Top 100 Haryana GK in hindi Part-1 - IT/ITes-NSQF & GK

Top 100 Haryana GK in hindi Part-1

नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज में आप सभी को "Top 100 Haryana GK Questions in hindi Part-1" के बारे में जानकारी दूंगा जो आने वाले किसी भी हरियाणा में नौकरी के एग्जाम के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होंगे । TOP 100 Haryana GK Question Answer in Hindi, हरियाणा जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर, हरियाणा सामान्य ज्ञान ।


===============================

हरियाणा में सरकारी नौकरी के लिए परीक्षाओ में बार-बार पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर ।

===============================

∆ प्राचीन काल में हरियाणा राज्य अन्य किस नाम से जाना जाता था?

Ans:- ब्रह्मावर्त प्रदेश, ब्रह्मर्षि प्रदेश, ब्रह्मा की उत्तरवेदी ।

∆ किस भरतवंशी शासक ने हरियाणा प्रदेश से अपना विजय अभियान शुरू किया था?

Ans:- सुदास ।

∆ महाभारत का प्रसिद्ध युद्ध प्रदेश में किस स्थान पर लड़ा गया था?

Ans:- कुरुक्षेत्र ।

∆ मुगलकाल में इस प्रदेश में जनपदों का स्थान किसने लिया था? 

Ans:- खापों ने ।

∆ बौद्धकाल के किन महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के भाग शामिल थे?

Ans:- कुरु और पांचाल ।

∆ प्रदेश का कौन-सा स्थान, अग्रेयगण की राजधानी था? 

Ans:- अग्रोहा ।

∆ प्रदेश के किस स्थान को जार्ज टॉमस ने अपनी राजधानी बनाया था?

Ans:- हांसी का दुर्ग ।

∆ किस किले को "रानी की खिड़की" भी कहा जाता है?

Ans:- छाछरोली के किला को ।

∆ 1802 ई. में जार्ज टॉमस की मृत्यु प्रदेश में किस स्थान पर हुई थी?

Ans:- बहरामपुर ।

∆ सन् 1809-10 में समस्त हरियाणा किसके अधिकार में था?

Ans:- अंग्रेजों के ।

∆ आधुनिक हरियाणा राज्य का निर्माण कब किया गया था?

Ans:- 1 नवम्बर, 1966   ।

∆ प्राग्हड़प्पा, हड़प्पा, परवर्ती हड़प्पा आदि संस्कृतियों के प्रमाण हरियाणा मैं किस स्थान से प्राप्त हुए हैं?

Ans:- वणावली, मिर्जापुर, सोसवाल ।

∆ महाभारत-काल से शताब्दियों पूर्व हुए आर्यवंशी कुरुओं ने इस प्रदेश में किस युग का प्रारम्भ किया था?

Ans:- कृषि-युग ।

∆ महमूद गजनवी ने थानेश्वर पर कब आक्रमण किया था? 

Ans:- 1014 ई. में ।

∆ प्रदेश का थानेश्वर नामक नगर किस प्रसिद्ध राजा की राजधानी था? 

Ans:- हर्षवर्धन । 

∆ बारहवीं शताब्दी में किस चौहान शासक ने हरियाणा प्रदेश पर आक्रमण कर तोमरों को पराजित किया था?

Ans:- अर्णोराजा ।

∆ गुलाम वंश के शासक बलबन ने हरियाणा के शक्तिशाली मेवों की शक्ति को नष्ट करने का प्रयास कब किया था?

Ans:- 1265 ई. में ।

∆ तुगलक शासक फिरोज तुगलक ने प्रदेश में कौन-सा नगर बसाया था? 

Ans:- फतेहाबाद ।

∆ निम्नलिखित में से प्रदेश के किस नगर पर तैमूर ने आक्रमण किया था?

Ans:- सिरसा, फतेहाबाद, हिसार पर ।

∆ 1526 ई. में हरियाणा में किस स्थान पर बाबर और इब्राहीम लोटी के बीच प्रसिद्ध युद्ध हुआ था?

Ans:- पानीपत ।

∆ प्रसिद्ध मुगल शासक अकबर के समय में रिवाड़ी का शासक कौन था?

Ans:- हेमचन्द्र (हेमू) ।

∆ अकबर और हेमचन्द्र (हेमू) के बीच पानीपत का प्रसिद्ध द्वितीय युद्ध कब लड़ा गया था?

