COLLECTION OF MOST IMPORTANT COMPUTER SCIENCE QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण कंप्यूटर विज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह)-Part-17 - IT/ITes-NSQF & GK

COLLECTION OF MOST IMPORTANT COMPUTER SCIENCE QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण कंप्यूटर विज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह)-Part-17

नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से "COLLECTION OF MOST IMPORTANT COMPUTER SCIENCE QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण कंप्यूटर विज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह)-Part-17" के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे । TOP 100 Computer Science Question Answer 

सरकारी नौकरी के लिए परीक्षाओ में बार-बार पूछे जाने वाले कंप्यूटर साइंस के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर ।


=================================

∆ वह हार्डवेयर डिवाइस कौन-सी है, जिसे आम तौर पर कम्प्यूटर का 'ब्रेन' कहते हैं?

A) RAM चिप

B) डाटा इनपुट 

C) सेकेंडरी स्टोरेज

D) CPU

Ans:- (D) CPU   ।

∆ किसी प्रोग्राम में 'बग' (Bug) क्या होता है?

A) स्टेटमेंट

B) एरर

C) सिग्नेचर

D) b और c दोनों

Ans:- (B) Error (एरर)  ।

∆ निम्नलिखित उत्पादों में से कौन सा उत्पाद 'पेन्टियम' (Pentium) ब्राण्ड नाम से बेचा जाता है?

A) मोबाइल चिप

B) कम्प्यूट चिप

C) कम्प्यूटर

D) माइक्रोप्रोसेसर

Ans:- (D) माइक्रोप्रोसेसर  ।

∆ www के आविष्कारक तथा संस्थापक है?

A) टिम बर्नर्स ली

B) एन. रसेल

C) ली. एन. फिर्योग

D) बिल गेट्स

Ans:- (A) टिम बर्नर्स ली  ।

∆ निम्नलिखित में कौन-सी सूचना प्रौद्योगिकी शब्दावली नहीं है?

A) साइबर स्पेस

B) अपलोड

C) प्रकाश भण्डारण

D) मोडेम

Ans:- (C) मोडेम

∆ पहले इलेक्ट्रॉनिक अंकीय कम्प्यूटर में क्या था ?

A) ट्रान्जिस्टर

B) वाल्व

C) क्रोड स्मृति

D) अर्द्धचालक स्मृति 

Ans:- (B)

∆ अनुपम क्या है?

A) एक शोध संस्थान

B) एक सुपर कम्प्यूटर

C) नवनिर्मित प्रक्षेपास्त्र

D) कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर

Ans:- (B)

∆ भारत में विकसित 'परम' सुपर कम्प्यूटर का विकास किस संस्था ने किया है?

A) C-DAC

B) IIT कानपुर

C) BARC

D) IIT दिल्ली

Ans:- (A)

∆ कम्प्यूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई है?

A) बिट

B) बाइट

C) रिकार्ड

D) फाइल

Ans:- (B)

∆ कौन-सी भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर परियोजना है?

A) परम पदम

B) फ्लोसाल्वर मार्क

C) चिप्स

D) अनुपम

Ans:- (D)

∆ एक कम्प्यूटर की स्मृति सामान्य तौर से किलोबाइट अथवा मेगाबाइट के रूप में व्यक्त की जाती है । एक बाइट बना होता है?

A) आठ द्विआधारी अंकों का

B) दो द्विआधारी अंकों का

C) आठ दशमलव अंकों का

D) दो दशमलव अंकों का

Ans:- (A)

∆ 'स्पैम (Spam)' किस विषय से सम्बन्धित शब्द है?

A) कम्प्यूटर

B) कला

C) संगीत

D) खेल

Ans:- (A) 

∆ डाटा के प्रेषण की गति को मापने के लिए सामान्यतः प्रयुक्त एकक (Unit) है?

A) मेगा हर्ट्ज

B) संप्रतीक प्रति सेकण्ड

C) बिट प्रति सेकण्ड

D) नैनो सेकण्ड

Ans:- (C) बिट प्रति सेकण्ड ।

∆ इन्स्ट्रक्शन्स के उस समूह को क्या कहते हैं, जो कम्प्यूटर को बताता है कि क्या करना है?

