Computer Desktop and Its Icons (कंप्यूटर डेस्कटॉप और इसके आइकॉन) - IT/ITes-NSQF & GK

Computer Desktop and Its Icons (कंप्यूटर डेस्कटॉप और इसके आइकॉन)

कंप्यूटर का डेस्कटॉप क्या होता है?

                        जब कंप्यूटर सिस्टम में Booting की प्रक्रिया सम्प्पन हो जाती हैं । तब जो स्क्रीन हमारे सामने आती है वह डेस्कटॉप कहलाती है यह सभी प्रोग्राम तथा उन तक पहुंचने के लिए आवश्यक commands की पृष्ठभूमि (background) हैं । कंप्यूटर स्क्रीन पर Blink करने वाले प्रतीक को कर्सर (cursor) कहते हैं । अन्य महत्वपूर्ण सुविधा जो Desktop पर प्राप्त होती है वह Icon है जो प्रोग्राम से जुड़ा एक छोटा चित्र(Icon) होता हैं । इसे किसी file, folder, program का shortcut भी कह सकते है । इस Icon पर Double Click करने पर प्रोग्राम Run होता है या वह File खुलती हैं । कीबोर्ड पर F5 दबने से स्क्रीन refresh होती हैं ।


डेस्कटॉप के कौन-कौन से Icon होते हैं?

                    Desktop पर कुछ महत्वपूर्ण Icon होते है जो इस प्रकार से है । आइये इनको विस्तार से जानते है:-

1) My computer:-

                        यह Desktop पर एक महत्वपूर्ण Icon है जो हमे Drive, प्रिंटर, कंट्रोल पैनल का उपयोग करने में हमारी मदद करता हैं । इसी के द्वारा हम HDD के सभी Partition को access कर सकते है । इसी से हम C:/ Drive को भी access कर सकते है जहा हमारे सिस्टम का Operating System स्टोर होता हैं । इसके अतिरिक्त इसमे D:/, E:/, F:/ Drive इत्यादी भी उपलब्ध होती हैं । जहा से हम इनको use कर सकते है ।

My Computer Icon 

2) Recycle Bin:- 

                        जब हम किसी File और फोल्डर को कंप्यूटर मे Delete करते है, तो वह Recycle Bin मे चला जाता हैं । यह कंप्यूटर मे एक special space है जहा पर computer से delete की गई सभी files, folder इसमे स्टोर हो जाती है । इसका फायदा यह है कि अगर कोई फ़ाईल गलती से delete हो जाती हैं तो उसको हम दोबारा से वापिस ला सकते हैं जहा से उसे delete किया गया था । आप delete की गयी फ़ाईल को वापिस लाने के लिए इसको open करेंगे । Open करने के बाद, जिस फ़ाईल को आप वापिस लाना चाहते हो उस पर mouse से right click करे । ऐसा करने से उसमे Restore नाम की command पर click करे । Click करते ही वह फ़ाईल अपने आप वही चली जायेगी जहा से उसे delete किया गया था ।


3) My Network Places:-

                   इसके अंतर्गत नेटवर्क Connection दर्शाया जाता हैं । जो सिस्टम को इंटरनेट से जोड़ता हैं । इसमे जो भी connection कंप्यूटर से जुडा है उसकी details यहा देख सकते हैं । जैसे अगर internet connection जुडा है तो उसको देख सकते हैं और यदि Computer Network से जुडा हैं तो उसको देख सकते हैं । यहा से हम उस Network को check भी कर सकते हैं और सेटिंग भी कर सकते हैं ।


4) Task Bar:-

                           Desktop के निचले किनारे पर एक पतली पट्टी होती हैं । उसको Task Bar बोला जाता हैं । जिसके एक छोर पर Start बटन और दूसरे छोर पर Clock होता हैं । Taskbar पर और भी छोटे -2 Icon होते हैं । इसमे जब भी आप कोई program कंप्यूटर पर run करते हो तो उसका active आइकन आप इसी बार मे देख सकते हो । इसके अलावा कंप्यूटर का Time और Zone भी आप इसके द्वारा set कर सकते हो । इसी मे Start Button दिया होता हैं जहा से आप सभी programs को रन कर सकते हो ।


