कंप्यूटर शब्दावली हिंदी में- Part-2
नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज में आप सभी को "कंप्यूटर शब्दावली हिंदी में (Computer Terminology in hindi / Computer Glossary in hindi)" के बारे में जानकारी दूंगा ।
================================
कंप्यूटर (computer) और मोबाइल (Mobile) में बहुत सारे तकनीकी शब्द (Technical words) होते हैं जिन्हें जानना बहुत जरूरी होता है यह शब्दावली (Terminology) बहुत बडी है ।आइये कुछ तकनीकी शब्दों (Computer Terminology / Computer Glossary) के बारे मे जानते है:-
1 एड्रेस बार (Address bar):- यह आपके वेब ब्राउजर का वह हिस्सा होता है जहां आप कोई भी वेब एड्रेस टाइप करते हैं और सूचनाओ को search करते हैं ।
2 एंटीवायरस (Antivirus):- यह एक प्रकार के Software होते हैं जो आपके Computer को Virus से Protect करते हैं । इनमे कुछ antivirus इस प्रकार हैं जैसे- Bitdefender Antivirus Plus, Norton AntiVirus Plus, Avira Antivirus Pro, F-Secure Antivirus, Trend Micro Antivirus+ Security, Webroot SecureAnywhere AntiVirus, ESET NOD32 Antivirus, G-Data Antivirus, Quick heal, MaCafee, Panda antivirus etc.
3 अबेकस या गिनतारा (Abacus):- Abacus पहला ऐसा कंप्यूटर था, जो गणना कर सकता था । अबेकस का निर्माण चीन के वैज्ञानिकों ने किया था। एक आयताकार फ्रेम में लोहे की छड़ों में लकडी की गोलियाँ लगी रहती थी जिनको ऊपर नीचे करके गणना या केलकुलेशन की जाती थी । यह बिना बिजली के चलने वाला पहला कंप्यूटर था जो वास्तव में यह काम करने के लिए आपके हाथों पर ही निर्भर था ।
Abacus |
लिखित प्रणाली के आरंभ से शताब्दियों पूर्व इनका प्रयोग किया जाता था । आज भी एशिया अफ़्रीका आदि कई स्थानों पर व्यापारियों द्वारा इसका प्रयोग किया जाता है । इसके प्रयोक्ता को गिनतारारे कहते हैं ।
4 एक्टिव सेल (Active cell):- इस शब्द का प्रयोग Microsoft Excel में किया जाता है, जो cell माउस या की-बोर्ड की सहायता से select किया जाता है और उस सेल के चारों ओर गहरा काला बॉडर बन जाता है, इस सेल को Active cell कहते हैं ।
Active Cell |
5 एक्सेस (Access):- जब आप अपने कंप्यूटर या ईमेल पर वैध तरीके से अपनी पहुँच बनाते हैं या खोलते हैं जिसके लिये आप Username और password का प्रयोग करते हैं और तो साधारण्या भाषा में कहा जायेगा कि आप अपने खाते को access कर पा रहे हैं ।
6 एक्रोबेट रीडर (Acrobat Reader):- Adobe कंपनी ने एक फाइल फार्मेट डेवलप किया है जिसका नाम .PDF(Portable Document Format) है । अब इस PDF को रीड करने के लिये या ओपन करने के लिये बनाया गया Adobe Acrobat Reader, इसमें किसी भी प्रकार की PDF फाइल का रीड किया जा सकता है और प्रिंट किया जा सकता है ।
Acrobat reader |
6 अकाउंट (Account):- यह एक प्रकार की मेंबरशिप होती है जो आप किसी भी नेटवर्क पर जैसे ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन बैंकिग, ईमेल सर्विस या अपने पर्सनल कंप्यूटर पर बनाते हैं, Account बनाने के लिये आपकी निजी जानकारी जैसे आपका नाम, पता आपका मोबाइल नंबर या आपका ईमेल आईडी भी शामिल हो सकता है ।
