10th- IT (Level-2) Unit-1-Digital Documentation (Advanced) using LibreOffice Writer in hindi (Part -1) - IT/ITes-NSQF & GK

10th- IT (Level-2) Unit-1-Digital Documentation (Advanced) using LibreOffice Writer in hindi (Part -1)

नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से "10th- IT (Level-2) Unit -1-Digital Documentation (Advanced) using LibreOffice Writer Part-1 से Important Question Answer " के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे ।


Most Important Question Answer from 10th- IT-Unit -1- Digital Documentation (Advanced) using LibreOffice in hindi 

===============================

Session-1 Create and Apply styles in Document in hindi 

===============================

Q1. LibreOffice में Styles का क्या use है?

Ans. Style की मदद से हम text/paragarph को format करके हम अपने document को और भी attractive बना सकते है । style में text /  paragraph को format करने के लिए बहुत सारे ऑप्शन है जैसे - font color, size & alignment etc. style की मदद से हम अपने  document को एक Professional look दे सकते है ।

Q2. LibreOffice में Styles कहा पर होते है और styles use करने की shortcut command क्या है?

Ans. 1) Styles, LibreOffice के format window में Left side में होते है ।

2) style format या styles menu में भी होते है

3) style की shortcut command F11 होती है।

Q3. Document में style property box किस side open होत है?

Ans:- document के page के right side में ।

Q4. LibreOffice writer में Styles की कितनी  categories होती है?                     (Most Imp.) 

Ans:- Styles की 5 categories होती है जो इस प्रकार है:-

1) Paragraph style:- इसमें हम paragraph के font, number और layout को  format करते हैं। 

2) Character style:- इसमें हम text को select करके उसके font की formating करते हैं । जैसे:-font style, color, size etc.

3) Frame style:- इसमें हम frame के layout और position को format करते हैं ।

4) Page style:- इसमें हम page को format करते है जैसे की page का layout,  header/footer को set करना etc ।

5) List style:- इसमें हम Number List और Bulleted List दोनों को format करते हैं ।

Q5. Styles & formatting window को  explain करो?

Ans:- style & formatting window में style और formatting के सारी option होते है । इसी की help से हम document में style को add, edit और delete कर सकते है । style & format window को open करने के लिए style या format menu में manage styles option पर click करो या keyboard से F11 button press करो । ऐसा करने पर libreOffice writer में document के right side में style & formatting window दिखाई देगी । इस window को हम mouse की help से drag & drop करके document में किसी भी side रख सकते हैं ।


Q6. Styles में fill format का क्या use है?

Ans:- Fill format की मदद से हम character or paragraph को जल्दी से format कर सकते है । 

Step to use fill format Mode (Fill format mode को प्रयोग करने के चरण):-

1. document में paragraph या text को style window में कोई भी style apply करो ।

2. Style window में fill format option पर click करो ।

3. ऐसा करने से वो styles format copy हो जाएगा जो हमे पिछले paragraph/text पर लगाया था ।

4. अब mouse pointer को वहां लेकर जाओ जहा आप style format को apply करना चाहते हो ।

5. दुसरे paragraph / text पर style format apply हो जाएगा ।

6. काम ख़तम होने पर escape button प्रेस करो ।

Q7. LibreOffice writer में new Styles बनाने के steps लिखो?

Ans:- 1) writer document में paragraph /text अपने हिसाब से format करो ।

2) Paragraph /text को select करे ।

3) Style & format window में जाओ ।

4) उस window में new style from selection window पर click करो ।

5) New style option पर click करो । आपके सामने create style नाम की window खुलेगी ।

6) style को कोई भी नाम दो ।

7) Ok button press करो और style create हो जाएगा ।

Q8. LibreOffice writer में new Styles बनाने के steps लिखो?

Ans:- 1) Writer document में paragraph / text को अपने हिसाब से format करो ।

2) paragraph /text को select करो और style & format window में style पर single click करो ।

3) Style & format window में new style from selection window पर click करो ।

4) update style option पर click करो और style update हो जाएगा ।

Q9. Templates और other document में से style को load करने के steps लिखो ।

Ans:- 1) writer document में text को select करो ।

2) style & format window में जाओ ।

3) उस window में new style from selection window पर click करो ।

4) Load style option पर click करो । आपके सामने Load style नाम की window खुलेगी ।

5) जहा आप styles को load करना चाहते हो use select करो जैसे की My Templates या from file से ।

6) Ok button press करो और style load हो जाएगा ।

Q10. LibreOffice writer में Drag-and-Drop option की मदद से new style कैसे बनाएंगे?

