सुर्य, पृथ्वी और चन्द्रमा से संबधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ ।
नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से "सुर्य, पृथ्वी और चन्द्रमा से संबधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ ।" के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे ।
सुर्य, पृथ्वी और चन्द्रमा से संबधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ ।
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
■ सौरमंडल का जन्मदाता किसे कहा जाता है?
Ans:- सूर्य को ।
■ सूर्य का व्यास कितना है?
Ans:- 13 लाख 91 हजार 980 किमी गुना ।
■ सुर्य का व्यास पृथ्वी के व्यास का कितने गुना है?
Ans:- लगभग 110 गुना ।
■ पृथ्वी को सूर्यताप का कितना भाग मिलता है?
Ans:- 2 अरबवाँ ।
■ सूर्य कौन-सी गैसों का गोला है?
Ans:- हाइड्रोजन व हीलियम ।
■ सूर्य सौरमंडल का केंद्र है और पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूमती है, यह पता सर्वप्रथम किसने लगाया था?
Ans:- कॉपरनिकस ने ।
■ सूर्य में कितने प्रकार की गैसें हैं?
Ans:- हाइड्रोजन ( 71%), हीलियम (26.5%) एवं अन्य तत्त्व (2.5%) ।
■ सूर्य क्या है?
Ans:- एक प्रकार का गैसीय गोला ।
■ सूर्य का केंद्रीय भाग क्या कहलाता है?
Ans:- क्रोड़ (core) ।
■ क्रोड़ का तापमान कितना होता है?
Ans:- 1.5 x 10 °C ।
सूर्य की बाहरी सतह का तापमान कितना होता है?
Ans:- 6000°C ।
■ सूर्य की ऊर्जा का स्रोत क्या है?
Ans:- नाभिकीय संलयन की क्रिया ।
■ सूर्य की दीप्तिमान सतह को क्या कहते हैं?
Ans:- प्रकाश-मंडल (Photosphere) ।
■ प्रकाश-मंडल के किनारे प्रकाशमान क्यों नहीं होते है?
Ans:- क्योंकि सूर्य प्रकाश का अवशोषण कर लेता है ।
■ वर्णमंडल किस रंग का होता है?
Ans:- लाल रंग का ।
■ सूर्य ग्रहण के समय सूर्य के दिखाई देने वाले भाग को क्या कहते है?
Ans:- सूर्य किरीट (Corona) ।
■ सूर्य किरीट क्या उत्सर्जित करता है?
Ans:- X-ray (एक्श-रे) ।
■ सूर्य किरीट को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है?
Ans:- सूर्य का मुकुट ।
■ सूर्य किरीट से प्रकाश की प्राप्ति कब होती है?
Ans:- पूर्ण सूर्य ग्रहण के समय ।
■ सूर्य की उम्र कितनी है?
Ans:- लगभग 4.6 बिलियन वर्ष ।
■ भविष्य में सूर्य द्वारा ऊर्जा देते रहने का समय कितना है?
Ans:- 10 बिलियन वर्ष ।
■ सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लगता है?
Ans:- 8 मिनट 16.6 सेकेंड ।
■ सूर्य दुग्धमेखला के केंद्र से कितनी दूरी पर है?
Ans:- लगभग 30,000 प्रकाशवर्ष की दूरी पर एक कोने में ।
■ सूर्य, दुग्धमेखला मंदाकिनी के केंद्र के चारों ओर कितनी गति से परिक्रमा कर रहा है?
Ans:- 250 किमी/से. की गति से ।
■ सूर्य अपने अक्ष पर किस तरह घूमता है?
Ans:- पूर्व से पश्चिम की ओर ।
■ इसका परिक्रमण काल कितना है?
Ans:- 25 करोड़ वर्ष ।
■ इसका मध्य भाग कितने दिनों में घूर्णन करता है?
Ans:- 25 दिनों में ।
■ सुर्य का ध्रुवीय भाग कितने दिनों में घूर्णन करता है?
Ans:- 35 दिनों में ।
■ सौर ज्वाला को उत्तरी ध्रुव पर क्या कहते हैं?
Ans:- औरोरा बोरियालिस ।
■ सौर ज्वाला को दक्षिणी ध्रुव पर क्या कहते हैं?
Ans:- औरोरा ऑस्ट्रेलिस ।
■ सूर्य के धब्बों का तापमान आसपास के तापमान से कितना कम होता है?
Ans:- 1500°C ।
■ सूर्य का धब्बा सूर्य के चारों ओर एक चक्र पूरा करने में कितना समय लेता है?
Ans:- 27 वर्षों का ।
■ जब सूर्य की सतह पर धब्बा दिखाई पड़ता है, उस समय पृथ्वी पर क्या होता है?
Ans:- चुंबकीय झंझावात (Magnetic Storm) उत्पन्न होते हैं ।
■ सौरमंडल का पाँचवाँ सबसे बड़ा ग्रह कौन-सा है?
Ans:- पृथ्वी (Earth) ।
■ सौरमंडल का एकमात्र कौन-सा ग्रह है जिस पर जीवन है?
Ans:- पृथ्वी (Earth) ।
■ इसका विषुवतीय व्यास और ध्रुवीय व्यास कितना है?
Ans:- 12,756 किमी और 12,714 किमी ।
■ पृथ्वी अपने अक्ष पर कितने डिग्री झुकी हुई है?
Ans:- 23.5° (साढे 23° पर) ।
■ पृथ्वी अपने अक्ष पर कितने समय में एक चक्कर लगाती है?
