भारत के महत्वपूर्ण सम्मान एवम् पुरस्कार (India's important honors and awards) - IT/ITes-NSQF & GK

भारत के महत्वपूर्ण सम्मान एवम् पुरस्कार (India's important honors and awards)

नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज में आप सभी को "भारत के महत्वपूर्ण सम्मान एवम् पुरस्कार (India's important honors and awards)" के बारे में जानकारी दूंगा।



================================

भारत के महत्वपूर्ण सम्मान एवम् पुरस्कार (India's important honors and awards)

================================

∆ देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार कौन सा है?

Ans:- भारत रत्न ।

∆ भारत रत्न के बाद दूसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार कौन सा है?

Ans:- पद्म विभूषण ।

∆ तीसरे नम्बर का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार कौन सा है?

Ans:- पद्म भूषण ।

∆ चौथे नम्बर का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार कौन सा है?

Ans:- पद्म श्री ।

∆ शत्रु के साथ युद्ध करते हुए वीरता के प्रदर्शन के लिए दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार कौन सा है?

Ans:- परमवीर चक्र ।

∆ शत्रु के साथ युद्ध करते हुए वीरता के प्रदर्शन पर परमवीर चक्र के बाद दूसरा सर्वोच्च पुरस्कार कौन सा है?

Ans:- महावीर चक्र ।

∆ युद्ध के समय वीरता के प्रदर्शन पर तीसरे नम्बर का सर्वोच्च पुरस्कार कौन सा है?

Ans:- वीर चक्र ।

∆ शान्ति काल में वीरता प्रदर्शन के लिए दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार कौन सा है?

Ans:- अशोक चक्र ।

∆ शान्ति काल में वीरता के लिए दिया जाने वाला अशोक चक्र के बाद दूसरा सर्वोच्च कौन सा है?

Ans:- कीर्ति चक्र ।

∆ शान्ति काल में वीरता प्रदर्शन करने के लिए तीसरे नम्बर का सर्वोच्च पुरस्कार कौन सा है?

Ans:- शौर्य चक्र ।

∆ सशस्त्र सेना के लोगों को अद्वितीय सेवाओं के उपलक्ष्य में दिया जाने वाला स्वर्ण पदक कौन सा है? 

Ans:- परम विशिष्ट सेवा मैडल ।

∆ सशस्त्र सेना के लोगों को असाधारण सेवाओं के उपलक्ष्य में दिया जाने वाला रजत पदक कौन सा है? 

Ans:- अति विशिष्ट सेवा मैडल ।

∆ सशस्त्र सेना के लोगों को उत्कृष्ट सेवाओं के उपलक्ष्य में दिये जाने वाला कांस्य पदक कौन सा है?

Ans:- विशिष्ट सेवा मैडल ।

∆ प्रति वर्ष खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाने वाला पुरस्कार कौन सा है? 

Ans:- अर्जुन पुरस्कार ।

∆ प्रति वर्ष उत्कृष्ट खेल प्रशिक्षकों के लिए दिया जाने वाला पुरस्कार कौन सा है?

Ans:- द्रोणाचार्य पुरस्कार ।

∆ साहित्य के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार कौन सा है? 

Ans:- ज्ञानपीठ पुरस्कार ।

∆ भारत रत्न आदि पुरस्कार किस वर्ष आरंभ किए गए थे?

Ans:- 1954 में ।

∆ भारत रत्न प्राप्त करने वाले प्रथम उप राष्ट्रपति कौन थे?

Ans:- डॉ. राधा कृष्णन, 1954  ।

∆ किस फिल्म निर्देशक (हिन्दी, बंगला फिल्मों के) व्यक्ति को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था?

Ans:- सत्यजीत रे ।

∆ गुजरात विद्यापीठ के संस्थापक जिसको भारत रत्न दिया गया?

Ans:- सरदार वल्लभभाई पटेल ।

∆ फिल्मों में उत्कृष्ट योगदान के लिए उच्चतम पुरस्कार कौन सा है?

Ans:- दादा साहब फाल्के पुरस्कार ।

∆ दादा साहब फाल्के पुरस्कार कब शुरू किया गया?

Ans:- 1969 में ।

∆ सर्वप्रथम दादा साहब फाल्के पुरस्कार किसे दिया गया?

Ans:- देविका रानी को 1969 में ।

∆ सर्वश्रेष्ठ संसद सदस्य पुरस्कार किस वर्ष आरंभ किए गए? 

Ans:- 1993 में ।

∆ सर्वश्रेष्ठ संसद सदस्य पुरस्कार सर्वप्रथम किसको दिया गया?

Ans:- इन्द्रजीत गुप्ता को ।

∆ भारत के किस शिक्षा मंत्री को भारत रत्न दिया गया?

Ans:- मौलाना अबुल कलाम आजाद को ।

∆ राजीव गाँधी खेल पुरस्कार सर्वप्रथम किस वर्ष आरंभ किया गया था?

Ans:-1991-92 में ।

∆ सर्वप्रथम राजीव गाँधी खेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले व्यक्ति कौन थे?

Ans:- विश्वनाथन आनन्द ।

∆ युवा वैज्ञानिकों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कौन सा पुरस्कार दिया जाता है?

Ans:- शान्ति स्वरूप भटनागर पुरस्कार ।

∆ खेलों में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विश्वविद्यालय को दिया जाने वाला पुरस्कार कौन सा है?

