Top 100 Haryana GK Questions in hindi Part-2 - IT/ITes-NSQF & GK

Top 100 Haryana GK Questions in hindi Part-2

नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज में आप सभी को "Top 100 Haryana GK Questions in hindi Part-2" के बारे में जानकारी दूंगा जो आने वाले किसी भी हरियाणा में नौकरी के एग्जाम के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होंगे । TOP 100 Haryana GK Question Answer in Hindi, हरियाणा जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर, हरियाणा सामान्य ज्ञान ।


================================

हरियाणा में सरकारी नौकरी के लिए परीक्षाओ में बार-बार पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर ।

================================

∆ कौन हरियाणा के मुख्यमंत्री नहीं रहे? 

A) बंसीलाल

B) देवीलाल

C) भजनलाल

D) श्रीचन्द

Ans:- D) श्रीचन्द ।

∆ कालका तहसील किस जिले में स्थित है?

A) पंचकुला 

B) अम्बाला

C) कैथल

D) करनाल 

Ans:- A) पंचकुला ।

∆ वर्ष 1975 में जिला सिरसा के गठन के समय लघु औद्योगिक इकाइयों की संख्या कितनी थी? 

A) 355

B) 395

C) 445

D) 483

Ans:- D) 483 ।

∆ जिला यमुनानगर की औद्योगिक इकाइयों द्वारा बनाया गया माल निम्नलिखित में से किस देश में निर्यात किया जाता है?

A) जर्मनी

B) दुबई 

C) दक्षिण अफ्रीका 

D) उपरोक्त सभी देशों में

Ans:- D) उपरोक्त सभी देशों में ।

∆ सरस्वती शुगर मिल, हरियाणा के किस जिले में स्थित है? 

A) यमुनानगर

B) पानीपत

C) करनाल 

D) फरीदाबाद

Ans:- A) यमुनानगर ।

∆ यमुनानगर में यमुना गैसेस लि. की स्थापना कब की गई ।

A) 1973 में

B) 1975 में 

C) 1981 में

D) 1980 मे 

Ans:- A) 1973 में ।

∆ यमुनानगर में यमुना गैसेस लि० कम्पनी को गैसों के उत्पादन में अग्रणी स्थान प्राप्त करने का गौरव कब मिला?

A) वर्ष 1969 में 

B) वर्ष 1972 में

C) वर्ष 1973 में 

D) वर्ष 1975 में

Ans:- D) वर्ष 1975 में ।

∆ भारत स्टॉर्च कैमिकल लि. की स्थापना यमुनानगर में कब हुई थी? 

A) 1929 में 

B) 1938 में

B) 1932 में 

D) 1948 में

Ans:- B) 1938 में ।

∆ यमुनानगर की टिम्बर मार्किट (मण्डी) वर्ष 1947 से पूर्व किस नाम से प्रसिद्ध थी? 

A) अब्दुल्लापुर मण्डी 

B) यमुनानगर मण्डी

C) सादापुर मण्डी

D) यमुनापुर मण्डी

Ans:- A) अब्दुल्लापुर मण्डी  ।

∆ जिला सोनीपत का एटलस साइकिल उद्योग विश्व के कितने प्रमुख साइकिल निर्माण प्रतिष्ठानों में से एक है । 

A) तीन 

B) पाँच

C) सात

D) नौ

Ans:- A) तीन  ।

∆ हरियाणा में "भिवानी टैक्सटाइल मिल" की स्थापना कब हुई थी?

A) 1930 में 

B) 1942 में

C) 1937 में 

D) 1950 में

Ans:- C) 1937 में  ।

∆ भिवानी में स्थित टैक्सटाइल मिल में तैयार किया गया कपड़ा और धागा निम्नलिखित में से किन देशों में निर्यात किया जाता है?

A) अरब देशों में

B) फ्रांस में

C) इटली में

D) उपरोक्त सभी में

Ans:- A) अरब देशों में ।

∆ 1943 में जिला भिवानी स्थापित टी. आई. मिल में तैयार माल भारत के अतिरिक्त किस देश में भेजा जाता है?