Ans:- 1) writer document में paragraph /text को अपने hisab से format करो ।

2) Paragraph / text को select करो ।

3) Mouse का left button दबा कर, style & formatting window में जाओ ।

4) उस window में new style from selection window पर click करो ।

5) जैसे ही आप style & formatting window में mouse का button छोड़ेगे तो आपके सामने  create style नाम की window खुलेगी ।

6) style को कोई भी नाम दो ।

7) Ok button press करो और style create हो जाएगा ।

================================

Session-2 Insert and use images in Document in hindi 

================================

Q1. Libre Office Writer में document में images कितने तरीको से insert कर सकते है?                                                           (Most Imp.)

Ans:- LibreOffice Writer में document में images 2 तरीको से insert कर सकते है जो इस प्रकार है:-

1) insert menu में images option के द्वारा । 

2) Format toolbar में images option के द्वारा।

Q2. LibreOffice Writer में document में  images insert करने के steps लिखो?

Ans:-LibreOffice Writer में document में  images insert करने के steps इस प्रकार है:-

1) document को open करो ।

2) Insert menu में Image option पर click करो ।

3) या format toolbar में image icon पर click करो ।

4) आपके सामने एक file manager नाम का box खुलेगा ।

5) जो image select करनी है उस पर click करो।

6) आपकी image document में insert हो जाएगी ।

Q3. Writer document में images को resize कैसे करते है?

Ans:- Writer document में image को insert करने के बाद उस पर click करे जैसे ही click करेंगे तो उस image के चारों तरफ छोटे-छोटे square box दिखाई देते है । इन box और mouse की मदद से हम image को drag करके छोटा बड़ा या resize कर सकते है ।

Q4. Writer document में image को modify कैसे करते है?

Ans:- Writer document में image पर right click करते ही एक list दिखाई देती है जिस से हम image को modify और image की property को change कर सकते है ।

Q5. Writer document में image को crop करने के steps क्या है?

Ans:-Writer document में image को crop करने के steps इस प्रकार है:-

1) writer document में image पर mouse का  right click करो ।

2) आप के सामने एक list खुलेगी ।

3) list में property option पर click करो ।

4) image नाम की एक window खुलेगी ।

5) उस window में crop option पर click करो ।

6) keep image size को select करो ।

7) image को अपनी जरूरत अनुसार left, right, top और bottom से crop करो ।

Q6. Image property में और कोन-कौन से option होते है?                              (Important)

Ans- 1)  Wrap option ।

2) Align option  ।

3) Images border option ।

4) Area option  ।

Q7. Wrap option का image के साथ क्या use है?

Ans. Wrap option की मदद से हम text के साथ image की position को set कर सकते है । जैसे की text से पहले, text के बाद और text के parallel etc. Wrap option के under निमिन्लिखित option आते है जो इस प्रकार है:-

1) None

2) Before

3) After

4) Parallel

5) Through

6) Optimal 

Q8.Image को modify करने से आपका क्या अभिप्राय है?

Ans:- image की property में change करना जैसे की color change करना, size छोटा बड़ा करना, border लगाना, crop करना या image में कोई भी change करना, image को modify करना कहलाता है । 

Q9.Writer document में insert की हुई image को कैसे delete करते है?

Ans:- image को delete करने के लिय पहले image को select करो फिर keyboard से delete button press करो । Select की हुई image delete हो जाएगी ।

Q10. Libre Office Writer में object को कहा से draw कर सकते है? 

Ans. Libre Office Writer में सबसे निचे (bottom) अलग -अलग object object की list होती है वहा से किसी भी object को select करके mouse की help से use document में draw कर सकते है । 

Q11. Libre Office Writer में object की properties से आपका क्या मतलब है?    (Imp.)

Ans:- object की properties की मदद से हम object को modify कर सकते है जैसे की object का size छोटा-बड़ा करना, color change करना, direction change करना etc. ।

Q12. Libre Office Writer में object में कोन-कौन सी shapes होती है?               (Important)

Ans:- Libre Office Writer में object में निम्नलिखित shapes होती है जो इस प्रकार है:-

1. LIne

2. Circle 

3. Square 

4. Rectangle 

5. Line 

6. Triangle 

7. callout 

8. star etc.

Q13. LibreOffice Writer में document object को insert करने के steps लिखो ।

Ans:- 1) document को open करो ।

2) writer के सबसे निचे (bottom) हिस्से में जाओ ।

3) सबसे निचे वाले हिस्से में आपको objects / shapes की list मिलेगी ।

4) अगर वहा कोई object नही show हो रहा तो View-- Toolbar-- Drawing option को Enable करो ।

5) अपनी जरूरत अनुसार किसी भी object को select करो ।

6) Mouse की help से object को drag करो ।

7) select किया हुआ object document में draw हो जाएगा ।

Q14. LibreOffice Writer में Drawing toolbar कहा से enable होता है? 

