Cyber Crime and Types of Cyber Crime (साईबर क्राईम और साईबर क्राईम के प्रकार) - IT/ITes-NSQF & GK

Cyber Crime and Types of Cyber Crime (साईबर क्राईम और साईबर क्राईम के प्रकार)

Cyber Crime (साईबर क्राईम):-

                    Cyber Crime और Computer Crime उस Crime के बारे में बताता है जिसमे Computer और Internet शामिल होते है । Cyber Crime के अंतर्गत टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल करते हुए किसी भी बैंक संबंधित निजी जानकारी चुराना, किसी की जानकारी में फेरबदल करना, किसी के Identity का गलत इस्तेमाल करना अदि यह सब चीज़े Cyber Crime के अंतर्गत आता है । साइबर क्राइम साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) द्वारा ज्यादातर वित्तीय फायदे के लिए किए जाते हैं तो कुछ साइबर अपराध महत्वपूर्ण जानकारी रखने वाले कंप्यूटर या अन्य उपकरणों को नुकसान पहुंचाने या डिसएबल करने के लिए किए जाते हैं । For Example:- यदि आपको कोई Financial लाभ बढ़ाने के लिए मेल आती है तो वो मेल Scam के लिए हो सकती है । Cyber Crime, जिसे कंप्यूटर अपराध के रूप में भी जाना जाता है, अवैध उद्देश्यों के लिए एक उपकरण के रूप में कंप्यूटर का उपयोग है, जैसे:-Fraud, Child pornography, बौद्धिक संपदा की तस्करी, व्यक्तिगत जानकारी की चोरी या गोपनीयता पर आक्रमण, रैंसमवेयर अटैक, ईमेल और इंटरनेट फ्रॉड, आइडेंटिटी थेफ्ट या फाइनेंशियल अकाउंट, क्रेडिट कार्ड या अन्य भुगतान कार्ड की जानकारी चुराना, किसी कॉर्पोरेट डाटा को चुराना और उसे बेच देना इत्यादी । कुछ लोग Virus, Malware अन्य Encrypted code आदि फैलाने के लिए computer या Network का उपयोग करते हैं यानी, कंप्यूटर को कंप्यूटर वायरस से संक्रमित करने के लिए टारगेट करते हैं, जो कभी कभी Server, Data Warehousing और पूरे नेटवर्क में फैल जाता है । साइबर अपराध इनमे से किसी भी प्रकार का हो सकता है । साइबर क्राइम को जो अंजाम देते हैं उन्हें Cyber Criminals कहा जाता है ।


साइबर क्राइम के प्रकार (Types of Cyber Crime):-

                     अधिकतर Cyber Crime वित्तीय लाभ के लिए किए जाते हैं और इसके लिए साइबर अपराधी (Cyber Criminal) भुगतान पाने के अलग-अलग तरीके अपनाते हैं । साइबर क्राइम कई तरह के हो सकते है । आईये इनको विस्तार से जानते हैं:- 

1) डार्क वेब (Dark Web):-

                          Dark Web वह कंटेंट है जिसे search engine में index नहीं किया जा सकता है और उसे Access करने के लिए विशेष सॉफ़्टवेयर की आवश्यकता होती है । Dark Web, darknet पर मिलता है, यह इंटरनेट का एक ऐसा हिस्सा है जिसे केवल विशेष ब्राउज़रों या विशिष्ट नेटवर्क कॉन्फ़िगरेशन के माध्यम से ही access किया जा सकता है । डार्क वेब पर वेबसाइटों को Tor Encryption tool का प्रयोग करके आमतौर पर encrypt किया जाता है और इसलिए इन्हें track करना मुश्किल होता है । डार्क वेब के लिए कोई सर्च इंजन नहीं है । गुप्त लेनदेन के साथ अन्य कई प्रकार के अपराध, चाहे वह drugs dealing, Arms dealing इत्यादी आपराधिक कार्य Dark Web पर किये जा सकते है जोकि पूरी तरह आपराधिक गतिविधियो के अंतर्गत आती हैं ।

