TOP 100+ GK Question Answer in Hindi, जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर, सामान्य ज्ञान
नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज में आप सभी को Top 100 Gk Questions के बारे में जानकारी दूंगा जो आने वाले किसी भी एग्जाम के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होंगे । TOP 100+ GK Question Answer in Hindi, जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर, सामान्य ज्ञान ।
सरकारी नौकरी के लिए परीक्षाओ में बार-बार पूछे जाने वाले Top 100+ GK के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर ।
=================================
∆ एनी बीसेन्ट ने किस पत्र का प्रकाशन किया था?
Ans:- 1914 में उन्होंने दो पत्रिकाओं 'न्यू इंडिया' दैनिक तथा 'द कॉमन व्हील' साप्ताहिक का प्रकाशन कराया ।
∆ हिन्दु-मुस्लिम एकता के राजदूत कहकर किसे सम्बोधित किया गया?
Ans:- मोहम्मद अली जिन्ना को ।
∆ विश्व का सबसे बड़ा देश किसे कहा जाता है?
Ans:- रूस को ।
∆ सबसे छोटा देश विश्व में किसे कहा जाता है
Ans:- वेटिकन सिटी को ।
∆ सबसे लंबी सीमा रेखा वाला देश विश्व में किसे कहा जाता है?
Ans:- कनाडा को ।
∆ रावी नदी के किनारे कोन सा शहर बसा है?
Ans:- लाहौर (पाकिस्तान) ।
∆ डेन्यूब नदी के किनारे कोन सा शहर बसा है?
Ans:- बुडापेस्ट (हंगरी) ।
∆ विजयनगर के शासकों ने प्रोत्साहित किया?
Ans:- तमिल, तेलुगू, और संस्कृत को ।
∆ 1420 ई. में विजयनगर साम्राज्य में आनेवाले इटली के यात्री का क्या नाम था?
Ans:- निकोलो डि कोन्टी ।
∆ कृष्ण देव राय ने कौन सी पुस्तक लिखी थी?
Ans:- अमूक्त माल्यद ।
∆ विजयनगर के मध्यकालीन नगर को आजकल क्या कहते हैं?
Ans:- हम्पी ।
∆ तालिकोटा की प्रसिद्ध लडाई कब हुई थी?
Ans:- 1565 ई. ।
∆ मैन्जनियर नदी के किनारे कोन सा शहर बसा है
Ans:- मैड्रिड (स्पेन) ।
∆ बहमन शासकों में से बीजापूर में प्रसिद्ध गोल गुम्बज का निर्माण किसने किया था?
Ans:- मुहम्मद अदिलशाह ।
∆ संसार में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील कौनसी है?
Ans:- सुपीरियर झील ।
∆ किस राज्य की सरकार ने 'सुजल योजना' को शुरू किया?
Ans:- ओडिशा राज्य की ।
∆ किस राज्य की सरकार ने 'गोधन-न्याय योजना को शुरू किया?
Ans:- छत्तीसगढ़ राज्य की ।
∆ किस राज्य की सरकार ने 'जीवन-शक्ति योजना' को शुरू किया?
Ans:- मध्यप्रदेश राज्य की ।
∆ किस राज्य की सरकार ने एक मास्क अनेक जिंदगी योजना' को शुरू किया?
Ans:- मध्यप्रदेश राज्य की ।
∆ किस राज्य की सरकार ने 'वन स्कूल, वन IAS योजना' को शुरू किया?
Ans:- केरल राज्य की ।
∆ अलवार संतों का अविर्भाव किस आधुनिक राज्य में हुआ?
Ans:- तमिलनाडु में ।
∆ जोग जलप्रपात, गरसोप्पा जलप्रपात या महात्मा गांधी जलप्रपात कहा स्थित है?
Ans:- शारावती नदी (कर्नाटक) पर ।
∆ कुंचिकल जलप्रपात कहा स्थित है?
Ans:- वराही नदी (कर्नाटक) पर ।
∆ धुआंदार जलप्रपात कहा स्थित है?
Ans:- नर्मदा नदी (मध्य प्रदेश) पर ।
∆ कपिलधारा जलप्रपात कहा स्थित है?
