Current and Static GK in hindi
नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज में आप सभी को "Current and Static GK" के बारे में जानकारी दूंगा जो आने वाले किसी भी एग्जाम के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होंगे । Question Answer in Hindi, जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर, सामान्य ज्ञान ।
================================
Current and Static GK in hindi
================================
Q.1) हाल ही में किस देश ने परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि वी का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है?
Ans:- भारत ने ।
Q.2) हर साल 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में पाकिस्तान पर भारत की जीत के उपलक्ष्य में राष्ट्र विजय दिवस कब मनाया जाता है?
Ans:- 16 दिसंबर ।
Q.3) हाल ही में भारत-नेपाल संयुक्त सेना प्रशिक्षण अभ्यास “सूर्य किरण” का कौन सा संस्करण शुरू हुआ है?
Ans:- 16वां ।
Q.4) हाल ही में किस ने मुंबई और सैन फ्रांसिस्को के बीच सीधी उड़ान का उद्घाटन किया है ??
Ans:- ज्योतिरादित्य सिंधिया ।
Q.5) केंद्र ने पिछले पांच वर्षों में विज्ञापनों पर कितने करोड़ रुपये खर्च किए है?
Ans:- 2,355 करोड़ रुपए ।
Q.6) किस देश ने एक ऐसा तरीका अपनाया है जो 1 जनवरी, 2009 को या उसके बाद पैदा हुए किसी भी व्यक्ति को सिगरेट बेचने पर प्रतिबंध लगाएगा?
Ans:- न्यूजीलैंड ने ।
Q.7) कोलंबिया के बोगोटा में आयोजित 19वें अंतर्राष्ट्रीय जूनियर साइंस ओलंपियाड 2022 में भारत की रैंक क्या है?
Ans:- पहली, 6 स्वर्ण पदक जीतकर शीर्ष रैंक हासिल की ।
Q.8) भारत 9-14 वर्ष की आयु की लड़कियों के राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के लिए 2023 में सर्ववैक नामक अपना क्वाड्रिवेलेंट टीका लॉन्च करेगा। निम्नलिखित में से किसने टीका विकसित किया है?
Ans:- सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ।
Q.9) कार्बन सीमा समायोजन तंत्र दुनिया का पहला कार्बन बॉर्डर टैरिफ है। यह निम्नलिखित में से किस संगठन द्वारा हस्ताक्षरित है?
Ans:- यूरोपीय संघ ।
Q.10) 13-15 दिसंबर 2022 को इंडिया ग्लोबल फोरम कहाँ आयोजित किया जा रहा है ?
Ans:- दुबई में ।
Q.11) हाल ही में किस ने FMCG ब्रांड ‘इंडिपेंडेंस’ लॉन्च किया है?
Ans:- रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ।
Q.12) हाल ही में किस देश ने रूस के वित्तीय क्षेत्र पर नए प्रतिबंध लगाए है?
Ans:- अमेरिका ने ।
Q.13) हाल ही में किस देश ने राष्ट्रव्यापी आपातकाल की घोषणा की है?
Ans:- पेरू ने ।
Q.14) हाल ही में IWIS (India Water Impact Summit) 2022 का मेजबानी कौन सा शहर कर रहा है?
Ans:- दिल्ली ।
Q.15) हाल ही में Krishi-DSS (Decision Support System) विकसित करने के लिए कृषि मंत्रालय ने किस विभाग के साथ साझेदारी की है?
Ans:- अंतरिक्ष विभाग ।
Q.16) हाल ही में Airbnb ने किस राज्य सरकार के साथ समावेशी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
Ans:- गोवा ।
Q.17) हाल ही में किस राज्य ने प्रसिद्ध बेपोर उरु (नाव) के लिए भौगोलिक संकेत (Geographical Indication – GI) टैग के लिए आवेदन किया है??