Ans:- 1556 ई. में ।

∆ मराठों और अहमदशाह अब्दाली के बीच प्रदेश में कौन-सा प्रसिद्ध युद्ध लड़ा गया था?

Ans:- पानीपत का तृतीय युद्ध ।

∆ भगवान श्रीकृष्ण द्वारा विश्व प्रसिद्ध गीता का उपदेश हरियाणा में किस स्थान पर दिया गया था?

Ans:- कुरुक्षेत्र ।

∆ यौधेय-काल में हरियाणा प्रदेश को किस नाम की संज्ञा दी गई? 

Ans:- बहुधान्यक-प्रदेश ।

∆ प्रसिद्ध चीनी यात्री हेनसांग ने अपनी पुस्तक में हरियाणा के किस नगर के वैभव और समृद्धि का वर्णन किया है?

A. स्थाण्वीश्वर (थानेश्वर) 

∆ तोमर शासकों के शासनकाल में हरियाणा में व्यापार, कला व संस्कृति की उन्नति की जानकारी किस ग्रन्थ से मिलती है?

Ans:- यशस्तिलक चम्पू ।

∆ 1526-27 में बाबर के आक्रमण के समय तावडू के परगने का शासक कौन था?

Ans:- जलाल खाँ ।

∆ बाबर कालीन राजपूत शासक मोहन सिंह मंढार की रियासत हरियाणा में कहाँ पर थी?

Ans:- कैथल के परगने मंदार में ।

∆ 1756-57 में हरियाणा निम्नलिखित में से किसके अधिकार क्षेत्र में रहा?

Ans:- मराठों के ।

∆ अहमदशाह अब्दाली ने अपने देश लौटते समय हरियाणा का उत्तरी भाग (अम्बाला, जीन्द, कुरुक्षेत्र, करनाल जिला) किसको सौंप दिया?

Ans:- सरहिन्द के गवर्नर जैन खाँ को ।

∆ 1857 के मेरठ-विद्रोह में जिन सैनिकों ने भाग लिया था उनमें से अधिकतर हरियाणा के किस जिले से सम्बन्धित थे?

Ans:- गुरुग्राम, हिसार, रोहतक ।

∆ हरियाणा का कौन वीर सेनानी मेरठ क्रान्ति के समय मेरठ का नायब कोतवाल था?

Ans:- रावकृष्ण गोपाल ।

∆ नारनौल के समीप नसीबपुर नामक गांव में लड़े गये (स्वाधीनता संग्राम) के) युद्ध में अंग्रेजों ने किन तीन शक्तियों को नष्ट किया था?

Ans:- रेवाड़ी, झज्जर, जोधपुर ।

∆ प्रथम स्वाधीनता संग्राम में बल्लभगढ़ के किस राजा ने दिल्ली में क्रान्तिकारी सेनाओं का नेतृत्व किया था?

Ans:- राजा नाहर सिंह ।

∆ प्रदेश की किस रियासत ने 1857 की जन क्रान्ति में अंग्रेजों को महत्त्वपूर्ण सहयोग दिया था?

Ans:-जींद । 

∆ कांग्रेस के दूसरे 1886 के कलकत्ता अधिवेशन में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किसने किया था?

Ans:- पं. दीनदयाल शर्मा, लाला मुरलीधर,  बालमुकन्द गुप्त ।

∆ लाला लाजपत राय ने हरियाणा के किस स्थान को अपना राजनीतिक और सामाजिक, कार्य-क्षेत्र बनाया था?

Ans:- हिसार को ।

∆ सन् 1888 में इलाहाबाद में आयोजित हुए कांग्रेस के चौथे अधिवेशन में किस महत्त्वपूर्ण राष्ट्र नेता ने जिला हिसार के प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया था?

Ans:- लाला लाजपत राय ।

∆ 10 अप्रैल, 1919 के दिन गांधी जी हरियाणा में कहां से गिरफ्तार हुए थे?

Ans:- पलवल ।

∆ रोहतक में पं. रामभजदत्त की अध्यक्षता में सम्मेलन का आयोजन कब हुआ था, जिसमें गांधीजी के असहयोग आन्दोलन को कार्यरूप देने का निर्णय लिया गया था?

Ans:- नवम्बर, 1920 में ।

∆ कांग्रेस के नागपुर में हुए वार्षिक अधिवेशन में हरियाणा प्रान्त का प्रतिनिधित्व किसने किया था?

