विश्व में सर्वाधिक बड़ा, छोटा, लंबा एवं ऊँचा । - IT/ITes-NSQF & GK

विश्व में सर्वाधिक बड़ा, छोटा, लंबा एवं ऊँचा ।

नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से "विश्व में सर्वाधिक बड़ा, छोटा, लंबा एवं ऊँचा । " के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे ।

विश्व में सर्वाधिक बड़ा, छोटा, लंबा एवं ऊँचा ।

■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■

■ सबसे बड़ा महाद्वीप कौन-सा है ?

Ans:- एशिया ।

■ सबसे छोटा महाद्वीप कौन-सा है ?

Ans:-ऑस्ट्रेलिया ।

■ सबसे बड़ा महासागर कौन सा है?

Ans:- प्रशांत महासागर ।

■ सबसे गहरा महासागर कौन सा है?

Ans:- प्रशांत महासागर ।

■ सबसे बड़ा नगर (क्षेत्रफल की दृष्टि से) कौन सा है?

Ans:- लंदन (ग्रेट ब्रिटेन) ।

■ सबसे बड़ा देश (क्षेत्रफल की दृष्टि से) कौन सा है?

Ans:- रूस (Russia) ।

■ सबसे छोटा देश (क्षेत्रफल की दृष्टि से) कौन सा है?

 Ans:- वेटिकन सिटी ।

■ सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश कौन सा है?

Ans:- चीन (China) ।

■ सर्वाधिक निर्वाचक संख्या का देश कौन सा है?

Ans:- भारत (India) ।

■ न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाला देश कौन सा है?

Ans:- मंगोलिया ।

■ सर्वाधिकं जनसंख्या घनत्व वाला देश कौन सा है?

Ans:- सिंगापुर ।

■ सर्वाधिक आबादी वाला नगर कौन सा है?

Ans:- टोक्यो (Japan) ।

■ सबसे बड़ा द्वीप समूह कौन सा है?

Ans:- इंडोनेशिया ।

■ सबसे कम आबादी वाला नगर कौन सा है?

Ans:- वेटिकन सिटी ।

■ सबसे लंबी सीमा वाला देश कौन सा है?

Ans:- कनाडा ।

■ सबसे छोटी सीमा वाला देश कौन सा है? 

Ans:- जिब्राल्टर ।

■ सर्वाधिक सीमाओं वाला देश कौन सा है?

Ans:- चीन (13 देशों के साथ) ।

■ सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है?

Ans:- ग्रीनलैंड ।

■ सबसे बड़ा प्रायद्वीप कौन सा है?

Ans:- अरब प्रायद्वीप ।

■ सबसे बड़ा नदी द्वीप कौन सा है?

Ans:- माजुली (ब्रह्मपुत्र नदी, असोम) ।

■ सबसे बड़ा डेल्टा कौन सा है?

Ans:- सुन्दरवन (भारत, पश्चिमी बंगाल) ।

■ सबसे लंबी नदी कौन सी है?

■ नील नदी (मिस्र) ।

■ सबसे बड़ी नदी (चौड़ाई एवं बहाव की दृष्टि से) कौन सी है?

Ans:- अमेजन (द. अमेरिका) ।

■ सबसे छोटी नदी कौन सी है?

Ans:- डी नदी (अमेरिका) ।

■ सबसे बड़ा सागर कौन सा है?

Ans:- दक्षिणी चीन सागर ।

■ सबसे विशाल उपसागर कौन सा है?

■ हडसन उपसागर ।

■ सबसे विशाल खाड़ी कौन सी है?

Ans:- मैक्सिको की खाड़ी ।

■ सबसे लंबी सहायक नदी कौन सी है?

Ans:- मेडिरा (अमेजन की सहायक नदी) ।

■ सबसे व्यस्त व्यापारिक नदी कौन सी है 

Ans:- राइन नदी (जर्मनी) ।

■ अन्तः सागरीय नदी कौन सी है?

Ans:- क्रोपवेल धारा ।

■ सबसे लंबा मुहाना किसका है?

Ans:- ओव नदी का मुहाना (रूस) ।

■ सबसे बड़ी नहर कौन सी है?

Ans:- स्वेज नहर ।

■ सबसे व्यस्त नहर कौन सी है?

Ans:- कील नहर ।

■ सबसे बड़ी झील कौन सी है?

Ans:- कैस्पियन सागर (रूस) ।

■ सबसे बड़ी ताजे पानी की झील कौन सी है?

