Network Topology and Types of Network Topology (नेटवर्क टौपोलोजी और उनके प्रकार) - IT/ITes-NSQF & GK

Network Topology and Types of Network Topology (नेटवर्क टौपोलोजी और उनके प्रकार)

Network Topology (नेटवर्क टोपोलोजी):-

                                 Network Topology वह तरीका है जिससे अनुसार किसी Network में Computers को आपस में जोड़ा जाता है ।नेटवर्क की संरचना या स्ट्रक्चर बताता है कि नेटवर्क किस तरह से डिजाइन किया गया है । यह 'नेटवर्क टोपोलॉजी' के रूप में भी जाना जाता है । नेटवर्क स्ट्रक्चर में दो स्तर होते हैं फिजिकल और लॉजिकल (Physical and Logical) । 


Physical level:- बताता है कि नेटवर्क के वे parts जो फिजिकली अस्तित्व रखते हैं वे इस प्रकार व्यवस्थित हैं जैसे कि Computer, cable और connector । यह स्तर बताता है कि Network में Computer कहां रखे हैं और Network के सभी parts आपस में किस तरह जुड़े हुए हैं । Network मे Information transfer करने के लिए cable सबसे लोकप्रिय माध्यम है । 

Logical level:-उस रास्ते के बारे में बताता है जिसके जरिए इंफोर्मेशन नेटवर्क में एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचती है । यह कई बातों पर निर्भर करता है जैसे कि कौन-सा application प्रयोग हो रहा है और  Network  में इंफोर्मेशन किस रफ्तार से transfer हो रही है । कंप्यूटर सूचना को इलैक्ट्रिकल सिग्नल (electronic signal) का आदान-प्रदान (exchange) कर शेयर करते हैं । सिग्नल ट्रांसमिशन मीडियम के रास्ते भेजे जाते हैं जो कंप्यूटरों को आपस मे जोड़ते है । Computers को communication medium द्वारा आपस में जोड़ने के कई तरीके हो सकते हैं इसलिए Network Topology भी कई हैं । इनमे Bus, Ring, Star, Mesh तथा Hybrid Topologies प्रमुख Topologies हैं । आइये इन Network Topologies को विस्तार से जानते है जो इस प्रकार है:-

1) Star Topology (स्टार टोपोलोजी):-

                    Star topology में एक Central Server होता हैं जिससे समस्त कम्प्यूटर directly जुड़े होते हैं, Computers central server से होकर ही आपस में communicate करते हैं । स्टार नेटवर्क सबसे आम कंप्यूटर नेटवर्क टोपोलॉजी में से एक है । इसमें कंप्यूटर एक केंद्रीय नेटवर्क कनेक्टर से जुड़े रहते हैं जो आमतौर पर एक Hub या Switch होता है । नेटवर्क में शामिल किसी भी कंप्यूटर द्वारा दूसरे कंप्यूटर को भेजी जाने वाली सूचनाएं Hub या Switch से होकर ही जाती हैं । स्टार नेटवर्क में प्रत्येक कंप्यूटर को जहां तक संभव हो सेंट्रल नेटवर्क कनेक्टर के पास होना चाहिए । कंप्यूटर और कनेक्टर के बीच कंबल की लंबाई 100 मीटर से कम होनी चाहिए । Hub या Switch आमतौर पर 24 कंप्यूटरों तक से जुड़े होते हैं । एक बड़ी इमारत में फैले ऑफिस में यह देखा गया है कि इमारत की हर मंजिल पर अपना खुद का एक Switch या Hub है । Hub या Switch इस तरह एक बड़े लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) से जुड़े हो सकते हैं । Star Network के प्रयोग में लाने पर ज्यादा लागत आती है । स्टार नेटवर्क में हर कंप्यूटर का Hub या Switch से जुड़ा होना जरूरी है । इसमें बड़ी मात्रा में Cable लगती है क्योंकि प्रत्येक कंप्यूटर को स्वतंत्र रूप से Hub या Switch से जोड़ना होता है । यदि सेंट्रल नेटवर्क कनेक्टर पर खाली ports हो तो स्टार नेटवर्क से किसी अन्य नए कंप्यूटर को जोड़ने के लिए केवल एक cable की जरूरत होती है । यहां नए कंप्यूटर को जोड़ते समय नेटवर्क को बंद करने की कोई जरूरत नहीं होती ।