Ans:- नर्मदा नदी (मध्य प्रदेश) पर ।
∆ शिवसमुद्रम जलप्रपात कहा स्थित है?
Ans:- कावेरी नदी (कर्नाटक) पर ।
∆ पटना (बिहार) का प्राचीन नाम क्या था?
Ans:- पाटलिपुत्र ।
∆ 'अष्टाध्यायी' के लेखक कौन है?
Ans:- पाणिनी ।
∆ इंडिका के लेखक कौन है?
Ans:- मेगास्थनीज ।
∆ ट्विटर (twitter) लॉन्च किसने किया था?
Ans:- जैक डोर्सी ।
∆ पंचायत सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?
Ans:- 21 वर्ष ।
∆ संसार में सर्वाधिक पानी की मात्रा किस नदी की है?
Ans:- अमेजन नदी ।
∆ जून-सितम्बर के दौरान तैयार होने वाली फसलें क्या कहलाती हैं?
Ans:- खरीफ की फसल ।
∆ सबसे कठोरतम पदार्थ कौन सा है?
Ans:- हीरा ।
∆ चंडीगढ़ में प्रसिद्ध 'रॉक गार्डन' किसने बनाया था?
Ans:- नेकचंद ने ।
∆ विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
Ans:- वाशिंगटन D.C. में ।
∆ डायनामाईट का आविष्कार किसने किया?
Ans:- अल्फ्रेड नोबल ने ।
∆ बिस्मिल्ला खान का संबंध किस वाद्ययंत्र से है?
शहनाई
∆ ऑस्कर पुरस्कार का संबंध किस क्षेत्र से है?
Ans:- फिल्म क्षेत्र से ।
∆ AIDS का पूर्ण विस्तार क्या होगा?
Ans:- अक्वायर्ड इम्यूनो डेफिशियेंसी सिंड्रोम ।
∆ जलियाँवाला बाग में गोली का आदेश किसने दिया था?
Ans:- जनरल डायर ने ।
∆ जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ?
Ans:- 13 अप्रैल 1919 ।
∆ दूधसागर कहा स्थित है?
Ans:- मांडवी नदी (गोवा) में ।
∆ गोकक जलप्रपात कहा स्थित है?
Ans:- गोकक नदी (कर्नाटक) पर ।
∆ फारस की खाडी एवं ओमान की खाड़ी को कौन सी जलसंधि जोडती है
Ans:- हारमुज जल संधि ।
∆ भारत का अंतिम गवर्नर जनरल कौन थे?
Ans:- लॉर्ड कैनिंग ।
∆ भारत क पहले वायसराय कौन थे?
Ans:- लॉर्ड कैनिंग ।
∆ भारत का अंतिम वायसराय कौन थे?
Ans:- लॉर्ड माउंटबेटन ।
∆ मालदीव की संसद का क्या नाम है?
Ans:- मजलिस ।
∆ आस्ट्रेलिया की संसद का क्या नाम है?
Ans:- संघीय संसद ।
∆ न्यायिक, स्वतंत्रता का अधिकार और मौलिक अधिकार किस देश के सविधान से लिया गया है?
Ans:- अमेरीका के संविधान से ।
∆ आपातकाल का सिद्धांत किस देश के सविधान से लिया गया है?
Ans:- जर्मनी के संविधान से ।
∆ गणत्रंतात्मक शासन व्यवस्था किस देश के सविधान से लिया गया है?
Ans:- फ्रांस के संविधान से ।
∆ सिंधु सभ्यता का पत्तननगर (बंदरगाह) कौन सा था?
Ans:- लोथल ।
∆ सिंधु घाटी सभ्यता के लोगों के मकान बने होते थे?
Ans:- पक्की ईंटों ।
∆ जापान की संसद का क्या नाम है?
Ans:- डायट ।
∆ पहला गवर्नर जनवरल कौन थे?
Ans:- लॉर्ड विलियम बेंटिक ।
∆ आयरिस सागर एवं अटलाण्टिक महासागर को कौन सी जलसंधि जोडती है?
Ans:- नथ चैनल जल संधि ।
∆ विधि निर्माण किस देश के सविधान से लिया गया है?
Ans:- ब्रिटेन के संविधान से ।
∆ एकल नागरिकता किस देश के सविधान से लिया गया है?