5) Start Menu:-

                            Taskbar के Start बटन पर Click करने पर एक मैन्यू खुलता हैं जिसे start menu कहा जाता है । इस Menu में बहुत से Option होते हैं कुछ options के साथ छोटा सा तीर का निशान (-->) रहता है जो किसी और Menu को दर्शाता हैं । Start Menu में बहुत सारे ऑप्शन होते है आइये इनको विस्तार से जानते हैं:-

I) Program:- इसमें कंप्यूटर में जो Program Installed होते है उनकी List यानी सूची होती हैं । जब भी हमे कोई प्रोग्राम चलाना होता है तो इसी program list मे जाकर उस पर click करके चला सकते है ।



II) Favorites:- यह Bookmarked वेब पेज की सूचि हैं । इसमे हम किसी webpage या किसी प्रोग्राम को Bookmark करते हैं तो यहा पर उनकी सूची बनती चली जाती हैं । जिसे हम Favourite list कहते है ।

III) My Document:- सबसे वर्तमान में उपयोग किये गये Document की सूचि हैं । इसके द्वारा हम कंप्यूटर मे किसी भी प्रोग्राम का प्रयोग करके जो files बनाते हैं यहा उनकी लिस्ट देख सकते हैं । मतबल जो भी फ़ाईल आपके द्वारा बनाई जाती हैं । आप उन सभी files को यहा देख सकते हो ।

IV) Setting:- इसमें Control Panel, Printers, Taskbar, Start Menu और Network Connection की सूचि होती हैं । यहा से हम कंप्यूटर की सभी प्रकार की सेटिंग देख और कर सकते हैं ।

V) Search:-किसी विशेष File और फोल्डर को Search करने के लिए होता हैं । यहा से हम कंप्यूटर मे बनाई गई कोई भी फ़ाईल या folder को search कर सकते हैं ।

VI) Help:-  प्रोग्राम संबंधी कोई भी सहायता प्राप्त करने के लिए उपयोग किया जाता हैं । कंप्यूटर मे किसी भी प्रकार help अगर आप लेना चाहते हो तो इस option का प्रयोग कर सकते हो । इसके लिए आप keyboard shortcut key 'F2' का भी प्रयोग कर सकते हो ।

VII) Run:-  किसी प्रोग्राम को Run करने के लिए इसका उपयोग किया जा सकता है । इसके लिए आप keyboard shortcut 'Window Logo key + R' का प्रयोग कर सकते हो ।

VIII) Shut Down:- Computer को बंद करने के लिए इसका उपयोग किया जाता हैं । कंप्यूटर सिस्टम को आप keyboard shortcut key "Alt + F4" का प्रयोग करके भी कर सकते हो ।

                              इस ब्लॉग के द्वारा आज हमने कंप्यूटर के डेस्कटॉप और उसके मुख्य Icons के बारे मे जाना । आशा करते हैं कि आपको यह पसंद आया होगा । अगर आपको अच्छा लगा हो तो हमे comment बॉक्स मे मैसेज करे ।

Thanks for read my Blog || राज रंगा 



 
 


 

 


 











Computer's Motherboard and Its components/Parts

Computer's Cables and Connectors (कंप्यूटर के केबल और कनेक्टर )


Computer & History of Computer Evolution (कंप्यूटर और कंप्यूटर के विकास का इतिहास)

Files and types of files(फ़ाईल और फ़ाईलो के प्रकार)



Secondary Storage Memory Devices ( दिवितीय स्टोरज मैमोरी डिवाइसज)

Components of Computer Hardware and Software (कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के घटक)


Computer Networking and its Hardware Components (कंप्यूटर नेटवर्किंग और इसके हार्डवेयर संघटक या घटक)


No comments

If you have any doubt, please let me know

अंतर्राष्ट्रीय संगठन और उनके मुख्यालय /International organizations and their headquarters

अंतर्राष्ट्रीय संगठन और उनके मुख्यालय /International organizations and their headquarters ✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓ *जी-15 (G-15 - Group of 15)*...

Powered by Blogger.