Computer Network and Types of Networks (कंप्यूटर नेटवर्क और इसके प्रकार) - IT/ITes-NSQF & GK

Computer Network and Types of Networks (कंप्यूटर नेटवर्क और इसके प्रकार)

Computer Network:-

                               कंप्यूटर (Computer) और इसके उपकरणों (Devices) का ऐसा समूह है जो एक कम्युनिकेशन चैनल (communication channel) से जुड़े रहते हैं । इसके जरिए Users डाटा (Data), जानकारी (Information), हार्डवेयर (Hardware) और सॉफ्टवेयर (Software) को दूसरे Users के साथ शेयर कर सकता है । निजी व संस्थानिक कंप्यूटरों को कई वजहो से एक Network में जोड़ा जाता है । इसमें Data, Information, Hardware और Software को शेयर करने की और कम्युनिकेशन (Communication) स्थापित करने की क्षमता होती है । Computer Networking, दो या दो से अधिक computers और इसके resources को share करने के उदेश्य से computers को आपस मे एक दुसरे से जोडने की techniques को Computer Networking कहा जाता है ।

Types of Network (नेटवर्क के प्रकार):-

                     Networks पांच प्रकार के होते हैं । PAN, LAN, MAN, SAN, WAN । ये निजी (Private), Govt.,  Business House और Organisations द्वारा इस्तेमाल किए जाते हैं । हर Business और Organisation की अपनी जरूरत होती है इसलिए हर Network अपने आप में भिन्न होता है । Network का साइज इस बात पर निर्भर करता है कि Business House अथवा organisation किस तरह के Network को इस्तेमाल करना चाहती है । भिन्न-भिन्न साइज के Network data को भिन्न-भिन्न तरह से transmit करते हैं । For Example, दो हजार Users वाली संस्था का Network अलग तरह से organise रहता है और उसको components की विविधता की जरूरत होती है जो कि उस Network मे नहीं होती जिसमें कि केवल दस Users हों । Computer Network को बनाने के लिए दो या दो से ज्यादा कंप्यूटरो को आपस मे  जोड़ना होता है । कंप्यूटर को आपस मे जोड़ने के लिए हमे नेटवर्क केबल जैसे:-RJ-45 Cat-5, Cat-6, Cat-8, Ethernet Cable, Co-axial Cable, UTP Cable, STP Cable etc या Wi-Fi नेटवर्क की जरूरत होती हैं । Network cable को जोड़ने के लिए हमें Switch, Hub, Router और Network Access Point (NAP) जैसे Devices का प्रयोग करना होता है । इन Network Devices को सभी कंप्यूटर के बीच मे जोड़कर Network बनाया जा सकता है । आइए Network के सभी प्रकारो को विस्तार से जानते हैं:-

1) Personal Area Network (पर्सनल एरिया नेटवर्क):-

                     PAN का Full Form Personal Area Network होता है । यह एक ऐसा network होता है जो की Personal devices के use से बना होता है । इसे केवल एक या दो  व्यक्तियो द्वारा इस्तमाल किया जाता है । इसमे  devices जैसे Computers, Tablets, Smartphones, और Smart Watches को एक दुसरे के साथ communicate करने के लिए आपस मे कनेक्ट किया जा सकता है । इसका सबसे आम उदाहरण एक Bluetooth Earpiece और Smartphone के बीच connection है । PAN मे लैपटॉप, टैबलेट, प्रिंटर, कीबोर्ड और अन्य Computing devices को भी जोड़ सकते हैं । जैसे हम मोबाइल को मोबाइल से connect करके data transfer करते हैं या hotspot के द्वारा internet प्रयोग करते हुए । यह नेटवर्क कनेक्शन Wired या Wireless हो सकते हैं । इसकी range 10 Meter तक होती हैं ।