■ सुपीरियर झील (अमेरिका) ।

■ सबसे गहरी झील कौन सी है?

Ans:- बैकाल झील (रूस) ।

■ झील के अन्दर झील कहा स्थित है?

Ans:- मेनीटू (कनाडा) ।

■ सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित झील कौन सी है?

Ans:- टिटिकाका (द. अमेरिका) ।

■ सबसे बड़ा लैगून कौन सा है?

Ans:- लैगोआ डॉस पैटोस (ब्राजील) ।

■ सबसे ऊँचा जलप्रपात (झरना) कौन सा है?

Ans:- साल्टो एंजिल (कैरोना नदी, वेनेजुएला) ।

■ सबसे बड़ा जलप्रपात कौन सा है?

Ans:- ग्वायरा (एल्टो पराना नदी) ।

■ सबसे चौड़ा जलप्रपात कौन सा है?

Ans:- खोन जलप्रपात (लाओस ) 

■ सबसे संकरा जलडमरूमध्य कौन सा है?

Ans:- यूनान एवं योधिया द्वीप के मध्य (एंजिन सागर) ।


■ सबसे ऊंची सड़क कौन सी है?

Ans:- लेह-मनाली मार्ग (भारत) ।

■ सबसे बड़ा सड़क पुल कौन सा है?

Ans:- महात्मा गाँधी सेतु (पटना, भारत) ।

■ सबसे बड़ा राजमार्ग कौन सा है?

Ans:- ट्रांस कैनेडियन राजमार्ग ।

■ सबसे ऊँचा नगर कौन सा है?

Ans:- वेनचुआन (तिब्बत) ।

■ सबसे ऊंची राजधानी 

Ans:- लापाज (बोलीविया) ।

■ सबसे विशाल दलदल 

Ans:- प्रीपेट दलदल (साइबेरिया क्षेत्र) ।

■ सबसे बड़ा रेगिस्तान कौन सा है?

Ans:- सहारा (अफ्रीका) ।

■ एशिया का सबसे बड़ा रेगिस्तान कौन सा है?

Ans:- -गोबी (मंगोलिया) ।

■ सबसे ठंडा स्थल कौन सा है?

Ans:- बोस्टक (अंटार्कटिका) ।

■ सबसे बड़ी मस्जिद कौन सी है?

Ans:- मस्जिद अल-हराम (मक्का, सऊदी अरब) ।

■ सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म कौन सा है?

Ans:- गोरखपुर (उ.प्र., भारत) ।

■ सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है?

Ans:- ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल (न्यूयॉर्क) ।

■ सबसे ऊँचा बाँध कौन सा है?

Ans:- रोगुंस्की (उज्बेकिस्तान) ।

■ सबसे बड़ा बाँध (कंक्रीट) कौन सा है?

Ans:- ग्रांड कूल बाँध (कोलम्बिया नदी, अमेरिका)

■ सबसे लंबा रेलमार्ग कौन सा है?

Ans:- ट्रांस साइबेरियन रेलमार्ग ।

■ सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित रेलवे स्टेशन कौन सा है? 

Ans:- सौंदोर (बोलीविया) ।

■ सबसे बड़ी रेल सुरंग कौन सी है?

Ans:- सीकन रेल सुरंग (जापान) ।

■ सबसे बड़ी सड़क सुरंग कौन सी है?

Ans:- सेंट गोत्थार्ड (स्विट्जरलैंड) ।

■ सबसे ऊँची मस्जिद कौन सी है?

Ans:- सुल्तान हसन मस्जिद, काहिरा (मिस्र) ।

■ सबसे ऊँची मीनार कौन सी है?

Ans:- कुतुबमीनार (भारत) ।

■ सबसे बड़ा गिरजाघर कौन सा है? 

Ans:- बेसिलिका ऑफ सेंट पीटर वेटिकन(इटली)।

■ सबसे बड़ा महल कौन सा है?

Ans:- वेटिकन सिटी पैलेस (इटली) ।

■ सबसे बड़ा टावर कौन सा है?

Ans:- सी. एन. टावर (टोरंटो, कनाडा) ।

■ सबसे लंबी दीवार कौन सी है?

Ans:- चीन की दीवार (Wall of China) ।

■ सबसे बड़ा स्टेडियम कौन सा है?

Ans:- स्टारहोव स्टेडियम, प्राग (चेक) ।

■ सबसे बड़ा इनडोर स्टेडियम कौन सा है?