Ans:- ब्रिटेन ।
∆ इजरायल की संसद का क्या नाम है?
Ans:- नसेट ।
∆ प्रसिद्ध 'गायत्री मंत्र' किस से लिया गया है?
Ans:- ऋग्वेद से ।
∆ विश्व की सबसे प्राचीन सभ्यता का नाम क्या है?
मेसोपोटामिया की सभ्यता
∆ सबसे प्राचीनतम वेद कौन सा है?
Ans:- ऋग्वेद ।
∆ पृथ्वी पर उत्तरी गोलार्ध में सबसे बड़ा दिन कब होता है?
Ans:- 21 जून ।
∆ मानव शरीर में पाचन क्रिया अधिकतर कहाँ पूरी होती है?
Ans:- छोटी आंत में ।
∆ आनुवांशिकता के नियमों का प्रतिपादन किसने किया?
Ans:- ग्रगोर मैंडल ने ।
∆ सुलतानपुर राष्ट्रीय पार्क भारत के किस राज्य में स्थित है?
Ans:- हरियाणा में ।
∆ कलेशर राष्ट्रीय पार्क भारत के किस राज्य में स्थित है?
Ans:- हरियाणा में ।
∆ दूधवा राष्ट्रीय पार्क भारत के किस राज्य में स्थित है?
Ans:- उत्तर प्रदेश में ।
∆ गोदान उपन्यास के लेखक कौन है?
Ans:- मुंशी प्रेमचंद ।
∆ मालगुडी डेज के लेखक कौन है?
Ans:- आर. के. नारायण ।
∆ एड्रियाटिक सागर एवं आयुनियन सागर को कौन सी जलसंधि जोडती है?
Ans:- ओरण्टो जल संधि ।
∆ संवधान के अंतर्गत मूल अधिकारों को लागू करवाने की जिम्मेदारी किसकी है?
Ans:- सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालयों की
∆ संविधान की प्रस्तावना में प्रयुक्त किस शब्द का तात्पर्य है कि भारत का राज्याध्यक्ष वंशानुगत नहीं होगा?
Ans:- गणतंत्र ।
∆ भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश पर महाभियोग चलाने का प्रावधान है?
Ans:- अनुच्छेद 124 में ।
∆ भारत का संसदीय प्रजातंत्र किस देश से प्रभावित है?
Ans:- ब्रिटेन से ।
∆ प्रदेश सरकार के मंत्री व्यावहारिक एवं संवैधानिक रूप से किसके प्रसाद पर्यन्त अपना पद ग्रहण करते हैं?
Ans:- राज्यपाल के समक्ष ।
∆ अकबरनामा किसके द्वारा लिखी गई है?
Ans:- अबुल फजल द्वारा ।
∆ पर्वतों की रानी किसे कहा जाता है?
Ans:- मसूरी को ।
∆ भारत का प्रवेश द्वार किसे कहा जाता है?
Ans:- मुंबई ।
∆ पूर्व का वेनिस किसे कहा जाता है?
Ans:- कोच्चि को ।
∆ केन्द्र सरकार के मंत्री व्यावहारिक एवं संवैधानिक रूप से किसके प्रसादपर्यन्त अपना पद ग्रहण करते हैं?
Ans:- राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री ।
∆ भारत के किस राष्ट्रपति का चुनाव आम सहमति से हुआ?
Ans:- नीलम संजीव रेड्डी का ।
∆ कोई केन्द्रीय मंत्री कब लोकसभा में मतदान का अधिकारी नहीं होता?
Ans:- जब वह लोकसभा का सदस्य नहीं हो ।
∆ भारत सरकार ने 1956 में संविधान के किस संशोधन द्वारा जम्मू-कश्मीर राज्य को भारत का प्रान्त बनाया?
Ans:- सातवाँ संविधान संशोधन ।
∆ भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा बेगार तथा बलात् श्रम को प्रतिषिद्ध किया गया है?
Ans:- अनुच्छेद 23 द्वारा ।
∆ पाकिस्तान से आकर भारत में नागरिकता प्राप्त करने संबंधी प्रावधान का वर्णन निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में वर्णित है?