Ans:- केरल ।
Q.18) हाल ही में किस देश ने परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि वी का सफलतापूर्वक परीक्षण किया?
Ans:- भारत ने ।
Q.19) 1971 में बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में पाकिस्तान पर भारत की जीत के उपलक्ष में किस दिन राष्ट्र विजय दिवस मनाया गया?
Ans:- 16 दिसंबर ।
Q.20) भारत ने किस देश के साथ सूर्य किरण नामक संयुक्त सैन्य अभ्यास का 16वा संस्करण शुरू किया?
Ans:- नेपाल ।
Q.21) हाल ही में अमेरिका द्वारा किस देश पर वित्तीय क्षेत्र पर नए प्रतिबंध लगाए गए?
Ans:- रूस ।
Q.22) दिसंबर 2022 में मेटे फ्रेडरिक्सन निम्न में से किस देश के प्रधानमंत्री बनी?
Ans:- डेनमार्क ।
Q.23) दिसंबर 2022 में कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का कौन सा संस्करण शुरू हुआ?
Ans:- 28वां ।
Q.24) हाल ही में किस देश ने औपचारिक रूप से यूरोपीय संघ में शामिल होने के लिए आवेदन किया?
Ans:- कोसोवो ।
Q.25) दिसंबर 2022 में कौन सा देश संयुक्त राष्ट्र के महिला अधिकार समूह से निष्कासित कर दिया गया?
Ans:- ईरान ।
Q.26) हाल ही में पीएम कौशल को काम कार्यक्रम का नाम बदलकर क्या कर दिया गया?
Ans:- प्रधानमंत्री विरासत का संवर्धन ।
Q.27) किस देश के शोधकर्ताओं ने नाभिकीय संलयन अभिक्रिया की जिसके फलस्वरूप सूर्य के समान ही शुद्ध ऊर्जा (कार्बन मुक्त ऊर्जा) उत्पन्न हुई?
Ans:- अमेरिका ।
Q.28) दिसंबर 2022 में जारी 2022 हुरुन ग्लोबल 500 सूची में भारत का रैंक क्या है?
Ans:- पांचवा ।
Q.29) फीफा विश्व कप के इतिहास में अर्जेंटीना के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले गेब्रियल बतिस्तुता के रिकॉर्ड को किसने तोड़ा?
Ans:- लियोनेल मेसी ।
Q.30) ‘Youth Co:Lab’ युवा नवाचार आंदोलन अटल इनोवेशन मिशन (AIM) और किस संस्थान की एक पहल है?
Ans:- UNDP ।
Q.31) आईओजैव विविधता पर सम्मेलन (CBD) के लिए पार्टियों के सम्मेलन (COP15) द्वारा किस भारतीय पहल को मान्यता दी गई है?
Ans:- नमामि गंगे ।
Q.32) ‘प्रधानमंत्री कौशल को काम कार्यक्रम (PMKKK)’ का नया नाम क्या है?
Ans:- प्रधानमंत्री विरासत का संवर्धन (PM VIKAS) ।
Q.33) कौन सी कंपनी FIH ओडिशा हॉकी पुरुष विश्व कप 2023 की आधिकारिक भागीदार बनी?
Ans:- टाटा स्टील ।
Q.34) ‘सूर्य किरण’ (SURYA KIRAN) भारत और किस देश के बीच आयोजित एक संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास है?
Ans:- नेपाल ।
Q.35) उस मछली का नाम क्या है, जो रंग बदलती है?
Ans:- लंपफिश ।
Q.36) व्हेल मछली का वजन कितना होता है?
Ans:- करीब 180 टन ।
Q.37) PDF का पूरा नाम क्या है?
Ans:- पोर्टेबल डॉक्युमेंट फॉरमैट ।
Q.38) गुगली शब्द किस खेल से जुड़ा हुआ है?
Ans:- क्रिकेट से ।
Q.39) ‘इगनाइटिड माइंड्स’ के लेखक कौन है?