A) मेन्टर

B) इन्स्ट्रक्टर

C) कम्पाइलर

D) प्रोग्राम

Ans:- (D) प्रोग्राम  ।

∆ निम्नलिखित में से कौन भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कम्पनी है?

A) इन्फोसिस

B) टी. सी. एस.

C) विप्रो

D) एचसीएल टेक

Ans:- (B)  टी. सी. एस.  ।

∆ जब कोई कम्प्यूटर कोई क्रमादेश लागू करता है. तो वह क्रमादेश कहाँ पर अटक जाता है?

A) रैम (RAM)

B) रोम (ROM)

C) हार्ड डिस्क

D) फ्लॉपी डिस्क

Ans:- (A) रैम (RAM)  ।

∆ कम्प्यूटर की स्थायी स्मृति को क्या कहते हैं?

A) RAM

B) ROM

C) CPU

D) CD-ROM

Ans:- (B) ROM  ।

∆ निम्न में से कौन निर्गम उपकरण नहीं है?

A) इंकजेट मुद्रक 

B) प्रकाशित लक्षण अभिज्ञाता

C) प्लॉटर 

D) स्पीकर

Ans:- B) प्रकाशित लक्षण अभिज्ञाता  ।

23. पहली कम्प्यूटर भाषा कौन-सी विकसित की गई थी?

A) कोबोल (Cobal)

B) बेसिक (Basic)

C) फोरट्रॉन (Fortran)

D) पास्कल (Pascal)

Ans:- C) फोरट्रॉन (Fortran)  ।

∆ कम्प्यूटर के लिए आईसी चिप आमतौर पर बनाए जाते हैं?

A) क्रोमियम के

B) सिलिकॉन के

C) सीसा के

D) कॉपर के

Ans:- B) सिलिकॉन के  ।

∆ निम्न में से कौन-सा CRT का हिस्सा नहीं है?

A) फॉस्फर प्रपट्ट

B) छाया आच्छद

C) इलेक्ट्रॉन गन

D) गैस प्लाज्मा

Ans:- D) गैस प्लाज्मा  ।

∆ लेजर प्रिन्टर में निम्नलिखित में से कौन-सा एक लेजर प्रकार प्रयुक्त होता है?

A) डाइ लेजर

B) गैस लेजर

C) अर्द्धचालक लेजर

D) उत्तेजद्वयी लेजर

Ans:- C) अर्द्धचालक लेजर  ।

∆ पहला कम्प्यूटर किसने बनाया था?

A) बिल गेटास

B) बिल क्लिन्टन

C) चार्ल्स बैबेज

D) मार्कोनी

Ans:- C) चार्ल्स बैबेज  ।

∆ आधुनिक कम्प्यूटरों का लघु रूपकरण संभव हो सका है, निम्न के प्रयोग से-

A) ट्रान्जिस्टर

B) समाकलित परिपथ चिप

C) नैनो पदार्थ

D) अति संचालक

Ans:- B) समाकलित परिपथ चिप  ।

∆ किसी आँकड़ा संचय में रिकॉर्डों का वृक्षाकार संचय क्या कहलाता है?

A) जालक्रम मॉडल

B) श्रेणीबद्ध मॉडल

C) सम्बन्धात्मक मॉडल

D) बहुआयामी मॉडल

Ans:- B) श्रेणीबद्ध मॉडल  ।

उत्तर : (B)

∆ निम्न में से कौन कम्प्यूटर आँकड़ों की त्रुटियाँ प्रदर्शित करता है?

A) चिप

B) बाइट

C) बग

D) बिट

Ans:- C) बग  ।

∆ निम्न में से कौन-सी एक यंत्र सामग्री नहीं है?

A) प्रिन्टर

B) की बोर्ड

C) माऊस

D) प्रचालन तंत्र

Ans:- D) प्रचालन तंत्र   ।

उत्तर : (D)

∆ जब कई कम्प्यूटरों को एक छोटे से क्षेत्र में बिना टेलीफोन के तारों के परस्पर जोड़ दिया जाता है, तो उसे क्या कहते हैं? 

