What is Presentation and Features of Good Quality presentation (प्रेजेंटेशन क्या है? एक अच्छी गुणवकता वाली प्रेजेंन्टेशन की विशेषताए क्या है?) - IT/ITes-NSQF & GK

What is Presentation and Features of Good Quality presentation (प्रेजेंटेशन क्या है? एक अच्छी गुणवकता वाली प्रेजेंन्टेशन की विशेषताए क्या है?)

What is presentation? What are the features of good quality presentation? (प्रेजेंटेशन क्या है? अच्छी गुणवत्ता वाली प्रस्तुति की विशेषताएं क्या हैं?)

Ans:- Presentation का मतलब प्रदर्शन होता है और Digital Presentation का मतलब अपनी सुचना को Digital रूप से प्रदर्शित करने से है । इस अध्याय में हम Digital Presentation का बारे में पड़ेगे Digital Presentation की सहायता से हम अपना Message या Information आसानी से श्रोताओं तक पहुंचा सकते है। Digital Presentation का ज्यादातर प्रयोग हम उस समय करते है । जब किसी Message को Class या किसी सभा के सामने प्रस्तुत करना हो Digital Presentation को हम Computer की सहयता से तैयार कर सकते है । इसको तैयार करने का लिए अनेक Application Software उपलब्ध है । जैसे Ms-PowerPoint, Openoffice, Libreoffice Etc.



Presentation का प्रयोग ज्यादातर Teaching और Training में किया जाता है । वह Concepts जो वर्णन करने में सुरक्षित हो उसको Digital Presentation की सहयता से आसानी से वर्णन कर सकते है । Digital Presentation को हम Paper पर Print भी कर सकते हैं। इस अध्याय में हम Impress (Libreoffice) का प्रयोग करना सीखेंगे Impress Libreoffice एक Free Open Source और Presentation तैयार करने के लिए प्रयोग होता है । Impress Libre Office में Text, Graphics और Animation का प्रयोग करते है ।

Good Quality Presentation की निम्नलिखित विशेषताए होनी चाहिए:-

1. Presentation में एक Slide में 5 से 8 Lines होनी चाहिए ।

2. Presentation में Font का Size 32 Points या इससे ज्यादा होना चाहिए ।

3.Presentation में Grammar और Language का सटीक प्रयोग होना चाहिए ।

4. Presentation में Image, Drawing Tables और Graph का आव्सकता अनुसार प्रयोग होना चाहिए ।

5. Presentation में Colors का प्रयोग इस तरह से किया जाना चाहिए की Font को आसानी से पढ़ा जा सके ।

6. एक Presentation में एक से जायदा Animation और Video का प्रयोग नहीं करना चाहिए। क्योकि जयादा Animations और Video के प्रयोग से Sound Overlap हो सकती है ।

7. Presentation बनाते समय topic को ध्यान मे रखना चाहिये और topic से हटकर presentation मे बाते नही करनी चाहिये ।

===============================

Thanks for read my Blog || राज रंगा 

===============================

यह भी पढ़ें

 
 
 
 
 
 
 
 
 









||||||RAJ RANGA ||||||

No comments

If you have any doubt, please let me know

अंतर्राष्ट्रीय संगठन और उनके मुख्यालय /International organizations and their headquarters

अंतर्राष्ट्रीय संगठन और उनके मुख्यालय /International organizations and their headquarters ✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓ *जी-15 (G-15 - Group of 15)*...

Powered by Blogger.