COLLECTION OF MOST IMPORTANT HISTORY GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण इतिहास के सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-15 in hindi
नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से "COLLECTION OF MOST IMPORTANT HISTORY GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण इतिहास के सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-15" के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे । Top 100 Questions of History
सरकारी नौकरी के लिए परीक्षाओ में बार-बार पूछे जाने वाले जनरल नॉलेज के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर ।
COLLECTION OF MOST IMPORTANT HISTORY GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण इतिहास के सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-15
=================================
∆ अष्टप्रधान मंत्रियों की एक परिषद थी?
Ans:- मराठा प्रशासन में ।
∆ शक संवत को किसने प्रारंभ किया था?
Ans:- कुषाण शासक कनिष्क ने ।
∆ यज्ञ सूत्र निम्न में से किस वेद में है?
Ans:- यजुर्वेद में ।
∆ चंद्रगुप्त मौर्य के न्यायालय में ग्रीक राजदूत कौन था?
Ans:- मैगस्थानेसे ।
∆ द्विशासन जो कि 1919 में प्रांतों में पेश किया गया था, वह कब तक चला था?
Ans:- 1935 तक ।
∆ उज्जैन का प्रथम स्वतंत्र शक शासक कौन था?
Ans:- बन्तान ।
∆ खारवेल किसका शासक था?
Ans:- कलिंग राज्य का ।
∆ कौन से स्थान पर तीसरी संगम असेंबली का आयोजन किया गया था?
Ans:- मदुरै में।
∆ पहली तमिल संगम की अध्यक्षता किसके द्वारा कि गई थी?
Ans:- अगस्ती द्वारा।
∆ गीत गोविंद किसके द्वारा लिखी गई थी
Ans:- जयदेव द्वारा ।
∆ अशोक ने तीसरा बौद्ध परिषद कहाँ बुलाया था?
Ans:- पाटलिपुत्र ।
∆ सिंधु घाटी सभ्यता से प्राप्त मुद्राओं में कौन से देवता की आकृति अंकित थी?
Ans:- पशुपति की ।
∆ गौतम बुद्ध ने जिस पवित्र स्थान पर ज्ञान प्राप्त किया, उस पवित्र स्थान का नाम है?
Ans:- बोधगया ।
∆ किस पाल राजा ने विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना की थी?
Ans:- धर्मपाल ।
∆ राज्य शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
Ans:- मैकियावेली ने ।
∆ कोणार्क के मंदिर का निर्माण नरसिम्हा द्वारा किया गया था, किस राज्य से थे?
Ans:- गंगा प्रशासन ।
∆ मनुष्य द्वारा इस्तेमाल की गई सबसे पहली धातु है?
Ans:- तांबा ।
∆ सी. एफ. एंड्रयूज को दीन बंधु' का शीर्षक किसने दिया?
Ans:- महात्मा गांधी ।
∆ दिल्ली सल्तनत की राजकीय भाषा क्या थी?
Ans:- फारसी ।
∆ 63. सिकंदर ने हाइडस्पस की लड़ाई में को हराया था?
Ans:- पोरस ।
∆ किस स्मारक से, गौतम बुद्ध ने बौद्ध धर्म के अपने दिव्य ज्ञान को दुनिया में प्रचारित किया?
Ans:- सारनाथ स्तुप ।
∆ चंद्रगुप्त मौर्य का जन्म कब में हुआ था?
Ans:- 340 BC / 340 ईसा पूर्व ।
∆ भारत की पहली यात्री ट्रेन कब चली थी?
Ans:- 1853 ।
∆ भारत में किस वर्ष पहली टेलीग्राफ लाइन शुरू की गई थी?
Ans:- 1851 ।
∆ आत्म सम्मान आंदोलन' नामक कट्टरपंथी आंदोलन किसने लॉन्च किया?
Ans:- ई. वी. रामास्वामी ।
∆ महात्मा गांधी ने किस आंदोलन में भूख हड़ताल को एक हथियार के रूप में सबसे पहले उपयोग किया था?
Ans:- अहमदाबाद हड़ताल, 1918 ।
∆ महायान का प्रारम्भ किसके शासनकाल के दौरान हुआ?
Ans:- कनिष्क के ।
∆ गौतम बुद्ध कौन से गणराज्य के थे?
Ans:- शाक्या गणराज्य ।
∆ किसने 84 हजार स्तूपों का निर्माण करवाया?