Ans:- डॉ. ए.पी. जे. अब्दुल कलाम ।
Q.40) पेट्रोल को हिंदी में क्या कहते हैं?
Ans:- शिलातौल या ध्रुव स्वर्ण ।
Q.41) बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं?
Ans:- अधिकोष ।
Q.42) रामायण का दूसरा नाम क्या है?
Ans:- दशानन वध ।
Q.43) कुंभ मेला कहां-कहां लगता है?
Ans:- हरिद्वार, नासिक, प्रयाग, उज्जैन ।
Q.44) सूर्य की पुत्री किस नदी को माना जाता है?
Ans:- यमुना नदी को ।
Q.45) "ओम जय जगदीश हरे" आरती के रचयिता कौन थे?
Ans:- श्री शिवानन्द स्वामी ।
Q.46) संत तुकाराम किस देव के उपासक थे?
Ans:- भगवान विट्ठल के ।
Q.47) गंगा नदी का उद्गम स्थान कौन सा है?
Ans:- गौमुख ।
Q.48) किस वेद में संगीत का वर्णन है?
Ans:- सामवेद में ।
Q.49) किस वेद में चिकित्सा संबंधी वर्णन है?
Ans:- अथर्ववेद में ।
Q.50) कबूतर की रक्षा करने के लिए अपने शरीर का मांस काटकर बाज को देने वाले राजा कौन थे?
Ans:- राजा शिबि ।
Q.51) कौन सा केंद्रीय मंत्रालय ‘AI पे चर्चा’ (AI Dialogue) कार्यक्रम का आयोजन करता है?
Ans:- इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ।
Q.52) किस केंद्रीय मंत्रालय ने कॉमन सर्विस सेंटर्स (CSC) और इंडिया पोस्ट के माध्यम से Government e-Marketplace (GeM) सेवाएं लॉन्च की?
Ans:- वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ।
Q.53) Rock-cut Sculptures and Reliefs of the Unakoti, जिन्हें यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की अस्थायी सूची में शामिल किया गया था, किस राज्य में हैं?
Ans:- त्रिपुरा ।
Q.54) किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने हाल ही में अपने पर्यटन क्षेत्र को उद्योग का दर्जा दिया है?
Ans:- असम ।
Q.55) नई दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र (New Delhi International Arbitration Centre) के प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans:– हेमंत गुप्ता ।
Q.56) फील्ड्स मेडल जीतने वाली इतिहास की एकमात्र महिला कौन हैं?
Ans:- मरियम मिर्जाखानी ।
Q.57) एक सेप्टुआजेंटिलियन में कितने शून्य होते हैं?
Ans:- 213 शून्य ।
Q.58) किस प्रसिद्ध हस्ती के पास गणित की डिग्री है?
Ans:- माइकल जॉर्डन ।
Q.59) संभाव्यता का सिद्धांत किसने विकसित किया?
Ans:- पास्कल और फर्मेट ।
Q.60) पहली महिला गणितज्ञ कौन थीं जिनका नाम हम जानते हैं?
Ans:- हाइपेटिया ।
Q.61) पाई के पहले 10 अंक क्या हैं?
Ans:- 3.141592653 ।
Q.62) शून्य की परिभाषा किसने दी?
Ans:- ब्रह्मगुप्त ।
Q.63) सही त्रिभुज की खोज किसने की? (Who discovered the right triangle?)
Ans:- पाइथागोरस ।
Q.64) "गणित का जनक" किसे माना जाता है?
Ans:- आर्किमिडीज ।
Q.65) संख्याओं का आविष्कार किसने किया?
Ans:- ब्रह्मगुप्त, आर्यभट्ट ने ।
Q.66) लियोनार्डो दा विंची के कुछ इंटरेस्ट क्या थे?
a) बॉटनी, कार्टोग्राफी ।
Q.67) साहित्य अकादमी ने 22 दिसंबर 2022 को कितनी भारतीय भाषाओं (अंग्रेजी सहित) में साहित्य अकादमी पुरस्कार 2022 के विजेताओं की घोषणा की?
