Various Data types and Operators in JAVA Language (जावा मे विभिन्न प्रकार के डाटा टाईप और ओपरेटर ) - IT/ITes-NSQF & GK

Various Data types and Operators in JAVA Language (जावा मे विभिन्न प्रकार के डाटा टाईप और ओपरेटर )

Hello all of you are welcome to our website:-

"https://raazranga.blogspot.com".

Today we will get information about "Various Data types and Operators in JAVA Language (जावा मे विभिन्न प्रकार के डाटा टाईप और ओपरेटर)" through this post.

                    I will keep posting more important posts on my Website for all of you. Please give your support and love.

_______________________________________

VARIOUS OPERATORS AND DATA TYPES IN JAVA (जावा मे विभिन्न प्रकार के डाटा टाईप और ओपरेटर) 

Operators in Java (जावा मे ओपरेटर):-

                 जावा में operator एक symbol है जिसका उपयोग operations perform करने के लिए किया जाता है। उदाहरण के लिए: +, -, *, / आदि।

Types Of Java Operator(जावा ओपरेटर के प्रकार):-

1) Arithmetic Operator (अर्थमेटिक ओपरेटर)

2) Relational Operator (रिलेशनल ओपरेटर)

3) Bitwise Operator (बिटवाइज़ ओपरेटर)

4) Operator (लोजिकल ओपरेटर)

5) Assignment Operator ( असाइनमेनट ओपरेटर)


उपर दिये गए operators का description निम्न प्रकार है (The description of the above operators is as follows):-

1) Arithmetic Operator (अर्थमेटिक ओपरेटर):- Arithmetic operator का उपयोग mathematical operations, अतिरिक्त, घटाव, गुणा, भाग आदि करने के लिए किया जाता है। इसके लिए +,÷,/,*,-,++,--,% इन ओपरेटरो का प्रयोग किया जाता है ।

Arithmetic Operator

यह Mathemetical Expression  के लिए प्रयोग  होता है  इसका प्रयोग वैसे ही किया जाता है जैसे कि हम गणित में बीजगणित का प्रयोग करते हैं । माना कि a के पास 10 है और b के पास 20 है तो ,

Expression:- 

दो operand के बीच “+” perform करना है तो:-

a + b = 30    ।

दो operand के बीच “-” perform करना है तो:-

a – b = 10      ।

दो operand के बीच “*” perform करना है तो:-

a * b = 200      ।

Operand के बीच “/” perform करना है तो:-

b / a  =  2      ।

Operand के बीच “%” perform करना है तो:-

b % a  =  0       ।

एक आगे बढ़ा देना "++"  (increment) तो इसके लिए    b++ = 21    ।

एक आगे बढ़ा देना "--"  (decrement) तो इसके लिए    b-- = 19   ।

 एक पीछे घटा देना (decrement)

a– = 9     ।

2) Relational Operator (रिलेशनल ओपरेटर):-

                यह दो या दो से अधिक वस्तुओं के बीच की तुलना को निर्धारित करने के लिए प्रयोग किया जाता है, expression में उपयोग किए जाने पर ये operator हमेशा बूलियन मान को सही या गलत मानते हैं । 

Relational Operator

इनको ==, !=, <, >, <=, >=  Relational Operator (रिलेशनल ओपरेटर) कहा जाता है । a=10; b=20;

(==) Equal to

a==b is not true    ।

(!=)Not Equal to

a!=b is true             ।

(>) Greater than

a>b is not true        ।

(<)less than

a<b is true               ।

(<=)Greater than Equal to

<= b is true             ।

(>=)Less than  Equal to

a>=b is not true     ।

3) Bitwise Operator (बिटवाइज़ ओपरेटर):- यह Bit पर work करता है तथा Bit By Bit perform किया जाता है ।