Ans:- सुपरडोम ल्यूसियाना (अमेरिका) ।

■ सर्वाधिक वर्षा का स्थान कौन सा है?

Ans:- मासिनराम (मेघालय, भारत) ।

■ सबसे बड़ा घंटाघर कहा स्थित है?

Ans:- द ग्रेट बेल ऑफ मॉस्को (रूस) ।

■ सबसे बड़ा बन्दरगाह कौन सा है?

Ans:- न्यूयॉर्क (अमेरिका) ।

■ सबसे बड़ा हवाई अड्डा कहा स्थित है?

Ans:- खालिद हवाई अड्डा, रियाद (सऊदी अरब) ।

■ सबसे बड़ा गुम्बदाकार प्रदर्शनी स्थल कहा स्थित है? 

Ans:- ल्यूसियाना सुपरडोम (अमेरिका) ।

■ सबसे विशाल मंदिर कौन सा है? 

Ans:- अंकोरवाट का मंदिर (कंबोडिया) ।

■ सबसे बड़ी मूर्ति कौन सी है?

Ans:- स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी (अमेरिका) ।

■ सबसे बड़ा संग्रहालय कहा स्थित है?

Ans:- ब्रिटिश संग्रहालय (लंदन) ।

■ सबसे बड़ा पुस्तकालय कहा स्थित है?

Ans:- कांग्रेस पुस्तकालय (लंदन) ।

■ सबसे बड़ा चिड़ियाघर कौन सा है? 

Ans:- क्रूगर नेशनल पार्क (द. अफ्रीका) ।

■ सबसे बड़ा महाकाव्य कौन सा है?

Ans:- महाभारत ।

■ सबसे बड़ा पार्क कौन सा है?

Ans:- वुड बफेलो नेशनल पार्क (कनाडा) ।

■ सबसे बड़ा प्लैनेटोरियम कौन सा है?

Ans:- मियाझाकी (जापान) ।

■ सबसे बड़ी कार्यालयी इमारत कहा स्थित है?

Ans:- पेंटागन (अमेरिका) ।

■ सबसे लंबा वृक्ष कौन सा है?

Ans:- सिकोया का वृक्ष, (कैलिफोर्निया) ।

■ सबसे ऊँचा पशु कौन सा है? 

Ans:- जिराफ ।

■ सबसे विशालकाय पशु कौन सा है?

Ans:- ब्लू हेल ।

■ सबसे बड़ा पक्षी कौन सा है?

Ans:- शुतुरमुर्ग ।

■ सबसे छोटा पक्षी कौन सा है?

Ans:- हमिंग बर्ड ।

■ सर्वाधिक बुद्धिमान पशु कौन सा है?

Ans:- चिपंजी ।

■ सबसे बड़ी खाड़ी कौन सी है?

Ans:- मैक्सिको की खाड़ी ।

■ सबसे चौड़ी जलसंधि कौन सी है?

Ans:- डेविस जलसंधि (ग्रीनलैंड एवं बैंफिन द्वीप के मध्य) ।

■ सबसे ऊंचा पर्वत शिखर कौन सा है?

Ans:-माउंट एवरेस्ट (हिमालय, नेपाल) ।

■ सबसे ऊँची पर्वतमाला कौन सी है?

Ans:- हिमालय (एशिया) ।

■ सबसे लंबी पर्वतमाला कौन सी है?

Ans:- एंडीज (द. अमेरिका) ।

■ सबसे ऊंचा पठार कौन सा है?

Ans:- पामीर का पठार ।

■ सबसे नीची पहाड़ी कौन सी है?

Ans:- बुकिट टामसन (ब्रुनेई) ।

■ सर्वाधिक ऊँचा ज्वालामुखी कौन सा है?

Ans:-ओजोस डेल सलादो (अर्जेंटीना और चिली)।

■ सबसे विशाल ज्वालामुखी कौन सा है?

Ans:- मौनालोआ (हवाई द्वीप) ।

■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■

   Thanks for read my Blog || राज रंगा    

सुर्य, पृथ्वी और चन्द्रमा से संबधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ ।

विश्व में सर्वाधिक बड़ा, छोटा, लंबा एवं ऊँचा ।







No comments

If you have any doubt, please let me know

इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी ✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓ *Q_1. इतिहास का पिता कहा जाता है?*   *Ans.:- हेरोडोटस को |  *Q_2. सिन्धु सभ्यता प्रसिद...

Powered by Blogger.