2) बॉटनेट (बोटनेट):-

                                  यह एक ऐसा नेटवर्क हैं जो मैलवेयर (Malware) के द्वारा infected होता है जिन्हें किसी स्थान से दूर बैठे hackers द्वारा बाहरी रूप से Control किया जाता है । Remote hackers इन बॉटनेट (botnet) के जरिए spam भेजते हैं या दूसरे कंप्यूटरों पर हमला करते हैं । एक hacker कई अलग-अलग उद्देश्यों के लिए एक Botnet बना सकता है, जैसे वायरस फैलाना, ई-मेल स्पैम भेजना, या Service attack से इनकार करने पर web server को crash करना । Botnet केवल कुछ कंप्यूटरों से लेकर कई हजार मशीनों तक हो सकते हैं । जबकि बड़े botnet सबसे अधिक नुकसान पहुंचा सकते हैं । बड़े बोटनेट द्वारा उपयोग किए जाने वाले बैंडविड्थ (bandwidth) की असामान्य मात्रा एक या एक से अधिक ISP पर एक Warning को ट्रिगर कर सकती है, जिससे botnet की खोज और निराकरण हो सकता है । ज्यादातर Users यह नहीं जानते हैं कि उनके कंप्यूटर एक botnet का हिस्सा बन गए हैं । ऐसा इसलिए है क्योंकि hackers आमतौर पर रूटकाइट हमले के समान नियमित प्रक्रियाओं के द्वारा Activity को चिह्नित करके अपने घुसपैठ को छिपाते हैं । इसलिए, Anti-virus या Anti-malware software  इंस्टॉल (Install) करना एक अच्छा विचार है जो नियमित रूप से आपके कंप्यूटर पर ऐसे घुसपैठ की जांच करता है । यह सुनिश्चित करने के लिए भी बुद्धिमान है कि आपका सिस्टम फ़ायरवॉल चालू है, जो आमतौर पर Default setting है । 

3) साइबर जबरन वसूली (Cyber Extortion):-

                     ऐसा Cyber Crime जिसके लिए पैसे की मांग की जाती है । Ransomeware  इसका सबसे सटीक उदाहरण है । इसमें साइबर अपराधी किसी व्यक्ति या ऑर्गनाइज़ेशन के सिस्टम तक पहुंच कर उसके documents और files को Encrypt कर देता है, जिन्हे decrypt करने के लिए व्यक्ति या ऑर्गनाइज़ेशन से fund की मांग की जाती है और यह fund किसी प्रकार की Cryptocurrency में भी हो सकता है जैसे Bitcoins, Dogcoins इत्यादी ।

4) DDoS अटैक (DDoS Attack):-

                         DDoS का पुरा नाम डिस्ट्रिब्यूटेड डिनायल-ऑफ-सर्विस (Distributed Denial-of-Service) है । DDoS Attack का मतलब किसी targeted server, Service या Network के सामान्य ट्रैफ़िक को प्रभावित करना है । इनका उपयोग गलत तरीके से ऑनलाइन सेवा को बंद करने और नेटवर्क डाउन करने के लिए किया जाता है Network down होने के बाद hacker system को hack करने की कोशिश करते हैं ।

5) पहचान चुराना (Identity Theft):-

                              इसका अभिप्राय जब कोई fraud करने के लिए आपकी व्यक्तिगत जानकारी चोरी करता है और उस व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग अनधिकृत लेनदेन या खरीदारी करने जैसे कार्यों या अन्य किसी क्रिमिनल कार्य करने में करता है तो इसे Identity theft कहा जाता है । इस कार्य को भी Cyber Crime के दायरे मे गिना जाता है । 

6) साइबर बदमाशी (Cyber Bullying):-

                        इस क्राइम से तात्पर्य, किसी व्यक्ति या सहपाठियों या अन्य साथियों को परेशान करने, डराने और धमकाने के लिए कंप्यूटर नेटवर्किंग टेक्नोलॉजी (Computer Networking technology) और ऑनलाइन सोशल नेटवर्क (online social networking) का उपयोग करना है । इस प्रकार की किसी भी गतिविधी को cyber crime के दायरे मे रखा जाता है । 

7) साइबर आतंकवाद (Cyber Terrorism):-

                      साइबर आतंकवाद को साइबर स्पेस या कंप्यूटर संसाधन के माध्यम से आतंकवाद को फ़ैलाने के रूप में कहा जा सकता है । साइबर आतंकवाद हिंसक कृत्यों को करने के लिए कंप्यूटर और internet का उपयोग है जिसके कारण जीवन की हानि होती है । इसके अंतर्गत नागरिकों के जीवन को खतरे में डालने के लिए Software और Hardware द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ की जा सकती हैं । आतंकवाद दुनिया की एक बहुत बडी समस्या हैं । सरकार के खिलाफ अपराध को साइबर आतंकवाद के रूप में भी जाना जाता है । इस तरह के साइबर अपराध में सरकारी वेबसाइटों (Govt Website) और सैन्य वेबसाइटों (Militery websites) को Hack करने जैसे कार्य शामिल है । साइबर आतंकवाद आमतौर पर आतंकवादी या दूसरे देशों की दुश्मन सरकारें करती हैं । इसे भी Cyber Crime के दायरे मे रखा जाता है ।

