Common keyboard shortcut keys for Computer Users in hindi (कंप्यूटर उपयोगकर्ताओं के लिए सामान्य कीबोर्ड शॉर्टकट कुंजियाँ हिंदी में) - IT/ITes-NSQF & GK

Common keyboard shortcut keys for Computer Users in hindi (कंप्यूटर उपयोगकर्ताओं के लिए सामान्य कीबोर्ड शॉर्टकट कुंजियाँ हिंदी में)

नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज में आप सभी को "Common keyboard shortcut keys for Computer Users in hindi (कंप्यूटर उपयोगकर्ताओं के लिए सामान्य कीबोर्ड शॉर्टकट कुंजियाँ हिंदी में)" के बारे में जानकारी दूंगा ।


================================

कीबोर्ड शॉर्कट क्या होती हैं? (What is Shortcut keys?)

                  आज हर कोई Computer / Laptop का use करता है । कंप्यूटर आज के दौर में सबकी जरूरत बन गया है । इसे हम School, Colleges, Offices, Business के काम को करने के लिए करते है । इसके साथ अपने घर पर घरेलु कामों के लिए इस्तेमाल करते है । हम लोग ज्यादातर माउस से अपना सारा काम करते है और माउस का सबसे ज्यादा प्रयोग करते है । बहुत सारे लोग कीबोर्ड का इस्तेमाल सिर्फ टाइपिंग के लिए करते है । Keyboard में बहुत सारी कीज होती है । कंप्यूटर कीबोर्ड (Computer Keyboard) में शॉर्टकट कीज (Shortcut Keys) की मदद से हम अपने काम को बहुत ज्यादा आसानी और तेजी से कर सकते है । कीबोर्ड शॉर्टकट हम उनको कहते है जहा दो या दो से अधिक कीबोर्ड कीज को एक साथ दबाकर किसी ऑप्शन को डायरेक्ट / सीधा प्रयोग कर सकते हैं । आइए इस ब्लॉग के माध्यम हम कुछ सामान्य शॉर्टकट कीज को जानते है जो लगभग सभी Computer Application / Functioning में समान रूप से काम करती है । 


LibreOffice Writer, Calc, Impress, Base 

A to Z Shortcut Keys

Ctrl + A:-   (Select All) Page या Document को Fully Select करने या Highlight करने के लिए कर सकते है ।

Ctrl + B:    (Bold) Text को Bold और Un-Bold कर सकते है ।

Ctrl + C:    (Copy) Text या किसी object को कॉपी करने के लिए ।

Ctrl + D:    (Double underline) टेक्स्ट को डबल अंडरलाइन कर सकते हैं ।

Ctrl + F:     (Find) Text/ chatacter को फाइंड कर सकते हैं ।

Ctrl + H:    (Find & Replace) वर्ड को ढूंढना और उसको किसी दूसरे बदल सकते है ।

Ctrl + I:      (Italic) सिलेक्ट टेक्स्ट को इटैलिक/ तिरछा कर सकते हैं ।

Ctrl + J:     (Justify) सिलेक्ट टेक्स्ट को दोनो साइड से बराबर कर सकते हैं ।

Ctrl + K:     (Hyperlink) डॉक्युमेंट के अंदर किसी दूसरे डॉक्युमेंट / ऑब्जेक्ट का लिंक जोड़ सकते हैं ।

Ctrl + L:     (Left Alignment) स्लेक्टेड टेक्स्ट/ पैराग्राफ को लेफ्ट साइड में एलाइन कर सकते हैं ।

Ctrl + M:    (Clear direct formatting) सिलेक्ट टेक्स्ट/ पैराग्राफ से एक्सिस्टिंग फॉर्मेटिंग को हटाया सकते हैं ।

Ctrl + N:    (New) फाइल में नया पेज या डॉक्युमेंट ले सकते हैं ।

Ctrl + O:    (Open) एक्सिस्टिंग फाइलों को ओपन कर सकते हैं ।

Ctrl + P:    (Print) फाइलों को प्रिंट कर सकते है ।

Ctrl + Q:    (Exit LibreOffice) लिबरे ऑफिस को बंद कर सकते हैं ।

Ctrl + R:    (Right Alignment) स्लेक्टेड टेक्स्ट/ पैराग्राफ को राइट साइड में एलाइन कर सकते हैं ।

Ctrl + S:    (Save) फाइलो को सेव कर सकते हैं ।

Ctrl + U:    (Underline) टेक्स्ट/ पैराग्राफ को अंडरलाईन कर सकते हैं ।

Ctrl + V:    (Paste) कॉपी किए गए टैक्स/ ऑब्जेक्ट को पेस्ट कर सकते हैं ।

Ctrl + W:   (Close Window) खुली हुई विंडो को बंद कर सकते हैं ।

Ctrl + X:    (Cut) टेक्स्ट / ऑब्जेक्ट को कट कर सकते हैं ।

Ctrl + Y:    (Redo) Undo किए गए कमांड को बैक कर सकते हैं ।

Ctrl + Z:    (Undo) किए गए काम को हटाने के लिए ।


Internet Browser keyboard's Shortcut Keys In Hindi

हम कंप्यूटर में Internet चलाने के लिए Chrome, Firefox, Internet Explorer, Safari Web browsers इस्तेमाल करते है  इसमें हम Keyboard Shortcuts कीज का इस्तेमाल करते है । जिससे हमारा काम जल्दी और आसान हो जाता है ।

Ctrl + T:   (New Tab) इससे नया Tab ओपन कर सकते हैं । 

Ctrl + N:   (New Window) इससे New Window ओपन कर सकते हैं । 

Ctrl + I:    (favourite) इससे हम अपने favorites को देख सकते हैं ।

Ctrl + D:   (Add current site in favourite) Current site को अपने favorites में add कर पाएंगे । 

