What is Modem and types of Modem? (मोडम क्या हैं? और मोडम के प्रकार)
Modem (मोडम):-
सबसे पहले Modem का आविष्कार 1962 में, Bell 103 ने AT&T Corporation की मदद से किया था । इसके बाद 56K Modem का आविष्कार 1996 में “Dr. Brent Townshend” ने किया था । यह वह यंत्र (device) है जो कंप्यूटर को टेलीफोन के माध्यम से संचार यानी communication कराने की सुविधा प्रदान करता है । इसके द्वारा इंटरनेट तक पहुंच आसानी से प्राप्त हो जाती है । Modem शब्द का निर्माण अंग्रेजी के दो शब्दों Modulater और demodulater से हुआ है । Modulater अनालोग सिग्नल (Analog signal) को डिजिटल सिग्नल (Digital Signal) में बदलता है जबकि Demodulater डिजिटल सिग्नल (Digital signal) को पुनः अनालॉग सिग्नल (Analog Signal) में बदल देता है ।
Data या आंकड़ों इत्यादि का communication करने के लिए Sending और Receiving कंप्यूटरों में Modem का होना जरूरी है । दुसरे शब्दो मे अगर कहे तो, modem एक प्रकार का हार्डवेयर डिवाइस (Hardware Device) है जिसका कार्य कंप्यूटर को केबल या टेलीफोन के माध्यम से data send करने के लिए किया जाता है । यह कंप्यूटर या Router को ब्रॉडबैंड नेटवर्क (Broadband Network) से जोड़ता है । Modem की गति को बीपीएस (bps), केबीपीएस (kbps), एमबीपीएस (mbps) में मापा जाता है । एक अच्छे मोडम की गति 9600 bps, 14400 bps, 28000 bps, 33600 bps और 56800 bps होती है । Modem का उपयोग Telephone Lines के द्वारा एक कंप्यूटर नेटवर्क से दूसरे कंप्यूटर नेटवर्क में Data Transfer करने लिए किया जाता है । कंप्यूटर नेटवर्क digital mode में काम करता है, जबकि एनालॉग (analog) तकनीक का उपयोग फोन लाइनों पर messages को ले जाने के लिए किया जाता है । Modem कंप्यूटर को टेलीफोन लाइन, केबल या सेटेलाइट कनेक्शन के द्वारा data भेजने और प्राप्त करने का कार्य करता है ।
Types of Modem (मोडेम के प्रकार):-
Modem के तीन प्रकार होते हैं:- आन्तरिक मोडम (Internal Modem) और बाहरी मोडम (External Modem) और फ़ैक्स मोडम (Fax Modem) । आइए इनको विस्तार से जानते हैं जो इस प्रकार हैं:-
1) Internal Modem (आन्तरिक मोडम):-
यह मोडम कंप्यूटर के अंदर एक सर्किट बोर्ड होता है जो कंप्यूटर के Expansion Slot में जोडा जाता है । इसके साथ telephone line को connect करके internet प्रयोग किया जा सकता है । आजकल Modem PC Card के रूप में आते हैं, जो Laptop में होता है । इसे Mobile phone से Connect करके Data Transmit कर सकते है । इस प्रकार का Modem भी बहुत ही ज्यादा बेहतरीन Modem होता है और Internet की Speed भी इसके द्वारा हमें अच्छी मिल सकती है ।
इंटरनल मोडम सस्ता जरूर होता है पर इसे सेट करने में परेशानी ज्यादा होती है ।
यह Modem दो प्रकार के होते है:-
I) Dial-Up Modem (डायल-अप मॉडेम):-
यह Modem एक Telephone line Cable पर कार्य करता है जिसे Internet के लिए नेटवर्क से जुड़े हुए टेलीफोन नंबर्स की आवश्यकता होती है और इसमें Login करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल (Username & Password) की आवश्यकता होती है ।
II) Wireless Modem (वायरलेस मॉडेम):-
यह एक Wireless Modem होता है । जिसके द्वारा हम कंप्यूटर या कंप्यूटिंग डिवाइस पर बिना तार के इंटरनेट use कर सकते है और information और data को भेज / प्राप्त कर सकते हैं ।
2) External Modem (बाहरी मोडेम):-
एक Modem छोटा सा box होता है जो एक तार के सहारे कंप्यूटर के पिछले भाग से जोडा जाता है । External Modem थोडा महंगा होता है । यह Modem बाहर से जोड़कर चलाया जा सकता है इसलिय इसको प्रयोग करना आसान है । इसे बाहरी Modem भी कहते है जिसे चलाने के लिए अलग से बिजली की आवश्यकता होती है इस Modem को कंप्यूटर से USB Cable या फायरवायर (Firewire) की सहायता से जोडा जा सकता है । External Modem में lights होती है जो Modem में मौजूद विभिन्न प्रकार के Function को indicate करते हैं । इन Modem को एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में आसानी से Move किया जा सकता है ।
3) Fax Modem (फैक्स मॉडेम):-
इसका प्रयोग कंप्यूटर की FAX Machine के रूप में भी कर सकते है । Fax Madem में Fax Exchange यानी आदान- प्रदान किया जा सकता है । Fax Machine एक ऐसी device होती है जिसके द्वारा documents को इलेक्ट्रानिकली भेजने के लिए किया जाता है । जिसे एक टेलीफ़ोन नेटवर्क के माध्यम से भेजा जाता है । इस मशीन का प्रयोग एसटीडी टेलीफ़ोन के साथ जोड़कर किया जाता है इसी Machine मे Fax Modem कार्य करता है । इस मशीन की सहायता से आप किसी भी व्यक्ति को डॉक्यूमेंट भेज या प्राप्त कर सकते हो ।
इस ब्लॉग के द्वारा आज हमने जाना कि Modem क्या होता है? और इसके कितने प्रकार होते हैं? आशा है कि आपको यह ब्लॉग पसंद आया होगा । अगर आप लोगो को अच्छा लगा हो तो comment box मे comment करे ।
Secondary Storage Memory Devices ( दिवितीय स्टोरज मैमोरी डिवाइसज)
Components of Computer Hardware and Software (कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के घटक)
Computer Network and Types of Networks (कंप्यूटर नेटवर्क और इसके प्रकार)
What is Modem and types of Modem? (मोडम क्या हैं? और मोडम के प्रकार)
Starting the Computer System (कंप्यूटर सिस्टम को स्टार्ट करना)
Post a Comment