Ans:- अशोक ने ।
∆ पिट्स इंडिया ऐक्ट, 1784 क्या था?
Ans:- नियामक अधिनियम ।
∆ भारत में मुगल साम्राज्य की स्थापना करने के लिए कौन सा युद्ध हुआ था?
Ans:- पानीपत की पहली लड़ाई ।
∆ मौर्य वंश के संस्थापक कौन थे?
Ans:- चन्द्रगुप्त मौर्य ।
∆ मुगल काल में पोलज किसका एक प्रकार है?
Ans:- भूमि का ।
∆ अश्वघोष, एक कवि जिन्होंने बुद्ध की एक जीवनी "बौद्धचरिता" लिखी थी, वह किसके शासन में रहते थे?
Ans:- कनिष्क ।
∆ अंडमान सेलुलर जेल की दीवारों पर कविता लिखने वाले राष्ट्रीय नेता का नाम बताएं?
Ans:- वीर सावरकर ।
∆ बंगाल में किसने स्थायी राजस्व निपटान प्रणाली की शुरुआत करी?
Ans:- कार्नवालिस ने ।
∆ प्रसिद्ध गायत्री मंत्र को संबोधित किया गया है?
Ans:- सावित्री ।
∆ भारत में लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होने वाली पहली धातु कौन सी थी?
Ans:- तांबा ।
∆ सबसे व्यापक रूप से स्वीकार्य विचार के अनुसार, आर्य मूल रूप से कहाँ से आए थे?
Ans:- मध्य एशिया से ।
∆ जहांगीर (1605-1627 ई.) किस राजवंश का शासक था?
Ans:- मुगल राजवंश का ।
∆ गुरिल्ला युद्ध विधियों का नेतृत्व किसने किया?
Ans:- शिवाजी ने ।
∆ पुलकेसिन 1 के बादामी रॉक शिलालेख सक वर्ष 465 में दिनांकित हैं। यदि इन्हें विक्रम संवत में दिनांकित किया जाता, तो वर्ष होगा ।
Ans:- 601 ।
∆ अणुव्रत की अवधारणा का प्रतिपादन किसने किया था?
Ans:- जैन धर्म ।
∆ पहले भारतीय शासक का नाम जिसका साम्राज्य भारत के बहार तक था?
Ans:- कनिष्क ।
∆ प्राचीन भारतीय इतिहास के संदर्भ में, शब्द भोजका का क्या अर्थ है?
Ans:- गांव का मुखिया ।
∆ हडप्पा सभ्यता की अवधि थी?
Ans:- 2500-1750 BC ।
∆ खजुराहो में स्मारक किसकी अवधि से संबंधित हैं?
Ans:- चंदेला ।
∆ किसने 'टंका' नामक चांदी का सिक्का प्रस्तावित किया था?
Ans:- इल्तुतमिश ।
∆ दिगंबर और श्वेतंबर मुख्य रूप से उनके________ ___में भिन्न होते हैं ।
Ans:- पोशाक ।
∆ कलिंग युद्ध के बाद अशोक किस धर्म में परिवर्तित हो गये थे?
Ans:- बुद्ध धर्म ।
∆ चन्द्रगुप्त मौर्या ______ के मुख्य सलाहकार थे ।
Ans:- चाणक्य ।
∆ किसने वर्नाकुलर प्रेस अधिनियम रद्द कर दिया था?
Ans:- लॉर्ड रिपन ने ।
∆ मीर जाफर पर किसने विजय प्राप्त की?
Ans:- मीर कासिम ने ।
∆ हम ब्रिटेन की बर्बादी से हमारी आजादी की तलाश नहीं करते यह किसने कहा?
Ans:- महात्मा गांधी ने ।
∆ गवर्नर जनरल को किस अधिनियम के द्वारा अध्यादेश जारी करने की शक्ति दी गई थी?
Ans:- 1861 ।
∆ यूनाइटेड किंगडम में भारत के उच्चायुक्त को किसके द्वारा नियुक्त किया जाना चाहिए?
Ans:- भारत सरकार ।
∆ 1919 के अधिनियम के अनुसार केन्द्रीय विधान मंडल के निचले सदन को किस नाम से जाना जाता था?
Ans:- विधान सभा ।
∆ स्वतंत्रता के बाद भारत के पहले गवर्नर जनरल कौन बने थे?
