुक्त करने वाले व्यक्तियों को सूक्ष्मदर्शी का प्रयोग किस प्रकार करना चाहिए?

Ans:- उन्हें चश्मा पहने रहना चाहिए  ।

∆ एक मनुष्य मीटर से कम दूरी की वस्तु को स्पष्ट नहीं देख सकता है । वह व्यक्ति किस दोष से पीड़ित है?

Ans:- दूर दृष्टि  ।

∆ घड़ी साज घड़ी के बारीक पुर्जों को देखने के लिये किसका उपयोग करता है?

Ans:- आवर्द्धक लेन्स  ।

∆ दूर की वस्तुओं के निरीक्षण के लिये किस प्रकाशिक यंत्र का उपयोग किया जाता है?-

Ans:- दूरदर्शी  ।

Ans:- तन्तु प्रकाशिक संचार में संकेत किस रूप से प्रवाहित होता है? 

Ans:- प्रकाश तरंग  ।

∆ काँचों में से कौन-सा एक पराबैंगनी किरणों का विच्छेदन कर सकता है?

Ans:- क्रुक्स कांच  ।

∆ प्रकाश के प्रकारों में से किनका पौधे द्वारा तीव्र अवशोषण होता है?

Ans:- नीला और लाल  ।

∆ जब प्रकाश की तरंगें वायु से कांच में होकर गुजरती है, तब कौन से परितर्त्य प्रभावित होंगे?

Ans:- केवल तरंगदैर्घ्य तथा वेग ।

∆ निकट दृष्टिकोण दोष दूर करने के लिए कौन-सा लेन्स उपयोग में लाया जाता है?

Ans:- नतोदर (concave) अवतल  ।

∆ अवतल लेंस हमेशा किस प्रकार का प्रतिबिम्ब बनाते हैं?

Ans:- आभासी प्रतिबिम्ब  ।

∆ संचार में प्रयुक्त फाइबर ऑप्टिक केवल किस सिद्धांत पर कार्य करता है? 

Ans:- प्रकाश के पूर्ण आन्तरिक परावर्तन ।

∆ श्वेत प्रकाश को नली में कैसे पैदा करते हैं?

Ans:- तंतु को गर्म करके  ।

∆ प्रकाश की गति किसके बीच से जाते हुए न्यूनतम होती है?

Ans:- कांच में  ।

∆ किस तिथि को दोपहर को आपकी छाया सबसे छोटी होती है?

Ans:- 21 जून को  ।

∆ फोटॉन (Photon) किसकी मूलभूत यूनिट / मात्रा है?

Ans:- प्रकाश  ।

∆ विकिरण की कण प्रकृति की पुष्टि किससे की जाती है?

Ans:- प्रकाश वैद्युत प्रभाव  ।

∆ वाहनों के अग्रदीपों (हेडलाइटों) में किस प्रकार के दर्पण का इस्तेमाल होता है?

Ans:- परावलयिक दर्पण ।

∆ कार चलाते समय अपने पीछे के यातायात को देखने के लिए किस प्रकार के दर्पण का प्रयोग करना चाहिए?

Ans:- उत्तर दर्पण  ।

∆ मानव आंख की रेटिना पर कैसा प्रतिबिम्ब बनता है?

Ans:- वास्तविक तथा उल्टा ।

∆ जब कोई वस्तु दो समानान्तर समतल दर्पणों के बीच रखी जाती है, तो बने हुए प्रतिबिम्बों की संख्या होगी?

Ans:- अनन्त  ।

∆ यदि एक व्यक्ति दो समतल दर्पण जो 60° कोण पर आनत है, के बीच खड़ा हो तब उसे कितने प्रतिबिम्ब दिखेंगे?

Ans:- 5  ।

∆ हम पृथ्वी के पृष्ठ पर सूर्य का प्रकाश प्राप्त करते हैं । ये प्रकाश किस प्रकार के किरणपुंज हैं ?

Ans:- समांतर  ।

∆ डाइऑप्टर किसकी इकाई है?

Ans:- लेंस की क्षमता की ।

∆ श्वेत प्रकाश कितने रंगों के मेल से बना होता है?

Ans:- सात रंगों के मेल से ।

∆ किस रंग का तरंगदैर्ध्य अधिकतम होता है?

Ans:- लाल रंग का ।

∆ सूर्य की किरणों में कितने रंग होते हैं?

Ans:- सात रंग ।

∆ यदि वायुमण्डल न हो तो पृथ्वी से आकाश किस रंग का दिखाई देगा?

Ans:- काला ।

∆ फोटोग्राफिक कैमरे का कौन-सा भाग आंख की रेटिना की तरह कार्य करता है?

Ans:- फिल्म  ।

∆ कैमरे में किस प्रकार का लेन्स उपयोग में लाया जाता है?

Ans:- उत्तल लेंस ।

∆ मानव की आंख वस्तु का प्रतिबिम्ब किस भाग पर बनाती है ?

Ans:- रेटिना पर  ।

∆ कूलिज - नालिका का प्रयोग क्या उत्पन्न करने के लिये किया जाता है?

Ans:- एक्स किरणें  ।

अबिन्दुकता का दोष दूर करने के लिए किस लेंस का प्रयोग करना चाहिए?

Ans:- सिलिंडरी लेंस  ।

∆ प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में किसके द्वारा बदला जाता है?

Ans:- रेक्टीफायर ।

∆ बिजली के बल्ब का फिलामेन्ट किस तत्व से बना होता है ?

Ans:- टंगस्टन  ।

∆ ट्यूब लाइट (Tube Light) में व्यय ऊर्जा का लगभग कितना भाग प्रकाश में परिवर्तित होता है?