साइबर अपराध से सावधानियां (Cyber Crime Precautions):-

                         ज्यादतर Users इंटरनेट उपयोग करते समय इस बात ध्यान नहीं देते हैं कि वे भी Cyber Crime का शिकार हो सकते हैं और और बहुत कम लोग ही अपने Password और Information जैसी सुरक्षित जानकारी समय समय पर Update करते रहते हैं । कई व्यक्ति इसका ध्यान नही रखते । एक व्यक्ति के रूप में या एक व्यवसाय के रूप में अपनी सुरक्षा के लिए आप स्वयं को और दूसरों को उन के सावधानियों के बारे में शिक्षित कर सकते हैं । इसमें कुछ सामान्य सावधानियां इस प्रकार हैं:-

1) Internet प्रयोग करते समय अनजान लिंको को use ना करे ।

2) Password या क्रेडेंशियल fill करने से पहले जांच ले कि वेबसाइट सुरक्षित हैं या नही ।

3) संदिग्ध ईमेल या Spam mail को flag करें और इसकी रिपोर्ट करें ।

4) अंजान या सुन्दर दिखने वाले विज्ञापनों पर कभी भी क्लिक न करें ।

5) एंटीवायरस एप्लिकेशन का use करे और समय समय पर इनको अपडेट करते रहे ।

6) हमेशा Strong Password का उपयोग करें ।

7) Web Browser को use करने के बाद History और cookies मिटा देनी चाहिए ।

8) किसी के साथ भी अपना password या OTP इत्यादी share नही करना चाहिए ।

9) किसी भी प्रलोभन या लालच वाले Message को open नही करना चाहिए ।

Cyber Law (साईबर लॉ):-

                         Internet को सभी के लिए एक सुरक्षित स्थान के रूप में बनाए रखने के लिए Law और Regulations की आवश्यकता होती है । Internet और World Wide Web (WWW) को कवर करने वाले Law और Regulations को Cyber Law के रूप में जाना जाता है । Cyber Law एक ऐसी Term है जो Internet के उपयोग से सम्बंधित मामलो को हल करते है । इस Law के अंदर Internet को Access और Use करने, Privacy And Juridiction से सम्बंधित सभी चीज़े को शामिल किया जाता है । Internet  पर होने वाले अपराधों से संबंधित कानून को Cyber Law या Internet Law कहते हैं ।Cyber crime एक अपराध है । इंटरनेट तकनिक के बढ़ते उपयोग के कारण आजकल साइबर स्पेस क्राइम का अड्डा बन गया है । 

                     आज इस ब्लॉग के द्वारा हमने जाना की Cyber Crime क्या हैं । इसके कितने प्रकार है । Cyber Crime से कैसे बचा जा सकता है । इसके साथ हमने जाना की cyber law क्या हैं । आशा है की यह ब्लॉग आपको पसंद आया हो ।

Thanks for read my Blog ||राज रंगा 


 
 


 

 


 












Computer's Motherboard and Its components/Parts

Computer's Cables and Connectors (कंप्यूटर के केबल और कनेक्टर )


Computer & History of Computer Evolution (कंप्यूटर और कंप्यूटर के विकास का इतिहास)

Files and types of files(फ़ाईल और फ़ाईलो के प्रकार)



Secondary Storage Memory Devices ( दिवितीय स्टोरज मैमोरी डिवाइसज)

Components of Computer Hardware and Software (कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के घटक)


Computer Network and Types of Networks (कंप्यूटर नेटवर्क और इसके प्रकार)

What is Website? How many Types of Websites? (वेबसाइट क्या है? वेबसाइटें कितने प्रकार की होती है?)












Computer's Motherboard and Its components/Parts

Computer's Cables and Connectors (कंप्यूटर के केबल और कनेक्टर )


Computer & History of Computer Evolution (कंप्यूटर और कंप्यूटर के विकास का इतिहास)

Files and types of files(फ़ाईल और फ़ाईलो के प्रकार)



Secondary Storage Memory Devices ( दिवितीय स्टोरज मैमोरी डिवाइसज)

Components of Computer Hardware and Software (कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के घटक)










No comments

If you have any doubt, please let me know

भारतीय इतिहास के सभी महान हस्तियों के / All the great personalities of Indian history

 *भारतीय इतिहास के सभी महान हस्तियों के / All the great personalities of Indian history* *1. वल्लभभाई पटेल / Vallabhbhai Patel* 👉 लौह पुरुष...

Powered by Blogger.