Ans:- मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्राफी ।

∆ भारत रत्न प्राप्त करने वाले प्रथम वैज्ञानिक कौन थे?

Ans:- डॉ. सी. वी. रमन ।

∆ भारत रत्न प्राप्त करने वाली प्रथम महिला कौन थी?

Ans:- श्रीमती इन्दिरा गांधी ।

∆ भारत रत्न प्राप्त करने वाले प्रथम विदेशी कौन थे?

Ans:- खान अब्दुल गफ्फार खाँ ।

∆ काशी पीठ के प्रथम कुलपति जिन्हें भारत रत्न पुरस्कार दिया गया था?

Ans:- डॉ. भगवानदास ।

∆ भारत के किस महान इंजिनीयर को भारत रत्न पुरस्कार दिया गया था?

Ans:- डॉ. एम. विश्वेश्वरय्या ।

∆ प्रथम प्रधानमंत्री जिन्हें भारत रत्न पुरस्कार दिया गया था? 

Ans:- पं. जवाहर लाल नेहरु ।

∆ प्रथम राष्ट्रपति जिन्हें भारत रत्न पुरस्कार दिया गया?

Ans:- डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ।

∆ प्रथम मुख्यमंत्री जिन्हें भारत रत्न पुरस्कार दिया गया?

Ans:- चक्रवर्ती राजगोपालाचारी ।

∆ केवल महिलाओं का एकमात्र विश्वविद्यालय S.N.D.T., मुम्बई के संस्थापक जिन्हें भारत रत्न पुरस्कार दिया गया? 

Ans:- धोंधों केशव कर्वे ।

∆ प्रथम चिकित्सक-राजनीतिज्ञ जिन्हें भारत रत्न पुरस्कार दिया गया था?

Ans:- डॉ. बिधान चन्द्र राय ।

∆ राजर्षि नाम से प्रसिद्ध व्यक्ति जिन्हें भारत रत्न पुरस्कार दिया गया था?

Ans:- पुरुषोत्तम दास टंडन ।

∆ जामिया मिलिया विश्वविद्यालय के संस्थापक उप-कुलपति जिन्हें भारत रत्न पुरस्कार दिया गया था?

Ans:- डॉ. जाकिर हुसैन ।

∆ "धर्मशास्त्र का इतिहास" नामक पुस्तक के लेखक जिन्हें भारत रत्न पुरस्कार दिया गया था?

Ans:- डॉ. पांडुरंग का ।

∆ मरणोपरान्त भारत रत्न प्राप्त करने वाले प्रथम व्यक्ति कौन थे?

Ans:- लाल बहादुर शास्त्री ।

∆ किस शहनाई वादक को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था?

Ans:- बिसमिल्ला खाँ ।

∆ नोबल पुरस्कार, मेग्सेस पुरस्कार एवं भारत रत्न से सम्मानित महिला का नाम क्या है?

Ans:- मदर टेरेसा ।

∆ प्रथम फिल्मी राजनीतिज्ञ जिसे भारत रत्न से सम्मानित किया गया था?

Ans:- एम.जी. रामचन्द्रन ।

∆ भारत रत्न से सम्मानित, दलितों के मसीहा का नाम कौन था?

Ans:- डॉ. बी. आर अम्बेडकर ।

∆ प्रथम उप-प्रधानमंत्री जिन्हें भारत रत्न से सम्मनित किया गया था?

Ans:- सरदार वल्लभभाई पटेल ।

∆ उस व्यक्ति का नाम जिसे पाकिस्तान तथा भारत में सर्वोच्च सम्मान प्राप्त हुए?

Ans:- मोरारजी भाई देसाई ।

∆ प्रसिद्ध उद्योगपति तथा विमान चालक जिसे भारत रत्न से सम्मानित किया गया?

Ans:- जे. आर. डी. टाटा ।

∆ प्रमुख अर्थशास्त्री जिसे नोबेल पुरस्कार तथा भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?

Ans:- अमर्त्य सेन ।

∆ तमिलनाडु के किस कांग्रेस अध्यक्ष को भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

Ans:- के. कामराज को ।

∆ असम के प्रसिद्ध नेता जिन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया?

Ans:- गोपीनाथ बोरडोलई ।

∆ दादा साहेब फाल्के पुरस्कार प्राप्त किस गायिका को भारत रत्न सम्मान दिया गया है ।

Ans:- लता मंगेशकर को ।

∆ भारत के किस सितार वादक को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है?

Ans:- पं. रविशंकर को ।

∆ शास्त्रीय संगीत की प्रसिद्ध महिला गायिका का नाम जिन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया?

Ans:- एम.एस. सुब्बालक्ष्मी ।

∆ दिल्ली की मेयर रही किस महिला को भारत रत्न से सम्मानित किया गया?

Ans:- अरुणा आसफ अली ।

∆ इंडियन एयर लाइन्स में नौकरी करने वाले किस व्यक्ति को भारत रत्न से सम्मानित किया गया?

Ans:- राजीव गाँधी ।

================================

Thanks for read my Blog || राज रंगा

================================

No comments

If you have any doubt, please let me know

धार्मिक एवं समाज-सुधार आन्दोलन (हिन्दू धार्मिक-सामाजिक आंदोलन ) Religious and social reform movement (Hindu religious-social movement)

धार्मिक एवं समाज-सुधार आन्दोलन (हिन्दू धार्मिक-सामाजिक आंदोलन ) Religious and social reform movement (Hindu religious-social movement) ✓✓✓✓✓...

Powered by Blogger.