A) बंग्लादेश

B) बेल्जियम

C) तुर्की

D) उपरोक्त सभी देशों में

Ans:- D) उपरोक्त सभी देशों में ।

∆ हरियाणा की किस सिंचाई योजना द्वारा स्वरूप कलादा, खुल कला भीखेवाला, खरडवाला नेहरा, फुलिया कलां आदि गांवों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हुई थी?

A) झज्जर उत्थान सिंचाई योजना

B) नखाना की सिंचाई परियोजना

C) नंगल उठान सिंचाई परियोजना

D) जवाहरलाल नेहरू सिंचाई योजना 

Ans:- B) नखाना की सिंचाई परियोजना ।

∆ हरियाणा के अहरिवाल क्षेत्र में सिंचाई सुविधा के अन्तर्गत निम्न में कौन-सी सिंचाई स्कीम प्रारम्भ की गई है?

A) रेवाड़ी लिफ्ट सिंचाई स्कीम

B) हथनी कुण्ड बैराज सिंचाई स्कीम

C) मेवात उठान सिंचाई स्कीम

D) भाखड़ा नहर सिंचाई स्कीम

Ans:- A) रेवाड़ी लिफ्ट सिंचाई स्कीम ।

∆ हरियाणा का सबसे बड़ा पशु-फॉर्म निम्न में कहाँ पर स्थित है?

A) रोहतक में 

B) पंचकुला में 

C) हिसार में 

D) जीन्द में 

Ans:- C) हिसार में ।

∆ हरियाणा की किस नस्ल की भैंसे सारे भारत में प्रसिद्ध है?

A) मुर्रा 

B) तुरा

C) पुस्प 

D) चस्ता

Ans:- A) मुर्रा ।

∆ हरियाणा में निम्नलिखित में से किस स्थान पर सहकारी दूध संयन्त्र खुले हुए हैं?

A) अम्बाला 

B) जीन्द

C) भिवानी

D) उपरोक्त सभी स्थानों पर

Ans:- D) उपरोक्त सभी स्थानों पर ।

∆ जिला कुरुक्षेत्र के थानेसर नगर में कुक्कुट रोग जांच प्रयोगशाला के भवन का निर्माण कब किया गया? 

A) 1980-81 

B) 1988-89

C) 1984-85

D) 1995-96

Ans:- B) 1988-89 ।

∆ हरियाणा में नीलोखेड़ी के अतिरिक्त निम्नलिखित में से किस स्थान पर पोल्ट्री का प्रशिक्षण दिया जाता है?

A) अम्बाला

B) करनाल

C) हिसार

D) कैथल

Ans:- B) करनाल ।

∆ जिला फतेहाबाद में कहाँ पर अश्व स्टेलियन केन्द्र कार्यरत है? 

A) टोहाना 

B) भूना

C) रतिया

D) कूला

Ans:- 

∆ जिला भिवानी में सघन पशु विकास परियोजना कब आरम्भ की गई। थी? 

A) वर्ष 1966 में 

B) वर्ष 1970 में

C) वर्ष 1972 में

D) वर्ष 1978 में

Ans:- C) वर्ष 1972 में ।

∆ हरियाणा में सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला कौन-सा है?

A) महेन्द्रगढ़ 

B) हिसार

C) फरीदाबाद 

D) रोहतक

Ans:- C) फरीदाबाद ।

∆ जिला भिवानी में पशु रोगों के निदान हेतु जिला ग्रामीण विकास निकाय द्वारा, "पशु रोग निदान प्रयोगशाला" की स्थापना कब की गई?

A) 1978 में 

B) 1984 में

C) 1980 में 

D) 1990 में

Ans:- A) 1978 में ।

∆ हरियाणा में किस फसल का उत्पादन सबसे ज्यादा होता है? 

A) चावल 

B) चना

C) गेहूं 

D) सरसों

Ans:- C) गेहूं ।

∆ हरियाणा में किस जिले के शिवालिक क्षेत्र में होने वाले भूमि कटाव को रोकने के लिए विश्व बैंक सहायता से समन्वित जलागम विकास (कान्डी) परियोजना चलाई जा रही है?