7 एडोब फोटोशॉप (Adobe Photoshop):- फोटोशॉप दुनिया में Digital Imaging हेतु प्रयोग किया जाने वाला सबसे Popular Software है यह Adobe कम्पनी द्वारा बनाया गया है ।
8 एडमिन (admin):- इसे Administrator या superuser भी कहते हैं । आपके पास Computer या किसी नेटवर्क या किसी सोशल मीडीया ग्रुप का पूरा कंट्रोल है तो आप उसके admin या Administrator कहलाते हैं ।
9 ऐडसेंस (AdSense):- इसे Google Ad Sense के नाम से जाना जाता है ऐडसेंस (AdSense) वेबसाइट (website) और ब्लॉग स्वामियों(Blogger) को वेबसाइट और ब्लॉग की सामग्री से ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका प्रदान करता है ।
11 एंड्राइड (Android):- एंड्रॉयड मोबाइल फोन की दुनिया का सबसे तेजी से प्रगति करता आपरेटिंग सिस्टम है। जिसको गूगल के द्वारा बनाया गया है और यह पूरी तरह मे नि:शुल्क है । एंड्रॉयड आपरेटिंग सिस्टम अपने दिलचस्प नामों की वजह से भी लोकप्रिय है । इसका पहला version 23 Sept 2008 को जारी किया गया था । jelly bean, ice cream sandwich, Android Nougat, Marshmallow, Android Pie, Android Oreo इत्यादी इसके प्रमुख version है ।
12 एप्लीकेशन (Application):- सभी Computer और Android प्रोग्राम जो अलग-अगल काम करने के लिये बनायें जाते हैं Application कहलाते है। Microsoft Word, Microsoft powerpoint, Microsoft Excel, Adobe Photoshop, Google Chrome इत्यादि लोकप्रिय एप्लीकेशन हैं ।
List of application |
13 ऐडवर्ड्स (AdWords):- ऐडवर्ड्स (AdWords) गूगल की advertising service है जो ब्लॉगस, यूट्यूबर्स और अन्य वेबसाइट Publishers के लिये काम करती है । इसमें आप अपने किसी भी बिजनेस और वेबसाइट या यूट्यूब चैनल का विज्ञापन कर सकते हैं इसके लिये आपको AdWords account बनना आवश्यक है ।
14 एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing):- ई-कॉमर्स (E-commerce) कंपनियां नये ग्राहकों को जोडने और प्रचार करने के लिये एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) का सहारा लेती है । Affiliate Marketing के लिये आम यूजर्स का ही सहारा लिया जाता है और होने वाले फायदे में यूजर्स को कुछ कमीशन दिया जाता है जो यूजर्स Affiliate Marketing करते हैं को Affiliate कहा जाता है ।15 एंटीकाईथेरा प्रणाली (Antikythera Mechanism):- एंटीकाईथेरा असल में एक खगोलीय कैलकुलेटर था जिसका प्रयोग प्राचीन यूनान में सौर और चंद्र ग्रहणों को ट्रैक करने के लिए किया जाता था ।
एंटीकाईथेरा प्रणाली |
एंटीकाईथेरा यंत्र लगभग 2000 साल पुराना है, वैज्ञानिको को यह यंञ 1901 में एंटीकाइथेरा द्वीप पर पूरी तरह से नष्ट हो चुके जहाज से जीर्ण-क्षीर्ण अवस्था में प्राप्त हुआ था । एंटीकाईथेरा प्रणाली ने आधुनिक युग का पहला ज्ञात एनालोग कंप्यूटर (analog computer) होने का श्रेय प्राप्त है ।
