What Is Hard Disk? Types of HDD in hindi. (हार्ड डिस्क क्या है? इसके कितने प्रकार है? हिंदी में) - IT/ITes-NSQF & GK

What Is Hard Disk? Types of HDD in hindi. (हार्ड डिस्क क्या है? इसके कितने प्रकार है? हिंदी में)

नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज में आप सभी को "What Is Hard Disk? Types of HDD. (हार्ड डिस्क क्या है? इसके कितने प्रकार है?)" के बारे में जानकारी दूंगा । इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे कि हार्ड डिस्क क्या होती है और इसके कितने प्रकार होते हैं । आइए इसको विस्तार से जानते हैं ।


===============================

Hard disk Drive (HDD-हार्ड डिस्क ड्राइव):-        

                    हार्ड डिस्क / हार्ड डिस्क ड्राइव (HDD) एक स्टोरेज डिवाइस है । इसका अविष्कार 1956 में IBM ने किया था जो एक कंप्यूटर हार्डवेयर बनाने वाली कंपनी है । उस समय इसे लीड कर थे Rey Johnson जिन्हें हार्ड डिस्क का जनक भी कहा जाता है । यह कम्प्यूटर की मुख्य और स्थायी स्टोरेज यूनिट है । इसे Secondary Storage Memory भी कहा जाता है । इसमें Data और Programs की काफी मात्रा भरी रहती है । जब पर्सनल कम्प्यूटर (PC) को बन्द कर देते हैं तो इसमें Save Data समाप्त नहीं होते, बल्कि जब तक हम इन्हें हटाने के निर्देश नहीं देते अर्थात Delete नहीं करते तब तक ये HDD में भरे रहते हैं । Computer पर आप जो भी फाइल, फोल्डर, प्रोग्राम, एप्लीकेशन और ऑपरेटिंग सिस्टम को प्रयोग या Access करते हैं तो यह सब एक Memory के अंदर परमानेंट स्टोर रहते हैं । परमानेंट / स्थाई मेमोरी, जिसे हम Non-Volatile Memory, Secondary स्टोरेज के रूप भी जानते हैं । यह कंप्यूटर में एक इंटरनल डिवाइस होता है, जिसकी मेमोरी को हम GB या TB से मापते हैं । हम इसे Storage Device, Fixed Drive, Hard Drive, HDDs के नाम से भी जानते हैं । जैसे किसी भी मोबाइल पर आप जब भी कोई Data जैसे फोटो, वीडियो, म्यूजिक, एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को स्टोर करना है तो इसके लिए एक मेमोरी कार्ड लगाया जाता है । उसी तरह कंप्यूटर में डाटा स्टोर करने के लिए हार्ड डिस्क (Hard Disk / HDD) का प्रयोग होता है । हार्ड डिस्क के अंदर एक ऑपरेटिंग सिस्टम होता है, जो कि एक कंप्यूटर को ऑपरेट करने के लिए हार्ड डिस्क की आवश्यकता होती है । हार्ड डिस्क कंप्यूटर के लिए एक मैग्नेटिक स्टोरेज (Magnetic Storage) है । यह एक एलुमिनियम से बनी गोलाकार प्लेट जैसी होती है, एक पर्सनल कंप्यूटर के लिए हार्ड डिस्क सूचना के गीगा बाइट्स / टेरा बाइट्स मतलब की काफी ज्यादा बाइट्स के डाटा को स्टोर कर सकती है ।इसके अंदर डाटा को उन्हीं की सतहो पर सकेंद्रित ट्रैक में स्टोर किया जाता है । हार्ड डिस्क को एक इलेक्ट्रो-मैकेनिकल डाटा स्टोरेज डिवाइस भी माना जाता है, जो कि मैग्नेटिक स्टोरेज और सभी चुंबकीय सामग्री के साथ लिपित ज्यादा तेजी से घूमने वाले प्लैटर्स का इस्तेमाल करके डिजिटल डाटा को स्टोर करता है । इसका काम प्लैटर सतहो पर डाटा को लिखना (Read) तथा पढ़ना (Write) होता है । एक हार्ड डिस्क को कंप्यूटर के अंदर एक ऐसा उपकरण माना जाता है जिसमें बहुत सारी मैग्नेटिक डिस्क को घुमाने के लिए एक ड्राइव मोटर और कम मात्रा में सेक्रेटरी होती है, जो कि हार्ड डिस्क (HDD) को मिट्टी तथा अन्य चीजों से बचाने के लिए मेटल केस पर सेल की जाती है । 