A) अम्बाला 

C) यमुनानगर

B) पंचकूला

D) उपरोक्त सभी जिलों में

Ans:- D) उपरोक्त सभी जिलों में ।

∆ हरियाणा प्रदेश में निम्नलिखित में से किस साधन द्वारा सिंचाई की जाती है?

A) नहरों द्वारा

B) कुआँ द्वारा

C) नलकूपों द्वारा 

D) उपरोक्त सभी के द्वारा

Ans:- D) उपरोक्त सभी के द्वारा ।

∆ प्रदेश में जिला अम्बाला में नहरी सिंचाई सुविधा किस सिचाई परियोजना के बनने से उपलब्ध हुई है? 

A) नंगल उठान सिंचाई परियोजना

B) हवनी कुण्ड बैराज परियोजना

C) जवाहरलाल नेहरू सिंचाई परियोजना

D) सेवानी लिफ्ट सिंचाई परियोजना

Ans:- A) नंगल उठान सिंचाई परियोजना ।

∆ हरियाणा के रेतीले भाग में सिंचाई का साधन क्या है?

A. नहरों द्वारा

B. कुओं द्वारा

C) नलकूप की सहायता से फव्वारों द्वारा

D) वर्षा द्वारा 

Ans:- C) नलकूप की सहायता से फव्वारों द्वारा ।

∆ पश्चिमी यमुना नहर द्वारा हरियाणा के निम्नलिखित में से किस जिले में सिंचाई की जाती है?

A) करनाल

B) सोनीपत

C) रोहतक

D) उपरोक्त सभी जिलों में

Ans:- D) उपरोक्त सभी जिलों में ।

∆ गुरुग्राम के अतिरिक्त किस जिले में "गुड़गांव नहर" द्वारा सिंचाई की जाती है?

A) पानीपत

B) फरीदाबाद

C) सोनीपत

D) कैथल

Ans:- B) फरीदाबाद ।

∆ हथनी कुण्ड बैराज परियोजना हरियाणा के किस जिले से सम्बन्धित है?

A) यमुनानगर 

B) गुरुग्राम

C) रोहतक

D) फरीदाबाद

Ans:- A) यमुनानगर ।

∆ महेन्द्रगढ़ जिले में कृषि की उन्नति के लिए कौन-सी सिंचाई परियोजना चलाई गई? 

A) लोहारू लिफ्ट सिंचाई परियोजना

B) पश्चिमी यमुना नहर योजना

C) जे. एल. एन. उठान सिनाई परियोजना 

D) हथनी कुण्ड बैराज परियोजना

Ans:- C) जे. एल. एन. उठान सिनाई परियोजना ।

∆ हरियाणा की कौन-सी नहर दिल्ली में ओखला नामक स्थान से यमुना नदी से निकाली गई है?

A) गुड़गाँव नहर

B) भाखड़ा नहर

C) पूर्वी यमुना नहर

D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- A) गुड़गाँव नहर ।

∆ हरियाणा में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत दाल-रोटी योजना की शुरुआत किस वर्ष की गई है। 

A) वर्ष 2013 में

B) वर्ष 2011 में 

C) वर्ष 2010 में

D) वर्ष 2012 में

Ans:- A) वर्ष 2013 में ।

∆ जिला हिसार व करनाल में निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज पदार्थ उपलब्ध होता है? 

A) कच्चा लोहा

B) अग्रक

C) शौरा

D) संगमरमर

Ans:- C) शौरा ।

∆ जिला रोहतक में निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज पदार्थ पाया जाता है?

A) चूना 

B) तांबा

C) मैंगनीज

D) अभ्रक

Ans:- A) चूना ।

∆ हरियाणा के जीन्द जिले में निम्नलिखित में से कौन-से वृक्ष अधिक मात्रा में पाये जाते हैं?

A) शीशम

B) कीकर

C) सफेदा

D) उपरोक्त सभी

Ans:- D) उपरोक्त सभी ।

∆ हरियाणा प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालय हिसार में 'धान' पर शोधकार्य कब शुरू किया गया?

A) 1966 में 

B) 1970 में

C) 1974 में

D) 1989 में

Ans:- B) 1970 में ।

∆ हरियाणा में प्रमुख रूप से किस खाद्यान्न की कृषि की जाती है? 