Ans:- पंडित नेकीराम शर्मा ।

∆ पंजाब प्रदेश कांग्रेस के आदेश पर पूरे हरियाणा में स्वतंत्रता दिवस कब मनाया गया?

Ans:-12 जनवरी, 1932 ।

∆ हरियाणा राज्य की स्थापना कब हुई?

Ans:- 1 नवम्बर, 1966 में ।

∆ हरियाणा के प्रथम राज्यपाल कौन बनाये गये?

Ans:- श्री धर्मवीर ।

∆ 24 मार्च, 1967 को हरियाणा के प्रथम गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री का नाम क्या था?

Ans:- राव वीरेन्द्र सिंह ।

∆ प्रदेश के किस प्रसिद्ध प्राचीन नगर की विस्तार से जानकारी चीनी यात्री ह्यूनसांग के वृत्तान्त से मिलती है?

Ans:- थानेश्वर ।

∆ प्रदेश के थानेश्वर नगर की प्रसिद्धि किस काल में सर्वाधिक थी?

Ans:- वर्धनकाल में ।

∆ 1526 ई. में बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच युद्ध हरियाणा में किस स्थान पर लड़ा गया था?

Ans:- पानीपत ।

∆ पानीपत नगर को जिले का दर्जा कब मिला था? 

Ans:- 1 नवम्बर, 1989 को ।

∆ रेवाड़ी जिला कब बना था?

Ans:- 1 नवम्बर, 1989 को ।

∆ 1858 ई. में हरियाणा का कौन-सा जिला पंजाब प्रान्त में सम्मिलित कर दिया गया था?

Ans:- गुरुग्राम ।

∆ फरीदाबाद हरियाणा के 12वें जिले के रूप में कब अस्तित्व में आया? 

Ans:- 15 अगस्त, 1979 को ।

∆ बहादुरगढ़ नगर हरियाणा के किस जिले के अन्तर्गत आता है?

Ans:- झज्जर ।

∆ गोहाना नामक ऐतिहासिक कस्बा हरियाणा के किस जिले में स्थित है?

Ans:- सोनीपत में ।

∆ हरियाणा का 22वाँ जिला कौन-सा है?

Ans:- चरखी दादरी ।

101. चरखी दादरी का नाम सन् 1939 में डालमिया दादरी रखा गया, इस कस्बे का नाम पुनः चरखी दादरी कब पड़ा?

Ans:- सन् 1958 में ।

∆ जिला भिवानी में स्थित तोशाम नामक कस्बे को उपमण्डल का दर्जा कब मिला?

Ans:- 27 अप्रैल, 1993 को ।

∆ पूर्वी हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सीमा पर निम्न में से कौन-सी नदी बहती है?

Ans:- यमुना नदी ।

∆ हिसार नगर किस प्रसिद्ध शासक की जन्मभूमि है?

Ans:- शेरशाह सूरी की ।

∆ हरियाणा में कांग्रेस की स्वर्ण जयन्ती कब मनाई गई थी?

Ans:- 28 दिसम्बर, 1935 को ।

∆ आजाद हिन्द फौज से सम्बन्धित हरियाणा का वह शूरवीर कौन था, जिसने मणिपुर की भूमि पर सबसे पहले तिरंगा फहराया था?

Ans:- मेजर सूरजमल ।

∆ हरियाणवी क्षेत्रों में यूनियनिस्ट पार्टी को लोकप्रिय बनाने के लिए चौधरी छोटूराम ने जोरदार अभियान चलाया । प्रदेश में इसे किस नाम से पुकारा जाता था?

Ans:- जमींदारी लीग ।

∆ सन् 1916 में चौधरी छोटूराम ने रोहतक में किस साप्ताहिक का संपादन शुरू किया था?

Ans:- जाट गजट ।

∆ श्री फजली हुसैन के साथ मिलकर चौधरी छोटूराम ने पंजाब में यूनियनिस्ट पार्टी की स्थापना कब की थी?

Ans:- 1923 में ।

∆ पटियाला, जींद और नामा रियासतों में राजनैतिक गतिविधियों पर अंकुश रखने के लिए संवत् 1988 विक्रमी में एक कानून लागू किया गया था, उसका नाम क्या रखा गया था?

Ans:- हिदायत संवत ।

∆ सन् 1938 में जींद प्रजामण्डल की नींव जींद की राजधानी संगरूर में किस प्रसिद्ध देशभक्त ने डाली थी?

Ans:- हंसराज रहबर ने । 

∆ गांधी जी पलवल में कब गिरफ्तार हुए थे? 