Bitwise Operator 

माना कि a के पास 60 है और b के पास 13 है तो:-

a = 0011 1100

b = 0000 1101

a&b

0000 1100     and   ।

a|b

0011 1101      or      ।

a^b

0011 0001        xor    ।

~a

1100 0011   compliment         ।

4) Logical Operator (लोजिकल ओपरेटर):- Logical operator को binary variable के साथ Use किया जाता है । इनका Use मुख्य रूप से एक condition का मूल्यांकन करने के लिए conditional statements और loops के लिए किया जाता है ।

लॉजिकल ऑपरेटर निम्नलिखित है :- माना कि a के पास True है और b के पास False है तो ,

( && )  Logical and

(a&&b) is false        ।

( || )Logical or

( a||b ) is true           ।

(!)Logical not

!(a&&b) is true         ।

5) Assignment Operator (असाइनमेनट ओपरेटर):- Assignment operator का Use variable values को असाइन करने के लिए किया जाता है :-

Ex:-int age;

age = 50;

Assignment operator बाईं और के variable के दाहिनी और के मान को असाइन करता है, यहां पर 50; Operator का उपयोग करके variable को Age में असाइन किया गया है ।

माना कि C  वेरिएबल है, और वैरिएबल- A के पास 20 है और variable b के पास 30 है तो ,

c = a + b

c =20 +30

c= 50                  ।

Data types in Java (जावा में डाटा के प्रकार):-

               Data Type उन मानो के बारे में बताता है, जिनको variable store करता है उदाहरण के लिए यदि variable int डाटा टाइप का है तो यह केवल पूर्णाक (integer) मान ले सकता है ।

जावा में Data Type और इनके प्रकार :- 

Java में 2 प्रकार की डाटा टाइप की श्रेणिया होती हैं

1) Primitive data type:-

             इसमे में 8 प्रकार के Primitive data type हैं जो इस प्रकार हम, Byte, short, int, float, Boolean और long डाटा टाइप का उपयोग पूर्ण संख्याओ (whole numbers) को store करने के लिए किया जाता है । 

float और double का उपयोग आंशिक संख्याओ (floating numbers) को store करने के लिए किया जाता है । 

Boolean data type का उपयोग उन variables को store करने के लिए किया जाता है जो सही या गलत (true or false) होते है ।

char का उपयोग अक्षरों (characters or letters) को store करने के लिए किया जाता है ।  

Java की portability को बनाए रखने के लिए इन डाटा टाइप्स को शामिल किया गया क्युकि इन Primitive data types का आकार एक ऑपरेटिंग सिस्टम से दुसरे ऑपरेटिंग सिस्टम में नहीं बदलता ।

2) Non Primitive data type:-

                                                    string और Array, Non Primitive data type है ।

String और कुछ नहीं बल्कि Characters का sequence है, जो internally char arrays से लिया गया है । 

जैसे, अगर हमें text “RaazRanga" को String के रूप में लिखना हो तो इसे, इस प्रकार लिखेंगे,

String str="RaazRanga";

Array:- Array  का use multiple  values को single variable में store करने के लिए किया जाता है ।

10 employee के ID को store करने के लिए,

int[ ] empID = {10, 20, 30, 40,…100}

Type of Arrays in Java:--

1. Single Dimensional arrays (or 1D arrays):- इस प्रकार के array में row या column में data को store किया जाता है इसलिए इसे one dimensional array या linear array कहा जाता है ।


2. Multi-dimensional arrays (or 2D, 3D….nD arrays):- Multi dimensional array , single dimensional array का collection होता है इसमें values को एक tables के रूप में store किया जाता है।


================================


यह भी पढ़ें :-






____________________________________________

Thanks for read my Blog ||राज रंगा 
_______________________________________

No comments

If you have any doubt, please let me know

भारतीय इतिहास के सभी महान हस्तियों के / All the great personalities of Indian history

 *भारतीय इतिहास के सभी महान हस्तियों के / All the great personalities of Indian history* *1. वल्लभभाई पटेल / Vallabhbhai Patel* 👉 लौह पुरुष...

Powered by Blogger.