Internet, Intranet and Extranet (इंटरनेट, इंटरानेट और एक्स्ट्रानेट)
नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से "Internet, Intranet and Extranet in hindi (इंटरनेट, इंटरानेट और एक्स्ट्रानेट हिंदी में ।)" के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे ।
===============================
Internet आज प्रत्येक व्यक्ति के द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है । इसका क्षेत्र बहुत विशाल है । यह एक ऐसा Network है जो पुरे संसार को cover करता है जबकी Intranet सिर्फ एक संस्था द्वारा मैनेज किया जाता है । वही दुसरी और Extranet एक से अधिक संस्थाओ द्वारा Use और manage किया जा सकता है । आइए इनको विस्तार से जानते है जो इस प्रकार है:-
Internet (इंटरनेट):-
Internet को Net भी कहा जाता है । यह एक इलैक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन डिवाइस (electronic communication device) है । यह सबसे बड़े नेटवकों में से एक है जो दुनिया भर के लाखों, करोड़ों कंप्यूटरों से जुड़ा हुआ है । आप कम्युनिकेशन उपकरणों और मीडिया जैसे Modem, केबल, टेलीफोन लाइन और सैटलाइट के जरिए इस नेटवर्क तक Access कर सकते हैं । इंटरनेट से कितने कंप्यूटर जुड़े हुए है यह ठीक-ठीक कोई भी नहीं जानता । हालांकि यह तय है कि यह संख्या लाखों में है और दिनो दिन तेजी से बढ़ रही है । इंटरनेट कई सुविधाओं को आपकी अंगुलियों पर लाकर रख देता है । आप इसके जरिए किसी को Message भेज सकते है । नए-2 दोस्त बना सकते हैं । बैंकिंग, शॉपिंग, इनवेस्ट, टैक्स भुगतान, शैक्षणिक कोर्स, गेम खेलना म्यूजिक सुनना और मूवी देखना जैसे कार्य घर बैठे ही निपटा सकते हैं ।
इंटरनेट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अपने कंप्यूटर पर इसका इस्तेमाल आप कहीं भी कर सकते हैं, अपने घर पर, स्कूल में या रेस्टोरेंट में । इंटरनेट की मदद से आप अपने दोस्त को online message भेज सकते हैं यहां तक कि उससे बात भी कर सकते हो । यहां इस बात का कोई मतलब नहीं है कि वह कहां बैठा हुआ है । बस उसके पास कंप्यूटर और internet connection होना चाहिए । Internet में कई Local, National और International Network शामिल रहते हैं । हालांकि इनमें से हर Network किसी निजी अथवा सार्वजनिक संस्था की संपत्ति होते हैं, लेकिन इंटरनेट पर किसी अकेली संस्था या संगठन का नियंत्रण और मालिकाना हक नहीं होता है । Internet पर हर संस्था केवल अपने नेटवर्क को Maintain करने के लिए जिम्मेदार होती है । इस समय 1000 मिलियन लोग दुनिया के विभिन्न हिस्सों में इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं । इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ाने में सबसे ज्यादा जिस feature का हाथ है वह है इसका कहीं भी इस्तेमाल कर लेने की क्षमता । जैसे घर में, स्कूल में, रेस्टोरेंट में या फिर ऑफिस में । आज के बिजनेस वर्ल्ड में यदि सफलता पाना है तो Internet को समझना ही होगा । इसके बिना आप चीजों, सुविधाओं, सूचनाओं और कम्यूनिकेशन के एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण स्रोत को खो देंगे । Internet से जो काम किए जा सकते है दुनिया भर में किसी से भी Communication, Banking, Invest, वस्तुओ या सुविधाओं की खरीद, म्यूजिक डाउनलोड करना और सुनना, मूवी देखना, कोई कोर्स करना, शैक्षणिक सामग्री तलाशना, ऑनलाइ गेम खेलना, मैग्जीन पढ़ना, किसी दूसरे कंप्यूटर तक access कर files, documents आदि का आदान-प्रदान करना, इफोर्मेशन, आडियो-वीडियो क्लिप, फोटो आदि उपलब्ध कराना इत्यादि ।
Intranet (इन्टरानेट):-
Intranet वह Private Network है जिसका इस्तेमाल Organisation अपने Resource को Share करने के लिए करते हैं । Intranet काफी simple हो सकता है जैसे एक बिल्डिंग में या फिर पूरे संसार में विभिन्न Networking तकनीकों के द्वारा जुड़ा हुआ भी हो सकता है । Intranet का इस्तेमाल संस्था के कर्मचारियों के द्वारा किसी प्रकार की इंफॉर्मेशन यानी सूचना को जल्दी से खोजने के लिए होता है । यह कंप्युटरों का Private Network होता है जो Internet Protocal (IP) तकनीकी का उपयोग करता है । इसके द्वारा कोई संस्था या Organisation अपनी सूचनाओं का अपने employees के बीच सुरक्षित रूप से आदान-प्रदान (exchange) कर सकते है । Intranet किसी संगठन के अन्दर का कम्प्युटर नेटवर्क होता है
