Websites and Types of Websites (वेबसाइट और वेबसाइटों के प्रकार) - IT/ITes-NSQF & GK

Websites and Types of Websites (वेबसाइट और वेबसाइटों के प्रकार)

What is Website? How many Types of Websites? (वेबसाइट क्या है? वेबसाइटें कितने प्रकार की होती है?)

Website (वेबसाइट):-

                                एक वेबसाइट बहुत सारे वेब पेजों (Web Pages) का समूह होता है जो कि किसी कॉलेज, यूनिवर्सिटी, गवर्नमेंट, कंपनी, संगठन या व्यक्ति द्वारा मेन्टेन होती है ।  Internet से जुड़ा हुआ वह स्थान जहाँ किसी संस्था, संगठन आदि की सूचना उपलब्ध रहती है ।Web Pages का कलेक्शन ही Website कहलाता है । यानी कि Website कई सारे Web Pages को इकट्टा करके रखने का एक माध्यम है । हर वेबसाइट के बहुत सारे अलग-अलग Web Pages होते हैं । इन सभी web pages में अलग-अलग जानकारियां store रहती है । ज्यादातार वेबसाइटों के शुरू में एक होम पेज (Home Page) होता है जो साइट में एक टेबल ऑफ कंटेन्ट्स (TOC) के रूप में काम करता है ।  Websites विभिन्न प्रकार की होती हैं । आइए इनको विस्तार से जानते हैं । 


Types of Websites (वेब साइट्स के प्रकार):-वेबसाइटे विभिन्न प्रकार की होती हैं जो निम्नलिखित है:-

1) Portal (पोर्टल):- 

                                 यह एक वेबसाइट है जो एक निश्चित और आसान स्थान से विभिन्न इंटरनेट सेवाए (Internet Services) उपलब्ध कराती हैं । Portal में कई Link शामिल होते हैं जैसे मौसम की सूचना, ब्रेकिंग न्यूज, फ्री ई-मेल सर्विस, स्पोर्ट्स स्कोर आदि । रेडिफ (Reddif), याहू (Yahoo), MSN आदि लोकप्रिय Web Portal हैं ।


2) News Websites (न्यूज़ वेबसाइट):-

                              इसमें न्यूज से संबंधित सामग्री होती है जैसे करेंट ईवेंट संबंधी आर्टिकल, Life, Money, Sports और मौसम (Weather) आदि की इसमें जानकारी होती है । याहू न्यूज (Yahoo News), हंगामा पोस्ट (Hangama News), गूगल न्यूज (Google News), न्यूयार्क टाइम्स (Newyork Times) लोकप्रिय न्यूज वेबसाइट हैं ।


3) Information Websites (सूचना सम्बंधित  वेबसाइटे):-

                        इसमें तथ्यात्मक सूचनाएं होती हैं । कुछ संगठन पब्लिक ट्रांसपोर्ट शिड्यूल (Public Transport schedule) और उसके रिसर्च आदि उपलब्ध कराते हैं । लगभग सभी संस्थानों की बिजनेस और मार्केट एंटरप्राइजेज वेबसाइट होती है, जो उनकी Company की सेवाओं आदि के बारे में बताती हैं । मोटर्स कॉरपोरेशन, Pepsi , McDonald और बीमा कंपनियों इत्यादी की वेबसाइट होती है । कुछ कंपनियां अपनी वेबसाइट से online खरीदारी की सुविधा भी देती हैं ।

Information Websites 

4) Blog Websites (ब्लॉग वेबसाइटे):-

                          यह एक वेबसाइट है जिसमें आप सभी सूचनाओं को संग्रहित और व्यवस्थित व अपडेट कर सकते हैं । Blog को वेबब्लॉग (Webblog) के नाम से भी जाना जाता है । ब्लॉगिंग (Blogging) एक बहुत अच्छा माध्यम है जिसके द्वारा आप अपने विचार, सुझाव और स्टोरी को प्रकाशित (Publish) कर सकते हो । दूसरों ने क्या Publish किया है, यह भी आप देख सकते हो । Blogger, Wordpress और Twitter काफी लोकप्रिय वेबसाइट हैं ।


5) Wikipedia Website (विकीपीडिया वेबसाइट):- 

                            यह एक वेबसाइट है जो user को Web Browser के माध्यम से वेबसाइट के कंटेंट को तैयार करने, Delete करने और Modify करने की सुविधा देती है । यह लोकप्रिय विकी, विकीपीडिया है । इस वेबसाइट से विभिन्न प्रकार की जानकारिया search की जा सकती है ।