2) Local Area Network (लोकल एरिया नेटवर्क-LAN):-

                         एक इमारत और office में ऐसा कंप्यूटर नेटवर्क जिसमें दो या दो से अधिक कंप्यूटर physical रूप से एक-दूसरे से connect रहते हैं, वह Local Area Network कहलाता है । आपस मे जुड़े हुए यह कंप्यूटर Workstation  कहलाते हैं । यह Printer और Fax जैसे data और resources को share करने के लिए कंप्यूटर और वर्कस्टेशन (workstation) को जोड़ता है । इसमें कंप्यूटर एक-दूसरे से इसलिए जुड़े रहते हैं ताकि महंगे devices जैसे Laser Printer etc को share कर सके । Server में उपलब्ध Database और Applications सभी Workstations के लिए उपलब्ध हो सकें । LAN एक कंप्यूटर नेटवर्क होता है जो एक छोटे से क्षेत्र में फैला हुआ होता है । LAN एक छोटे से क्षेत्र जैसे घर, कार्यालय या कॉलेज तक सीमित है । इस नेटवर्क मे नेटवर्क डिवाइस (Network Device) की help से सभी वर्कस्टेशन (workstation), नेटवर्क सर्वर (Network Server) और प्रिंटर (Printer) आपस में जुड़े हुए होते हैं । Printer का उपयोग अन्य वर्कस्टेशनों (workstations)  द्वारा भी किया जा सकता है । एक LAN Network की range 100-1000 Meter कवरेज के बीच सीमित होती है । संयुक्त राज्य अमेरिका में इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर्स (IEEE) ने LAN के लिए Standards की एक श्रृंखला को बनाया है । जिसे IEEE 802 standard कहा जाता है । LAN की Data transfer rate बहुत ज्यादा होती हैं । यह लगभग 1000 mbps होती है । 


3) Metropolitan Area Network (मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क-MAN):-

                                यह नेटवर्क LAN नेटवर्क से बडा और WAN नेटवर्क से छोटा होता हैं । इस नेटवर्क की help से एक बड़े क्षेत्र के users को कंप्‍यूटर नेटवर्क के साथ जोडा जा सकता है । यह नेटवर्क लगभग 10km-100km तक के area को cover कर सकता है । यह एक Highspeed Network है जो 200 Mbps तक में Sound, Data और Image को तेजी से 75 KM की दूरी तक इमारतों के कुछ Blocks या पूरे शहर में ले जा सकता है । Transmission की Speed नेटवर्क के आर्किटेक्चर पर आधारित होती है और यह कम दूरी के लिए ज्यादा हो सकती है । यह WAN की तुलना में छोटा होता है लेकिन इसकी Speed आमतौर पर अधिक होती है । इस नेटवर्क के द्वारा एक शहर को दुसरे शहर से जोडा जाता सकता है ।MAN एक क्षेत्र में कई LAN को एक साथ जोड़ सकता है । टेलीविजन केबल भी MAN का एक उदाहरण है ।


4) Storage Area Network (सटोरेज एरिया नेटवर्क-SAN):- 

                         SAN एक तरह का Computer Network होता है । SAN को डाटा स्टोरेज करने के रूप में जाना जाता है जो कई तरह के Servers के लिए storage devices के Shared Pool को परस्पर connect करता है । यह एक ढांचा है जो कि रिमोट कंप्यूटर उपकरणों जैसे डिस्क सारिणी, Tap Liabrary तथा Optical Juke Box etc को सर्वर से इस ढंग से जोड़ता है कि सिस्टम स्थानीय ऑपरेटिंग सिस्टम (O/S) से जुड़ा प्रतीत होता है । SAN को हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को मिलाकर बनाया जाता है । यह एक ऐसा नेटवर्क है जिसमे data transfer का rate बहुत ही fast होता है जिसका इस्तेमाल विभिन्न server के लिए data को transfer करने के लिए किया जाता है । इसमें स्टोरेज डिवाइस जैसे की Hard Disc (HDD) को एक साथ जोड़ कर एक STORAGE POOL तैयार किया जाता है इसके बाद इन डिवाइस को नेटवर्क स्विच से कनेक्ट कर दिया जाता है । यदि आप Phone, Desktop computer, Tablet PC, Laptop etc प्रयोग  करते है तो आपको Data Storage के महत्व का पता होगा । हम सब को storage को बढ़ाने की आवश्यकता पड़ती है ऐसे में हम डाटा को स्टोर करने के लिए हार्ड डिस्क (HDD) का सहारा लेते है । यह सब छोटे स्तर पर किया जाता है । वही अगर किसी Company की बात करे तो उनके लिए ऐसा कर पाना संभव नही होता है क्योकि उनके पास data storage बहुत ज्यादा होता है । ऐसे में उनके लिए data को store करना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है । इस परिस्थिति से निकलने के लिए बड़ी बड़ी Companies स्टोरेज एरिया नेटवर्क (SAN) का उपयोग करती है ।