Ans:- 60-70%  ।

∆ तड़ित चालक का आविष्कार किसने किया?

Ans:- बेंजामिन फ्रेंकलिन ।

 विद्युत् उत्पन्न करने के लिए कौन-सी धातु का उपयोग होता है?

Ans:- यूरेनियम  ।

∆ परमाणु बम में विस्फोट में भारी मात्रा में ऊर्जा किसके कारण निकलती है?

Ans:- द्रव्य का ऊर्जा में परिवर्तन  ।

∆ सेमीकंडक्टर में उसके प्रयोग के आधार पर अशुद्धियां किसलिए मिलायी जाती है?

Ans:- उसकी विद्युत चालकता बढ़ाने  ।

∆ जब जर्मेनियम जाली में आर्सेनिक परमाणु डाले जाते हैं, तो वह क्या बन जाता है?

Ans:- बाह्य सेमीकंडक्टर  ।

∆ विद्युत् उत्पन्न करने के लिए कौन-सी धातु का उपयोग होता है?

Ans:- यूरेनियम  ।

∆ कृष्ण छिद्र (Block Hole) सिद्धान्त को किसने प्रतिपादित किया था?

Ans:- एस. चन्द्रशेखर ने  ।

∆ नोबेले पुरस्कार एल्फ्रेड नोबेल के नाम पर शुरू हुआ जिन्होंने किसकी खोज की थी?

Ans:- डायनामाइट की ।

∆ इस सदी की शुरूआत में हवाई जहाज का आविष्कार किसने की थी?

Ans:- राइट ब्रदर्स  ।

∆ इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी का आविष्कार किसने किया था?

Ans:- नोल और रूस्का ने  ।

∆ मेडिकल डॉक्टर्स / व्यावसायिकों द्वारा किस उपकरण का उपयोग किया जाता है?

Ans:- स्टेथोस्कोप  ।

∆ महासागर में डूबी हुई वस्तुओं की स्थिति जानने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है?

Ans:- सोनार  ।

∆ सूर्य की किरणों की तीव्रता मापने वाले उपकरण को क्या कहते हैं?

Ans:- हाइग्रोमीटर ।

∆ एक उड़ते हुए चक्के की प्रति सेकण्ड घूर्णन किससे मापी जाती है? 

Ans:- स्ट्रोबोस्कोप  ।

∆ कौन-सा उपकरण चिकित्सकों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है?

Ans:- स्टेथोस्कोप  ।

∆ चन्द्रा एक्स रे दूरबीन का नाम किस वैज्ञानिक के समान में रख गया?

Ans:- एस. चन्द्रशेखर  ।

∆ साइक्लोट्रान किसको त्वरित करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है? 

Ans:- परमाणु ।

∆ पाइरोमीटर किसके मापने में प्रयोग में लाया जाता है?

Ans:- उच्च तापमान  ।

∆ एकीकृत परिपथ में प्रयुक्त अर्द्धचालक चिप किसकी बनी होती है?

Ans:- सिलिकॉन ।

∆ यदि किसी प्रारूपी पदार्थ का वैद्युत प्रतिरोध गिरकर शून्य हो जाता है तो उस पदार्थ को क्या कहते हैं?

Ans:- अर्द्धचालक ।

∆ स्थिर वैद्युत अवक्षेपित्र का प्रयोग किसे नियंत्रित करने के लिए किया जाता है?

Ans:- वायु प्रदूषक  ।

∆ लौह चुम्बकीय पदार्थों के भीतर परमाणुओं के असंख्य अति सूक्ष्म संरचनाओं को क्या कहा जाता है?

Ans:- डोमेन ।

∆ मुक्त रूप से निलम्बित चुम्बकीय सूई किस दिशा में टिकती है?

Ans:- उत्तर दक्षिण दिशा  ।

∆ विद्युत् चुम्बकीय प्रेरण के नियमों का उपयोग किसको बनाने में उपयोग किया गया है? 

Ans:- जनित्र ।

∆ पृथ्वी एक बहुत बड़ा चुम्बक है । इसका चुम्बकीय क्षेत्र किस दिशा में में विस्तृत होता है?

Ans:- दक्षिण से उत्तर ।

∆ जिस तत्व में परमाणु में दो प्रोटॉन दो न्यूट्रॉन और दो इलेक्ट्रॉन हो, उस तत्व का द्रव्यमान संख्या कितना होता है?

Ans:- 4  ।

∆ पृथ्वी की आयु का निर्धारण किस विधि द्वारा किया जाता है? 

Ans:- यूरेनियम विधि/डेटिंग या रेडियो धर्मी डेटिंग ।

∆ नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का प्रयोग किस रूप में किया जाता है?

Ans:- मंदक  ।

∆ कूलिज नलिका का प्रयोग क्या उत्पन्न करने के लिए किया जाता है?

Ans:-एक्स किरणें ।

=================================

यह भी पढ़ें ।

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-1

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-2

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-3

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-4


COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह)-Part-9

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-12

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GENERAL SCIENCE QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान साइंस के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-13

COLLECTION OF MOST IMPORTANT HISTORY GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण इतिहास के सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-15

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GENERAL SCIENCE QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य विज्ञान के प्रश्नों-उत्तरो का संग्रह) Part -16


No comments

If you have any doubt, please let me know

भारतीय इतिहास के सभी महान हस्तियों के / All the great personalities of Indian history

 *भारतीय इतिहास के सभी महान हस्तियों के / All the great personalities of Indian history* *1. वल्लभभाई पटेल / Vallabhbhai Patel* 👉 लौह पुरुष...

Powered by Blogger.