COLLECTION OF MOST IMPORTANT GENERAL SCIENCE QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान साइंस के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-13 in hindi
नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से "COLLECTION OF MOST IMPORTANT GENERAL SCIENCE QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य विज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह)-Part-13" के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे ।
सरकारी नौकरी के लिए परीक्षाओ में बार-बार पूछे जाने वाले जनरल साइंस के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर ।
COLLECTION OF MOST IMPORTANT GENERAL SCIENCE QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य विज्ञान के प्रश्नों-उत्तरो का संग्रह):-
□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□
■ ध्वनि के किस लक्षण के कारण कोई ध्वनि मोटी (Grave) या पतली (Shrill) होती है?
Ans:- तारत्व (Pitch) ।
■ किसके द्वारा सबसे होता है?
Ans:- हवाई जहाज की उड़ान भरना ।
■ प्रकाश और ध्वनि दोनों में घटित नहीं होती है?
Ans:- ध्रुवण ।
■ ध्वनि प्रभाव के कितने समय तक रहता है?
Ans:- 1/10 सैकेण्ड ।
■ तरंगे किसके कारण प्रतिध्वनि उत्पन्न करते हैं?
Ans:- परावर्तन के कारण ।
■ एक व्यक्ति को अपनी प्रतिध्वनि सुनने के लिये परावर्तक तल से कितनी दूर खड़ा रहना चाहिए?
Ans:- 56 फीट ।
■ स्टैगोरकोप ध्वनि के किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
Ans:- परावर्तन ।
■ पास आती रेलगाड़ी को सीटी की आवृत्ति या तिक्ष्णता जाती है ऐसा किस घटना के कारण होता है?
Ans:- डॉप्लर प्रभाव ।
■ किस एक प्रकार की तरंग का प्रयोग रात्रि दृष्टि उपकरण में किया जाता है?
Ans:- अवरक्त तरंग का ।
■ एक जेट वायुयान-2 मैक की वेग से हवा में उड़ रहा है । जब ध्वनि का वेग 332 मी है तो वायुयान की चाल कितनी है?
Ans:- 664 मी./से. ।
■ लगभग 20°C के तापक्रम पर किस माध्यम में ध्वनि की गति अधिकतम होगी?
Ans:- लोहा मे ।
■ एक जैव पद्धति जिसमे पराश्रव्य ध्वनि का प्रयोग किया जाता है?
Ans:- सोनोग्राफी ।
■ कौन-सी तरंगे शुन्य मे संचरण नहीं कर सकती?
Ans:- ध्वनि तरंगे ।
■ यह उपकरण जो ध्वनि तरंगों की पहचान तथा ऋजुरेखन के लिए प्रयुक्त होता है क्या कहलाता है?
Ans:- सोनार ।
■ प्रकाश तरंग किस प्रकार की तरंग है?
Ans:- अनुप्रस्थ तरंगे ।
■ प्रकाश का तरंग सिद्धान्त किसके द्वारा किया गया था?
Ans:- हाइगेन्स के द्वारा ।
■ किस घटना के आधार पर प्रकाश तरंगों के अनुप्रस्थ होने की पुष्टि होती है?
Ans:- ध्रुवण ।
■ प्रकाश के विद्युत चुम्बकीय स्वरूप की खोज किसने की?
Ans:- मैक्सवेल ने ।
■ किसने सर्वप्रथम यह दिखलाया कि प्रकाश तरंगों का विवर्तन होता है?
Ans:- ग्रेमाल्डी ने ।
■ कौन-सी घटना प्रकाश और ध्वनि दोनों में घटित नहीं होती है?
Ans:- ध्रुवण ।
■ कौन-सा सिद्धान्त प्रकाश के तरंग प्रकृति की पुष्टि करता है?
Ans:- व्यतिकरण का सिद्धान्त ।
■ चन्द्रमा से पृथ्वी तक आने में प्रकाश को लगभग कितना समय लगता है?
Ans:- 1.3 सैकेण्ड ।
■ सूर्य की रोशनी को पृथ्वी तक पहुँचने में लगभग कितना समय लगता है?
