What is Debit Card and Credit Card? In hindi (डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड क्या होता है? हिंदी में ) - IT/ITes-NSQF & GK

What is Debit Card and Credit Card? In hindi (डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड क्या होता है? हिंदी में )

नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज में आप सभी को "What is Debit Card and Credit Card? (डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड क्या होता है)" के बारे में जानकारी दूंगा ।


===============================

What is Debit Card and Credit Card? (डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड क्या होता है?)

===============================

             आज ज्यादातर व्यक्तियो की इच्छा होती है कि उसके पास क्रेडिट कार्ड जरूर हो । अगर आपको पता नहीं है कि डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड क्या है तो कोई बात नहीं क्योंकि आज हम इस पोस्ट के माध्यम से इसी के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे और यहां चर्चा करेंगे कि डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड क्या होता है? आइए इसको विस्तार से जानते हैं ।

            ऑनलाइन भुगतान (Online Payments) करने के लिए सबसे जरूरी है बैंक खाता (Bank Account) होना, इसीलिए पूरे देश में जिनका बैंक खाता नहीं है उनके बैंक खाते खोले जा रहे हैं । और नकद लेन-देन की जगह ऑनलाइन ट्रांसफर (Online transfer) पर जोर दिया जा रहा है । अब आप समझ गए होंगे कि अगर आपके पास बैंक खाता नहीं है तो आप ऑनलाइन भुगतान नहीं कर सकते हैं । हम जो भी भुगतान ऑनलाइन (online) करते हैं, उस पैसे का भुगतान हमारे बैंक खाते से किया जाता है । जब हम एक नया खाता खोलते हैं तो हमें एक ATM Card दिया जाता है जो प्लास्टिक का बना होता है और जिसका उपयोग हम एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए करते हैं । इसी एटीएम कार्ड (ATM Card) को डेबिट कार्ड भी कहा जाता है । आप शॉपिंग करते होंगे या फिर पेट्रोल पंप से तेल भरवाने गए होंगे, उस वक्त आपने स्वाइपिंग मशीन (Swipping Machine) में अपना डेबिट कार्ड (Debit Card) स्वाइप (Swipe) करके भुगतान (Payment) किया होगा । इसके अलावा इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल ATM Machine से नकदी (Cash) निकालने के लिए किया जाता है । डेबिट कार्ड (Debit Card) के अलावा एक ऐसा कार्ड भी होता है जिसे हम क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के नाम से जानते हैं। इसे हम डेबिट कार्ड (Debit Card) की तरह भी इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फिर दोनों को अलग-अलग बनाने की क्या जरूरत थी । इन दोनों के बीच बहुत अंतर है । दोनों एक दूसरे से बहुत अलग हैं । यह भी हम इस पोस्ट में जानेंगे । तो इससे पहले जान लेते हैं कि डेबिट कार्ड क्या है और क्रेडिट कार्ड क्या है और इसे कैसे बनाया जाता है? और इन दोनों में क्या अंतर होता है?

What is Debit Card? (डेबिट कार्ड क्या है?)