A) सुदूर संचार नेटवर्क 

B) लोकल एरिया नेटवर्क 

C) विस्तृत क्षेत्र नेटवर्क

D) मूल्य योजक नेटवर्क

Ans:- B) लोकल एरिया नेटवर्क  ।

∆ आई. सी. चिपों का निर्माण किया जाता है?

A) फाइबर से

B) सेमीकण्डक्टर से

C) प्लास्टिक से

D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans:- B) सेमीकण्डक्टर से  ।

∆ आजकल सबसे अधिक प्रयोग होने वाली निवेश युक्ति (Input device) है?

A) ट्रेक बॉल

B) स्केनर

C) माऊस

D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- C) माऊस

∆ पद एम. बी. (MB) प्रयोग किया जाता है?

A) मैग्नेटिक बिट्स के लिए

B) मेगा बाइट्स के लिए

C) मेगा बिट्स के लिए

D) उक्त में से कोई नहीं

Ans:- B) मेगा बाइट्स के लिए  ।

∆ Basic Input Output System कम्प्यूटर में विद्यमान रहती है?

A) हार्ड डिस्क पर

B) ROM में 

C) केवल माऊस स्मृति में 

D) उक्त में कोई नहीं

Ans:- B) ROM में  ।

∆ निम्न में से कौन-सा सिस्टम कम्पोनेंट कम्प्यूटर का मस्तिष्क होता है?

A) सर्किट बोर्ड

B) सी.पी. यू.

C) मेमोरी

D) नेटवर्क कार्ड

Ans: B) सी.पी. यू.  ।

∆ कम्प्यूटर प्रिन्टर किस प्रकार का डिवाइस है?

A) इनपुट

B) आउटपुट

C) सॉफ्टवेयर

D) स्टोरेज

Ans:- B) आउटपुट  ।

∆ कम्प्यूटर में बिल्ट परमानेंट मेमोरी को क्या कहते हैं?

A) RAM

B) ROM

C) CPU

D) CD-ROM

Ans:- B) ROM  ।

∆ कम्प्यूटर में उपयोग आने वाली आई. सी. चिप्स किससे बनी होती है?

A) तांबा

B) सिलिकॉन

C) स्टील

D) प्लास्टिक

Ans:- B) सिलिकॉन  ।

∆ निम्नलिखित में से कौन-सा हार्डवेयर नहीं है?

A) प्रोसेसर चिप

B) प्रिन्टर

C) माउस

D) जावा

Ans:- D) जावा  ।

∆ इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर का आविष्कार किसने किया?

A) मार्कोनी

B) एलन एम. टूरिंग

C) एलेक्जेंडर ग्राहम बेल

D) Dr. John V. Atanasoff और Clifford Berry

Ans:- D) Dr. John V. Atanasoff और Clifford Berry  ।

∆ कम्प्यूटर की भाषा में एक मेगाबाइट में कितने बाइट होते हैं?

A) 100,000

B) 10,00,000

C) 10,24,000

D) 10,48,576

Ans:- D) 10,48,576 (1024 KB) 

∆ सुपर कम्प्यूटर के लिए शब्द लम्बाई का परास (Range) होता है?

A) 16 बिट तक

B) 32 बिट तक

C) 64 बिट तक

D) 128 बिट तक

Ans:- C) 64 बिट तक  ।

∆ कम्प्यूटर वाइरस केवल एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है, जो मुख्यतया नष्ट करते हैं?

A) आँकड़ों को

B) उपकरणों को

C) प्रोग्रामों को

D) हार्डवेयर को

Ans:- C) प्रोग्रामों को  ।

∆ निम्नलिखित में से उस यंत्र का नाम बताइए जो कम्प्यूटर को टेलीफोन लाइन से जोड़ता है?

A) स्कैनर

B) मॉडेम

C) सी. डी. रोम

D) प्रिन्टर

Ans:- B) मॉडेम  ।

∆ कम्प्यूटर सिस्टम के किस भाग को भौतिक रूप से स्पर्श किया जा सकता है?

A) डाटा

B) ऑपरेटिंग सिस्टम

C) हार्डवेयर

D) सॉफ्टवेयर

Ans:- C) हार्डवेयर  । 

∆ डॉट मैट्रिक्स किसका एक प्रकार है?

