What is UDID? Features and Advantages of UDID. (यू डी आई डी क्या है? UDID के लाभ और विशेषताएं)
नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज में आप सभी को "What is UDID? Features and Advantages of UDID. (यू डी आई डी क्या है? UDID के लाभ और विशेषताएं) की सम्पूर्ण जानकारी दूंगा ।
===============================
What is UDID? यू डी आई डी क्या है?
भारत में जो भी दिव्यांग व्यक्ति हैं, उन्हें भारत सरकार द्वारा Unique Disability ID (UDID Card) प्रदान किया जाना है । इसके माध्यम से उन्हें एक यूनिक आईडी नंबर (Unique ID Number) दिया जाएगा, जो ऑनलाइन उनकी पहचान को दर्शाएगा । इस Unique ID Number का उपयोग भारत के किसी भी राज्य में किया जा सकेगा । भारत में जितने भी दिव्यांग व्यक्ति हैं, उन्हें सरकार द्वारा यूनिक आईडी प्रदान की जाएगी । इस आईडी का उपयोग खुद की पहचान दर्ज करने के साथ-साथ सरकारी योजनाओं से जुड़े लाभ भी प्राप्त किए जा सकेंगे ।
एक व्यक्ति के लिए शारीरिक क्षमता बहुत महत्व रखती है । परंतु समाज में ऐसे भी लोग हैं जो अपनी शारीरिक क्षमता से दिव्यांग / Handicapped है । पहले इन लोगों को अपंग/विकलांग के नाम से चिन्हित किया जाता था । परंतु मोदी सरकार ने इसे बदलकर “दिव्यांग” (Divyang) कर दिया है । तब से इसने दिव्यांग लोगों को सम्मान सूचक चिन्ह बना है । दिव्यांग लोगों के जीवन काल में अनेक समस्याए होती है । उन्हें जीवन यापन करने के लिए बहुत से संघर्ष करने पड़ते हैं । सरकार ने दिव्यांग जनों के लिए विभिन्न प्रकार की आर्थिक सहायताए एवं सेवाए शुरू कर रखी है । उन्हें आर्थिक सहायता के रूप में पेंशन दी जाती है जो राज्यो के हिसाब से अलग अलग हो सकती है । भारत के जितने भी दिव्यांग स्त्री, पुरुष हैं, उन्हें सरकार द्वारा यूनिक डिसेबिलिटी आईडी (Unique Disability ID) प्रदान की जानी है । इस कार्ड के द्वारा दिव्यांग व्यक्ति सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे । उन्हें बार-बार खुद को प्रमाणित करने की आवश्यकता नहीं होगी । यह उनकी दिव्यांगता की पहचान को दर्शाएगा । आइए इस पोस्ट के माध्यम से जानते हैं की सरकार द्वारा जारी की गई Unique Disability ID (UDID) क्या है? इसके क्या लाभ और विशेषताएं है? कैसे दिव्यांग व्यक्ति इसके लिए आवेदन कर सकते हैं? आवेदन करने की पात्रता क्या है?, इसके लिए आवश्यक दस्तावेज तथा आवेदन की क्या प्रक्रिया है? इत्यादि की विस्तृत जानकारी हम इस पोस्ट के माध्यम से प्राप्त करेंगे ।
Benefits and Features of UDID Card | UDID कार्ड के लाभ एवं विशेषताएं:-
∆ दिव्यांग व्यक्ति की पहचान से संबंधित संपूर्ण जानकारी को डिजिटल बनाने हेतु यूनिक आईडी बनाई गई है । इसी ID को Unique Disability ID Card-UDID के नाम से जाना गया है ।
∆ दिव्यांग व्यक्तियों को दस्तावेजों की कई प्रतियां बनाने, बनाए रखने और कई दस्तावेजों को ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि कार्ड में सभी आवश्यक विवरण शामिल होंगे जिन्हें एक रीडर की मदद से डिकोड / पढ़ा जा सकता है ।
∆ UDID कार्ड भविष्य में विभिन्न लाभों का लाभ उठाने के लिए दिव्यांगो की पहचान, सत्यापन का एकल दस्तावेज होगा ।