Ans:-View Menu-- Toolbar-- Drawing option पर click करके ।

Q15. Libre Office Writer में insert किये गए object की properties को कैसे change कर सकते है ।                                                (Imp.)

Ans:- Libre Office Writer में insert किये गए object की properties को हम इस प्रकार  change कर सकते है:-

1) जिस object की properties को आप change करना चाहते हो उसे select करो ।

2) object को select करते ही formatting toolbar में object की सारी properties show हो जाएगी ।            

3) अब आप object को modify और properties में change कर सकते हो ।

4) जैसे की object का color change करना, size छोटा बड़ा करना, background change करना इत्यादि ।

Q16. LibreOffice Writer में insert किये गए object को resize कैसे करते हैं?

Ans:- object को insert करने के बाद उसके चारो तरफ छोटे-छोटे square box बन जाते है उन box को mouse का left button press करके खीचने से हम object का size छोटा बड़ा मतलब resize कर सकते है ।

Q17. Grouping से आपका क्या मतलब है?                                                                (Important)

Ans:- एक से ज्यादा objects को एक साथ move, resize या modify करना Grouping कहलाता है । जैसा की image में आप देख रहे हो की हमने 3 objects को group किया हुआ है । अब हम तीनों objects को एक साथ move, resize कर सकते है । 

Q18. Writer Document में objects को Group करने के steps लिखो?

Ans:- Writer Document में objects को Group करने के steps इस प्रकार है:-

1) Writer Document को open करो ।

2) document में सबसे निचे से अलग-अलग objects को draw करो ।

3) ctrl और shift button को एक साथ दबाओ ।

4) अब जिन-जिन objects को अप group करना चाहते हो, Mouse की help से सब पर click करो ।

5) Mouse का right button press करो । आपके सामने एक list दिखाई देगी ।

6) List में से group option पर click करो ।

7) Select किये हुए सारे object group हो जाएंगे ।

8) अब हम सभी को एक साथ move, resize या Modify कर सकते है ।

Q19. Group किये हुए objects को Ungroup कैसे करते है?

Ans:- Group किए हुए objects पर mouse का  right button press करो  और ungroup option पर click करो, सारे group object ungroup हो जाएंगे ।

Q20. Writer document में text के साथ image की position को कैसे set कर सकते है?                                                                      (Most Imp.)

Ans. Text के साथ image की position Wrap option के साथ set कर सकते है । जब हम image पर click करते है तो, Wrap option format toolbar में left side में दिखाई देती है । यह 5 प्रकार की होती है जो इस प्रकार है:- 


1) Wrap Off:-

                           अगर हम wrap off option को select करते है तो जिस area में image में हम वह text को type नही कर सकते text या तो image के ऊपर रहेगा या image के निचे । Wrap off का दूसरा मतलब कोई भी wrap option ना select करना ।

2) Page Wrap:-

                          Page wrap option को select करने के बाद अगर हम image को page के किसी भी हिसे में लेकर जाते है तो text अपने आप खाली जगह में set हो जाता है ।

3) Optimal Wrap:-

                               Optimal wrap, page wrap की तरह होता है इसमें अगर हम image को right side करते है तो text left side चला जाता और image तो left side करते है तो text right side चला जाता है ।

4) Wrap Left:- 

                           इस option को select करने से image text के left side चली जाती है ।

5) Wrap Right:-

                            इस option को select करने से image text के right side चली जाती है ।

6) Wrap Through:-

                                इस option को select करने से image text के ऊपर चली जाती है और image के निचे वाला text हमे दिखा नई देता है।

Q21. Wrap option कहा पर होती है?

Ans:-1) Format toolabar में ।

2) Image पर mouse का right click करने पर भी wrap option list में दिखाई देते है ।

===============================

Thanks for read my Blog || राज रंगा

===============================

यह भी पढ़े।


11th (L-3) -Important- Questions Answers from- Employability skills

12th-(L-4) || Employability skill || All Multiple choice question answer 

No comments

If you have any doubt, please let me know

भारतीय इतिहास के सभी महान हस्तियों के / All the great personalities of Indian history

 *भारतीय इतिहास के सभी महान हस्तियों के / All the great personalities of Indian history* *1. वल्लभभाई पटेल / Vallabhbhai Patel* 👉 लौह पुरुष...

Powered by Blogger.