A) गेहूँ

B) चना

C) चावल

D) उपरोक्त सभी की

Ans:- D) उपरोक्त सभी की ।

∆ हरियाणा का कौन-सा जिला खुम्बी की फसल के उत्पादन में भारत में अग्रणी है? 

A) अम्बाला 

B) सोनीपत

C) सिरसा

D. यमुनानगर

Ans:- B) सोनीपत ।

∆ जिला रोहतक में प्रमुख रूप से किस चीज की खेती की जाती है? 

A) बाजरा 

B) गन्ना

C) ज्वार

D) उपरोक्त सभी की

Ans:- A) बाजरा ।

∆ कुरुक्षेत्र में किस स्थान पर गन्ना मिल है?

A) पेहवा 

B) शाहबाद मारकण्डा

C) लाडवा

D) बबैन

Ans:- B) शाहबाद मारकण्डा ।

∆ हरियाणा के किस जिले को बासमती चावल के उत्पादन में विश्व प्रसिद्ध होने के कारण "धान का कटोरा" नाम से जाना जाता है?

A) हिसार  

B) कुरुक्षेत्र 

C) करनाल 

D) जीन्द

Ans:- C) करनाल ।

∆ हरियाणा को उन्नत किस्म के प्रमाणित बीजों के प्रयोग करने में भारत भर में कौन सा स्थान प्राप्त है?

A) प्रथम 

B) तृतीय

C) द्वितीय

D) चतुर्थ 

Ans:- 

∆ फव्वारा सिंचाई तकनीक को अपनाने में हरियाणा का भारत में कौन-सा स्थान है?

A) प्रथम

B) द्वितीय

C) तृतीय

D) चतुर्थ

Ans:- A) प्रथम ।

∆ हरियाणा में वर्ष 2019-20 में प्रति व्यक्ति प्रतिदिन दूध की उपलब्धता कितनी पहुँच गई थी? 

A) 400 ग्राम

B) 600 ग्राम

C) 1142 ग्राम 

D) 1500 ग्राम 

Ans:- C) 1142 ग्राम ।

∆ हरियाणा के किस जिले में तेल शोधक कारखाना स्थित है?

A) रोहतक

B) पानीपत

C) रेवाड़ी

 D) अम्बाला

Ans:- B) पानीपत ।

∆ जिला महेन्द्रगढ़ में निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज पदार्थ अधिक मात्रा में मिलता है?

A) चूने का पत्थर

B) चीनी मिट्टी

C) तांबा

D) उपरोक्त सभी

Ans:- D) उपरोक्त सभी ।

∆ जिला रेवाड़ी में किस स्थान पर स्लेट-पत्थर बहुत मात्रा में मिलता है? 

A) कुण्ड नामक स्थान पर 

B) बायल नामक स्थान पर

C) कुसल नामक स्थान पर 

D) खोल नामक स्थान पर

Ans:- A) कुण्ड नामक स्थान पर  ।

∆ वह कौन-सा खनिज पदार्थ है जो भारत में सिर्फ हरियाणा के गांव कलियाणा में उपलब्ध होता है?

A) स्लेट का पत्थर

B) रेत

C) हिलना पत्थर

D) क्वार्ट्ज

Ans:- C) हिलना पत्थर ।

∆ जिला भिवानी में किस स्थान पर ग्रेनाइट नामक पत्थर मिलता है? 

A) गांव निगाणाकला 

B) डेल्हेड़ी 

C) रिवासा 

D) उपरोक्त सभी में

Ans:- D) उपरोक्त सभी में ।

∆ जिला भिवानी में किस स्थान पर भारत की 'हिन्दुस्तान जिंक लि. नामक कम्पनी किसी बहुमूल्य खनिज की खोज में काम कर रही है? 

A) कैस में

B) तोशाम में 

C) लोहारू में

D) बवानी खेड़ा में

Ans:- B) तोशाम में  ।

∆ हरियाणा के कितने प्रतिशत भू-भाग में वन क्षेत्र हैं?