16 एयरप्लेन मोड ( airplane mode):- हवाई जहाज का सफर पूरी तरह से एयर ट्रैफिक कंट्रोल द्वारा भेजे गये निर्देशों, रेडार द्वारा भेजे गये सिग्नलों और हवाई जहाज के इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम पर निर्भर रहता है। यह सिग्नल एक खास फ्रीक्वेंसी में भेजे जाते हैं। लेकिन मोबाइल नेटवर्क विमान के इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को नुकसान पहुॅचा सकता है। हवाई यात्रा के दौरान मोबाइल को एयरप्लेन मोड लगाने पर मोबाइल नेटवर्क पूरी तरह से बंद हो जाते हैं । आप फोन से अन्य सभी काम ले सकते हो जैसे म्यूजिक सुनना, गेम्स खेलना, वीडियो देखना इत्यादि और हवाई सफर का बिना किसी परेशानी और बोरियत के पूरा मजा ले सकते हैं ।
Airplane mode |
17 एनॉनमस ईमेल (Anonymous Email):- अक्सर कभी-कभी हमें कुछ जगह पर अपनी पहचान छिपा कर जानकारी देने की जरूरत होती है। Anonymous-email की सहायता से आप बिना अपनी ईमेल आईडी के किसी भी व्यक्ति को e-mail कर सकते है । Anonymous-email उस Email को कहते हैं जिसका कोई नाम पता नहीं होता है या फिर अगर होता भी है तो बिल्कुल Fake होता है ।
Anonymous Email |
18 बायोस (BIOS):- यह कंप्यूटर के ऑन होने पर रैम, प्रोसेसर, की-बोर्ड, माउस, हार्ड ड्राइव की पहचान कर उन्हें Configure करता है ।BIOS की Full Form है बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम ।
BIOS CHIP |
19 बूटिंग (Booting):- कंप्यूटर स्टार्ट करने पर सीपीयू (central processing unit) और BIOS- Basic input output system मिलकर कंप्यूटर को स्कैन करते हैं ।BIOS बूटिंग डिवाइस को सर्च करता हैै और विडाेेंज काे शुरू करता है इस प्रिक्रिया काे बूट करना (Booting) कहते हैं ।
Booting |
Binary Number |
Bar code & bar code reader |
22 बेड सेक्टर (Bad Sector):- हार्ड डिस्क का कुछ हिस्सा जो डाटा स्टोर करने लायक नहीं रहता है यानि बेकार हो जाता है । वह बेड सेक्टर (Bad Sector) कहलाता हैं । इसे scan disk के द्वारा कुछ हद तक ठीक किया जा सकता है । bad Sector को लाल रंग से दिखाया गया है ।
Bad Sector |
23 बीटा (Beta):- किसी नये Software को लांच करने से पहले उसका Test Version लांच किया जाता है । जिससे उसकी कमिंयो का पता चल सकें। इस टेस्ट वर्जन को ही Beta Version भी कहते हैैं ।
24 बिटकॉइन (Bitcoin):- Bitcoin एक आभासी मुद्रा यानि Virtual Currency है, इसके इस्तेमाल और भुगतान के लिये Cryptography का इस्तेमाल किया जाता है । इसलिये इसे क्रिप्टो करेंसी (Crypto currency) भी कहा जाता है ।
26 बिटमैप (Bitmap):- कंप्यूटर में डाटा को 0 और 1 के रूप में रखा जाता है, इसे बिट कहते है और जब इन सूचनाओं का एक मैप तैयार किया जाता है । तो इसे बिटमैप (Bitmap) कहते हैं । ms paint मे भी हम बाई ड़िफाल्ट Bitmap image flie बनाते है ।
Bitmap Image |
27 ब्लॉग (Blog):- ब्लॉग एक प्रकार की ऑनलाइन पर्सनल डायरी होती है, जहाँ आप कुछ भी लिख सकते हैं । इस शब्द का प्रयोग प्रथम बार 1997 में अमेरिका किया गया था । हिन्दी भाषा में ब्लॉग को "चिठ्ठा"कहा जाता है ।