∆ Unique Disability ID Card के माध्यम से दिव्यांग व्यक्ति अपनी पहचान को आवश्यकता पड़ने पर प्रस्तुत कर सकते हैं । यह एक विशेष स्मार्ट कार्ड होगा जिसका उपयोग करना दिव्यांग व्यक्तियों के लिए आसान होगा ।
∆ Unique ID के अंदर एक चिप इन बिल्ड होगी । जिसके माध्यम से दिव्यांग व्यक्ति की पहचान की जा सकेगी ।
∆ UDID कार्ड बनवाने के लिए सभी अधिकारी क्षेत्र, गांव स्तर, ब्लॉक, जिला राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर दिव्यांगों की शारीरिक और वित्तीय प्रकृति को देखते हुए कार्ड जारी किए जाएंगे । जिससे दिव्यांग व्यक्ति की पहचान एवं वित्तीय प्रगति ट्रैक की जा सकेगी ।
∆ भारतीय दिव्यांग कल्याण विभाग (Indian Department of Disabilities) द्वारा सभी UDID को चालू किया जाएगा । जिसमें एंट्री होते ही संबंधित व्यक्ति की पहचान को अधिकारी अप्रूवल करेंगे तथा इसे दिए गए पते पर भेज दिया जाएगा ।
∆ लाभार्थी दिव्यांगों को संबंधित प्राधिकरण द्वारा उल्लेखित UDID कार्ड की विभिन्न फोटो प्रतियां नहीं बनानी पड़ेगी ।
How to Apply for UDID Card (UDID कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?)
भारत के किसी भी राज्य एवं जिला के दिव्यांग व्यक्ति एवं महिलाएं दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं । चाहे दिव्यांगता किसी भी प्रकार की हो । सरकार द्वारा आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया पोर्टल के माध्यम से जारी की गई है । हम इस पोस्ट के माध्यम से आवेदन करने की आसान प्रक्रिया आप तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं । आप दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें और इसमें बताए गए चरणों का पालन करते हुए आवेदन करें । जो इस प्रकार है:-
1) UDID Card Registration करने हेतु सर्वप्रथम ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें । इसके लिए आप गूगल क्रोम में UDID Login टाइप करके सबसे पहले जो लिंक आता है, उस पर क्लिक करके साइट खोल सकते हो ।
2) वेबसाइट का होम पेज दिखाई दे जाएगा । इसमें आप “Apply for Disability Certificate & UDID Card” वाले लिंक पर क्लिक करें । क्लिक करते ही आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा ।
3) आवेदक रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारीयो को ध्यानपूर्वक भरे । इसके बाद आवेदक की फोटो जिसका साइज 30 kb तक और सिग्नेचर जिसका साइज भी 30 kb तक हो अपलोड किया जा सकता है । फोटो और सिग्नेचर साफ / क्लियर हो । इसके साथ आधार भी अपलोड करना होता है । यह विशेष ध्यान रखा जाए की आधार कार्ड दोनो साइड का एक ही इमेज में अपलोड किया जाए जिसका अधिकतम साइज 100 kb तक हो ।
4) इसके बाद “Next” बटन पर क्लिक करें । फिरआवेदक या उम्मीदवार को Disability Detail, Employee Detail, Identity Detail दर्ज करनी होती है । इसमें कुल चार step को फॉलो किया जाता है । Disability Detail में यदि आवेदक के पास पहले से दिव्यांग प्रमाण पत्र है तो उसका ब्यौरा भी देना होता है और साथ में उसकी एक कॉपी पोर्टल पर अपलोड भी करनी होती है । Employee Detail में आवेदक अपने काम की details दे सकता है । Identity Detail में और जो भी जानकारी मांगी हो वह इसमें भर देंगे ।
5) दिव्यांग प्रमाण पत्र (Disability Certificate) के लिए आवेदन फॉर्म में पूछी गई संपूर्ण जानकारी दर्ज करने के पश्चात सबमिट (Submit) करें ।
