COLLECTION OF MOST IMPORTANT HISTORY GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण इतिहास के सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-14 in hindi - IT/ITes-NSQF & GK

COLLECTION OF MOST IMPORTANT HISTORY GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण इतिहास के सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-14 in hindi

नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से  "COLLECTION OF MOST IMPORTANT HISTORY GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण इतिहास के सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-14" के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे । Top 100 Questions of History

सरकारी नौकरी के लिए परीक्षाओ में बार-बार पूछे जाने वाले जनरल नॉलेज के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर ।

COLLECTION OF MOST IMPORTANT HISTORY GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण इतिहास के सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-14

================================

∆ भूदान आंदोलन किसके द्वारा शुरू किया गया था?

Ans:- विनोबा भावे ।

∆ 1857 के विद्रोह की शुरुआत कहाँ से हुई थी?

Ans:- मेरठ ।

∆ 1914 और 1918 के बीच कौन सा महान युद्ध लड़ा गया था?

Ans:- पहला विश्व युद्ध ।

∆ कौन से वर्ष में भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली हो गई थी?

Ans:- 1911 ।

∆ मुगल काल के दौरान, भारत में आने वाले पहले व्यापारी कौन थे?

Ans:- पुर्तगाली ।

∆ बीस सूत्री कार्यक्रम को 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा शुरू किया गया था ?

∆ प्रसिद्ध भारत छोड़ो संकल्प कब पारित किया गया था?

Ans:- 8 अगस्त, 1942  ।

∆ भारत सरकार अधिनियम, 1919 ने निम्नलिखित में से किसको स्पष्ट रूप से परिभाषित किया?

Ans:- भारत के सेक्रेटरी आफ स्टेट एवं वाइसराय की शक्तियाँ ।

∆ गांधार कला संयोजन है?

Ans:- इंडो ग्रीक  ।

∆ 1904 में क्रांतिकारी संगठन अभिनव भारत सोसाइटी की स्थापना किसने की थी?

Ans:- विनायक दामोदर सावरकर ।

∆ भारतीय उपमहाद्वीप में कृषि का सबसे पुराना प्रमाण क्या है?

Ans:- मेहरगढ़  ।

∆ वैदिक काल में शादी किस प्रकार की थी, जिसमें दहेज के स्थान पर एक गाय और एक बैल की एक टोकरी दुल्हन की कीमत थी?

Ans:- अर्सा  ।

∆ किस साधु ने सम्राट अशोक को बुद्ध धर्म अपनाने के लिए प्रभावित किया?

Ans:- उपगुप्त  ।

∆ राजा हर्ष वर्धन को किसने हराया था?

Ans:- पुलकेशिन द्वितीय ने ।

∆ कलिंग युद्ध कब लड़ा गया था?

Ans:- 261 BC में ।

∆ निम्नलिखित में से किसने संस्कृत किताब अष्टध्यायी पर महाभ्यास नामक एक समीक्षा लिखी थी?

Ans:- पतंजलि ।

∆ गुप्त वंश में शिक्षा का एक प्रतीक किस विश्वविद्यालय को माना जा सकता है?

Ans:- नालंदा विश्वविद्यालय ।

∆ खिलाफत आन्दोलन के समय कौन सा आन्दोलन प्रारम्भ हुआ था?

Ans:- असहयोग आन्दोलन  ।

∆ अकबर के अभिभावक शिक्षक थे?

Ans:- बैरम खान  ।

∆ भारत और पाकिस्तान के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा किसके द्वारा सीमांकित की गई है?

Ans:- रैडक्लिफ रेखा  ।

∆ 'दल खालसा' की स्थापना किसने की थी?

Ans:- कपूर सिंह ने ।

∆ निम्न में कौन भारत में पुर्तगालियों का दूसरा गवर्नर था?

Ans:- अलफांसो डी अल्बुकर्क ।

∆ 1930 में महात्मा गांधी द्वारा शुरू किया गया सविनय अवज्ञा आंदोलन कहां से प्रारंभ हुआ?