Ans:- अनुच्छेद-6 में ।
∆ भारतीय नागरिकता नहीं प्राप्त की जा सकती है।
Ans:- भारतीय बैंक में धन जमा करके ।
∆ एक व्यक्ति नागरिकता के अधिकार कैसे खो सकता है? एक कारण हो सकता है ।
Ans:- एक व्यक्ति दूसरे देश की नागरिकता ले लेता है ।
∆ इस्पात नगरी किसे कहा जाता है?
Ans:- जमशेदपुर ।
∆ पांच नदियों की भूमि किसे कहा जाता है?
Ans:- पंजाब ।
∆ हड़प्पाकालीन सभ्यता का विशाल कोठार यानी अनाज संग्रह करने का स्थान कहां पर मिला है?
Ans:- मोहनजोदड़ो में ।
∆ दि वाइट टाइगर किसके द्वारा लिखी गई है?
Ans:- अरविंद एडिगा द्वारा ।
∆ बाबरनामा किसके द्वारा लिखी गई है?
Ans:- बाबर द्वारा ।
∆ आधुनिक शारीरिकी का जनक किसे माना जाता है?
Ans:- एंड्रियास विसैलियस ।
∆ जीवाणु विज्ञान का जनक किसे माना जाता है?
Ans:- रॉबर्ट कोच ।
∆ भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति कौन थे?
Ans:- डॉo सर्वपल्ली राधाकृष्णन ।
∆ कांसा किसकी मिश्र धातु होती है?
Ans:- कॉपर तथा टिन ।
∆ ऑस्कर अवॉर्ड्स की शुरुआत कब हुई थी?
Ans:- 16 मई 1929 में ।
∆ पहला ऑस्कर अवॉर्ड सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए किसे दिया गया था?
Ans:- Janet Gaynor ।
∆ The Power of The Dog के लिए किसको सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का 2022 ऑस्कर अवार्ड मिला?
Ans:- जेन कैंपियन ।
∆ स्वामी विवेकानंद ने शिकागो (अमेरिका) में हुए विश्व धर्म सम्मेलन को कब संबोधित किया?
Ans:- 1893 में ।
∆ मुगल काल की राजभाषा कौन थी?
Ans:- फारसी भाषा ।
∆ टोडरमल भू-राजस्व सुधारों के लिए किसके शासनकाल में उत्तरदायी था?
Ans:- अकबर के ।
∆ इबादतखाना किसके द्वारा बनवाया गया?
Ans:- अकबर द्वारा ।
∆ सबसे बड़ा नदी द्वीप विश्व में किसे कहा जाता है?
Ans:- माजुली, भारत ।
∆ टिगरिस नदी के किनारे कोन सा शहर बसा है?
Ans:- बगदाद (इराक) ।
∆ सबसे बड़ा रेगिस्तान विश्व में किसे कहा जाता है?
Ans:- सहारा (अफ्रीका) ।
∆ भारत का सबसे बड़ा रेगिस्तान कौन सा है?
Ans:- थार मरुस्थल (Thar Desert), जो महान भारतीय मरुस्थल (Great Indian Desert) भी कहलाता है ।
∆ एशिया का सबसे बड़ा रेगिस्तान कौन सा है?
Ans:- गोबी मरुस्थल एशिया महाद्वीप में मंगोलिया के अधिकांश भाग पर फैला हुआ है । यह मरुस्थल संसार के सबसे बड़े मरुस्थलों में से एक है ।
∆ विश्व का सबसे छोटा रेगिस्तान कौन सा है?
Ans:- कनाडा के युकोन सूबे में कारक्रॉस डेज़र्ट ।
∆ 'रामचरितमानस' के लेखक तुलसीदास किसके शासनकाल से सम्बन्धित थे?
Ans:- अकबर के ।
∆ माँडा किस नदी के किनारे स्थित है?
Ans:- चिनाब नदी ।
∆ स्वतंत्र भारत का प्रथम तथा अंतिम (भारतीय) गवर्नर जनरल कौन थे?
Ans:- चक्रवर्ती राजगोपालाचारी ।
∆ भारत का प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?
Ans:- डॉ० राजेन्द्र प्रसाद ।
∆ भारत का प्रथम मुस्लिम राष्ट्रपति कौन थे?