Ans:- 8 मिनट 16.6 सेकेण्ड ।
■ वायु में प्रकाश की गति कितनी होती है?
Ans:- 3x108 m/s ।
■ सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखायी देता है?
Ans:- किरीट (कोरोना) ।
■ किस धातु से बनाया हुआ मिश्र धातु हवाई हा और रेल के डिब्बो में पुर्जे के काम में लिया जता है?
Ans:- एल्युमीनियम ।
■ सोडियम धातु.......... मे रखी जाती है ।
Ans:- केरोसिन ।
■ सेकंड्री प्रशीतक का अनावरण उपयोग निम्न में होता है?
Ans:- बर्फ बनाने के कारखाने ।
■ पानी से भरे किसी बर्तन में पड़ा एक सिक्का किस कारण थोडा उठा हुआ सा प्रतीक होता है?
Ans:- प्रकाश के अपवर्तन के कारण ।
■ पानी में डुबोई एक छड़ी किस संवृति के कारण मुडी हुई प्रतीत होती है?
Ans:- प्रकाश का अपवर्तन के कारण ।
■ किसके कारण आकाश नीला दिखाई पड़ता है
Ans:- प्रकीर्णन (Scattering) ।
■ सूर्योदय और सूर्यास्त के समय आसमान में लाल रंग किसके कारण होता है?
Ans:- प्रकीर्णन ।
■ इन्द्रधनुष में किस रंग का विक्षेपण अधिक होता है?
Ans:- बैंगनी ।
■ कार्य का मात्रक क्या होता है?
Ans:- जूल ।
■ प्रकाशवर्ष मात्रक किसका है?
Ans:- दूरी का ।
■ ल्यूमेन किसका मात्रक है?
Ans:- ज्योति फ्लक्स का ।
4. 'क्यूरी' (Curie) किसकी इकाई का नाम है?
Ans:- रेडियोएक्टिव धर्मिता ।
■ पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है?
Ans:- द्रव्यमान ।
■ जल में तैरना न्यूटन की गति के किस नियम के कारण सम्भव है?
Ans:- तृतीय नियम ।
■ रॉकेट की कार्य-प्रणाली किस सिद्धांत पर आधारित होती है?
Ans:- संवेग संरक्षण ।
■ अश्व यदि एकाएक चलना प्रारम्भ कर दे तो अश्वारोही के गिरने की आशंका का कारण है?
Ans:- विश्राम जड़त्व ।
■ समुद्र में प्लवन करते आइसबर्ग का कितना भाग समुद्र की सतह से ऊपर रहता है?
Ans:- 1/10 ।
■ प्रकाश वोल्टीय सेल के प्रयोग से सौर ऊर्जा का रूपान्तरण करने के किसका उत्पादन होता है?
Ans:- प्रकाशीय ऊर्जा ।
■ कालीन की सफाई के लिए, यदि उसे छड़ी से पीटा जाए, तो उसमें कौन-सा नियम लागू होता है?
Ans:- गति का पहलना नियम ।
■ स्वचालित वाहनों में द्रवचालित ब्रेकों का इस्तेमाल वस्तुतः किस नियम का सीधा अनुप्रयोग है?
Ans:- पास्कल का नियम ।
■ जब दूध को प्रबल ढंग से मथा जाता है, तो उसमें से क्रीम किस कारण से अलग हो जाती है?
Ans:- अपकेन्द्री बल ।
■ जेट इंजन किसके संरक्षण के सिद्धान्त पर काम करता है?
Ans:- रैखिक संवेग के ।
■ किसी तुल्यकारी उपग्रह की पृथ्वी की सतह से ऊँचाई लगभग कितनी होती है?
Ans:- 36,000 km ।
■ पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण का कितना भाग चन्द्रमा के गुरुत्वाकर्षण के सबसे नजदीक है?
Ans:- 1/6 भाग ।
■ सूखा बालू चमकीला क्यों दिखाई देता है जबकि गीला बालू द्युतिहीन होता है?
Ans:- इसका कारण परावर्तन है ।
■ पेरिस्कोप बनाने मे कौन सा एक दर्पण प्रयुक्त होता है?
Ans:- समतल दर्पण ।
■ ऑक्सीजन की उपस्तिथि में अयस्को को गर्म करने की क्रिया को कहा जाता है?