Ans:- 24
Q.68) फोर्ब्स की दुनिया की सबसे अधिक कमाई वाली महिला एथलीटों की वार्षिक सूची में शीर्ष 25 में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय खिलाड़ी कौन हैं?
Ans:- पीवी सिंधु (भारत की बैडमिंटन स्टार) । वह सूची में 12वें स्थान पर शामिल हैं ।
Q.69) केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 24 दिसंबर 2022 को राइट टू रिपेयर पोर्टल कहां लॉन्च किया?
Ans:- नई दिल्ली । पोर्टल पर, निर्माता उत्पाद विवरण के मैनुअल को ग्राहकों के साथ साझा करेंगे ताकि वे या तो स्वयं या तीसरे पक्ष द्वारा मरम्मत कर सकें ।
Q.70) पीएम मोदी 26 दिसंबर 2022 को मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में पहले ‘वीर बाल दिवस’ को चिह्नित करने वाले एक कार्यक्रम में भाग लेंगे । स्टेडियम कहाँ स्थित है?
Ans:- दिल्ली में ।
Q.71) सुशासन दिवस हर साल कब मनाया जाता है?
Ans:- 25 दिसंबर । भारत के 10वें प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर हर साल सुशासन दिवस मनाया जाता है । सुशासन के माध्यम से सरकारी कार्यक्रमों और सेवाओं तक जनता की पहुंच बढ़ाने के लिए इसे मनाया जाता है।
Q.72) दिसंबर 2022 को नेपाल के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans:- पुष्प कमल दहल (तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे) ।
Q.73) YouTube ने भारत की GDP में कितने करोड़ का योगदान दिया है?
Ans:- ऑक्सफोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, Youtubers ने भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में 10,000 करोड़ रुपये का योगदान देने के साथ लगभग 7.5 लाख पूर्णकालिक-समकक्ष रोजगार को भी समर्थन दिया है ।
Q.74) 2022 वैश्विक खाद्य सुरक्षा सूचकांक रिपोर्ट (Global Food Security Index – GFSI) किसके द्वारा जारी की गई है?
Ans:- ब्रिटिश साप्ताहिक ‘द इकोनॉमिस्ट’ द्वारा ।
Q.75) राष्ट्रीय किसान दिवस कब मनाया जाता है? :
Ans:- 23 दिसम्बर । पूर्व भारत के प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (5वे प्रधानमंत्री) की जयंती पर 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस के रुप में मनाया जाता है ।
Q.76) चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डा कहा स्थित है?
Ans:- लखनऊ में ।
Q.77) राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कब मनाया जाता है?
Ans:- 24 दिसम्बर । 24 दिसंबर 1986 को पारित राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिनियम 1986 के कारण ।
Q.78) भारत का पहला ग्रीन स्टील Kalyani Ferresta किसने लांच किया?
Ans:- भारत स्थित कल्याणी समूह ने । जब स्टील का निर्माण जीवाश्म ईंधन का उपयोग किए बिना किया जाता है, तो इसे ग्रीन स्टील के रूप में जाना जाता है ।
Q.79) जनवरी 2023 में भारत और जापान की वायु सेना के बीच में कौन सा युद्ध अभ्यास जापान के हयाकुरी हवाई अड्डे और इरुमा हवाई अड्डे पर आयोजित किया जाएगा ।
Ans:- वीर गार्जियन युद्ध अभ्यास ।
Q.80) इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी कौन बने है?
Ans:- सैम कुर्रन । 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस वाले सैम कुर्रन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा ।
Q.81) नोबेल पुरस्कार पाने वाले भारतीय कौन कौन है?