A) 2.5 प्रतिशत 

B) 5 प्रतिशत

C) 3.6 प्रतिशत

D) 6.5 प्रतिशत

Ans:- A) 2.5 प्रतिशत ।

∆ किस वर्ष मॉडल के रूप में हरियाणा प्रदेश में "ग्रीनिंग ऑफ हरियाणा" नाम से वृक्षारोपण की व्यापक योजना शुरू की गई थी?

A) वर्ष 1982-83 में 

B) वर्ष 1985-86 में

C) वर्ष 1989-90 में 

D) वर्ष 1994-95 में

Ans:- C) वर्ष 1989-90 में ।

∆ हरियाणा प्रदेश के किस जिले में सबसे ज्यादा वन हैं?

A) पंचकुला 

B) रोहतक

C) हिसार 

D) जीन्द

Ans:- A) पंचकुला ।

∆ प्रदेश के किस जिले में चौधरी देवीलाल प्राकृतिक पार्क विकसित किया गया है?

A) भिवानी 

B) पानीपत

C) रोहतक

D) यमुनानगर 

Ans:- D) यमुनानगर ।

∆ प्रदेश के किन जिलों में दो विशेष पर्यावरण न्यायालयों की स्थापना की गई है?

A) फरीदाबाद व हिसार 

B) सिरसा व जीन्द 

C) रेवाड़ी व महेन्द्रगढ़

D) भिवानी य यमुनानगर

Ans:- A) फरीदाबाद व हिसार ।

∆ हरियाणा में औषधि वृक्षों के रोपण हेतु 'वनस्पति वन योजना' कब लागू की गई?

A) 1 सितम्बर, 2005

B) 1 नवम्बर, 2002 

C) 1 नवम्बर, 2003 

D) 1 जून, 2005

Ans:- C) 1 नवम्बर, 2003  ।

∆ हरियाणा की कौन-सी नहर दिल्ली में ओखला नामक स्थान से यमुना नदी से निकाली गई है? 

A) भाखड़ा नहर

B) गुड़गांव नहर

C) पूर्वी यमुना नहर

D) कोई नहीं

Ans:- B) गुड़गांव नहर ।

∆ भाखड़ा नहर द्वारा प्रदेश के किस जिले में सिंचाई कार्य किया जाता है?

A) सिरसा

B) हिसार 

C) रोहतक

D) सभी में

Ans:- D) सभी में ।

∆ जवाहर लाल नेहरू नहर द्वारा प्रदेश के किस जिले में सिंचाई की जाती है?

A) सिरसा जिले में 

B) रोहतक जिले में

C) महेन्द्रगढ़ जिले में

D) जीन्द जिले में

Ans:- C) महेन्द्रगढ़ जिले में ।

∆ प्रदेश में भिवानी नहर किस नहर से निकाली गई है?

A) भाखड़ा नहर से 

B) गुड़गांव नहर से

C) पश्चिमी यमुना नहर से 

D) पूर्वी यमुना नहर से

Ans:- A) भाखड़ा नहर से  ।

∆ हरियाणा की प्रसिद्ध बड़खल झील का निर्माण कब किया गया था?

A) वर्ष 1940 में

B) वर्ष 1950 में

C) वर्ष 1974 में

D) वर्ष 1947 में

Ans:- D) वर्ष 1947 में ।

∆ हरियाणा का कुल क्षेत्रफल कितने वर्ग कि.मी. है? 

A) 38,150 वर्ग कि.मी. 

B) 44,212 वर्ग कि.मी. 

C) 50,210 वर्ग कि.मी. 

D) 52.300 वर्ग कि.मी.

Ans:- B) 44,212 वर्ग कि.मी. ।

∆ हरियाणा में जनवरी 2021 तक कुल कितने मण्डल हैं?

A) 6

B) 5

C) 4

D) 8

Ans:- A) 6   ।

∆ हरियाणा प्रदेश में जनवरी 2021 तक में कुल उप-मण्डल कितने हैं? 

A) 60 

B) 68

C) 65 

D) 74

Ans:- D) 74   ।

∆ हरियाणा में जनवरी 2021 तक कुल कितनी तहसीलें हैं? 