Star Topology 

2) Bus Topology (बस टोपोलोजी):-

                 इस Topology में एक connecting cable होती है, जिससे समस्त कम्प्यूटर्स directly जुड़े होते हैं, common communication medium की तरह काम करने वाली इस एक मात्र cable को Bus कहा जाता है । एक बस नेटवर्क वह स्ट्रक्चर है जिसमें क्लाइंट कंप्यूटरों का पूरा का पूरा सेट एक संयुक्त कम्युनिकेशन लाइन से जुड़ा होता है । एक समय में केवल एक कंप्यूटर सूचना भेज सकता है । जब कंप्यूटर सूचना ट्रांसफर करता है तो वह इंफॉमेशन cable की पूरी लंबाई में घूमती है । जिस कंप्यूटर को वह सूचना भेजी गई है वह उसे प्राप्त कर लेता है । हर केबल के लिए यह जरूरी है कि उसके पास एक टर्मिनेटर हो । टर्मिनेटर सिंगल्स को cable में बाउंस बैक (bounce back) होने से बचाकर बाधा उत्पन्न होने से रोकता है । किस तरह का टर्मिनेटर चाहिए, यह इस बात पर निर्भर करता है कि नेटवर्क में किस तरह का केबल इस्तेमाल हो रहा है । Bus Network की बनावट काफी सामान्य होता है क्योंकि प्रत्येक कंप्यूटर cable की लंबाई में एक क्रम से जुड़े रहते है Bus Network  उन कंप्यूटरों को जोड़ने के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो एक छोटे क्षेत्र में मौजूद हों और यहां सेंट्रल नेटवर्क कनेक्टर की कोई जरूरत नहीं होती । हालांकि Bus Network को set करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली cable की लंबाई आमतौर पर कम होती है । Bus Network का विस्तार करना थोड़ा मुश्किल होता है । इसमे जब कोई नया कंप्यूटर जोड़ा जाता है तो cable को बढ़ाने के लिए उसे तोड़ना पड़ता है और कंप्यूटर को जोड़ा जाता है । जब cable टूटा हो तो नेटवर्क के अन्य कंप्यूटर सूचनाएं ट्रांसफर नहीं कर सकते । यदि कंप्यूटर ठीक से काम नहीं कर रहा हो और सूचनाएं ट्रांसफर करने में इसे दिक्कत हो रही हो तो पूरा नेटवर्क इससे प्रभावित हो जाता है । यह नेटवर्क ज्यादा खर्चीला नहीं है । ज्यादातर बस नेटवर्कों में Copper यानी तांबे की तार से कंप्यूटरों को आपस में जोड़ा जाता है ।