Ans:- साबरमती ।

∆ वैदिक देवी इंद्र किसकी देवी थी?

Ans:- बारिश और गर्जन ।

∆ पहला रणनीतिक रूप से स्थापित किया गया कारखाना जो अंग्रेजों ने _________________में किलाबन्द किया था?

Ans:- मद्रास  ।

∆ नालंदा महावीर साइट कहाँ है?

Ans:- बिहार ।

∆ गौतम बुद्ध किस वंश से संबंधित थे?

Ans:- शाक्य ।

∆ महावीर की माता कौन थी?

Ans:- त्रिशला ।

∆ शिलालेखों में देवनांपिया पियादासी (देवताओं के प्यारे) के रूप में किस राजा को जाना जाता है?

Ans:- अशोक को ।

∆ उत्तरी भारत पर राज करने वाली पहली मुसलमान महिलाएं कौन थीं?

Ans:- रजिया सुल्तान ।

∆ पहला भक्ति आंदोलन किसके द्वारा आयोजित किया गया था?

Ans:- रामानुजाचार्य द्वारा ।

∆ अपनी पसंद के द्वारा बाबर का मृत शरीर कहाँ दफन है?

Ans:- काबुल में ।

∆ शिवाजी के गुरु कौन थे?

Ans:- रामदास  ।

∆ गुरु नानक का जन्म स्थान कहाँ था?

Ans:- तलवंडी ।

∆ बुद्ध कहाँ मरे थे?

Ans:- कुशीनगर ।

∆ किसने भारतीयों के लिए भारत के राजनीतिक संदेश को दिया था?

Ans:- दयानंद सरस्वती  ।

∆ महाबलीपुरम में स्मारकों का समूह किसने बनाया?

Ans:- पल्लव राजा ।

∆ आर्यभट्ट और कालिदास किस गुप्त सम्राट की अदालत में थे?

Ans:- चन्द्र गुप्त द्वितीय की  ।

∆ भारत के प्राचीन इतिहास के संदर्भ में गण संघों का संदर्भशतक निम्नलिखित में से किसमें है?

Ans,:- पाक मौर्य युगीन गणराज्य ।

∆ कौन संविधान सभा की केंद्रीय संविधान समिति का अध्यक्ष कौन था?

Ans:- जवाहर लाल नेहरू  ।

∆ एक संघीय रेलवे प्राधिकरण की स्थापना किस अधिनियम के द्वारा की गई थी?

Ans:- 1935  ।

∆ बंगाल में, ईस्ट इंडिया कंपनी के मुख्यालय कहा स्थित थे?

Ans:- फोर्ट विलियम  ।

∆ आदिवासी लोगों का उल्लेख करने के लिए आदिवासी शब्द का प्रयोग करने वाला पहला व्यक्ति कौन था?

Ans:- ठक्कर बाप्पा । 

∆ गांधार कला का मुख्य रूप से संरक्षक कौन थे?

Ans:- शक और कुषाण  ।

∆ न्याया सूत्र किसने लिखा था?

Ans:- गौतम ने  ।

∆ चाणक्य का वास्तविक नाम क्या था?

Ans:- विष्णु गुप्ता ।

∆ अशोक ने तीसरा बौद्ध परिषद कहाँ बुलाया?

Ans:- पाटलिपुत्र ।

∆ अंतिम मौर्य सम्राट कौन थे?

 ब्रिहदाराधा

∆ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले राष्ट्रपति कौन थे?

Ans:- वमेश चंद्र बोनर्जी  ।

∆ अकबर द्वारा निर्मित पूजा के हॉल का नाम क्या था?

Ans:- इबादत खाना  ।

∆ अशोक के शिलालेखों की सर्वप्रथम किसने व्याख्या की थी?

Ans:- जेम्स प्रिन्सेप  ।

∆ बौद्धों की पवित्र किताबें कौन सी हैं?

Ans:- त्रिपिटक ।

∆ महान संस्कृत कवि एवं नाटककार राजशेखर निम्र में से किसके दरबार से सम्बन्धित था?