A) 85

B) 94

C) 70

D) 68

Ans:- B) 94  ।

∆ हरियाणा प्रदेश में जनवरी 2021 तक उप-तहसीलों की कुल संख्या कितनी है?

A) 30 

B) 49

C) 31

D) 40

Ans:- B) 49  ।

∆ हरियाणा प्रदेश में जनवरी 2021 तक कुल कितने खण्ड हैं? 

A) 95

B) 115

C) 142

D) 119

Ans:- C) 142  ।

∆ सम्पूर्ण हरियाणा में गाँव (2011 जनगणना) कितने हैं?

A) 4,390 

B) 5,845

C) 4,950 

D) 6,841

Ans:- D) 6,841  ।

∆ 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा की कुल जनसंख्या कितनी है?

A) 2,53,51,462 

B) 2,25,83,912

C) 2,40,55,400

D) 2,20,45,657

Ans:- A) 2,53,51,462

∆ हरियाणा के किस भाग में वर्षा अधिक होती है? 

A) दक्षिण-पश्चिमी भाग 

B) उत्तरी-पूर्वी भाग

C) उत्तरी-पश्चिमी भाग 

D) दक्षिणी-पूर्वी भाग

Ans:- 

∆ हरियाणा प्रदेश के किस भाग में वर्षा कम होती है?

A) उत्तरी-पूर्वी भाग 

B) दक्षिणी-पूर्वी भाग 

C) उत्तरी-पश्चिमी भाग 

D) दक्षिणी-पश्चिमी भाग

Ans:- D) दक्षिणी-पश्चिमी भाग ।

∆ हरियाणा राज्य की जलवायु कौन सी है?

Ans:- उपोष्ण कंटिबंधिय शुष्क महाद्वीपीय जलवायु ।

∆ प्रदेश में मोरनी की पहाड़ियों पर किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है?

A) रेतीली मिट्टी 

B) पथरीली मिट्टी

C) भूरे रंग की मिट्टी

D) बलुई दोमट मिट्टी 

Ans:- पथरीली मिट्टी ।

∆ हरियाणा के मैदानी भाग में अधिकांशतः किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है? 

A) पीले भूरे रंग की उपजाऊ मिट्टी

B) पथरीली मिट्टी

C) रेतीली मिट्टी

D) बलुई दोमट मिट्टी

Ans:- 

∆ हरियाणा के निम्नलिखित में से किस जिले में लाल चैसटनट मिट्टी पाई जाती है?

A) रोहतक जिले में 

B) सिरसा जिले में

C) यमुनानगर जिले में 

D) भिवानी जिले में 

Ans:- B) सिरसा जिले में ।

∆ प्रदेश की कौन-सी नदी मुलाना के समीप मारकण्डा नदी में मिलती है?

A) साहिबी नदी

B) टांगरी नदी

C) कृष्णावती नदी 

D) दोहन नदी

Ans:- B) टांगरी नदी ।

∆ हरियाणा की सबसे प्राचीन व प्रमुख नहर कौन-सी है ?

 A) गुड़गांव नहर

C) भिवानी नहर

C) भाखड़ा नहर

D) पश्चिमी यमुना नहर

Ans:- D) पश्चिमी यमुना नहर ।

∆ प्रदेश की कौन-सी नहर जगाधरी पोंटा सड़क पर स्थित ताजेवाला नामक स्थान से यमुना नदी से निकलती है ? 

A) भाखड़ा नहर 

B) पश्चिमी व पूर्वी यमुना नहर 

C) जवाहर लाल नेहरू नहर 

D) कोई नहीं

Ans:- B) पश्चिमी व पूर्वी यमुना नहर ।

∆ हरियाणा की जवाहर लाल नेहरू नहर किस नहर से निकाली गई है?

A) भाखड़ा नहर से 

B) भिवानी नहर से

C) गुड़गांव नहर से

D) यमुना नहर से 

Ans:- A) भाखड़ा नहर से  ।

∆ निम्नलिखित में से कौन-सी झील हरियाणा में स्थित है? 

A) दमदमा झील

B) कोटला झील

C) खलीलपुर झील 

D) सभी झील ।

Ans:- D) सभी झील ।

∆ प्रदेश के फरुखनगर खण्ड में निम्नलिखित में से कौन-सी झील स्थित है?