Ans:- डा० जाकिर हुसैन ।
∆ रक्त परिसंचरण का जनक किसे माना जाता है?
Ans:- विलियम हार्वे ।
∆ वर्गिकी का जनक किसे माना जाता है?
Ans:- केरोलस लीनियस ।
∆ आधुनिक आनुवांशिकी का जनक किसे माना जाता है?
Ans:- बेटसन को ।
∆ अकबर द्वारा नया धर्म कौन सा शुरू किया था?
Ans:- दीन-ए-इलाही धर्म ।
∆ नागरिकता प्राप्त करने के लिए शर्ते निर्धारित करने वाला सक्षम निकाय कौन-सा है?
Ans:- संसद ।
∆ 1857 के 'बरेली विद्रोह' नेता कौन था?
Ans:- खान बहादुर ।
∆ हड़प्पा किस नदी के किनारे स्थित है?
Ans:- रावी नदी ।
∆ रोपड़ किस नदी के किनारे स्थित है?
Ans:- सतलज नदी ।
∆ किसने कहा था कि मुस्लिम सुरक्षा माँग कर मूर्खता कर रहे हैं तथा हिन्दु उसे अस्वीकार कर उससे बड़ी मूर्खता कर रहे हैं?
Ans:- मौलाना अबुल कलाम आजाद ने ।
∆ 'स्टार ऑफ इण्डिया' समाचार पत्र किस राजनीतिक पार्टी ने प्रकाशित किया?
Ans:- इण्डियन मुस्लिम लीग ने ।
∆ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
Ans:- व्योमेश चन्द्र बनर्जी ।
∆ गांधीजी के आन्दोलनों को राजनीतिक फिरौती किस वायसराय ने कहा था?
Ans:- लॉर्ड लिनलिथगो ने ।
∆ 1857 के विद्रोह को भारत का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम किस इतिहासकार ने कहा है?
Ans:- वी.डी. सावरकर ने ।
∆ सन्यासी विद्रोही मूलत: क्या थे?
Ans:- किसान ।
∆ किस राज्य की सरकार ने माँ योजना को शुरू किया?
Ans:- पश्चिम बंगाल ।
∆ रॉलेट एक्ट के विरोध में लगान ने देने का आन्दोलन चलाने का सुझाव किसने था?
Ans:- स्वामी ऋद्धानन्द ने ।
∆ कैबिनेट मिशन प्लान के अन्तर्गत अन्तरिक्ष सरकार किसके नेतृत्व में गठित की गई?
Ans:- जवाहरलालन नेहरू के नेतृत्व में ।
∆ भारतीय संविधान के किस भाग में जनता को गारंटी मूल अधिकार दिए गए हैं?
Ans:- भाग-3 ।
∆ भारतीय संविधान का भाग-4 (A) किसके बारे में बताता है?
Ans:- मौलिक कर्तव्य ।
∆ IPL के 15वें सीजन की उपविजेता टीम?
Ans:- राजस्थान रॉयल्स ।
∆ IPL 2022 में फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बने है?
Ans:- हार्दिक पांड्या ।
∆ क्रिकेट में दो अंतर्राष्ट्रीय डेट ट्रिक्स
लगाने वाले पहले भारतीय कौन है?
Ans:- कुलदीप यादव ।
∆ 1923 का झंडा सत्याग्रह या ध्वज सत्याग्रह किस शहर में आयोजित किया गया था?
Ans:- नागपुर ।
∆ किस स्तंभ शिलालेख में समुद्रगुप्त की उपलब्धियाँ अभिलिखित की गई हैं, विकास अभि अपनी विजय के लिए ‘नेपोलियन ऑफ इंडिया’ के नाम से जाने जाते थे?
Ans:- इलाहाबाद स्तंभ ।
∆ जॉन मेनार्ड कीन्स, जो अपने आर्थिक सिद्धांतों (कीन्सियन अर्थशास्त्र) के लिए जाने जाते हैं, किस देश से थे?
Ans:- इंग्लैंड ।
∆ निषेचन के बिना फल के विकास को क्या कहा जाता है?