3) Ring Topology (रिंग टोपोलोजी):-

                       इस Topolpgy में कम्प्यूटर्स तथा devices को एक Ring जैसी संरचना बनाते हुऐ आपस में जोड़ा जाता है । सभी कम्प्यूटर्स connecting cable के माध्यम से Ring के आकार की एक closed loop में जुड़े होते हैं, इनमें कोई Server नहीं होता है । यह नेटवर्क कंप्यूटर नेटवर्क की वह Topology होती है जिसमें प्रत्येक Node दो अन्य Nodes से जुड़ी होती हैं और इस तरह एक Ring shape बन जाती है । जब कोई Node सन्देश प्राप्त करता हैं तो यह उस message के साथ जुड़े पते को जांचता है । Ring इस तरह भी डिजाइन हो सकती है जिसमें किसी Malfunctioning अथवा fail Node को bypass किया जा सके । सूचना इसमें केवल एक दिशा में गति करती हैं । जब कोई कंप्यूटर सूचना भेजता है यह उस सूचना को अगले कंप्यूटर को भेजता है । उस सूचना के साथ जो जुड़ा पता अगर अगले कंप्यूटर का नहीं है तो वह उस सूचना को आगे के कंप्यूटर में भेज देता है । यह सूचना एक के बाद एक कंप्यूटर ऐसे ही अगले कंप्यूटर को भेजते रहते हैं जब तक कि वह कंप्यूटर न आ जाए जिसका पता उस सूचना के साथ जुड़ा है । रिंग नेटवर्क में आमतौर पर कंप्यूटर एक दूसरे के पास ही रखे रहते हैं । यह setup के हिसाब से आसान है क्योंकि इसमें cable की एक अकेली Ring से सारे कंप्यूटर जुड़े होते हैं और किसी सेंट्रल कनेक्टर की इसमें जरूरत नहीं होती है । उदाहरण के लिए Hub आदि की । रिंग नेटवर्क का कोई आरंभ या अंत नहीं होता है । इस नेटवर्क का विस्तार समस्या पैदा करता है क्योंकि जब आप इसमें कोई नया कंप्यूटर जोड़ते हैं तो केबल को काटना जरूरी हो जाता है ऐसे में जब तक नया कंप्यूटर जुड़ नहीं जाता नेटवर्क ठीक से काम नहीं करता है । यह नेटवर्क महंगा होता है । क्योंकि इसमें सभी कंप्यूटर एक ही तार से जुड़े होते हैं, इसलिए यदि कंप्यूटर एक दूसरे से कुछ दूरी पर मौजूद हैं तो काफी तार की जरूरत पड़ती है ।

RING TOPOLOGY 

4) Mesh Topology (मेश टोपोलोजी):-

                    यह एक ऐसी Topology है, जिसमें सभी Nodes आपस में Data distribute या वितरित करते है । इसका structure इस प्रकार का होता है कि यह एक जाल की आकृति बनाती है । इसलिए इसे Mesh Topology कहते है । यह नेटवर्क डाटा को उपकरण (devices) और client के बीच आसानी से रुट निर्धारित करने के लिए set किये गए होते है । इस Topology में सभी Network Node अन्य Nodes से connect होते है । इसमें किसी तरह के Central Hub, Switch आदी की आवश्यकता नहीं होती है । इसमें प्रत्येक कंप्यूटर सिर्फ अपने ही Messages को नहीं भेजता है बल्कि यह दूसरे Computers से डाटा का भी Relay करता है । इस टोपोलॉजी में Wired और Wireless दोनो के आधार पर Connection होता है । इस Topology में Message भेजने के लिए Routing या Flooding तकनीक का उपयोग किया जाता है । Routing में एक सन्देश को अपने गन्तव्य स्थान तक पहुँचने के लिए Node से Node तक जाना होता है । Flooding Technique मे एक नेटवर्क में data को एक Node से दूसरे Node में वितरित करने पर निर्भर करती है । Data को Nodes के Subset द्वारा भेजा जाता है क्योंकि एक ही समय में सभी Nodes का उपलब्ध होना संभव नही है । हर एक Node में Data का एक Subset तो होता है । इस topology को इनमें उपयोग किया जा सकता है जैसे:- चिकित्सा निगरानी में उपयोग, सुरक्षा प्रणालियों में, घर पर निगरानी रखने के लिए, सार्वजनिक सेवा संचार में उपयोग,औद्योगिक के लिए निगरानी और नियंत्रण रखने के लिए इत्यादी ।