Ans:- लॉर्ड माउंटबेटन ।
∆ कर्नाटक में एंग्लो-फ्रांसीसी संघर्ष के दौरान, आखिरकार फ्रेंच किस लड़ाई में अंग्रेजों से हार गए थे?
Ans:- बंदीवाश ।
∆ सिंधु घाटी सभ्यता किस युग कि सभ्यता थी?
Ans:- कांस्य युग ।
∆ मुगल शासक बहादुर शाह द्वितीय को अंग्रेजों ने निर्वासित कर किस स्थान पर भेज दिया था?
Ans:- रंगून ।
∆ सम्राट अकबर द्वारा महाजरनामा को कब प्रख्यापित किया गया था?
Ans:- 1579 A.D. ।
∆ भारत में पुर्तगाली शक्ति के संस्थापक थे?
Ans:- अल्बुकर्क ।
∆ चाँद बीबी किसका शासक था?
Ans:- अहमदनगर का ।
∆ अर्थशास्त्र किस के द्वारा लिखा गया था?
Ans:- चाणक्य द्वारा ।
∆ किसके दर्शनशास्त्र को अद्वैत कहा जाता है?
Ans:- शंकराचार्य के ।
∆ टोडरमल किसके साथ जुड़ा हुआ था?
Ans:- वित्त विभाग से ।
∆ इबादत खाना कहां स्थित है?
Ans:- फतेहपुर सीकरी ।
∆ किस मुगल सम्राट ने हिन्दुओं से जज़िया हटाया था?
Ans:- अकबर ।
∆ दूसरा एंग्लो-मैसूर युद्ध कब हुआ था?
Ans:- 1780-1784 AD ।
∆ हुमायूँ को किस लड़ाई में पराजय के बाद भारत से भागना पड़ा था?
Ans:- कन्नौज ।
∆ किस मध्ययुगीन भारतीय शासक ने "पट्टा" और "कबुलीयत" की व्यवस्था शुरू की थी?
Ans:- शेर शाह ।
∆ कौनसी लड़ाई पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी के बीच लड़ी गई थी ?
Ans:- तराइन की लड़ाई ।
∆ 17 वीं शताब्दी के दौरान निम्नलिखित में से किस ने पश्चिमी तटीय क्षेत्र में अधिकतम व्यापार नियंत्रित किया था?
Ans:- पुर्तगाली ।
∆ प्लासी किसके निकट स्थित है?
Ans:- पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद ।
∆ भारत में मुगल साम्राज्य की स्थापना करने के लिए कौन सा युद्ध हुआ था?
Ans:- पानीपत की पहली लड़ाई ।
∆ अकबर के शासनकाल के दौरान राजस्व व्यवस्था के लिए कौन जिम्मेदार था?
Ans:- टोडरमल ।
∆ मोहनजोदड़ो की खुदाई किसके किनारे की गयी थी?
Ans:- सिंधु ।
∆ हड़प्पा संस्कृति का बंदरगाह शहर है?
Ans:- लोथल ।
∆ किसने भारत में बारूद का आरंभ किया?
Ans:- बाबर ने ।
∆ कौन सा आंदोलन ब्रिटिश सामान के बहिष्कार से संबंधित है?
Ans:- स्वदेशी आंदोलन ।
∆ किसने 84 हजारों स्तूप का निर्माण किया?
Ans:- अशोक ने ।
∆ गंधरा स्कूल ऑफ आर्ट किसके दौरान बनाया गया था?
Ans:- कुशंस ।
∆ गुप्त शाशन के दौरान भारत आने वाले विदेशी यात्री कौन थे?
Ans:- एफए-हेन ।
∆ काकूरी साजिश का मामला किस वर्ष हुआ था?
Ans:- 1925 ।
∆ विश्रोई आंदोलन किसके विरुद्ध प्रारंभ हुआ था?
Ans:- पेड़ों को काटना ।
∆ पुलकेसिन ॥ किसका महानतम शासक था?
Ans:- बदामी के चालुक्य ।
∆ जैन धर्म में कितने तीर्थंकर है?
Ans:- 24 ।
∆ महाबलीपुरम में रथ मंदिरों का निर्माण जब किया गया था तब पल्लव शासक कौन था?
Ans:- नरसिंहर्मन ।
∆ उपनिषद क्या हैं?
Ans:- हिंदू दर्शन का एक स्रोत ।
∆ प्राचीन काल में कौन सा भारतीय शहर अवंतिका के नाम से जाना जाता था?