Hard Disk के प्रकार हिंदी में (Types of Hard Disk in Hindi):- हार्ड डिस्क (Hard Disk) चार प्रकार की होती है जो इस प्रकार है:-

1) PATA Hard Disk (Parallel Advanced Technology Attachment Hard Disk):-

                   PATA Hard Disk सबसे पुराने प्रकार की हार्ड डिस्क है । 1986 में PATA Hard Disk drive को वेस्टर्न डिजिटल (Western Digital) ने बनाया था और इसका उपयोग पहली बार इसी वर्ष  किया गया था । PATA Hard Disk को कंप्यूटर से जोड़ने के लिए ATA interface standard का उपयोग किया जाता है । इसे पहले Integrated Drive Electronics (IDE) के रूप में संदर्भित किया जाता था । यह ड्राइव को कॉमन इंटरेस्ट रेट प्रदान करता था । इसका इस्तेमाल उस समय में बहुत सारे डिवाइस के अंदर किया जाता था । PATA Hard disk के अंदर डाटा को ट्रांसफर करते समय इसकी स्पीड 133 Mbps  होती थी और इसके साथ Master / Slave Configuration के अंदर दो Parallel ATA ड्राइव को एक केबल के साथ जोड़ा जाता था । इस केबल में 40 पिन का कनेक्टर जुड़ा होता है । जो एक साइड से PATA Hard Disk में और दूसरी साइड मदरबोर्ड में जोड़ा जाता है ।


2) SATA Hard Disk (Serial Advanced Technology Attachment Hard Disk):-

                        इसका पूरा नाम सीरियल एडवांस्ड टेक्नोलॉजी अटैचमेंट (Serial Advanced Technology Attachment) है । SATA Hard Disk में प्रयोग होने वाली केबल पतली और फ्लेक्सिबल होती है । इस ड्राइव की कीमत भी कम होती है और कार्य क्षमता भी अच्छी होती है । हार्ड डिस्क ड्राइव के प्रकारों में SATA सबसे सामान्य प्रकार की हार्ड ड्राइव है । यह प्रकार Computer और Motherboard दोनों की ही मदद करता है और यह दो आकारो में उपलब्ध होता है ।  डेक्सटॉप कंप्यूटर के लिए 3.5 इंच ड्राइव और लैपटॉप कंप्यूटर के लिए 2.7 इंच छोटी ड्राइव होती है । ज्यादातर SATA Hard disk का उपयोग PC में किया जाता है । आज कंप्यूटर और लैपटॉप में आपको इस प्रकार की हार्ड डिस्क मिलेगी ।


3) SCSI (Small Computer System Interface):-

                 SCSI का पूरा नाम Small Computer System Interface है । यह भी एक Hard Disk का ही प्रकार / टाइप है । वर्ष 1970 में इसको बनाया गया था । जिस कंपनी के द्वारा इसे बनाया गया था, उसने इसका शुरुआती नाम SASI - Shugart Associates System Interface रखा था । इस Hard Disk का इस्तेमाल ज्यादातर अलग-अलग डिवाइस को कंप्यूटर से कनेक्ट करने के लिए 50 Pin Flat Ribbon Connector का इस्तेमाल किया जाता था । यह IDE storage interface की तुलना में faster data transfer rates को support करता है । 


4) SSD (Solid-State Drive):-

                      यह Hard Disk का हीं एक प्रकार है, यह स्टोरेज टेक्नोलॉजी के मामले में बहुत ही ज्यादा आगे है । SSD Hard Disk के अंदर मैग्नेटिक डिस्क को घुमाने की बजाए, मेमोरी चिप से बना एक स्टोरेज ड्राइव होता है । इसको रोटेट करने के लिए इसके अंदर कोई भी पार्ट्स नहीं होते हैं, इसके अलावा इसके अंदर डाटा सेमीकंडक्टर भी स्टोर किए जाते हैं । यह एक नए युग का storage device है जिसका इस्तमाल कम्प्यूटर / लैपटॉप में किया जाता है । SSDs में flash-based memory का इस्तमाल होता है, जो traditional mechanical hard disk की तुलना में काफ़ी ज़्यादा तेज होता है । अधिकतर हम कंप्यूटर / लैपटॉप में अपनी फाइलों और अन्य प्रकार के डाटा को स्टोर करने के लिये Storage Device के रूप में Hard Disk का use करते है । लेकिन कुछ सालों से Solid State Drive (SSD) ने इनकी जगह ले ली है । कंप्यूटर विशेषज्ञ भी बेहतर performance के लिये आपको HDD-Hard disk drive की जगह SSD-Solid State Drive को चुनने के लिए सुझाव देते है । 


=================================
FAQ:-

Q.1) हार्ड डिस्क का आविष्कार कब हुआ था?