Ans:- रबीन्द्रनाथ टैगोर (1913), सर चंद्रशेखर वैंकटरमन (1930), हरगोबिंद खुराना (1968), मदर टेरेसा (1979), सुब्रह्मण्यम चंद्रशेखर (1983), अमर्त्य सेन (1998), वी. एस. नायपाल (2001), वेंकटरमन रामकृष्ण (2009), कैलाश सत्यार्थी (2014), अभिजीत बैनर्जी (2019) ।
Q.82) हाल ही में 'राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस' कब मनाया गया हैं?
Ans:- 𝟐𝟒 दिसंबर ।
Q.83) हाल ही में किस राज्य के राज्यपाल ने धर्म की स्वतंत्रता (संशोधन) अधिनियम को मंजरी दी हैं?
Ans:- उत्तराखंड ।
Q.84) हाल ही में किसने विनफ्यूचर स्पेशल प्राइज 𝟐𝟎𝟐𝟐 प्राप्त किया हैं?
Ans:- प्रो. थलप्पिल प्रदीप ।
Q.85) हाल ही में नार्थ ईस्ट फेस्टिवल' कहाँ शुरू हुआ हैं?
Ans:- नई दिल्ली ।
Q.86) हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 𝟏𝟗 शहरों और कस्बों में 'ड्रिंक फ्रॉम टैप' सुविधा शुरू की हैं?
Ans:- ओडिशा ।
Q.87) हाल ही में भारत और किस देश के बीच द्विपक्षीय अभ्यास 'वीर गार्जियन 𝟐𝟎𝟐𝟑' होगा?
Ans:- जापान ।
Q.88) हाल ही में किस राज्य की सानिया मिर्जा भारत की पहली मुस्लिम महिला फाइटर बनने वाली हैं?
Ans:- उत्तर प्रदेश ।
Q.89) हाल ही मे किस संस्था ने 𝟐𝟎𝟐𝟐 𝐢𝐧 𝐍𝐢𝐧𝐞 𝐂𝐡𝐚𝐫𝐭𝐬 पर एक रिपोर्ट जारी की हैं?
Ans:- वर्ल्ड बैंक ।
Q.90) हाल ही मे 𝐒𝐁𝐈 फंड्स मैनेजमेंट ने किसे अपना नया 𝐌𝐃 & 𝐂𝐄𝐎 नियुक्त किया हैं?
Ans:- शमशेर सिंह ।
Q.91) हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने एक उन्नत इनर लाइन परमिट सिस्टम पोर्टल लांच किया हैं ?
Ans:- मणिपुर ।
Q.92) किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘प्रज्ज्वला चैलेंज’ (Prajjwala Challenge) लॉन्च किया?
Ans:– ग्रामीण विकास मंत्रालय ।
Q.93) किस संस्था ने स्टॉक एक्सचेंजों से इन्वेस्टर रिस्क रिडक्शन एक्सेस (IRRA) प्लेटफॉर्म स्थापित करने का आग्रह किया है?
Ans:– सेबी (SEBI) ।
Q.94) 2022-23 के लिए भारत से कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों का लक्ष्य कितना है?
Ans:– 23.56 बिलियन अमरीकी डालर ।
Q.95) ‘वित्त मंत्रालय’ के तहत कौन सा विभाग छोटी बचत योजनाओं पर दरों में बदलाव की सूचना देता है?
Ans:– आर्थिक मामलों का विभाग ।
Q.96) वंदे भारत एक्सप्रेस से संबंधित खबरों में रहा न्यू जलपाईगुड़ी किस राज्य में स्थित है?
Ans:– पश्चिम बंगाल ।
Q.97) ‘आजादीसैट’ उपग्रह (AzaadiSAT) किस स्टार्टअप से सम्बंधित है, जिसे 750 स्कूली लड़कियों ने निर्मित किया है?