28 ब्लॉगिंग (Blogging):- ब्लॉग (Blog) पर ब्लॉगर (Bloger) द्वारा लगातार लेख, ऑडियाे या वीडियो आदि पोस्ट करना ब्लॉगिंग (Blogging) कहलाता है ।
29 ब्लूटूथ (Bluetooth):- यह एक वायरलेस तकनीक है जिसके द्वारा दो या दो से अधिक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एक दूसरे से वॉइस (voice) और डेटा (data) का आदान प्रदान ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी (Bluetooth technology) के द्वारा कर सकती हैं ।
Bluetooth Logo |
30 ब्लू रे डिस्क (Blu Ray Disc):- CD और DVD के बाद फ़िल्मों और डेटा के स्टोर करने के लिए Blu Ray Disc का प्रयोग किया जाता है इसे पढने के लिये जिस प्रकाश का प्रयाेेेग किया जाता है वह नीले रंग का होता है । Blu Ray Disc पर 200 GB डाटा स्टाेर किया जा सकता है ।
ब्लू रे डिस्क |
31 बॉट (Bot):- इन्हें वेब रोबॉट भी कहा जाता है। ये सॉफ्टवेयर कोडिंग का एक set layout होता है। Bot कृत्रिम रूप से बुद्धिमान प्रोग्राम है । इन्हेंं आपकी सहूलियत के लिये डिजायन किया गया है । यह कई प्रकार के होते हैं जैसेे चैटिंग बॉट, शॉपिंग बॉट, अडवाइजरी बॉट इत्यादि ।
Web Robot |
32 बुकमार्क (Bookmarks):- Bookmarks वेबसाइट के वह लिंक्स होते हैं जो आपके वेबब्राउजर में सेव कर लिये जाते हैं और कभी भी Bookmarks पर क्लिक कर आप अपने पंसदीदा वेबपेजो पर सीधे जा सकते हैं ।
Bookmarks |
33 बैकस्पेस (Back Space):- कम्प्यूटर की-बोर्ड मेें Backspace बटन द्वारा कर्सर के लेफ्ट की और लिखे अक्षर को मिटा सकते है। ऐसा करने पर कर्सर अन्त में टाइप किए गए अक्षर को मिटाने हुए left की ओर चला जाता है ।
Back space key |
34 क्रोम (Chrome):- इसे गूगल क्राेेेम के नाम से जाना जाता है । Google Chrome आधुनिक वेब के लिए बनाया गया एक तेज़, सुरक्षित और नि:शुल्क वेब ब्राउज़र है। इसे गूगल ने 2/9/2008 को लांच किया था । यह सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला web browser है ।
Google chrome |
35 कैप्चा (Captcha):- Captcha एक प्रकार का challenge test होता है । Captcha की फुल फॉर्म Completely Automated Public Turing Test to tell Computers and Humans Apart जिसे केवल इंसान ही सुलझा सकता है ।
Captcha |
36 कैप्स लॉक (Caps Lock):- मोबाइल और कंप्यूटर के की-बोर्ड मे Caps Lock फंंग्शन की Keyboard में दिया होता है । इसे active करने पर Keyboard से Type किये जाने वाले सभी शब्द capitalizes यानि अंग्रेजी के बडे अक्षरों में टाइप होते हैं ।
Caps lock key |
37 क्लाउड कम्यूटिंग (Cloud Computing):- सभी प्रकार के डाटा जैसे Documents, photos, music, videos इत्यादि को Computer के साथ साथ Internet पर भी Save करके रख सकते है । इसमे documents google drive या किसी online server पर save करते है ।
Cookies |
42 डिफाल्ट (Default):- कंप्यूटर की भाषा में Default का मतलब है कि किसी भी Software को उस सेटिंग पर ले जाना जिस पर प्रोग्रामर ने उसे बनाया था ।
DNS |
44 डाउनलोड (Download) - Internet या किसी और माध्यम से Computer में Data प्राप्त किया जाता है तो यह प्रकिया Download कहलाती है ।