Ans:- महिपाल ।

∆ प्राचीन भारत में प्रयुक्त शल्य चिकित्सा निम्नलिखित में से किस विद्वान के कार्यों से जानी जाती है?

Ans:- सुश्रुत ।

∆ वह पहला भारतीय शासक कौन था जो सहायक संधि में शामिल हुआ था?

Ans:- हैदरबाद के निजाम ।

∆ सिपाही विद्रोह के दौरान भारत के गवर्नर जनरल कौन थे?

Ans:- लॉर्ड कैनिंग ।

∆ अनेकांतवाद निम्नलिखित में से किसका एक मुख्य सिद्धांत और दर्शन है?

Ans:- जैन धर्म का ।

∆ जैनों द्वारा पहले तीर्थंकर के रूप में किसे माना गया है?

Ans:- ऋषभदेव ।

∆ लिंगायत आंदोलन की स्थापना किसने की?

Ans:- बसवा ।

∆ बिम्बिसार किस वंश का राजा था?

Ans:- हर्यक ।

∆ प्रथम विश्व युद्ध कब शुरू हुआ था?

Ans:- 1914  ।

∆ मोती मस्जिद, विश्व विरासत स्थल में से किस में स्थित है?

Ans:- लाल किला परिसर ।

∆ टॉलेमी फिलाडेल्फस, जिनके साथ अशोक के राजनयिक संबंध थे, का शासक था?

Ans:- मिस्र  ।

∆ 1838 में भारत में स्थापित पहला राजनीतिक संगठन किस रूप में जाना जाता था?

Ans:- जमींदारी एसोसिएशन ।

∆ भारत सरकार अधिनियम, 1919 को किस रूप में जाना जाता था?

Ans:- मोंट-फोर्ड सुधार ।

∆ मोहम्मद गौरी किसके द्वारा सबसे पहले पराजित हुए थे?

Ans:- भीम ।  

∆ बंगाली सती विनियमन जिसने सती अभ्यास पर प्रतिबंध लगा दिया था किस के द्वारा जारी गया था?

Ans:- लॉर्ड विलियम बेंटिक द्वारा ।

∆ अकबर के शासनकाल में सैन्य प्रमुख कौन था?

Ans:- मीर बक्सी  ।

∆ कुतुब मीनार कहा में स्थित है?

Ans:- दिल्ली में ।

∆ कौन से सिख गुरु ने दारा की मदद की थी?

Ans:- गुरु हर राय  ।

∆ 40 दिन की भूख हड़ताल से मरने वाला क्रांतिकारी था?

Ans:- जतिन्द्र नाथ दास पद्मसंभव ।

∆ मुहम्मद तुगलक द्वारा दिल्ली से अपनी राजधानी कहाँ बदली थी?

Ans:- दौलताबाद ।

∆ अंग्रेजों के खिलाफ भारतीय नौसेनिक बगावत किस वर्ष में हुई थी?

Ans:- 1946  ।

∆ भारत में पहली महिला विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी?

Ans:-  धोंडो केशव कर्वे ।

∆ कौन मुस्लिम लीग के पहले राष्ट्रपति के रूप में चुने गए थे?

Ans:- आगा खान ।

∆ गायत्री मंत्र की रचना किसने की थी?

Ans:- विश्वामित्र ने ।

∆ किस राज्य को बौद्ध धर्म का पालना कहा जाता है?

Ans:- बिहार को ।

∆ ज्योतिबा फुले के सत्यशोधक समाज का मुख्य उद्देश्य क्या था?

Ans:- निचली जातियों को पाखंडी ब्राह्मणों और उनके अवसरवादी ग्रंथों से बचाना ।

∆ गांधी के साथ नमक सत्याग्रह आंदोलन का नेतृत्व करने वाले व्यक्ति का नाम बताएं?

Ans:- सरोजिनी नायडू ।

∆ 1882 में ब्रिटिश सरकार द्वारा हंटर कमीशन की नियुक्ति किस की जाँच करने के लिए की गयी थी?

Ans:- भारत में शिक्षा की प्रगति ।

∆ दूनिया का पहला तेल चित्र कहा थे?