Ans:- उज्जैन ।
∆ किस लार्ड के ज्ञान और अनुमोदन के साथ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठन किया गया था?
Ans:- लार्ड डफरिन ।
∆ भारत में किन रेलवे स्टेशनों के बीच पहली रेलवे लाइन खोली गई थी?
Ans:- बॉम्बे से ठाणे ।
∆ कौन प्रेस के मुक्तिदाता के रूप में जाना जाता है?
Ans:- सर चार्ल्स मेटकाफ ।
∆ गुप्त काल के चांदी के सिक्के किस रूप में जाने जाते थे?
Ans:- रूपाका ।
∆ रयतवारी समझौता ब्रिटिश द्वारा कहां शुरू किया गया था?
Ans:- मद्रास और बॉम्बे प्रेसीडेंसी ।
∆ विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना ____के द्वारा की गई थी ।
Ans:- धर्मपाल ।
∆ संत कबीर ने अपना आध्यात्मिक प्रशिक्षण,_____नामक गुरु से प्राप्त किया ।
Ans:- रामानंद ।
∆ 1420 ई. में विजयनगर साम्राज्य में आनेवाले इटली में यात्री का नाम था?
Ans:- निकोलो डि कोन्टी ।
∆ फतेहपुर सीकरी का निर्माण किसने किया था?
Ans:- अकबर ।
∆ अकबर अपना धार्मिक विचार-विमर्श कहां करता था?
Ans:- इबादत खाना ।
∆ प्राचीन भारतीय दर्शन के अनुसार, जीवन या पुरुषार्थ के चार उद्देश्य में शामिल नहीं है ।
Ans:- यश ।
∆ "कथासरित्सागर” किसने लिखी है?
Ans:- सोमदेव ।
∆ अकबर के समय में सैन्य कमांडरों को किस नाम से जाना जाता था?
Ans:- फौजदार ।
∆ निम्नलिखित में से किसने दिन ए इलाही ‘ आरम्भ किया?
Ans:- अकबर ।
∆ प्रतापगढ़ के युद्ध में छत्रपति शिवाजी के द्वारा निम्न में से किसकी हत्या की गई थी?
Ans:- अफजल खान ।
∆ सईबाई से शिवाजी को हुए बेटे का नाम क्या था?
Ans:- सम्भाजी ।
∆ कौन प्रतापगढ़ की लड़ाई में छत्रपती शिवाजी द्वारा मारा गया था?
Ans:- अफजल खान ।
∆ विजयनगर की प्राचीन राजधानी चम्पी कहा स्थित है?
Ans:- कर्नाटक ।
∆ शिवाजी और सोयराबाई ने अपने बेटे का नाम क्या रखा था?
Ans:- राजाराम ।
∆ वास्कोडिगामा कालीकट किस वर्ष पहुँचा?
Ans:- 1498 ।
∆ सर थॉमस रो इंग्लैंड के राजा के दूत के रूप में मुगल शासक किसके दरबार मे आया था?
Ans:- जहाँगीर ।
∆ कौन दर्शनशास्त्र के विशेषिका सम्प्रदाय से जुड़े हुए थे?
Ans:- कणाद ।
∆ उदयगिरि और खण्डगिरि की प्रसिद्ध गुफाएं कहा पर स्थित है?
Ans:- ओड़िशा ।
∆ किस शासक ने 1191 में मोहम्मद गौरी को पराजीत किया था?
Ans:- चौहान ।
∆ अकबर के आरंभिक दिनों में उसका रीजेंट कौन था?
Ans:- बैरम खां ।
∆ मिहिर भोज राजपूतों के किस कुल से संबंधित हैं?
Ans:- प्रतिहार ।
∆ भारत में जैन धर्म का संस्थापक कौन हैं?
Ans:- महावीर स्वामी ।
∆ पंचवटी, रामायण का एक प्रमुख हिस्सा भारत के किस राज्य में स्थित है?
Ans:- महाराष्ट्र ।
∆ 618 ई. में हर्षवर्धन को निम्न में से किसने पराजित किया था?
Ans:- पुलकेशिन- 2 ।
∆ भारत के पूर्वोत्तर भाग में स्थित पूर्व रियासती राज्य त्रिपुरा पर किस वंश का शासन था?
Ans:- माणिक्य ।
∆ मुहम्मद गौरी का पहला आक्रमण,_____ में हुआ था जब उसने मुल्तान पर हमला किया?
Ans:- 1175 में ।
Post a Comment