A) टेप 

B) प्रिन्टर

C) डिस्क 

D) बस

Ans:- B) प्रिन्टर  ।

∆ माइक्रोसॉफ्ट कार्पोरेशन का सम्बन्ध किस उद्योग से है?

A) साफ्ट ड्रिंक

B) उच्च गुणवत्ता के सूक्ष्मदर्शी 

C) कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर

D) मदर बोर्ड

Ans:- C) कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर  ।

∆ कौन-सा पार्ट कम्प्यूटर का ब्रेन है?

A) CPU

B) मॉनिटर

C) RAM

D) ROM

Ans:- A) CPU  ।

उत्तर : (A)

∆ लोकल एरिया नेटवर्क में निम्न में से किस मद का प्रयोग नहीं किया जाता है?

A) कम्प्यूटर

B) मोडम

C) इन्टरफेस कार्ड

D) केबल

Ans:- B) मोडम  ।

∆ कम्प्यूटर के डाटा सी. पी. यू. से परिधि यंत्रों को अंतरण किसके माध्यम से प्राप्त किया जाता है?

A) मोडम

B) कम्प्यूटर पोर्टस

C) इन्टरफेस

D) बफर मेमोरी

Ans:- B) कम्प्यूटर पोर्टस  ।

∆ एक ही समय पर दोनों दिशाओं में डाटा भेजने के लिए कौन-सी डाटा संचार विधि प्रयुक्त की जाती है?

A) सुपर डुप्लैक्स

B) सिम्प्लैक्स

C) हाफ डुप्लैक्स

D) फुल डुप्लैक्स

Ans:- D) फुल डुप्लैक्स  ।

∆ अनेक घरेलू उपकरणों में निर्मित छोटे और सस्ते कम्प्यूटर किस प्रकार के होते हैं?

A) मेनफ्रेम

B) मिनी कम्प्यूटर

C) माइक्रो कम्प्यूटर

D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- C) माइक्रो कम्प्यूटर  ।

∆ उस युक्ति को क्या कहा जाता है, जो कम्प्यूटर आउटपुट को टेलीफोन लाइनों पर प्रेषित करने के लिए रूपांतरित करती है?

A) इन्टरफेस

B) इन्टरप्रेटर

C) मॉडम 

D) I/O पोर्ट

Ans:- C) मॉडम ।

∆ निम्नलिखित में से कौन-सा सूचना-प्रौद्योगिकी की शब्दावली का भाग है?

A) प्रोटोकॉल

B) लॉगिंग

C) आर्ची

D) उपर्युक्त सभी

Ans:- D) उपर्युक्त सभी ।

∆ निम्नलिखित में से कौन-सा सर्च इंजन नहीं है ?

A) गूगल

B) एल्टा - विस्टा

C) साइंस डायरेक्ट

D) ऑरकुट

Ans:- C) साइंस डायरेक्ट  ।

∆ संचार नेटवर्क जिसका प्रयोग बड़ी संस्थाओं द्वारा प्रादेशिक, राष्ट्रीय और वैश्विक क्षेत्र में किया जाता है?

A) LAN

B) WAN

C) MAN

D) VAN

Ans:- B) WAN   ।

∆ कम्प्यूटर निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य नहीं करता है?

A) इम्प्यूटिंग

B) प्रोसेसिंग

C) कंट्रोलिंग

D) अंडरस्टैंडिंग

Ans:- D) अंडरस्टैंडिंग  ।

∆ निम्नलिखित में से कौन-सा हार्डवेयर का उदाहरण नहीं है?

A) माउस 

B) प्रिन्टर 

C) मॉनीटर

D) ऑपरेटिंग सिस्टम

Ans:- D) ऑपरेटिंग सिस्टम  ।

∆ निम्नलिखित में से कौन-सा इंटरनेट संबंधी पद नहीं है?

A) ब्राउजर

B) लिंक

C) प्रिन्टर

D) सर्च इंजन

Ans:- C) प्रिन्टर  ।

∆ निम्नलिखित में से कौन-सा स्टोरेज माध्यम नहीं है?