Ans:- पार्थेनोकार्पी ।
∆ किस प्राधिकरण ने पी. पी.आर.टी.एम.एस. (पॉलिटिकल पार्टीज रजिस्ट्रेशन ट्रैकिंग मैनेजमेंट सिस्टम) शुरू किया?
Ans:- भारतीय चुनाव आयोग ।
∆ कॉटन जिन का आविष्कार निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने किया था?
Ans:- एली व्हाइटनी ।
∆ कौन-सी अकादमी ग्वालियर में तानसेन समारोह आयोजित करती है?
Ans:- उस्ताद अल्लाउद्दीन खान कला एवं संगीत अकादमी ।
∆ धर्मराज रथ स्मारक कहाँ स्थित है?
Ans:- महाबलीपुरम में ।
∆ वाइज एण्ड अदरवाइज ए सैल्यूट टू लाइफ’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
Ans:- सुधा मूर्ति ।
∆ किस राज्य के कतरनी धान, मगही पान को भौगोलिक संकेत (GI) टैग प्रदान किया गया है?
Ans:- बिहार को ।
∆ किस राज्य की तेजपुर लीची को GI टैग प्रदान किया गया है?
Ans:- असम को ।
∆ किस राज्य की 'सोजत मेहंदी (Sojat mehndi)' को GI टैग प्रदान किया गया है?
Ans:- राजस्थान को ।
∆ किस राज्य की सरकार ने किसान सूर्योदय योजना को शुरू किया?
Ans:- गुजरात को ।
∆ किस राज्य की सरकार ने 'सुजलाम सुफलाम योजना' को शुरू किया?
Ans:- झारखंड को ।
∆ भारत की स्वतंत्रता की घोषणा कब की थी?
Ans:- 20 फरवरी, 1947 को ।
∆ भारतीय स्वतंत्रता की घोषणा किस प्रधानमंत्री ने की थी?
Ans:- फ़रवरी 1947 में प्रधानमंत्री क्लीमेंट एटली ।
∆ 2028 में होने वाला ग्रीष्मकालीन ओलिम्पिक (Summer Olympic) का आयोजन कहा होगा?
Ans:- लॉस एंजिलिस (अमेरिका) ।
∆ IPL के 15वें सीजन की विजेता टीम?
Ans:- गुजरात टाइटंस ।
∆ आईपीएल के 15 सीजन की विजेता टीम गुजरात टाइटंस के कप्तान कौन है?
Ans:- हार्दिक पांड्या ।
∆ एशिया कप 2022 का खिताब किसने जीता?
Ans:- श्रीलंका ।
∆ एशिया कप 2022 का उपविजेता कौन रहा?
Ans:- पाकिस्तान ।
∆ सर्वाधिक बार एशिया कप का खिताब किसने जीता है?
Ans:- भारत ने । भारत ने सात बार (1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016,2018) एशिया कप का खिताब जीता है ।
∆ 2026 में होने वाला '20वां एशियाई खेल' का आयोजन कहा होगा?
Ans:- जापान में ।
∆ पहला एशियाई खेल 1951 में कहा आयोजित किया गया था?
Ans:- नई दिल्ली (भारत) में ।
∆ 2022 में होने वाले फीफा (FIFA) विश्व कप का आयोजन कहा होगा?
Ans:- कतर में ।
∆ 2026 में होने वाले 23वां फीफा (FIFA) विश्व कप का आयोजन कहा किया जाएगा?
Ans:- अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा में ।
∆ भारत के किस वायसराय ने 1943 के बंगाल के अकाल पर ध्यान दिया और सेना को भूख से पीड़ित ग्रामीण बंगालियों को राहत सामग्री वितरित करने का आदेश दिया था?
Ans:- लार्ड वेवेल ने ।
∆ क्षेत्रफल की दृष्टि से देश के तीन सबसे बड़े राज्यों का उचित क्रम है?
Ans:- राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र ।
∆ जनसंख्या की दृष्टि से तथा क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व में भारत का कौन सा स्थान है?
Ans:- दूसरा सातवा ।
∆ किस टेनिस स्टार के सम्मान में स्विस सिक्का ढाला गया है?
Ans:- रोजर फेडरर ।
================================
Thanks for read my Blog|| राज रंगा
================================
Post a Comment