Ans:- 10 अप्रैल, 1919 में ।

∆ सनातन धर्म को पूरे उत्तर भारत में लोकप्रिय बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले पं. दीनदयाल शर्मा हरियाणा में कहाँ के रहने वाले थे?

Ans:- झज्जर ।

∆ सन् 1892 के लाहौर अधिवेशन में हिसार का प्रतिनिधित्व किस प्रसिद्ध जन नेता ने किया था?

Ans:- लाला लाजपत राय । 

∆ लाला लाजपतराय और सरदार अजीतसिंह को ब्रिटिश सरकार द्वारा गिरफ्तार करके मांडले जेल में कब भेजा गया था?

Ans:- सन् 1907 में ।

∆ महात्मा गांधी, मुहम्मद अली तथा शौकत अली के साथ रोहतक कब आये थे?

Ans:- 8 अक्टूबर, 1920 को ।

∆ अम्बाला मण्डल की डिवीजनल पोलिटिकल कान्फ्रेंस, जिसमें महात्मा गांधी अली भाइयों के साथ आये थे, भिवानी में कब हुई थी?

Ans:- अक्टूबर 1920 में ।

∆ 1947 में भारत के स्वतन्त्र होने के पश्चात तक हरियाणा किस प्रान्त का भाग था?

Ans:- पंजाब ।

∆ 1955 में भारत सरकार द्वारा गठित राज्य पुनर्गठन आयोग ने किन दो स्थानों को हरियाणा क्षेत्र में शामिल करने की सिफारिश की थी?

Ans:- महेन्द्रगढ़ व जीन्द  ।

∆ 67. वर्तमान समय में किस नगर में हरियाणा  प्रदेश का सबसे बड़ा पशुधन फार्म स्थित है?

Ans:- हिसार में ।

∆ सन् 1354 में किस प्रसिद्ध मध्यकालीन शासक ने हिसार की एक दुर्ग के रूप में स्थापना की थी?

Ans:- फिरोज तुगलक । 

∆ प्रदेश का महेन्द्रगढ़ नामक नगर प्राचीन काल में  किस नाम से जाना जाता था?

Ans:- कनौड । 

∆ बल्लभगढ़ के अन्तिम राजा का नाम बताइये जो कि सन् 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुआ था?

Ans:- नाहर सिंह ।

∆ बल्लभगढ़ नामक नगर प्रदेश के किस जिले के अंतर्गत आता है?

Ans:- फरीदाबाद ।

∆ पलवल किस जिले से अलग होकर नया जिला बना है?

Ans:- फरीदाबाद ।

∆ प्रसिद्ध गुलाम शासिका रजिया सुल्तान की कब्र प्रदेश के किस जिले में स्थित है?

Ans:- कैथल में ।

∆ प्रदेश का कौन-सा नगर विश्व के मानचित्र में "धान का कटोरा" तथा "हरियाणा का पैरिस" जैसे उपमानों से जाना जाता है?

Ans:- करनाल ।

∆ 1607 ई. में फरीदाबाद नगर की स्थापना किसके द्वारा की गई थी? 

Ans:- बाबा फरीद ।

∆ महाभारत काल में सिरसा किस नाम से जाना जाता था? 

Ans:- शैरीषकम ।

∆ गोहाना नगर प्राचीनकाल में किस नाम से जाना जाता था?

Ans:- गवभ भवाना ।

∆ प्राचीनकाल में बहादुरगढ़ नामक नगर किस नाम से जाना जाता था? 

Ans:- शरफाबाद ।

∆ अंग्रेजों ने बहादुरगढ़ को सिन्धिया राजा से छीन कर झज्जर के नवाब के भाई को कब जागीर के रूप में दिया था? 

Ans:- 1803 ई. में ।

∆ प्रदेश के किस नगर की स्थापना 14वीं शताब्दी में अम्बा नामक राजपूत द्वारा की गई थी?

Ans:- अम्बाला ।

∆ अब्दुररहमान खाँ, जिसने अंग्रेजों से टक्कर लेते हुए देश प्रेम के लिए अपना बलिदान दिया था, हरियाणा में किस नगर का नवाब था?

Ans:- झज्जर का ।

∆ फर्रुखनगर की स्थापना किस बिलोच शासक द्वारा की गई थी?

Ans:- दलेल खाँ (फौजदार खाँ) ।

∆ विलोच शासक दलेल खां (फीजदार खां) ने किस बादशाह के नाम पर फर्रुखनगर नगर बसाया था?