A) हार्ड डिस्क

B) फ्लैश ड्राइव

C) DVD

D) की-बोर्ड

Ans:- D) की-बोर्ड   ।

∆ कम्प्यूटरों के संदर्भ में सॉफ्टवेयर का क्या अर्थ है?

A) फ्लॉपी डिस्क

B) कम्प्यूटर प्रोग्राम्स

C) कम्प्यूटर सरकिट्री

D) ह्यूमन ब्रेन

Ans:- B) कम्प्यूटर प्रोग्राम्स  ।

∆ एक निबल कितने बिटों के बराबर होता है?

A) 16

B) 32

C) 4

D) 8

Ans:- C) 4   ।

∆ निम्न में से सबसे तेज सबसे बड़ा और सबसे महंगा कम्प्यूटर कौन-सा है?

A) नोटबुक

B) पर्सनल कम्प्यूटर

C) लैपटॉप

D) सुपर कम्प्यूटर

Ans:- D) सुपर कम्प्यूटर  ।

∆ पहले से ऑन कम्प्यूटर को रीस्टार्ट करने को क्या कहते हैं?

A) लॉगिंग ऑफ

B) कोल्ड बुटिंग

C) शट डाउन

D) वार्म बटिंग

Ans:- D) वार्म बटिंग  ।

उत्तर : (D)

∆ निम्न में कौन-सा सिस्टम यूनिट का भाग है?

A) मॉनीटर

B) CPU

C) CD-ROM

D) फ्लॉपी डिस्क

Ans:- B) CPU   ।

∆ निम्न में से कौन-सा हार्डवेयर है, सॉफ्टवेयर नहीं? 

A) एक्सेल

B) प्रिन्टर ड्राइवर

C) आपरेटिंग सिस्टम

D) कंट्रोल यूनिट

Ans:- D) कंट्रोल यूनिट  ।

∆ निम्न में से कौन-सा ई-मेल से संबंधित शब्द नहीं है?

A) पावर प्वाइण्ट

B) इनबॉक्स

C) सेंडर

D) रिसीवर

Ans:- A) पावर प्वाइण्ट  ।

∆ इंटरनेट पर सर्वर से सूचना प्राप्त करने के कम्प्यूटर के प्रोसेस का अर्थ निम्न में से कौन-सा है?

A) गैदरिंग

B) अपलोडिंग

C) इनपुटिंग

D) डाउनलोडिंग

Ans:- D) डाउनलोडिंग  ।

उत्तर : (D)

∆ प्रोलॉग (Prolog) भाषा विकसित हुई?

A) 1972 में

B) 1970 में

C) 1975 में

D) 1973 में

Ans:- A) 1972 में  ।

∆ ब्लॉग (Blog) शब्द को शब्दों का संयोजन है?

A) वेब-लॉग (Web Log)

B) वेद-लॉग (Wave-Log)

C) वेब ब्लॉग (Web-Blog)

D) बेड-लॉक (Bed Lock)

Ans:- C) वेब ब्लॉग (Web-Blog)  ।

उत्तर : (C)

∆ यह कम्प्यूटर का वह भाग है जिसे कोई छू नहीं सकता?

A) हार्डवेयर

B) प्रिन्टर

C) माउस

D) सॉफ्टवेयर

Ans:- D) सॉफ्टवेयर  ।

∆ निम्नलिखित में से किसे 'कम्प्यूटर का पितामह' कहा जाता है?

A) हरमन होलेरिथ

B) चार्ल्स बेबेज

C) बेल्स पास्कल

D) जोसेफ जैक्यूर्ड

Ans:- B) चार्ल्स बेबेज  ।

∆ इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप (I.C.) पर किसकी परत होती है?

A) सिलिकॉन

B) निकिल

C) आयरन

D) कॉपर

Ans:- A) सिलिकॉन  । 

∆ आधुनिक डिजिटल कम्प्यूटर में किस पद्धति का उपयोग किया जाता है?

A) द्विआधारी अंक पद्धति (Binary Number System)

B) दशमलव अंक पद्धति

C) अनुरूप गणना पद्धति

D) इनमें कोई नहीं

Ans:- A) द्विआधारी अंक पद्धति (Binary Number System)  ।

उत्तर : (A)

∆ किस कम्प्यूटर भाषा का प्रयोग वाणिज्यिक कार्यों में किया जाता है?