6) Online Social Network Website (ऑनलाइन सोशल नेटवर्क वेबसाइट):- 

                            इसे सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट भी कहा जाता है जहां आप अपनी रुचि के लोगों से बातचीत कर सकते हैं । अधिकांश सोशल वेबसाइट पर इसके सदस्य दोस्तों, उनके दोस्तों और उनके भी दोस्तों के जरिए एक-दूसरे के संपर्क में रहते हैं । ऑरकुट (Orkut), फेसबुक (Facebook) और माईस्पेस (MySpace), WhatsApp, Instagram, Twiter etc काफी लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट हैं ।


7) Education Websites (एजूकेशन वेबसाइट):- 

                           इससे आप पढ़ने और पढ़ाने के बारे में ऑनलाइन जानकारी पा सकते हैं । इसमें आप यह भी जान सकते है कि कंप्यूटर कैसे काम करता है और खाना कैसे तैयार किया जाता है । Internet पर बहुत सी Educational Websites उपलब्ध है जिनको use करके हम विभिन्न प्रकार की जानकारियाँ प्राप्त कर सकते हैं ।इसमे कुछ एजुकेश्नल वेबसाइट के उदहारण हैं जैसे:- instructure.com, quizlet.com, blackboard.com, brainly.co.id,  grammarly.com,  toppr.com,  collegeboard.org,  school.mosreg.ru etc   ।


8) Advocacy Websites (एडवोकेसी या हिमायती वेबसाइट):-

                                इसमें किसी निश्चित ग्रुप और संगठन के विचारों व सुझावों के बारे में बताते हैं । जानवरों के साथ हो रहे अत्याचारों के बारे में लड़ने वाली और आम लोगों के अधिकारों के बारे में जागरूक करने वाली ऐसी ही वेबसाइट हैं । इससे सम्बंधित कुछ वेबसाइट के उदाहरण इस प्रकार हैं:- The Institute for Inclusion in the Legal Profession, The Southeast Recycling Development Council, The Lawyers’ Committee for Cultural Heritage Preservation etc   ।


9) Web Application (वेब एप्लीकेशन):-

                                यह वह वेबसाइट है जहां से आप इंटरनेट से जुड़े किसी भी कंप्यूटर से सॉफ्टवेयर को वेब ब्राउसर, कंप्यूटर और किसी डिवाइस से access कर उस पर काम कर सकते हैं । वेब एप्लीकेशन के उदाहरण निम्नलिखित हैं  Google Docs (Word Processor, Spreadsheet) और Window Live, Hotmail, E-mail हैं ।

Web Application 

10) Content agreegator Websites (कंटेंट एग्रीगेटर वेबसाइटें):- 

                               यह वह वेबसाइट है जो वेब कंटेंट जैसे News, Music, Video और Pictures को एकत्रित करती है और उन्हें शुल्क लेकर या निःशुल्क वितिरत करती है अर्थात् उनका प्रसार करती है । किसी भी व्यक्ति और संस्था की अपनी पर्सनल वेबसाइट हो सकती है या सिर्फ एक सिंगल वेब पेज हो सकता है । लोग इन्हें अपने विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए और सिर्फ मनोरंजन के लिए तैयार करते हैं । इसके कुछ उदाहरण निम्नलिखित हैं जैसे:- Alltop, Popurls, The Web List, The Web List, Blog Engage, Travel Blogger Community इत्यादी ।


11) Web Server (वेब सर्वर):-

                            Internet पर जो कंप्यूटर वेब पेज (Web Page) को स्टोर करता है उसे वेब सर्वर (Web Server) कहा जाता है । Web Page दूसरे लोगों को दिखने के लिए तभी उपलब्ध रहता है जब वह वेब सर्वर (Web Server) पर होता है  ।

                          आज इस ब्लॉग के द्वारा हमने जाना वेबसाइट क्या होती है और उसके प्रकार कितने होते है । आशा है कि आपको यह ब्लॉग पसंद आया होगा ।

Thanks for read my Blog || राज रंगा


 
 


 

 


 











Computer's Motherboard and Its components/Parts

Computer's Cables and Connectors (कंप्यूटर के केबल और कनेक्टर )


Computer & History of Computer Evolution (कंप्यूटर और कंप्यूटर के विकास का इतिहास)

Files and types of files(फ़ाईल और फ़ाईलो के प्रकार)



Secondary Storage Memory Devices ( दिवितीय स्टोरज मैमोरी डिवाइसज)

Components of Computer Hardware and Software (कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के घटक)



Computer Network and Types of Networks (कंप्यूटर नेटवर्क और इसके प्रकार)

What is Website? How many Types of Websites? (वेबसाइट क्या है? वेबसाइटें कितने प्रकार की होती है?)



No comments

If you have any doubt, please let me know

भारतीय इतिहास के सभी महान हस्तियों के / All the great personalities of Indian history

 *भारतीय इतिहास के सभी महान हस्तियों के / All the great personalities of Indian history* *1. वल्लभभाई पटेल / Vallabhbhai Patel* 👉 लौह पुरुष...

Powered by Blogger.