                     डेबिट कार्ड (Debit Card) जिसे हम एटीएम कार्ड (ATM Card), बैंक कार्ड (Bank Card), प्लास्टिक कार्ड (Plastic Card) या चेक कार्ड (Cheque Card) भी कहते हैं । यह एक ऐसा प्लास्टिक कार्ड है जिसका उपयोग कहीं भी पैसे देने के लिए किया जा सकता है लेकिन हम इसमें नकद का उपयोग नहीं करते हैं, बल्कि हम ऑनलाइन (Online) लेनदेन करते हैं । इसके द्वारा किए गए भुगतान के पैसे सीधे हमारे बैंक खाते (Bank Account) से कट जाते हैं । यह एक तरह से प्रीपेड सिम कार्ड (Prepaid Sim Card) की तरह है कि जब तक बैलेंस है तब तक हम बात कर सकते हैं । उसी तरह जब तक बैंक खाते में पैसा है तभी हम उससे भुगतान (Payments) कर सकत है । जब हम बैंक में नया खाता खोलते हैं तो कुछ सुविधाएं हमें अलग से दी जाती हैं जैसे इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) और एटीएम कार्ड (ATM Card) । बैंक द्वारा दिए गए एटीएम कार्ड (ATM Card) को ही हम डेबिट कार्ड (Debit Card) कहते हैं । जिसके पास बैंक खाता है, उसके पास एटीएम होना चाहिए । अब पैसा निकालने के लिए कोई बैंक में लंबी-लंबी लाइन में क्यों खड़ा होना चाहेगा । शुरुआत में लोग इसे इस्तेमाल करने से डरते थे लेकिन अब शहर हो या गांव लगभग हर कोई इसका इस्तेमाल करने लगा है । इसके इस्तेमाल से हम किसी भी Bank के ATM में जाकर Cash निकाल सकते हैं । 

Types of Debit card (डेबिट कार्ड के प्रकार):-

∆ Maestro Card

∆ Visa Card 

∆ Visa Electron Card

∆ Rupay Card 

∆ Master Card

Advantages of Debit Card (डेबिट कार्ड के लाभ):-

             भारत की आबादी बहुत बड़ी है और डेबिट कार्ड (Debit Card) का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है । इसने हमारे जीवन को बहुत आसान बना दिया है जो पहले नहीं था । अब एक कार्ड से घर बैठे हम अपनी जरूरत की लगभग हर चीज खरीद सकते हैं । आइए जानते हैं इसके फायदे (Advantages) को विस्तार से जानते है जो इस प्रकार है:-

1) सुरक्षा (Security):-

                            डेबिट कार्ड का उपयोग करना न केवल हमारे लिए फायदेमंद है, बल्कि अगर हम इसकी तुलना नकद और चेक से करें तो सुरक्षा भी बहुत अच्छी है । 

2) Wealth Management and Control (धन प्रबंधन और नियंत्रण):-

                           आप भी मेरी इस बात से सहमत होंगे कि पैसे की मानें तो पंख लग जाते हैं, पैसा जेब में आते ही खर्च भी हो जाता है । डेबिट कार्ड हमें यह सुविधा देता है कि हम अपने पैसों के लेन-देन का पूरा रिकॉर्ड देख सकते हैं और चेक कर सकते हैं और साथ ही हर उस चीज पर नजर रख सकते हैं, जहां इसे खर्च किया गया है । आप अपने द्वारा खर्च किए जा रहे पैसे को भी नियंत्रित (Control) कर सकते हैं ।

3) Rewards (पुरस्कार):-

                   आजकल सभी बैंक अपने डेबिट कार्ड में रिवॉर्ड का फायदा भी अपने ग्राहकों को देते हैं । कुछ लोग डेबिट कार्ड से बहुत बार और नियमित रूप से (Maximum and continue) ऑनलाइन लेन-देन करते हैं । बैंक ज्यादा ट्रांजैक्शन के आधार पर कुछ प्वाइंट्स देते हैं, जिससे हमें कुछ पैसे मिलते हैं । जिनसे हम ऑनलाइन खरीददारी और अन्य purpose के लिए उपयोग कर रहे हैं ।

4) Acceptance of Debit Card (डेबिट कार्ड की स्वीकृति):-

                  कुछ लोग सोचते हैं कि क्या वह इसे हर जगह इस्तेमाल कर सकते हैं? आपको पता होना चाहिए कि लगभग हर जगह आप डेबिट कार्ड (Debit Card) का इस्तेमाल करके शॉपिंग या पेमेंट (Shoping or Payments) कर सकते हैं ।आजकल हर online shoping website जैसे Flipkart, Amazon, eBay, Meesho etc में इसकी मदद से आप नकद या इंस्टालेशन में ऑर्डर देकर कुछ भी खरीद सकते हैं । यह सभी online प्लेटफार्म पर use किया जा सकता है । 