Ans:- हार्ड डिस्क / हार्ड डिस्क ड्राइव (HDD) एक स्टोरेज डिवाइस है । इसका अविष्कार 1956 में IBM  ने किया था जो एक कंप्यूटर हार्डवेयर बनाने वाली कंपनी है । उस समय इसे लीड कर थे Rey Johnson जिन्हें हार्ड डिस्क का जनक भी कहा जाता है ।

Q.2) दुनिया की सबसे बड़ी हार्ड ड्राइव कौन सी है?

Ans:- अभी 200 TB ड्राइव और यहां तक ​​कि 1,000 TB ड्राइव के बारे में बहुत सारी बातें चल रही हैं, लेकिन 2022 के लिए ऐसा लगता है कि Nimbus ExaDrive DC सबसे बड़ा है, जो $40,000 में 100 TB पर आ रहा है ।

Q.3) हार्ड डिस्क की स्पीड कितनी होती है?

Ans:- हार्ड डिस्क की गति आमतौर पर RPM- (Revolutions per minute) में मापी जाती है यह पारम्परिक मेग्नेटिक Hard Disk की गति मापने की विधि है । जिसमे 4200 RPM पर सबसे कम, फिर 5400 RPM , 7200 RPM , 10,000 RPM और 15,000 RPM तक की हार्ड डिस्क गति होती है ।

Q.4) कौन सी हार्ड डिस्क अच्छी है?

Ans:- Seagate 8 TB Innov8 एक सबसे अच्छी हार्डडिस्क है । यह एक सामान्य आकार 3.5 इंच का डेस्कटॉप हार्ड डिस्क है, लेकिन यह हार्ड डिस्क 8 TB तक डाटा स्टोर कर सकती है । इसे चलाने के लिए किसी बाहरी पावर सोर्स की जरूरत नहीं होती है । इसे USB टाइप-सी कनेक्टर के जरिए प्रयोग किया जाता है, जिसके बिना यह काम नहीं करेगा ।

Q.5) इंटरनल हार्ड डिस्क क्या होती है?

Ans:- यह हार्ड डिस्क कंप्यूटर के अंदर लगाए जाते है इसीलिए इन्हें internal हार्ड डिस्क कहा जाता है । ज्यादातर इनही HDD का इस्तमाल किया जाता है । इन्ही हार्ड डिस्क में हम अपने सॉफ्टवेयर और Operating system इनस्टॉल करते है । इन्हें कंप्यूटर से IDE interface, PATA या फिर SATA cable के द्वारा कनेक्ट किया जाता है ।

Q.6) HDD और SSD में क्या अंतर है?
Ans:- SSD में कोई Moving Part नहीं होते हैं इसलिए इसकी Speed HDD की तुलना में बहुत Fast होती है । SSD की तुलना में हार्ड डिस्क में Moving Part होते हैं जिससे इसकी स्पीड में कमी आ जाती है । हार्ड डिस्क बहुत कम कीमत में अधिक स्टोरेज प्रदान करवाता है । जबकि SSD की कीमत बहुत ज्यादा होती है ।

Q.7) हार्ड डिस्क क्यों खराब हो जाती है?

Ans:- यह ठीक से काम करते-करते अचानक खराब हो सकती है या किसी बाहरी कारण से हो सकती है, जैसे आग की चपेट में आने से, या पानी घुसने के कारण, या तेज झटका लगने के कारण, या हार्ड डिस्क के उच्च चुम्बकीय क्षेत्र में आ जाने, या पर्यावरणीय खराबी के कारण भी हार्ड डिस्क हो सकती है  ।

Tags:-

ssd vs hdd
hdd
hdd full form
hdd sentinel
hdd vs ssd
difference between ssd and hdd
difference hdd and ssd
hdd sentinel download
1tb hdd price

================================

Thanks for read my Blog || राज रंगा

================================

No comments

If you have any doubt, please let me know

धार्मिक एवं समाज-सुधार आन्दोलन (हिन्दू धार्मिक-सामाजिक आंदोलन ) Religious and social reform movement (Hindu religious-social movement)

धार्मिक एवं समाज-सुधार आन्दोलन (हिन्दू धार्मिक-सामाजिक आंदोलन ) Religious and social reform movement (Hindu religious-social movement) ✓✓✓✓✓...

Powered by Blogger.