A) सुल्तानपुर झील

B) दमदमा झील

C) खलीलपुर झील

D) कोटला झील

Ans:- A) सुल्तानपुर झील ।

∆ प्रसिद्ध बड़खल झील हरियाणा के किस जिले में स्थित है?

A) गुरुग्राम

B) फरीदाबाद

C) भिवानी 

D) रोहतक

Ans:- B) फरीदाबाद ।

∆ हरियाणा प्रदेश भारत के उत्तर-पश्चिम में 27° 391 से 30° 557 उत्तर अक्षांश पर स्थित है । बताइये कि वह कितने पूर्व रेखांश के बीच स्थित है?

A) 74°28' से 77°36'

B) 65°33' से 77° 28'

C) 50° 28 से 64°36'

D) 84°42' से 89° 41'

Ans:- A) 74°28' से 77°36'  । 

∆ हरियाणा के उत्तर में निम्नलिखित में से कौन-सा प्रदेश स्थित है?

A) उत्तर प्रदेश 

B) हिमाचल प्रदेश

C) पंजाब

D) राजस्थान

Ans:- B) हिमाचल प्रदेश  ।

∆ हरियाणा के पश्चिम में निम्नलिखित में से कौन-सा प्रदेश स्थित है?

A) पंजाब

B) उत्तर प्रदेश

C) राजस्थान

D) हिमाचल प्रदेश

Ans:- A) पंजाब ।

∆ हरियाणा में 1 नवम्बर किस रूप में मनाया जाता है?

A) गरीबी उन्मूलन दिवस 

B) हरियाणा दिवस

C) हरियाणा स्वतंत्रता दिवस 

D) हरियाणा पर्यावरण दिवस 

Ans:- B) हरियाणा दिवस ।

∆ निम्नलिखित प्रदेशों में से कौन सा प्रदेश क्षेत्रफल की दृष्टि से हरियाणा से बड़ा नहीं है?

A) मेघालय 

B) बिहार

C) हिमाचल प्रदेश

D) पंजाब 

Ans:- A) मेघालय ।

∆ हरियाणा की आबादी निम्नलिखित में से किस प्रदेश से अधिक है?

A) अरुणाचल प्रदेश 

B) सिक्किम

C) नगालैंड

D) सभी से

Ans:- D) सभी से  ।

∆ हरियाणा का मैदानी भाग समुद्रतल से कितनी ऊँचाई पर स्थित है?

A) 700 से 900 फीट 

B) 750 से 880 फीट 

C) 800 से 1000 फीट 

D) 900 से 1100 फीट

Ans:- A) 700 से 900 फीट  ।

∆ हरियाणा के किस भाग में शिवालिक पर्वत श्रेणियां स्थित हैं? 

A) उत्तर-पश्चिमी

B) उत्तरी-पूर्वी

C) दक्षिणी-पश्चिमी 

D) दक्षिणी-पूर्वी

Ans:- A) उत्तर-पूर्वी ।

∆ शिवालिक की पहाड़ियों से हरियाणा प्रदेश की कौन-सी नदी निकलती है?

A) घग्घर नदी 

B) मारकण्डा नदी 

C) टांगरी नदी 

D) सभी

Ans:- D) सभी ।

∆ हरियाणा का निम्नलिखित में से कौन-सा प्राकृतिक भाग सबसे बड़ा है?

A) शिवालिक का पहाड़ी भाग 

B) रेतीला भाग

C) मैदानी भाग

D) अरावली की पहाड़ियों का शुष्क मैदानी भाग

Ans:- C) मैदानी भाग ।

∆ प्रसिद्ध बीबीपुर व नजफगढ़ नामक झीलें हरियाणा के किस प्राकृतिक क्षेत्र में स्थित हैं?

A) मैदानी क्षेत्र

B) रेतीला क्षेत्र

C) शिवालिक का पहाड़ी क्षेत्र 

D) अरावली की पहाड़ियों का शुष्क मैदानी क्षेत्र

Ans:- A) मैदानी क्षेत्र  ।

∆ हरियाणा प्रदेश में वर्षा का वार्षिक औसत कितना है?