Download process |
45 डाटा प्रोसेसिंग (Data Processing):- कंप्यूटर द्वारा स्टोर डाटा से सूचना प्राप्त करने के लिये बहुत सी क्रियाएं की जाती हैं जैसे जोड़ना, घटाना ,गिनना ,भाग देना । इन सभी क्रियाओंं को Data Processing कहते हैं ।
46 डाटा ट्रांसफर रेट (Data Transfer Rate) :- डेटा को एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस में ट्रांसफर करने में लगने वाले समय काे Data Transfer Rate कहते हैं । इसे शार्ट मे DTR भी कहते है । इसे KBPS, MBPS, GBPS इत्यादि मे मापा जाता है ।
Data Transfer Rate |
47 ईमोजी (Emoji):- कार्टून वाले चेहरे या इमोजी का प्रयोग इंटरनेट पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिये किया जाता है । अगर किसी को कहना हैं कि मैं गुस्सा हूॅ तो गुस्से वाला इमोजी, अगर किसी को बताना है आप खुश हैं तो मुस्कराता हुआ इमोजी 😃😃😃😃 प्रयोग कर सकते है ।
List of emoji |
48 इमोटिकॉन (emoticon) - यह भी ईमाेजी की तरह ही हाेता है । emoticon भी भावनाओं का व्यक्त करते हैं लेकिन इसे आप सीधे की-बोर्ड की सहायता से बना सकते हैं उदाहरण के लिए जैसे happy face के लिये - :) ।
emoticon |
49 ईथरनेट (Ethernet):- Ethernet लोकल एरिया नेटवर्क(LAN) तैयार करने का एक प्रोटोकॉल होता है । Ethernet का प्रयाेेग एक से अधिक कंप्यूटरों के लिए इंटरनेट से कनेक्ट करने के लिए उपयोग किया जाता है ।
Ethernet |
50 इलेक्ट्रॉनिक आर्टिकल सर्विलांस (Electronic Article Surveillance):- नये जमाने का Anti-thief systems है । ऐसे लोग जो दिन के समय भी लाइब्रेरी या शॉपिंग मॉल से लोगों की नजर बचाकर सामान चोरी कर लेते हैं । यह तकनीक उन्हीं लोगों को पकडने के लिये है । इसे शार्ट मे E A S भी कहते है ।
इलेक्ट्रॉनिक आर्टिकल सर्विलांस |
51 एन्क्रिप्शन (Encryption):- इन्क्रिप्शन किसी मैसेज या सूचना को भेजने की एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे Electronic Data को एक अलग format में convert कर जाता है और केवल सूचना को भेजने वाला और प्राप्त करने वाला ही इसे पढ सकता है ।
52 फेसबुक (Facebook):- Facebook वर्तमान में दुनिया का सबसे बडी Social Networking Website है । इसे मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने 4 Feb 2004 मे बनाया था । जब वह काॅॅलेज में पढा करते थे।
53 फाइल एक्सटेंशन (File extension):- कंप्यूटर फाइल की पहचान के लिये उसके पीछे कुछ शब्द यानि फाइल एक्सटेंशन जोड देता हैं । जिससे बडी आसानी से हम पता लगा सकते है कि यह फाइल किस प्रकार की फाइल है । इसे फाइल एक्सटेंशन (File extension) कहते हैं । जैसे ms word की फ़ाईल extension -docx है ।
File extension |
54 फैट 32 (FAT32):- FAT32 का पूरा अर्थ है File Allocation Table, इसका प्रयाेग हार्ड डिस्क ड्राइव (HDD) की स्टोरेज के प्रकार को दर्शाने के लिये किया जाता है ।
55 एफटीपी (FTP):- फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल एक Internet Protocol होता है, जिसमें TCP/IP connections के माध्यम से दो कंप्यूटरों के बीच फाइलों का आदान-प्रदान (exchange) करते हैं ।