A) FORTRAN

B) BASIC

C) COBOL

D) PASCAL

Ans:- C) COBOL   ।

∆ FORTRAN, ALGOL, PASCAL आदि भाषाओं को सिखाने के लिए किस भाषा को 'नीव का पत्थर' कहा जाता है?

A) C++

B) BASIC

C) COBOL

D) इनमें कोई नहीं

Ans:- B) BASIC   ।

∆ भारत में रेलवे के अंतर्गत सर्वप्रथम कम्प्यूटरीकृत आरक्षण व्यवस्था कहाँ लगायी गई?

A) नई दिल्ली

B) कोलकाता

C) मुम्बई

D) चेन्नई

Ans:- A) नई दिल्ली   ।

∆ कौन-सा सॉफ्टवेयर शब्द संसाधन में प्रयोग किया जाता है?

A) पेजमेकर

B) वर्ड स्टार

C) एम. एस. वर्ड

D) ये सभी

Ans:- D) ये सभी  ।

∆ कम्प्यूटर पर आरोपित ज्यादातर त्रुटियाँ किस कारण होती हैं?

A) क्रमादेश त्रुटि

B) हार्डवेयर की विफलता

C) मीडिया में दोष

D) डेटा प्रविष्टि में त्रुटि

Ans:- D) डेटा प्रविष्टि में त्रुटि  ।

उत्तर : (D)

∆ कम्प्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग है?

A) सी. पी. यू.

B) की-बोर्ड

C) डिस्क

D) प्रिन्टर

Ans:- A) सी. पी. यू.  ।

∆ 1024 बाइट बराबर है?

A) 1 TB

B) 1 GB

C) 1 MB

D) 1 KB

Ans:- D) 1 KB  ।

∆ सारे कम्प्यूटरों में लागू होती है?

A) बेसिक भाषा 

B) कोबोल भाषा

C) मशीनी भाषा

D) फोरट्रान भाषा

Ans:- C) मशीनी भाषा  ।

∆ दस लाख बाइट्स लगभग होती है?

A) गीगा बाइट्स

B) किलोबाइट्स

C) मेगाबाइट्स

D) टेराबाइट्स

Ans:- C) मेगाबाइट्स   ।

∆ भारत में सुपर कम्प्यूटर 'परम' का निर्माण हुआ?

A) चेन्नई में

B) बंगलौर में

C) दिल्ली में

D) पुणे में

Ans:- D) पुणे में  ।

∆ कम्प्यूटर में विण्डो एक प्रकार है?

A) सॉफ्टवेयर का

B) हार्डवेयर का

C) दोनों का

D) किसी का नहीं

Ans:- A) सॉफ्टवेयर का

∆ निम्नलिखित में से समस्त संग्रहण उपकरण है, सिवाय

A) हार्ड डिस्क ड्राइव के

B) फ्लॉप डिस्क ड्राइव के

C) सी. डी. ड्राइव के

D) प्रिन्टर के

Ans:- D) प्रिन्टर के  ।

∆ प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर प्रयोग करते थे?

A) वैक्यूम ट्यूब 

B) मैग्नेटिक कोर

C) सिलिकॉन चिप

D) ट्रांजिस्टर

Ans:- A) वैक्यूम ट्यूब  ।

∆ CDs का आकार कैसा होता है?

A) वर्गाकार

B) आयताकार

C) गोल

D) षटकोणीय

Ans:- C) गोल  ।

∆ सॉफ्टवेयर (Software) के लिए एक अन्य शब्द है?

A) इनपुट

B) आउटपुट

C) प्रोग्राम

D) सिस्टम

Ans:- C) प्रोग्राम  ।

∆ DTP का पूरा रूप है?

A) Daily Text Printing

B) Desk Top Publishing

C) Desk Top Printing

D) Daily Text Publishing

Ans:- B) Desk Top Publishing 

∆ डॉस (DOS) का पूर्ण रूप क्या है?