Ans:- स्पेस किड्ज इंडिया ।
Q.98) किस राज्य में दुनिया का पहला ताड़ के पत्तों की पांडुलिपि का संग्रहालय (Palm-leaf Manuscript Museum) है?
Ans:- केरल में ।
Q.99) कौन सा शहर प्रवासी भारतीय दिवस (Pravasi Bharatiya Divas) सम्मेलन 2023 का मेजबान है?
Ans:- इंदौर ।
Q.100) कौन सा केंद्रीय मंत्रालय ‘Startup India Innovation Week’ का आयोजन कर रहा है?
Ans:- वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ।
Q.101) सुरक्षा बढ़ाने के लिए किस सशस्त्र बल ने ‘ऑप्स अलर्ट’ (Ops Alert) अभ्यास शुरू किया?
Ans:– बॉर्डर सिक्यूरिटी फ़ोर्स ।
Q.102) क्रिस हिपकिंस (Chris Hipkins) ने किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है?
Ans:– न्यूजीलैंड ।
Q.103) किस केंद्रीय मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर मशहूर हस्तियों, इन्फ्लुएंसर्स और वर्चुअल इन्फ्लुएंसर्स के लिए गाइड ‘Endorsements Know-hows!’ जारी किया?
Ans:– उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ।
Q.104) IIT मद्रास द्वारा विकसित स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का क्या नाम है?
Ans:– BharOS, यह एक Android ओपन सोर्स प्रोजेक्ट आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे JandK Operations Private Limited द्वारा विकसित किया गया है । यह स्टार्ट-अप IIT मद्रास में इनक्यूबेट किया गया है ।
Q.105) India International Science Festival’ की थीम क्या है?
Ans:– Marching towards Amrit Kaal with Science, Technology, and Innovation.
Q.106) कौन सा शहर ‘पर्यावरण और जलवायु स्थिरता पर G-20 कार्य समूह’ बैठक का मेजबान है?
Ans:– बेंगलुरु ।
Q.107) आधुनिक सिंचाई प्रणाली वाली नारायणपुर लेफ्ट बैंक नहर का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है?
Ans:- कर्नाटक ।
Q.108) समुद्री अर्थव्यवस्था और कनेक्टिविटी केंद्र’ (Centre for Maritime Economy and Connectivity) किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में स्थापित किया जाएगा?
Ans:– नई दिल्ली ।
Q.109) कौन सा देश ‘FIDE World Championship 2023’ का मेजबान है?
Ans:- कजाकिस्तान ।
Q.110) प्रधानमंत्री मोदी अंडमान और निकोबार के 21 द्वीपों का नाम किस पुरस्कार विजेता के नाम पर रखेंगे?
Ans:– परमवीर चक्र ।
Q.111) आधार, UPI, डिजी लॉकर, Co-Win, GeM और GSTN जैसे डिजिटल समाधानों के समूह का नाम क्या है?
Ans:- इंडिया स्टैक ।
Q.112) हाल ही में खबरों में रहा ‘पर्स सीन’ (Purse Seine) किस गतिविधि से जुड़ा है?
Ans:- मत्स्य पालन ।
Q.113) कौन सी संस्था सरकार की ओर से सॉवरेन ग्रीन बॉन्ड (SGrBs) जारी करती है?
Ans:- RBI ।
Q.114) स्मारक मित्र योजना (Monument Mitra scheme) को पर्यटन मंत्रालय से किस मंत्रालय में स्थानांतरित किया गया है?
Ans:- संस्कृति मंत्रालय ।
Q.115) राष्ट्रीय पर्यटन दिवस 2023 किस राज्य में मनाया जाता है?
Ans:- तेलंगाना ।
================================
Tags:-
static gk
static gk pdf
static gk topics
static gk pdf in hindi
static gk book
static gk in hindi
what is static gk
static gk meaning
static gk questions
static gk meaning in hind
static gk question
================================
Thanks for read my Blog || राज रंगा
================================
Post a Comment