FTP |
56 गेटवे (Gateway):- Gateway इंटरनेट के माध्यम से बना हुआ एक ऐसा नेटवर्क होता है जो दो या उससे अधिक कंप्यूटरों के बीच एक पुल का काम करता है । जिससे उनके बीच में डाटा ट्रांसफर किया जा सके ।
Gateway |
57 जीपीयू (GPU):- GPU का पूरा अर्थ है Graphics processing unit । GPU एक प्रोसेसर की तरह काम करता है जिसके अंदर ग्राफिक्स कैलकुलेशन होती हैं । GPU Computer में ग्राफिक्स का सारा काम देखता है ।
GPU |
59 जीपीएस (GPS):- GPS का पूरा अर्थ है ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम । यह सैटेलाइट आधारित नेविगेशन सिस्टम है जो रीयल टाइम लोकेशन बताता है ।
GPS |
60 गूगल ड्राइव (Google Drive)- गूगल ड्राइव (Google Drive) गूगल की क्लाउड स्टोरज सर्विस है । google drive हमे 15 GB free storage उप्लब्ध कराती है ।
Google Drive |
62 गीगाहर्ट्ज़ (Gigahertz):- Gigahertz का अर्थ कंंम्यूटर के प्राेससर की Clock Speed से है कि वह 1 सेकेण्ड की किनते डाटा की गणना कर सकता है । इसकी स्पीड KHz, MHz, GHz मे मापी जाती हैं ।
63 हाइपरलिंक (Hyperlink):- Hyperlink एक ऐसा लिंक होता है जिसे किसी शब्द, इमेज या वीडीयो से जोड दिया जाता है और जब आप इस पर क्लिक करते हैं तो आप किसी दूसरे पेज पर चले जाते हैं जो इसके साथ जोडा गया है ।
Hyperlink |
64 हब (Hub)- Hub एक ऐसी hardware device होती है जो एक साथ कई सारे कंप्यूटर को Network से जोडने का काम करती है ।
HUB |
65 एचटीएमल (HTML):- HTML का पूूरा अर्थ है Hypertext Markup Language, इसका प्रयाेग Web Pages Design करने के लिये किया जाता है ।
66 एचटीटीपी (HTTP):- HTTP का पूरा अर्थ है Hyper Text Transfer Protocol है । एक एप्लीकेशन प्रोटोकॉल है जिसका प्रयोग इंटरनेट पर डाटा ट्रांसफर करते समय किया जाता है ।
Http |
67 हार्ड कॉपी (Hard Copy):- अगर आप किसी डॉक्यूमेंट की कॉपी प्रिंटर द्वारा प्रिंट कर रहे हैं तो असल में आप उसकी हार्ड कॉपी या कागज़ी प्रति तैयार कर हैं । उसी को हार्ड कॉपी कहते हैं ।
68 हार्डवेयर (Hardware):- हार्डवेयर Computer का Machinery भाग होता है जैसे monitor, keyboard, Mouse, UPS etc जिनको छूकर देखा जा सकता है । इन Machinery Part के मिलकर computer का बाहरी भाग तैयार होता है । computer का सारा समान ही hardware है ।
Computer hardware |
69 हार्ड डिस्क (Hard Disk):- Hard Disk में कम्प्यूटर के सभी प्रोग्राम और डाटा सुरक्षित रहते है। हार्ड डिस्क की मेमोरी स्थायी होती है, इसीलिए कम्प्यूटर को बंद करने पर भी इसमें सुरक्षित प्रोग्राम और डाटा समाप्त नहीं होता है। इसमे ही कंप्यूटर का operating system store रहता है ।
Hard Disk |
70 हाइबरनेट (Hibernate):- Hibernate वह प्रकिया है जिसमें आप अपने कम्प्यूटर के अन्दर किये जा रहे समस्त कार्य को बिना close या end किये कम्प्यूटर को शटडाउन कर सकते है । यह ऑप्शन स्लीप ऑप्शन की तरह काम करता है ।
Hibernate |