Ctrl + P:   (Print current page) Current Page को Print कर सकते है । 

Ctrl + J:   (show download) Downloads को देख सकते है ।

Ctrl + H:   (History) अपने Web Browser की History को देख सकते है ।

Ctrl + F4:  (background tab close) Background Tabs बंद हो जाएंगे । 

Ctrl + Tab: (Tab switch) Tabs को Switch कर सकते है ।

Ctrl + Shift + T: (open closed tab)  इससे हम उस Tab को Open कर पाएंगे जो हमने close कर दिया था । 

Ctrl + Shift + Delete: (Delete history of web browser) हम Web Browser की History को Delete कर सकते है । 

Ctrl + (+ or -): (Page size set) Page का size बड़ा और छोटा कर सकते है ।


Function keys (F1 to F12) Keyboard's Shortcut Keys

                    फंक्शन कीज (F1 to F12) कंप्यूटर की बहुत महत्वपूर्ण कीज होती है । इनके बहुत सारे फंक्शन / इस्तेमाल / use होते है । इनकी कुल संख्या 12 keys होती है । आईए इनके use के बारे में जानते हैं ।

F1:  (Help) किसी भी Program या Software की Help and Support Center को Open कर सकते है ।

F2:  (Rename) Selected File को Rename कर सकते है । 

F3:  (Search Bar) Computer में या Internet browser पर F3 प्रेस करेंगे तो Search Bar ओपन कर सकते हैं ।

F4:  (Close all open program with Alt+F4) ये Function key को हम अगर Alt + F4 करके दबाएंगे तो कोई भी Program या Software बंद हो जाएगा और अगर Desktop पर दबाएंगे तो कंप्यूटर Shut Down का ऑप्शन आएगा । 

F5:  (Refresh) Desktop को Refresh कर सकते है। और अगर हमारा कोई Browser में वेबसाइट ओपन है तो हम उसे Reload कर पाएंगे। 

F6:  (Go to direct URL) Internet browser में कोई वेबसाइट Open है तो उसके Address bar/URL में हम डायरेक्ट जा सकते है । 

F7:  (Spell Check) Ms Word में Spell and Grammar check के ऑप्शन को इस्तेमाल में ले सकते है ।

F8: (Safe Mode) कंप्यूटर / लैपटॉप में Windows Install करते समय इसी कीज का प्रयोग किया जाता है ।

F9:  (Document refresh) Microsoft Word में Document को इस Key की मदद से Refresh कर सकते है ।

F10:  (Menu select) सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम के मेनू को सेलेक्ट कर सकते है ।

F11:  (Full screen mode) किसी भी Software, Browser या Application को Full Screen Mode में चला सकते है ।

F12: (Save) Ms Word में इसे प्रेस करने से Save का ऑप्शन आता है ।


Windows Logo key's Shortcut Keys 

                     कीबोर्ड पर विंडोज (Windows) का लोगो दिया होता है । उसकी मदद से हम बहुत सारी Shortcut Keys का इस्तेमाल कर सकते है । जो इस प्रकार है ।

Windows Key + D:- इससे हम अपने डेस्कटॉप को दिखा (Display) और छुपा (Hide) सकते है । 

Windows Key + E:- इससे Explorer को Open कर सकते है । 

Windows Key + F:- इससे फाइलो और फोल्डरो को ढूंढ (Search) सकते है ।  

Windows Key + M:- सारी Windows को छोटा (Minimize) कर सकते है । 

Windows Key + R:- इससे Run मेनू खुलता है ।

Windows Key + F1:- इससे Windows की Help and Support खुलता है । 

Windows Key + Tab:- इससे Task view खुलता है । 

Windows Key + Break:- इससे System Properties खुलती है । 

Windows Key + Up Arrow:- Current window का साइज बड़ा कर सकते है ।


Special Characters Shortcut Keys

                      कंप्यूटर पर काम करते समय अनेकों बार Special Characters इस्तेमाल करना पड़ता है । जैसे की !, @, #, $, %, ^, &, *, (, ) etc । इन्हें हम Special Character कहते है और इनको लगाने के लिए हमें Shift + और यहाँ पर जो character हमें चाहिए उसका symbol keyboard के नंबर बटन पर दिया हुआ होता है । इसे दबा कर हम इसको प्रयोग कर सकते हैं । 

Shift + 1:-  Exclamation Mark ‘!’ आता है । 

Shift + 2:-  At the rate ‘@’ का symbol आता है ।

Shift + 3:- Hashtag ‘#’ आता है ।

Shift + 4:- Dollar ‘$’ का symbol आता है । 

Shift + 5:- Percentage ‘%’ mark आता है ।

Shift + 6:- Caret ‘^’ का symbol आता है ।

Shift + 7: Ampersand ‘&’ symbol आता है ।

Shift + 8:- Asterisk ‘*’ mark आता है ।

Shift + 9:- Left Parenthesis ‘(‘ आता है । 

Shift + 0:- Right Parenthesis ‘)’ आता है ।


Tags:-

keyboard shortcut keys,

keyboard shortcut keys pdf,

all keyboard shortcut keys,

computer keyboard shortcut keys,

keyboard shortcut keys list,

hindi keyboard shortcut keys,

keyboard shortcut keys of computer,

what are the keyboard shortcut keys to insert a table


===============================

Thanks for read my Blog || राज रंगा

===============================

2 comments:

If you have any doubt, please let me know

भारतीय इतिहास के सभी महान हस्तियों के / All the great personalities of Indian history

 *भारतीय इतिहास के सभी महान हस्तियों के / All the great personalities of Indian history* *1. वल्लभभाई पटेल / Vallabhbhai Patel* 👉 लौह पुरुष...

Powered by Blogger.