A) डायरेक्ट ऑपरेटिंग सिस्टम 

B) डुअल ऑपरेटिंग सिस्टम

C) डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम

D) डायलअप ऑपरेटिंग सिस्टम

Ans:- C) डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम  ।

∆ जे. डी. बी. सी. (JDBC) इसका सूचक है?

A) जावा डाटाबेस कंडक्टिविटी

B) जावा डेवलेपर कनेक्टिविटी

C) जावा डाटाबेस कनेक्टिविटी

(D) जावा डेवलपिंग कनेक्टिविटी

Ans:- C) जावा डाटाबेस कनेक्टिविटी  ।

∆ LAN किसका लघु रूप है?

A) लोकल एरिया नेटवर्क

B) लॉर्ज एरिया नेटवर्क

C) लॉर्ज एरिया नोड्स

D) लोकल एरिया नोड्स

Ans:- A) लोकल एरिया नेटवर्क  ।

∆ कम्प्यूटर संक्षिप्ताक्षर KB का सामान्यतया पूर्ण रूप है?

A) Key Block

B) Kernel Boot

C) Kilo Byte

D) Kit Bit

Ans:- C) Kilo Byte  ।

∆ ई-मेल का विस्तृत रूप है?

A) इलेक्ट्रिकल मेल

B) इलेक्ट्रॉनिक मेल

C) इलास्टिक मेल

D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans:- B) इलेक्ट्रॉनिक मेल  ।

∆ कम्प्यूटर मेमोरी में कौन सा डाटा रहता है? 

A) रजिस्टर्स

B) बिट्स 

C) बाइट्स

D) प्रोग्राम

Ans:- D) प्रोग्राम   ।

∆ पहला ग्राफिकल यूजर इन्टरफेस (GUI) किस कम्पनी ने बनाया था?

A) माइक्रोसॉफ्ट

B) एटी एण्ड टी

C) आईबीएम

D) जीरॉक्स

Ans:- D) जीरॉक्स  । मा

∆ इक्रोसॉफ्ट वर्ड उदाहरण है?

A) एक ऑपरेशन सिस्टम का

B) एक इनपुट डिवाइस का

C) एक प्रोसेसिंग डिवाइस का

D) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का

Ans:- D) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का  ।

∆ निम्नलिखित में से कौन-सा कम्प्यूटरों को टेलिफोन लाइनों का प्रयोग करके डाटा अंतरित करने की अनुमति देता है? 

A) कुंजीपटल

B) सीपीयू

C) मोडम

D) प्रिन्टर

Ans:- (C) मोडम  ।

∆ पहला सक्रियात्मक इलेक्ट्रॉनिक अंकीय कम्प्यूटर है?

A) ENIAC

B) EDVAC

C) EDSAC

D) UNIVAC

Ans:- (A) ENIAC  ।

∆ निम्नलिखित में से कौन-सा www का सही रूप है?

A) window world wide

B) web working window

C) world working web

D) world wide web

Ans:- (D) world wide web  ।

∆ सी. पी. यू. का क्या अर्थ है?

A) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट

B) कंट्रोल प्रोग्राम यूनिट

C) सेंट्रल प्रोग्राम यूनिट

D) कंट्रोल प्रोग्राम यूसेज

Ans:- (A) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट  ।

=================================

Thanks for read my Blog|| राज रंगा 

=================================

यह भी पढ़ें ।

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-1

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-2

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-3

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-4


COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह)-Part-9

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-12

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GENERAL SCIENCE QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान साइंस के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-13

COLLECTION OF MOST IMPORTANT HISTORY GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण इतिहास के सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-15

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GENERAL SCIENCE QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य विज्ञान के प्रश्नों-उत्तरो का संग्रह) Part -16

COLLECTION OF MOST IMPORTANT COMPUTER SCIENCE QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण कंप्यूटर विज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह)-Part-17

TOP 100+ GK Question Answer in Hindi, जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर, सामान्य ज्ञान Part -18



No comments

If you have any doubt, please let me know

समान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

 समान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी ✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓ *Q_1. आर. एच. फैक्टर संबंधित है?*   *Ans.* रक्त से |  *Q_2. RH फैक्टर के खोजक...

Powered by Blogger.