Ans:- भर्जन ।
■ पत्थरों और खनिजो में सर्वाधिक मात्रा में पाए जाने वाला तत्व है?
Ans:- सिलीकान ।
■ साबुन के पतले झाग में चमकदार रंगों का बनाना किस परिघटना का परिणाम है?
Ans:- बहुलित परावर्तन और व्यतिकरण ।
■ साइड के ट्रैक को देखने के लिए ऑटोमोबाइल में किस प्रकार के दर्पण का प्रयोग किया जाता है?
Ans:- उत्तल दर्पण का ।
■ सोडा वाटर क्या है ?
Ans:- गैस द्रव विलयन ।
■ स्टील के संरक्षण प्रतिरोध में वृद्धि करने के लिए इसमें मिलाया जाता है?
Ans:- क्रोमियम ।
■ ऑटोमोबाइल के इंजन में एंटी फ्रीज़ के रूप में निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किआ जाता है?
Ans:- ईथाइलाइन ग्लाइकोल ।
■ निम्नलिखित किस पदार्थ में उर्ध्वपातन होता है?
Ans:- केम्फर ।
■ वर्षा की बूंद का आकार गोलाकार किस कारण से हो जाता है?
Ans:- पृष्ठ-तनाव ।
■ कपूर के छोटे-छोटे टुकड़े जल की सतह पर क्यों नाचते हैं?
Ans:- पृष्ठ तनाव के कारण ।
■ पानी में लोहे की सूई डूब जाती है लेकिन जहाज तैरता रहता है । यह किस सिद्धान्त पर है?
■ आर्किमिडीज का सिद्धान्त ।
■ आर्किमिडीज का नियम किससे सम्बन्धित है?
Ans:- प्लवन का ।
■ गुरुत्वाकर्षण के सार्वभौमिक नियम का प्रतिपादन किसने किया?
Ans:- न्यूटन ने ।
■ कौन-सा 1 kg द्रव्यमान के पिण्ड पर कार्यशील पृथ्वी के गुरुत्वबल का सही मान है?
Ans:- 9.8 N ।
■ एक हॉर्स पावर (H.P.) कितने वाट के बराबर होता है?
Ans:- 746 वाट ।
■ लोहे की सुई पानी की सतह पर किस कारण तैरती रहती है?
Ans:- पृष्ठ तनाव के कारण ।
■ एक गेंद को क्षैतिज से कितने कोण पर फेंके कि यह अधिकतम क्षैतिज दूरी तय कर सके?
Ans:- 45° कोण पर ।
■ किसने न्यूटन से पूर्व ही बता दिया था कि सभी वस्तुएँ पृथ्वी की ओर गुरुत्वाकर्षित होती हैं?
Ans:- ब्रह्मगुप्त ने ।
■ क्रिकेट की गेंद को किस कोण से मारा जाना चाहिए, ताकि वह अधिकतम दूरी तक जा सके?
Ans:- क्षैतिज से 45° का कोण ।
■ ऊष्मा एक प्रकार की ऊर्जा है जिसे कार्य में बदला जा सकता है । इसका प्रत्यक्ष प्रमाण सबसे पहले किसने दिया?
Ans:- रमफोर्ड ।
■ किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिघला दिया?
Ans:- डेवी ने ।
■ वाष्प इंजन में उबलते हुए जल का तापमान किस कारण से उच्च हो सकता है?
Ans:- बॉयलर के अंदर उच्च दाब होता है ।
■ ताप युग्म तापमापी (Thermo Couple Thermometer) किस सिद्धान्त पर आधारित है?
Ans:- सीबेक के प्रभाव पर ।
■ पूर्ण विकिरण उत्तापमापी (Total Radiation Pyrometer) किस सिद्धान्त पर आधारित है?
Ans:- स्टीफन के नियम पर ।
■ दूर की वस्तुओं जैसे सूर्य आदि का ताप किस तापमापी के द्वारा मापा जाता है?
Ans:- पूर्ण विकिरण उत्तापमाप ।
□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□
Thanks for read my Blog || राज रंगा
यह भी पढ़ें ।
Post a Comment