5) Fast Services (तेज सेवाए):-

                    डेबिट कार्ड के साथ काम करना बहुत तेज है । चाहे आप एटीएम (ATM) में जाकर पैसा निकालें या शॉपिंग मॉल के अंदर कोई खरीदारी करें और स्वैप मशीन से पैसे का भुगतान करें । यह प्रक्रिया में तुरंत बिल का भुगतान (Payments) करती है । इसमें ज्यादा समय नहीं लगता बल्कि यह पूरी प्रक्रिया कुछ सेकेंड में पूरी हो जाती है ।

6) Autopay facility (स्वम भुगतान सुविधा):-

                         इसकी मदद से हम Autopay का विकल्प (Option) भी लागू या प्रयोग कर सकते हैं, जिससे किसी खास तारीख को पैसा अपने आप कट जाता है । यह तब काम आता है जब हमें हर महीने कहीं न कहीं भुगतान करना पड़ता है और हम भूलने से डरते हैं । तब इस option का प्रयोग कर सकते हैं ।

What is Credit Card (क्रेडिट कार्ड क्या है?)

                        क्रेडिट कार्ड (Credit Card) एक भुगतान कार्ड है जिसका उपयोग डेबिट कार्ड की तरह ही किया जाता है । यह देखने में भी डेबिट कार्ड जैसा ही होता हैं । लेकिन इसके लिए किसी बैंक खाते की जरूरत नहीं है, बल्कि यह सीधे बैंक से जुड़ा होता है । इससे हम जो भुगतान या payment करते हैं वो इस तरह से होता है कि हम बैंक से लोन लेते हैं जिसके लिए हमें कुछ चार्जेज भी देने पड़ते हैं । यह बिल्कुल बैंक से कर्ज लेने जैसा है, जिसमें समझें कि हम कार्ड जारी करने वाले बैंक से वादा करते हैं कि हम पैसा चुका देंगे ।एक तरह से यह बिल्कुल पोस्टपेड सिम कार्ड (Postpaid Sim Card) की तरह है, जिसमें हमने महीने भर में जितने भी कॉल करते हैं, कर लेते हैं और बिल बाद में चुकाते हैं । इसी प्रकार इसमें भी हम खरीदारी या भुगतान करने में उसकी सीमा तक की राशि खर्च कर सकते हैं और फिर हमें अतिरिक्त शुल्क या ब्याज के साथ कुल राशि का भुगतान करना होगा । इस कार्ड का इस्तेमाल कभी भी ATM से कैश निकालने के लिए नही करना चाहिए क्योंकि इस तरह से पैसा निकालना काफी महंगा हो जाता है । इसका कारण यह है कि क्रेडिट कार्ड (Credit Card) केवल ऋण (Loan) के रूप में पैसा देता है और जब भी हम इस कार्ड का उपयोग करके ATM से नकदी निकालते हैं तो इसका ब्याज बहुत अधिक होता है । जब बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड बनाया जाता है, तो उस समय बैंक द्वारा एक सीमा निर्धारित करके हमें देता है । यह बैंक पर निर्भर करता है कि वह आपको कितनी लिमिट देता है । यह सीमा यह 20,000 रुपये से शुरू होकर 25,0000 रुपये तक हो सकती है । यह बैंक आपके बिजनेस प्रोफाइल और आपको मिलने वाली वेतन यानी salary के आधार पर फैसला करता है । ऐसा इसलिए है क्योंकि बैंक जानता है कि आप कितना पैसा खर्च कर सकते हैं और उसे वापस कर सकते हैं । जब भी आप क्रेडिट कार्ड (Credit card) से कुछ shopping यानी खरीदारी करते हैं तो बैंक आपको उसमें एक तारीख देता है कि इस तारीख तक आपको कम से कम पैसा (Minimum amount) का भुगतान करना होगा । इसके लिए आपको अतिरिक्त चार्ज / ब्याज भी नहीं देना पड़ेगा और पूरा पैसा एक बार में नहीं देना पड़ेगा । अगर आप तय तारीख तक पैसा नहीं चुका पाते हैं तो आपको जुर्माने यानी panalty के तौर पर और पैसे देने पड़ेंगे । मध्यम वर्गीय परिवार में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल सामान्य तौर पर इसी वजह से नहीं किया जाता है ।

How many types of Credit cards?  क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?