Intranet सिर्फ एक संस्था द्वारा मैनेज किया जाता है । इंट्रानेट को बड़े बड़े organization अपने संस्थान में उपयोग करते हैं ताकि उस संस्थान के अन्दर जितने भी computers हो वो एक दुसरे से Private रूप से जुड़कर डाटा को बिना Hard Disk और बिना Pen Drive की मदद से एक दुसरे के बीच share कर सके । इसमें Internet Protocol (IP) की मदद से किसी भी Organization या Company में मौजूद सभी Computers को एक दुसरे से जोड़ा जाता है । Intranet ज्यादातर LAN, MAN या WAN है यह सभी कंप्यूटरों को एक साथ जोड़ता है और नेटवर्क के भीतर Files और Folders तक पहुंच प्रदान करता है । इसमें अनजान Users को नेटवर्क तक पहुंचने से बचने के लिए सिस्टम के आसपास एक Firewall होता है । Firewall नेटवर्क मे एक protective wall की तरह काम करता है । फ़ायरवॉल incoming और outgoing डेटा पैकेट को मॉनिटर करता रहता है । एक Intranet मुख्य रूप से इन तीन बेसिक components से मिलकर बना होता है:- वेब सर्वर (Web Server) इंटरानेट प्लेटफार्म (intranet platform) और एप्लीकेशन (application) । वेब सर्वर (Web Server) एक हार्डवेयर कंपोनेंट्स होता है जो Intranet में मौजूद सभी Data, Information और Software को स्टोर करके रखने का कार्य करता है । यह server पर host की गई फ़ाइलों के लिए आने वाले request को संभालता हैं । User द्वारा किसी फाइल के request आने पर उस फाइल को पहले ढूंढ़ता है और फिर उसे User को दे देता है । Intranet platform एक सॉफ्टवेयर है जो Communication tools, Collaboration apps, और Databases को आसानी से कार्य करने में मदद करता है । User को अपना काम करने के लिए एक Application की आवश्यकता होती है । यह एक Computing Device है जो User को अपना काम करने, कम्युनिकेशन करने और एक दूसरे के साथ समन्वय करने और जानकारी को पुनः प्राप्त करने (retrieve) और store करने की अनुमति प्रदान करते हैं । इससे User का काम काफी आसान हो जाता है । अगर कोई User Intranet से कनेक्ट होना चाहता है तो उसे एक नेटवर्क पासवर्ड की जरूरत होती है और साथ ही उसे उस LAN से भी जुड़ा होना चाहिए । यदि कोई authorized यूजर कही दूर है और दूर से ही Intranet से connect होकर अपना वर्क करना चाहता है तो वह वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) के माध्यम से Intranet से जुड़ सकता है । Intranet मे कई Protocol का भी इस्तेमाल होता है जैसे:- POP3, SMTP, FTP, etc. । Examples of Intranet :- Educational Intranet, Real Estate Intranet, IT Sector Intranet, Health Care Intranet ।
Extranet (एक्स्ट्रानेट):-
यह एक Systematic कंप्यूटर Network है जो कि Internet के बाहर इस्तेमाल किया जाता है उदाहरण के रूप में एक संगठन किसी विक्रेता को Product Update करने के लिए अपने आंतरिक Website Resource पर Access करने की अनुमति देता है यह सब चीजें एक आम Internet उपभोक्ता नहीं देख सकता । Extranet एक Private Network Organization है जो वास्तव में संबंधित कंपनी के Intranet का हिस्सा है और इसकी Services को Company से बाहर के उपयोगकर्ताओं के लिए विस्तारित किया जाता है । कभी-कभी इसे अन्य कंपनियों के साथ व्यापार करने और ग्राहकों को Product बेचने के लिए एक विशेष तकनीक के रूप में भी माना जाता है ।
Extranet का इस्तेमाल करने के लिए VPN का प्रयोग होता है । एक Extranet वास्तव में Internet और एक Intranet दोनों को जोड़ती है । यह Internet पर अन्य Users के लिए एक Intranet या आंतरिक नेटवर्क का विस्तार करता है । अधिकांश Extranet को Web Browser का उपयोग करके वेब इंटरफ़ेस के माध्यम से access किया जा सकता है । Security और Privacy प्रदान करने के लिए एक Extranet service में फ़ायरवॉल सर्वर प्रबंधन (Firewall server management) की भी आवश्यकता होती है । कुछ प्रमुख क्षेत्र हैं जो बड़े पैमाने पर Extranet service का उपयोग कर रहे हैं जैसे- Government Offices, Corporate Houses, Education Centers etc ।
इस ब्लॉग के द्वारा आज हमने जाना Internet, Intranet और Extranet क्या होते हैं । उम्मीद है की आप लोगो को यह ब्लॉग अच्छा लगा होगा ।
Secondary Storage Memory Devices ( दिवितीय स्टोरज मैमोरी डिवाइसज)
Components of Computer Hardware and Software (कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के घटक)