6) आपका आवेदन सफलतापूर्वक किए जाने पर आपको एक 20 अंक का रजिस्ट्रेशन नंबर उपलब्ध होगा । जिसके माध्यम से आप अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक (Track your status) कर सकते हैं ।
7) इसके बाद आप का जो रजिस्ट्रेशन हुआ है, आप उसका ऑनलाइन reciept और फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट निकल ले । दिव्यांग प्रमाण पत्र के आवेदन फॉर्म में पूछी गई संपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक देखे । कही किसी प्रकार की कोई गलती तो नही हो गई हो ।
8) अगर यह सही है तो आप आवश्यक दस्तावेज की फोटो कॉपी तथा आवेदक की फोटो कॉपी आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करें । जिसमे आपका आधार कार्ड, राशन कार्ड और दो फोटो जो आपने फॉर्म ऑनलाइन करवाते समय अपलोड की थी ।
9) आवेदन पत्र को CMO कार्यालय चिकित्सा प्राधिकरण में जमा करवा दें । यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड (UDID Card) का सत्यापन चिकित्सा प्राधिकरण अधिकारियों द्वारा सत्यापित किया जाता है । CMO कार्यालय /चिकित्सा प्राधिकरण मूल्यांकन के लिए सम्बंधित स्पेशलिस्ट की नियुक्ति करेगा । विशेषज्ञ डॉक्टर डिसेबिलिटी व्यक्ति की विकलांगता को आशवस्त करेंगे और विकलांगता पर राय देंगे । अंत में, मेडिकल बोर्ड मामले की समीक्षा करेगा और विकलांगता प्रतिशत तय करेगा ।
10) CMO कार्यालय एक विकलांगता प्रमाण पत्र और एक UDID और विकलांगता प्रमाण पत्र Generate करता है । UDID डेटशीट के आधार पर UDID कार्ड की छपाई की जाती है । अधिकारियों द्वारा जांच किए जाने के बाद आपको लगभग एक महीने के बाद Unique Disability ID Card उपलब्ध करवाया जाएगा । जिसको आप रजिस्ट्रेशन नंबर की सहायता से UDID साइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं । इसके साथ साथ आपको दिव्यांग प्रमाण पत्र भी वही उसी साइट पर मिल जायेगा ।
यूडीआईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करें? (How to download UDID Card?)
UDID Card डाउनलोड करने के लिए पर UDID के ऑफिशिल पोर्टल "https://www.swavlambancard.gov.in/" पर विजिट करें और नीचे दीए गई steps को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-
1) सर्वप्रथम ऑफिशल पोर्टल "https://www.swavlambancard.gov.in/" पर विजिट करें ।
2) वेबसाइट होम पेज (Home Page) पर दिखाई दे रहे e-udid Card Download पर क्लिक करें ।
3) लॉगइन डिटेल्स / विवरण को दर्ज करें । ID में आईडी नंबर, डेट ऑफ बर्थ में आवेदक की जन्म तिथि, कैप्चा कोड में दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें ।
4) अब आपको UDID कार्ड दिखाई देगा । दिखाई दे रहे यू डी आई डी कार्ड पर क्लिक करके आप इसको डाउनलोड कर सकते हैं । इसके बाद आप इसका कलर प्रिंट निकला कर लेमिनेशन करके अपने पास रख सकते है । आने वाले समय में दिव्यांगो को जो भी लाभ मिलेंगे वो इसी कार्ड के आधार पर मिलेंगे ।
Tags:-
udid,
udid card,
udid card download,
udid card status,
udid login,
udid status,
udid card online,
udid card download by aadhaar
===============================
Thanks for read my Blog || राज रंगा
===============================
Post a Comment