A) 40 से.मी. 

B) 42 से.मी.

C) 45 से.मी.

D) 55 से.मी.

Ans:- C) 45 से.मी.  ।

∆ हरियाणा में राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की स्थापना कब हुई?

Ans:- 1979 में ।

∆ किस किले को हरियाणा के मुख्य द्वार के नाम से जाना जाता है?

Ans:- बहादुरगढ़ का किला (बहादुर खान ने इसे 1793 में बनवाया था)

∆ हरियाणा के लगभग 300 मील उत्तर में क्या स्थित है?

Ans:- कर्क रेखा ।

∆ हरियाणा में होमरूल आंदोलन के प्रचार का श्रेय किसे जाता है?

Ans:- पंडित नेकीराम शर्मा को ।

∆ किस से हरियाणा का ताजमहल कहा जाता है?

Ans:- शेख चिल्ली के मकबरे को ।

∆ पंडित लखमी चंद का जन्म हरियाणा के किस गांव में हुआ था?

Ans:- जंतीकलां (सोनीपत) ।

∆ खांसी में स्थित दो पृथ्वीराज चौहान द्वारा बनवाए गए असीगढ़ के किले का निर्माण किस सदी में हुआ था?

Ans:- 12वीं सदी में ।

∆ हरियाणा के किस जिले में साक्षरता दर सबसे अधिक है?

Ans:- गुरुग्राम में ।

∆ 31 दिसंबर, 2017 के दिन हरियाणा में प्रारंभ की गई BBY योजना का विस्तृत रूप क्या है?

Ans:- भावांतर भरपाई योजना ।

∆ हरियाणा में किस वर्ष प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) योजना का शुभारंभ हुआ?

Ans:- 2013 में ।

∆ हरियाणा में प्रति व्यक्ति बिजली की खपत वर्ष 2020-21 तक बढ़कर कितनी हो गई है?

Ans:- 1805.45 यूनिट ।

∆ रोहतक का शोरी बाजार हरियाणा का सबसे बड़ा किसका बाजार है?

Ans:- कपड़े का ।

∆ 1958 में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक लाने वाले पहले कुश्ती बाज कौन है?

Ans:- लीला राम सांगवान (दादरी से) ।

∆ हरियाणा के किस व्यक्तित्व को विज्ञान एवं अभियांत्रिकी के क्षेत्र में 2022 का "पदम श्री" सम्मान प्रदान किया गया है?

Ans:- रघुवेंद्र तंवर को ।

∆ हरियाणा में रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड किस क्षेत्र में दिया जाता है?

Ans:- खेल के क्षेत्र में ।

∆ भैंस की किस प्रजाति को "ब्लैक गोल्ड ऑफ हरियाणा" कहा जाता है?

Ans:- मुर्रा भैंस को ।

∆ 1913 में पंजाब उच्च न्यायालय के पहले मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त पहले भारतीय कौन थे?

Ans:- गोपाल सिंह ।

∆ हरियाणा राज्य के पहले वित्त आयोग का गठन कब हुआ?

Ans:- 26 अप्रैल, 1994 में ।

∆ महात्मा गांधी को पलवल रेलवे स्टेशन से किस दिन गिरफ्तार किया गया, जब वे रोल्ट एक्ट का विरोध करने पंजाब जा रहे थे?

Ans:- 10 अप्रैल, 1919 को ।

∆ हरियाणा के जिले महेंद्रगढ़ का प्राचीन नाम क्या है?

Ans:- कानौड । (इस किले का निर्माण 19वीं शताब्दी में मराठा शासक तांतिया टोपे ने करवाया था ।)

∆ 

===============================

Thanks for read my Blog || राज रंगा

===============================

No comments

If you have any doubt, please let me know

भारतीय इतिहास के सभी महान हस्तियों के / All the great personalities of Indian history

 *भारतीय इतिहास के सभी महान हस्तियों के / All the great personalities of Indian history* *1. वल्लभभाई पटेल / Vallabhbhai Patel* 👉 लौह पुरुष...

Powered by Blogger.