Ans:- 23 घंटे, 56 मिनट, 40.91 सेकेंड में । पश्चिम से पूर्व 1610 किमी प्रतिघंटा की चाल से ।
■ पृथ्वी की इस गति को क्या कहते हैं?
Ans:- घूर्णन या दैनिक गति ।
■ पृथ्वी को सूर्य की एक परिक्रमा पूरी करने में कितना समय लगता है?
Ans:- 365 दिन, 5 घंटे, 48 मिनट, 45.51 सेकेंड ।
■ सूर्य के चतुर्दिक पृथ्वी की इस परिक्रमा को क्या कहते हैं?
Ans:- पृथ्वी की वार्षिक गति अथवा परिक्रमण ।
■ पृथ्वी को सूर्य की एक परिक्रमा करने में लगे समय को क्या कहा जाता है?
Ans:- सौर वर्ष ।
■ पृथ्वी पर ऋतु परिवर्तन किसके कारण से होता है?
Ans:- अपने अक्ष पर झुके होने के कारण तथा सूर्य के सापेक्ष इसकी स्थिति में परिवर्तन यानि वार्षिक गति के कारण ।
■ पृथ्वी पर दिन-रात छोटे-बड़े किसके कारण से होते हैं?
Ans:- वार्षिक गति के कारण ।
■ पृथ्वी का एकमात्र उपग्रह कौन-सा है?
Ans:- चंद्रमा
■ सर्वप्रथम पृथ्वी की त्रिज्या किस वैज्ञानिक ने मापी थी?
Ans:- इरैटोस्थनीज ।
■ यदि पृथ्वी एवं अंतरिक्ष के बीच वायुमंडल न हो तो आकाश का रंग कैसा दिखाई देगा?
Ans:- काला ।
■ सिजिगी क्या है?
Ans:- सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा का एक सीधी रेखा में होना ।
■ आकार एवं बनावट की दृष्टि से पृथ्वी किसके समान है?
Ans:- शुक्र के ।
■ जल की उपस्थिति के कारण पृथ्वी को क्या कहा जाता है?
Ans:- नीला ग्रह ।
■ पृथ्वी का अक्ष इसकी कक्षा के सापेक्ष कितना कोण बनाता है?
Ans:- 66.5° का ।
■ सूर्य के बाद पृथ्वी के सबसे निकट का तारा कौन-सा है?
Ans:- प्रॉक्सिमा सेंचुरी ।
■ प्रॉक्सिमा सेंचुरी किस समूह का तारा है?
Ans:- अल्फा सेंचुरी समूह का ।
■ प्रॉक्सिमा सेंचुरी पृथ्वी से कितना दूर है?
Ans:- 4.22 प्रकाशवर्ष ।
■ चंद्रमा की सतह और उसकी आंतरिक स्थिति का अध्ययन करने वाला विज्ञान क्या कहलाता है?
Ans:- सेलेनोलॉजी ।
■ चंद्रमा पर धूल के मैदान को क्या कहते हैं?
Ans:- शांति सागर ।
■ चंद्रमा का उच्चतम पर्वत कौन-सा है?
Ans:- लीबनिट्स पर्वत ।
■ लीबनिट्स पर्वत ऊँचाई कितनी है?
Ans:- 35,000 फुट (10,668 मी॰) ।
■ यह चंद्रमा के किस ओर स्थित है?
Ans:- दक्षिणी ध्रुव पर ।
■ चंद्रमा को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है?
Ans:- जीवाश्म ग्रह ।
■ चंद्रमा की चट्टानों में किसकी मात्रा अत्यधिक है?
Ans:- टाइटेनियम की ।
■ चंद्रमा को पृथ्वी की एक परिक्रमा पूरी करने में कितना समय लगता है?
Ans:- 27 दिन, 7 घंटे, 43 मिनट, 11.47 सेकेंड ।
■ पृथ्वी से चंद्रमा का कितना भाग देखने को मिलता है?
Ans:- 57% भाग ।
■ चंद्रमा का अक्षतल पृथ्वी के अक्षतल के साथ कितना कोण बनाता है?
Ans:- 58.48° का ।
■ चंद्रमा का व्यास कितना है?
Ans:- 3,475 KM ।
■ चन्द्रमा का द्रव्यमान पृथ्वी के द्रव्यमान का कितना है?
Ans:- लगभग 1/8 ।
■ चन्द्रमा का परिक्रमण पथ किस प्रकार का है?
Ans:- पृथ्वी के समान दीर्घ वृत्ताकार ।
■ सूर्य के संदर्भ में चंद्रमा की परिक्रमा की अवधि क्या है?
Ans:- 29.53 दिन यानी (29 दिन, 12 घंटे, 44 मिनट 2.8 सेकेंड) ।
■ इस समय को क्या कहते हैं?
Ans:- चंद्रमास या साइनोडिक मास ।
■ नाक्षत्र समय के दृष्टिकोण से चंद्रमा लगभग कितने समय में पुनः उसी स्थिति में होता है?
Ans:- लगभग 27.5 दिन यानी (27 दिन, 7 घंटे, 43 मिनट 11.6 सेकेंड)
■ 27 दिन की यह अवधि क्या कहलाती है?
Ans:- नाक्षत्र मास ।
■ ज्वार उठने के लिए अपेक्षित सौर एवं चंद्रमा की शक्तियों का अनुपात कितना है?
Ans:- 11:5 ।
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
यह भी पढ़ें ।
सुर्य, पृथ्वी और चन्द्रमा से संबधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ ।
विश्व में सर्वाधिक बड़ा, छोटा, लंबा एवं ऊँचा ।
अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा व समय ।
Gta 5
ReplyDelete