5) Wide Area Network (वाइड एरिया नेटवर्क-WAN):-

                              यह एक ऐसा Computer Network है जो अपनी लंबी दूरी तक Communicate करने की क्षमता के कारण लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) से काफी अलग होता है । यह एक छोटे से शहर से लेकर देश-दुनिया हर जगह फैला होता है लेकिन इसका सबसे अधिक उपयोग लम्बी दुरी में डाटा संचालन के लिए किया जाता है । वही इसका इस्तेमाल PAN, MAN, LAN आदि नेटवर्क को जोड़ने के लिए किया जाता है । WAN में पूरा देश और बड़ी International Company की सभी Sites कवर हो सकती हैं । इसका इस्तेमाल लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) और दुसरे अन्य नेटवर्कों को एक दूसरे से जोड़ने के लिए होता है । इसके द्वारा कोई भी User अपने Computer के जरिए कहीं दूर बैठे किसी दूसरे User से Communicate कर सकता है । WAN संचार, सूचनाओं के आदान-प्रदान की सुविधा प्रदान कर सकता है । WAN दूरसंचार नेटवर्क का एक रूप है जो कई स्थानों से devices को जोड़ सकता है । यह नेटवर्क बहुत ही महंगा होता है क्योकि यह लम्बी दुरी के लिए इस्तेमाल किया जाता है साथ में इसमें कई बेहतरीन तकनीक जैसे- ATM, Frame Relay और X.25 का इस्तेमाल भी किया जाता है । इसके साथ दुरी बढ़ने के कारण local area network की तुलना में इसकी Speed कम हो जाती है । WAN का सबसे अच्छा उदाहरण हम Internet को कह सकते हैं क्योंकि यह दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क है जो पुरे संसार को cover किए हुए है । इस नेटवर्क की range लगभग 100000 किलोमीटर तक होती है ।


                                इस ब्लॉग के द्वारा आज हमने Computer Network और इसके प्रकारो के बारे मे जाना । उम्मीद हैं कि यह ब्लॉग आप लोगो को पसंद आया होगा । अगर आपको पसंद आया हो तो हमे comment box मे comment जरुर करे ।

Thanks for read my Blog ||राज रंगा 


 
 


 

 


 



10TH || LEVEL-II || UNIT-2 || ELECTRONIC SPREADSHEET (ADVANCED) USING LIBRE OFFICE CALC || QUESTION ANSWER










Computer's Motherboard and Its components/Parts

Computer's Cables and Connectors (कंप्यूटर के केबल और कनेक्टर )


Computer & History of Computer Evolution (कंप्यूटर और कंप्यूटर के विकास का इतिहास)

Files and types of files(फ़ाईल और फ़ाईलो के प्रकार)



Secondary Storage Memory Devices ( दिवितीय स्टोरज मैमोरी डिवाइसज)

Components of Computer Hardware and Software (कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के घटक)



Computer Network and Types of Networks (कंप्यूटर नेटवर्क और इसके प्रकार)

What is Modem and types of Modem? (मोडम क्या हैं? और मोडम के प्रकार)


No comments

If you have any doubt, please let me know

भारतीय इतिहास के सभी महान हस्तियों के / All the great personalities of Indian history

 *भारतीय इतिहास के सभी महान हस्तियों के / All the great personalities of Indian history* *1. वल्लभभाई पटेल / Vallabhbhai Patel* 👉 लौह पुरुष...

Powered by Blogger.