                   अगर आप नौकरी करते हैं तो कोई भी बैंक आपको क्रेडिट कार्ड देता है । सभी बैंकों में भी अलग-अलग तरह के कार्ड देने की सुविधा होती है । कुछ Cards में अतिरिक्त /Extra सुविधा भी दी जाती है लेकिन उन्हें साल में चार्ज करना होता है । Credit card के प्रकार इस प्रकार है:-

∆ Visa Card

∆ American Express

∆ Master Cards

∆ Chase cards

∆ Discover Card

∆ Capital One cards 

Advantages of Credit Card (क्रेडिट कार्ड के लाभ या फायदे):-

1) क्रेडिट कार्ड होने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपकी जेब या बैंक खाते में पैसे न होने पर भी आप लिमिट के हिसाब से खरीदारी कर सकते हैं ।

2) अगर आप मोबाइल, कंप्यूटर या कोई अन्य सामान खरीदना चाहते हैं और एक बार में भुगतान नहीं कर सकते हैं तो फ्लिपकार्ट, अमेजन, स्नैपडील से ईएमआई में कोई भी उत्पाद खरीद सकते हैं ।

3) आप जहां भी जा रहे हैं और वॉलेट में कैश नहीं है, तब भी आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

4) इसके इस्तेमाल से आपको बैंक की तरफ से कूपन कोड और कई तरह के छूट ऑफर्स (Discount offer) भी मिलते रहते हैं ।

5) इसमें किए गए ट्रांजेक्शन पर आपको रिवॉर्ड / ईनाम भी मिलता है ।

6) इससे आप कहीं भी कैशलेस ट्रांजैक्शन आसानी से कर सकते हैं ।

How is Credit Card Created? (क्रेडिट कार्ड कैसे बनाया जाता है?):-

                        आजकल क्रेडिट कार्ड बनाना कोई बड़ी बात नहीं है । अगर आप नौकरी करते हैं और आपकी सैलरी cash in hand 15000 रुपये से कम है तो आपको यह कार्ड मिल जाएगा । इसके अलावा अगर आपका पहले से किसी बैंक में खाता है तो कुछ महीनों के ट्रांजैक्शन के बाद बैंक आपको खुद क्रेडिट कार्ड बनाने का ऑफर देता है । इसमें मुख्य रूप से Axis बैंक, HDFC बैंक, SBI बैंक, ICICI बैंक इत्यादि काफी मददगार हैं । जो लोग खुद बिजनेस करते हैं, उन्हें बैंक क्रेडिट कार्ड बनवाने का ऑफर देता है क्योंकि उन्हें पता होता है कि एक बिजनेसमैन को बहुत सारे ट्रांजैक्शन करने होते हैं ।आपको बस इतना करना है कि अपने खाते में हमेशा एक अच्छा संतुलन बनाए रखना है और छोटी राशि का लेनदेन होने पर भी बार-बार लेनदेन करना है । क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए बैंक मुख्य रूप से कुछ दस्तावेज मांगते हैं, जिनका ब्यौरा नीचे दिया गया है जो इस प्रकार है:-

∆ पिछले 2 महीने की Salary slip या पिछले 6 महीने का ट्रांजैक्शन ।

∆ पैन कार्ड (PAN Card)

∆ आधार कार्ड (Adhar Card)

What is the difference between debit card and credit card? (डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर है?)