Ans:- फर्रुखसीयर ।

∆ महर्षि वेदव्यास द्वारा अमर काव्य "महाभारत" की रचना हरियाणा के किस नगर में की गई थी?

Ans:- कुरुक्षेत्र ।

∆ शक्तिशाली वर्धन वंश का उदय हरियाणा में कहां पर हुआ था? 

Ans:- थानेसर (स्थाण्वीश्वर) ।

∆ 1556 ई. में अकबर और रेवाड़ी के हेमचन्द्र (हेमू) के मध्य हरियाणा में किस स्थान पर प्रसिद्ध युद्ध हुआ था?

Ans:- पानीपत में (पानीपत की दूसरी लड़ाई) ।

∆ 1761 ई. में पानीपत का तीसरा युद्ध किनके मध्य हुआ था?

Ans:- अहमद शाह अब्दाली और मराठों के मध्य ।

∆ पानीपत नगर 31 अक्टूबर, 1989 तक हरियाणा के किस जिले के अन्तर्गत था?

Ans:- करनाल ।

∆ प्रदेश का कौन-सा जिला 1989 से पूर्व गुरुग्राम और महेन्द्रगढ़ जिलों के अन्तर्गत था?

Ans:- रेवाड़ी ।

∆ जीन्द को जिले का दर्जा कब मिला? 

Ans:- 1966 में ।

∆ हरियाणा का ऐसा कौन-सा जिला है जिसका जिला मुख्यालय नारनौल नगर में स्थित है?

Ans:- महेन्द्रगढ़ ।

 सन् 1818 में राजा अनुरूप सिंह की विधवा ने अपने पति की स्मृति में कहाँ पर एक छतरी व पक्के तालाब का निर्माण करवाया था?

Ans:- बल्लभगढ़ ।

∆ पलवल को जिले का दर्जा किस वर्ष मिला?

Ans:- 2008 में ।

∆ महाभारत काल में राजा युधिष्ठिर द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान अपने धर्मगुरु द्रोणाचार्य को उपहार स्वरूप दिया गया था?

Ans:- गुरुग्राम ।

∆ 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के समय गुरुग्राम के कलेक्टर का नाम क्या था? 

Ans:- श्री फोर्ड ।

∆ हरियाणा के किस शहर को "सिटी ऑफ वार हीरोज" के नाम से जाना जाता है?

Ans:- भिवानी को ।

∆ हरियाणा के किन स्थानों को यूनेस्को की रामसर सन्धि के तहत रामसर स्थल के रूप में अधिसूचित किया गया है ?

Ans:- भिंडावास वन्यजीव अभयारण्य तथा सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान को ।

∆ हरियाणा के स्मारकों में से किन्हें राज्य संरक्षित स्मारक का दर्जा प्राप्त है?

Ans:- शेख तैयब का मकबरा, शोभा सागर तालाब, भीमादेवी मंदिर कॉम्प्लेक्स इत्यादि ।

∆ हरियाणा के राज्यपालों में से कौन एक नौकर सा था?

Ans:- मुजफ्फर हुसैन बर्नी ।

∆ कौन हरियाणा के राज्यपाल के द्वारा नियुक्त नहीं किया जाता है?

Ans:- पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय का न्यायाधीश ।

∆ हरियाणा के औद्योगिक क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं का विकास करने के लिए कौन सी संस्था जिम्मेदार है?

Ans:- HSIIDC  (Haryana State Industrial and Infrastructure Development Corporation Ltd.)

∆ हरियाणा में लोकसभा और राज्यसभा की कितनी सीटें हैं?

Ans:- 10 लोकसभा और 5 राज्यसभा ।

∆ हरियाणा में लोकायुक्त संस्था की स्थापना कब की गई थी?

Ans:- वर्ष 2002 में ।

∆ हरियाणा राज्य के पहले लोकायुक्त कौन थे?

Ans:- न्यायमूर्ति प्रीतम पाल ।

=============================

Thanks for read my Blog || राज रंगा

==============================


No comments

If you have any doubt, please let me know

भारतीय इतिहास के सभी महान हस्तियों के / All the great personalities of Indian history

 *भारतीय इतिहास के सभी महान हस्तियों के / All the great personalities of Indian history* *1. वल्लभभाई पटेल / Vallabhbhai Patel* 👉 लौह पुरुष...

Powered by Blogger.