71 इंस्टॉल (Install):- किसी प्रोग्राम को Computer में स्थापित करना Install कहलाता है । install करने के बाद ही हम किसी सॉफ्टवेयर को उपयोग कर पाते है ।
Install |
72 इंडेक्स (Index):- Index का अर्थ है Computer में Data की List तैयार करना । जिसमें आपकी सभी फाइलें और डाटाबेस एन्ट्रीयॉ भी हो सकती हैं ।
73 आइकॉन (Icon):- Icon किसी प्रोग्राम या कंप्यूटर के किसी फोल्डर का छोटा चित्र होता है । जिससे उस फोल्डर या प्रोग्राम की पहचान की जा सकती है और क्लिक करके प्रोग्राम व फोल्डर को खोला जा सकता है ।
Icon |
77 जेल ब्रेक (Jail Break):- Jail Break का प्रयोग आईफोन में किया जाता है । जब आप Iphone jailbreak कर रहे हाेते हैं तब आप असल में Iphone की डिफाल्ड सिक्याेेिरिटी को ब्रेक कर चुके होते हैं । आप सिस्टम में मनचाहे बदलाव कर सकते हैं । जैसे android काे Root किया जाता है ।
78 जंक फाइल (Junk File):- कंंम्यूटर में पडी बेकार और अनुपयोगी फाइलों का Junk File कहते हैं । इनको Temporary file भी कहते है ।
79 जैमर (Jammer):- Jammer एक ऐसा यंत्र है जो मोबाइल फोन को बेस स्टेशन से सिग्नल लेने से रोकता है । इसे Phone Jammer भी कहते हैं ।
Jammer |
80 जूमला (Joomla):- Joomla भी ब्लाॅॅॅगर की तरह ही एक नि:शुल्क प्लेटफार्म है । जहां आप ब्लांगिग कर सकते हो ।
84 कीवर्ड (Keywords):- Keywords उन शब्दों को कहते है जिनको आप इंटरनेट पर कुछ सर्च करने के लिये उपयोग करते हैं । आप गूगल या याहू जैसे सर्च इंजन में टाइप करते हैं और सर्च इंजन द्वारा आपके द्वारा टाइप किये गये कीवर्ड को ब्लॉग और वेबसाइट में सर्च करता है । तो यह आपके Keywords से मिलते जुलते परिणाम दिखा डेटा हैं ।
85 कीस्ट्रोक (keystroke):- कीबार्ड पर टाइपिंग करते समय आप जितनी बार कीबोर्ड के बटन को प्रेस करते हैं । वह कीस्ट्रोक (keystroke) कहलाता है । इसमें स्पेस के बटन काे भी गिना जाता है । अगर आपने टाइप किया raazranga तो इसमें कुल 9 keystroke हुए ।
86 लिनक्स (Linux):- लिनक्स (Linux) एक open source यानि फ्री ऑपरेटिंग सिस्टम है । वर्तमान में ubantu लिनक्स का अत्यन्त लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम है ।
Linux Ubantu |
87 लिंक्डइन (LinkedIn):-LinkedIn एक Business Social Networking Website हैं । यहां केवल पेशवर लोग अकांउट बनाते हैं । यहां आप नौकरियां खोज सकते हैैं और अपने प्राेफेशनल नेटवर्क बना सकते हैं ।
90 लैन (LAN):- LAN का पूूरा अर्थ local area network है । यह एक प्रकार का नेटवर्क हैं जो लोकल एरिया नेटवर्क (local area network) के माध्यम से ऑफिस, घर या स्कूल के कंप्यूटर केबल या वाईफाई के द्वारा आपस में जुडे रहते हैं और बिना इंटरनेट के फाइल ट्रांसफर और प्रिंटर शेयर आदि कर सकते हैं ।
Laser Printer |
92 लैपटॉप (Laptop):- Laptop एक प्रकार का portable computer होता है । इसे कहीं भी आसानी से लाया व ले जाया जा सकता है । यह एक छोटे आकर का कंप्यूटर ही है ।
Laptop |