                         इससे पहले हमने डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड क्या होता है । आप समझ गए होंगे कि दोनों में क्या अंतर है । यहां हम कुछ और facts या तथ्य के बारे में बात करेंगे, जिससे आपका सारी उलझन दूर हो जाएगी । डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में अंतर इस प्रकार है:-

1) डेबिट कार्ड बनवाने के लिए बैंक में बचत खाता होना जरूरी है, इसके बिना डेबिट कार्ड जारी नहीं किया जा सकता । लेकिन क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए किसी बैंक खाते की जरूरत नहीं है ।

2) डेबिट एक प्रीपेड मोबाइल नंबर की तरह है, आप अपने खाते में जितना पैसा है उतना ही निकाल सकेंगे, यदि खाते में शेष राशि शून्य है, तो आप डेबिट कार्ड से पैसा नहीं निकाल सकते । जबकि क्रेडिट कार्ड को यह समझ लेना चाहिए कि Postpaid मोबाइल नंबर के जैसा ही है । इसमें आप बैंक से पैसा उधार लेते हैं, लेकिन इसकी भी एक सीमा निर्धारित होती है, आप उस राशि को बैंक से लोन पर ले सकते हैं और फिर दी गई तारीख से पहले पैसा अतिरिक्त शुल्क /ब्याज के साथ वापस जमा करना होता है । इसमें एक फायदा ये भी है कि अगर आप एक महीना पूरा होने से पहले पूरी लोन राशि चुका देते हैं तो कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगता है ।

3) क्रेडिट कार्ड से हम एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं लेकिन एटीएम से पैसे निकालने के लिए इसका इस्तेमाल नहीं करते क्योंकि इसमें चार्ज बहुत ज्यादा कटते हैं । ATM से हम कभी भी पैसा निकल सकते हैं बस हमारे खाते में पैसा होना चाहिए । इसमें चार्ज वही सामान्य होता है जो बैंक द्वारा निर्धारित होता है ।

4) जब बैंक खाते में शेष राशि शून्य होती है, तो हम डेबिट कार्ड से कोई भुगतान नहीं कर सकते हैं या ATM से पैसे नहीं निकाल सकते हैं, लेकिन हम क्रेडिट कार्ड से पैसे उधार ले सकते हैं और इसका उपयोग कभी भी किसी समय कर सकते हैं, भले ही उस समय हमारा खाता शून्य हो या हाथ में पैसा नहीं है ।

5) डेबिट कार्ड में हमें कोई बिल नहीं भरना होता है, लेकिन क्रेडिट कार्ड में हमें हर महीने खर्च होने वाले पैसे चुकाने पड़ते हैं । और अगर आप समय पर भुगतान नहीं करते हैं तो आपको बहुत भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है । इसके लिए हम क्रेडिट कार्ड को अपने डेबिट कार्ड खाते से लिंक करके ऑटो निकासी की सुविधा का उपयोग कर सकते हैं, जिसके कारण हर महीने एक निश्चित तारीख को स्वचालित पैसा कटता है । इससे अगर आप कभी भूल भी जाते हैं तो भी आप अतिरिक्त शुल्क काटने से बच सकते हैं । 

6) डेबिट कार्ड प्राप्त करना बहुत आसान है । क्योंकि बैंक खाता खुलवाने में यह फ्री में मिलता है । लेकिन क्रेडिट कार्ड बनवाना थोड़ा मुश्किल होता है और इसके लिए अलग से अप्लाई करना पड़ता है ।

              इस पोस्ट के माध्यम से आज हमने जाना कि क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड क्या होता है । इनके प्रकार कितने प्रकार होते हैं । इनमे क्या अन्तर है । आशा है की आपको यह पोस्ट पसंद आए ।

Tags:-

debit card,

kids debit card,

bank of america,

Edd debit card,

extra debit card,

chase debit card,

edd debit card login,

capital one debit card,

target debit card,

paypal debit card,

prepaid debit card

===============================

Thanks for read my Blog|| राज रंगा

===============================

No comments

If you have any doubt, please let me know

भारतीय इतिहास के सभी महान हस्तियों के / All the great personalities of Indian history

 *भारतीय इतिहास के सभी महान हस्तियों के / All the great personalities of Indian history* *1. वल्लभभाई पटेल / Vallabhbhai Patel* 👉 लौह पुरुष...

Powered by Blogger.