Ans:- अफगानिस्तान ।

∆ किस प्रसिद्ध सुफी संत को चिराग-ए-देहलावी के नाम से जाना जाता है?

Ans:- शेख नासिरूद्दीन महमूद ।

∆ सीतला पष्ठी त्यौहार कितना पुराना है?

Ans:- लगभग 400 साल ।

∆ कन्नड़ भाषा निम्न में से किस साम्राज्य की मातृभाषा थी?

Ans:- राष्ट्रकूट ।


∆ तिब्बत में बौद्ध धर्म का प्रचार करने वाले बौद्ध भिक्षु कौन थे?

Ans:- पद्मसंभव ।

∆ राष्ट्रीय गान के लेखक कौन थे?

Ans:- रवींद्रनाथ टैगोर  ।

∆ सुभाष चंद्र बोस ने किस वर्ष में फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना की थी?

Ans:- 1939 A.D.

∆ अकबर की अदालत के सबसे बड़े चित्रकारों में से एक, जिसे उन्होंने टकसाल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया था?

Ans:- दसर्वत  ।

∆ तारीख-ए-शेरशाही किसने लिखा है?

Ans:- अब्बास खान सरवानी ।

∆ बुलंद दरवाजा किस महल का मुख्य प्रवेश द्वार है?

Ans:- फतेहपुर सीकरी ।

∆ छत्रपति संभाजी (1680-1688 ई.) किस वंश के शासक थे?

Ans:- मराठा  ।

∆ 1576 में हल्दीघाटी की लड़ाई किसके के बीच लड़ी गई थी?

Ans:- अकबर और हाराणा प्रताप ।

∆ अंग्रेजी को शिक्षा का माध्यम बनाने का मेका ले का विचार किस गवर्नर जनरल ने स्वीकार किया था?

Ans:- लार्ड विलियम बेटिक ।

∆ किसने आठ दिल्ली सुल्तानों के शासनकाल को देखा था वह कौन था? 

Ans:- अमीर खुसरो ।

∆ भारत में पहली ब्रिटिश प्रेसीडेंसी की स्थापना कब की गई थी? 

Ans:- सूरत  ।

∆ सिंधु घाटी सभ्यता के लोगों का मुख्य व्यवसाय क्या था? 

Ans:- कृषि ।

∆ ब्रिटिश सरकार ने कब प्रत्यक्ष रूप से भारत पर शासन शुरू करा था?

Ans:- सिपोय म्यूटिनी के बाद ।

∆ UNESCO सांस्कृतिक विश्व धरोहर स्थल हुमायूं के मकबरे का निर्माण कब पूरा हुआ था?

Ans:- 1572 AD   ।

∆ भारत के संविधान सभा की संघ शक्ति समिति के अध्यक्ष कौन थे?

Ans:- पंडित जवाहरलाल नेहरू ।

103. स्वामी दयानंद सरस्वती का वास्तविक नाम क्या था?

मुला शंकर  ।

∆ उस वेद का नाम बताएं जो जादू मंत्र और जादू टोने से संबंधित है?

Ans:- अथर्ववेद ।

∆ महाराष्ट्र की अजंता गुफाएँ किस धर्म की चट्टानों को काटकर बनाई गए गुफा स्मारक है?

Ans:- बौद्ध धर्म ।

∆ जिस नाम से अशोक को आम तौर पर उनके शिलालेखों में संदर्भित किया जाता है वह है?

Ans:- प्रियदर्शी ।

=================================

Thanks for my blog||राज रंगा 

यह भी पढ़ें ।

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-1

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-2

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-3

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-4


COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह)-Part-9

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-12

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GENERAL SCIENCE QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान साइंस के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-13

COLLECTION OF MOST IMPORTANT HISTORY GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण इतिहास के सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-15


No comments

If you have any doubt, please let me know

इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी ✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓ *Q_1. इतिहास का पिता कहा जाता है?*   *Ans.:- हेरोडोटस को |  *Q_2. सिन्धु सभ्यता प्रसिद...

Powered by Blogger.