93 मेल मर्ज (Mail Merge):- Mail Merge की मदद से आप एक साथ कई ईमेल, एनवलप और लेबल, विभिन्न जानकारियों के साथ अनेक लोगों को भेज सकते हैं। जिससे आप बडी ही आसानी से एक ही वर्ड टैम्पलेट को तैयार कर कई लोगों के लिये लैटर बना सकते हैं । ओर विभिन्न लोगों को send कर सकते हो ।
94 मेगा पिक्सल (mega pixels):- पिक्सल किसी भी स्क्रीन या फोटो की सबसे छोटी इकाई होता है। कोई भी फोटो या स्क्रीन इन्हीं पिक्सल से मिलकर बनी होती है । 10 लाख पिक्सल से मिलकर 1 मेगा पिक्सल बनता है मतबल 1 मेगा पिक्सल में 10 लाख पिक्सल होते हैं । जितने ज्यादा पिक्सल होंगे पिक्चर उतनी ही अच्छी होगी ।
95 मदरबोर्ड (Motherboard):- यह कंप्यूटर का वह भाग होता है जो आपके इनपुट और आउटपुट डिवाइस मैमोरी और प्राेेसेसर को जोडेे रखता है । यह एक प्रकार का प्रिंटेड सर्किट बोर्ड होता है । इसे आप mb, mainboard, system board, PCB के नाम से भी जानते हैं । यह कंप्यूटर का एक main part होता है ।
Motherboard |
96 एनआईसी (NIC):- NIC की फुलफार्म Network Interface Card है इसे Ethernet card और network adapter भी कहा जाता है । यह एक ऐसा कार्ड होता है जिसेे मदरबोर्ड केे साथ कनेक्ट कर कंप्यूटर को ईथरनेट केबल के साथ इंटरनेट या नेटवर्क से जोडा जा सकता है ।
Network Interface Card |
97 एनएफसी (NFC):- NFC की फुलफार्म है Near Field Communication है । यह एक High Frequency Wireless Communication Technology है । जो कम दूरी यानि ज्यादा से ज्यादा 10 सेमी की दूरी से दो डिवाइसों के बीच डाटा ट्रांंसफर कर सकती है । नियर फील्ड कम्युनिकेशन एक मानक है जिसकी मदद से स्मार्टफ़ोन तथा अन्य उपकरणों को एक दूसरे से स्पर्श करके, या करीब लाकर रेडियो संचार स्थापित किया जा सकता है। एनएफसी के वर्तमान अनुप्रयोगों में संपर्क-रहित लेनदेन, डेटा विनिमय और वाई-फ़ाई जैसे जटिल संचार की स्थापन-प्रक्रिया को सरल बनाना शामिल हैं ।
Near Field Communication |
98 नार्थ ब्रिज (Northbridge):- यह मदरबोर्ड का एक भाग होता है । वास्तव मेंं मदरबोर्ड दो भागो North bridge और South Bridge बटा होता हैं इसमें से नार्थ Northbridge का काम CPU और सीपीयू के कॅल्क्युलेटेड डेटा और इनफार्मेशन डेटा को साउथ ब्रिज तक पहुचाना होता है ।
North bridge and South Bridge |
99 ऑप्टिकल स्कैनर (Optical Scanner):- Optical Scanner एक ऐसी हार्डवेयर डिवाइस है जो किसी भी हार्डकॉपी चाहे वह कोई फोटो, प्रिंट या हाथ से लिखा कागज हो, को लाइट द्वारा स्कैन कर digital format में बदल देता है । आप उसे कंप्यूटर मे सुरक्षित रख सकते है । आजकल Optical Scanner का प्रयोग बायोमेट्रिक डाटा काे इकठ्ठा करने के लिये भी किया जा रहा है ।
Optical Scanner |
100 ओटीजी केबल (OTG Cable):- USB OTG का Full Form - On The Go , OTG Compatible Device है, मतबल ऐसी डिवाइस है जो OTG सपोर्ट करता है तो आप OTG Cable से कई प्रकार के अलग-अलग डिवाइस अपने फोन के साथ कनेक्ट कर सकते हैं ।
OTG Cable ================================ Thanks for read my blog|| राज रंगा ================================ यह भी पढ़ें:- |
Post a Comment