रैम और रोम क्या है? रैम और रोम में क्या अंतर है? (What is RAM and ROM? What is the difference between RAM and ROM?)
नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज में आप सभी को इस ब्लॉग के द्वारा "रैम और रोम क्या है? रैम और रोम में क्या अंतर है? (What is RAM and ROM? What is the difference between RAM and ROM?)" के बारे में जानकारी दूंगा ।
================================
RAM (Random Access Memory):-
RAM कम्प्यूटर की अस्थायी Memory है, जैसे ही Computer System को बन्द किया जाता है तो RAM में लिखी सूचनाएं समाप्त हो जाती हैं । अब यदि हम computer को दोबारा चलाते है तो वे सूचनाएं हमें नहीं मिलेगीं । For Example, यदि हमने computer पर 20 pages का एक document, बनाया परन्तु उसे Save नहीं किया, मतलब हमारा document अभी RAM में ही Store होता जा रहा है । इतने में बिजली चली जाती है, ऐसा होते ही हम हमारे द्वारा Type किये गये 20 पेजों को खो देंगे, पुन: Computer On करने पर हमें Un-Saved document का एक भी word नहीं मिलेगा यदि वह केवल RAM में Stored है, कहने का तात्पर्य है कि RAM पूर्णताः अस्थायी memory है । RAM में memory से डेटा उठाने की Random Access Method का use होता है, इस कारण RAM बहुत fast memory है । RAM का सीधा सम्पर्क CPU से होता है, बिना RAM में आये कोई भी data या Instruction CPU में entry नहीं करती, CPU RAM से ही data प्राप्त करता है तथा RAM को ही Processing के Result यानि की Output प्रदान करता है । RAM की सीधा संबंध Computer System के Performance तथा Speed से है, यदि हमारे सिस्टम में कम Capacity की RAM डली हुई है तो कितना ही अच्छा micro processor क्यों न हो हमारे सिस्टम का Performance Slow ही रहता है । RAM दो प्रकार की होती है:-
I) Static RAM II) Dynamic RAM
2) ROM-Read Only Memory:-
Read Only Memory या ROM में भरी जानकारी को हम Read तो कर सकते हैं, लेकिन इसमें कोई जानकारी भर नहीं सकते । जब ROM चिप बनाई जाती है तभी उसमें कोई datas या Programs भर दिये जाते हैं । Computer को Power off करने पर भी इसमें Stored जानकारी मिटती नहीं है । ROM Chips कम्प्यूटर सिस्टम के लिए अति महत्वपूर्ण होती हैं । Computer का Switch ON करते ही कम्प्यूटर को Startup करने वाला जो Booting Program होता है, वह भी एक ROM Chip पर ही Stored होता है । ROM Chip कंप्यूटर के motherboard पर permanent लगा होता है और इसमे BIOS नामक प्रोग्राम store होता है । BIOS का पुरा नाम Basic Input Output system है । ROM मे BIOS के स्टोर होने की वजह से इसे FIRMWARE भी कहा जाता है । इसके अतिरिक्त इसमे कुछ गणितीय सुत्र भी पहले से store होते है जैसे PI का मान, Sin, Cos, Tan, Log value इत्यादी । रोम के तीन प्रकार होते हैं:-
i) PROM ii) EPROM iii) EEPROM
रैम और रोम में क्या अंतर है? (What is the difference between RAM and ROM?):-
1) RAM का पूरा नाम (Full form) रैंडम एक्सेस मेमोरी (Random Access Memory) होता है । जबकि ROM का पूरा नाम (Full form) रीड ओन्ली मेमोरी (Read Only Memory) होता है ।
2) रैम Data program को अस्थायी (temporary) तौर पर संग्रहित करती है । जबकि रोम डाटा और प्रोग्राम को स्थायी (permanent) तौर पर संग्रहित / store करती है ।
3) RAM एक वोलाटाइल मेमोरी (Volatile memory) है । जबकि ROM एक नान-वोलटाइल मेमोरी (Non-volatile memory) है ।
4) रैम एक Read-write memory है । अर्थात इसमे डेटा write (संग्रहित) भी किया जा सकता है, और read भी कर सकते हैं । जबकि रोम एक Read Only Memory है । अर्थात इसमे store डेटा केवल read किया जा सकता है write नही कर सकते हैं ।
5) रैम वर्तमान प्रोसेसिंग में प्रयोग होने वाले डेटा को लोड करती है । जबकि रोम कम्प्यूटर को बूट करने से सम्बधिंत, निर्देश संग्रहित करती है ।
6) यह मेमोरी data व program को तभी तक hold कर सकती है जब तक विद्युत आपूर्ति होती रहती है । जबकि ROM में संग्रहित डेटा व निर्देश हमेशा के लिए स्थायी तौर पर Computer में रहते हैं ।
7) रैम की size (Storage capacity) आवश्यकतानुसार बढ़ायी जा सकती है । जबकि रोम की size फिक्स रहती है ।
8) रैम एक High Speed memory है । जबकि रोम की speed रैम की तुलना में कम होती है ।
9) रैम की कीमत ज्यादा होती है । जबकि रोम रैम की तुलना में सस्ती होती है ।
10) रैम के दो प्रकार होते है:-
i) Static RAM ii) Dynamic RAM
जबकि रोम तीन प्रकार के होते हैं:-
i) PROM ii) EPROM iii) EEPROM
================================
Thanks for read my blog || राज रंगा
================================
Post a Comment