5) Tree Topology (ट्री टोपोलॉजी):- 

                        यह टोपोलोजी ट्री की shape मे होती है । इसिलिए इसे ट्री टोपोलोजी कहा जाता है ।  यह एक विशेष प्रकार की topology होती है जो Star Topology और Bus Topology से मिलकर बना होता है इसमे सारे nodes आपस मिलकर एक पेड़ का आकार बनाते है इसी कारण इसे ट्री टोपोलॉजी कहा जाता है । ट्री टोपोलॉजी को STAR-BUS टोपोलॉजी भी कहा जाता है । इस टोपोलॉजी का उपयोग आमतौर पर कॉर्पोरेट नेटवर्क में database और workstation में Data को व्यवस्थित करने के लिए किया जाता है । इस टोपोलॉजी में, किन्हीं दो linked nodes में केवल एक पारस्परिक संबंध हो सकता है, इसलिए उनके बीच केवल एक link हो सकता है । इस टोपोलॉजी में, design शीर्ष पर शुरू होता है जिसे root के रूप में जाना जाता है जहां से branching cable शुरू होती है । बिना loop वाली branching cable, root को संचार के लिए अन्य सभी Nodes से जोड़ती है । इस टोपोलॉजी में नेटवर्क को configure करना मुश्किल होता है । इस तरह के टोपोलॉजी में बहुत सारे कंप्यूटर होते है जिसकी वजह से इस नेटवर्क की speed slow हो जाती है । इसमें ज्यादा cable की जरुरत पड़ती है । इस टोपोलॉजी को install करना बहुत ही costly होता है ।


6) Hybrid Topology (हाइब्रिड टोपोलोजी):-

                           इस टोपोलोजी में अलग-अलग Topology जैसे Bus, Ring, Star या Mesh Topology आदि का mix रुप होता हैं । वाइड एरिया नेटवर्क (WAN) सामान्यतौर पर Hybrid Network ही होता है । एक बड़ा नेटवर्क बनाने के लिए यह नेटवर्क कई तरह के स्ट्रक्चर से जुड़ा होता है । उदाहरण के लिए, एक कंपनी अपने एक office में Star Topology अपना सकती है तो दूसरे में Bus topology । ये अलग-अलग नेटवर्क Hybrid Network बनाने के लिए माइक्रोवेव (Microwave) या सैटलाइट (satellite) से जुड़े हो सकते हैं । यह नेटवर्क आमतौर पर वहां बनता है जब एक नेटवर्क को बढ़ाकर बढ़ते ट्रैफिक को व्यवस्थित करने का प्रयास किया जाता है । यह नेटवर्क अलग-अलग Network Topology को आपस में जोड़ने के लिए विभिन्न उपकरणों का इस्तेमाल कर सकता है जैसे Hub, Router और Bridge इत्यादी । इस नेटवर्क का setup थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि जो उपकरण इसमें इस्तेमाल किए जा रहे हैं उन्हें विभिन्न नेटवर्क स्ट्रक्चरों को साथ-साथ कार्य करने की सुविधा देनी होती हैं । जब हाइब्रिड नेटवर्क में कोई error या कमी आ जाती है तो उस समस्या का source ढूंढ़ना काफी मुश्किल हो जाता है । ऐसी कंपनी जो एक बड़े Hybrid Network को use करती है अपना खुद के नेटवर्क के लिए support department रखती है ।


                              आज इस ब्लॉग के द्वारा हमने जाना की Network Topology क्या होती है और इसके कितने प्रकार होते हैं । आशा हैं की यह ब्लॉग आप लोगो को पसंंद आया होगा । अगर आपका को सुझाव हो तो हमे comment box मे comment करे ।

Thanks for read my Blog || राज रंगा 


 
 


 

 


 











Computer's Motherboard and Its components/Parts

Computer's Cables and Connectors (कंप्यूटर के केबल और कनेक्टर )


Computer & History of Computer Evolution (कंप्यूटर और कंप्यूटर के विकास का इतिहास)

Files and types of files(फ़ाईल और फ़ाईलो के प्रकार)



Secondary Storage Memory Devices ( दिवितीय स्टोरज मैमोरी डिवाइसज)

Components of Computer Hardware and Software (कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के घटक)



Computer Network and Types of Networks (कंप्यूटर नेटवर्क और इसके प्रकार)

What is Modem and types of Modem? (मोडम क्या हैं? और मोडम के प्रकार)

What is Website? How many Types of Websites? (वेबसाइट क्या है? वेबसाइटें कितने प्रकार की होती है?)







No comments

If you have any doubt, please let me know

भारतीय इतिहास के सभी महान हस्तियों के / All the great personalities of Indian history

 *भारतीय इतिहास के सभी महान हस्तियों के / All the great personalities of Indian history* *1. वल्लभभाई पटेल / Vallabhbhai Patel* 👉 लौह पुरुष...

Powered by Blogger.