डीटीपी क्या है? वर्ड प्रोसेसिंग और डीटीपी में क्या अंतर है? हिंदी में (What is DTP? What is the difference between word processing and DTP? In hindi) - IT/ITes-NSQF & GK

डीटीपी क्या है? वर्ड प्रोसेसिंग और डीटीपी में क्या अंतर है? हिंदी में (What is DTP? What is the difference between word processing and DTP? In hindi)

नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज में आप सभी को "डीटीपी क्या है? वर्ड प्रोसेसिंग और डीटीपी में क्या अंतर है? हिंदी में (What is DTP? What is the difference between word processing and DTP? In hindi)" के बारे में जानकारी दूंगा । 


===============================

डेस्कटॉप पब्लिशिंग- डीटीपी (Desktop Publishing- DTP):-

                            आज के इस युग में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से भारी चुनौती के बावजूद छपी हुई सामग्री का महत्त्व जरा भी कम नहीं हुआ है. पुस्तकें और समाचारपत्र आज भी संवाद के प्रमुख माध्यम बने हुए हैं, किसी message या सामग्री को बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंचाने के लिए उसे कागज पर छापना प्रकाशन या पब्लिशिंग (Publishing) कहा जाता है । प्रकाशक हमेशा से ऐसी प्रणाली की खोज में रहे हैं, जिसमें छापने की सम्पूर्ण प्रक्रिया में कम से कम समय और धन भी कम खर्च हो तथा साथ ही वह देखने में भी बेहतर लगे । कंप्यूटरों ने प्रकाशकों (Publishers) को वह सुविधा उपलब्ध करा दी है कि वे अपनी मेज (Desk) पर बैठे हुए ही छापने के लिए सामग्री तैयार कर सकते हैं । छपाई की डिजायन बना सकते हैं और उस सामग्री को छापकर दे सकते हैं । इसकी मदद से आप न केवल पाठ्य को सेट कर सकते हैं, बल्कि पृष्ठों पर पाठ्य, चित्र, शीर्षक, बॉक्स तथा अन्य सभी प्रकार की सामग्री बना सकते हैं ।प्रकाशन के इस सिस्टम को डेस्कटॉप पब्लिशिंग (Desktop Publishing) या डीटीपी (DTP) कहा जाता है ।

डीटीपी क्या है? (What is DTP?)

                     डेस्कटॉप पब्लिशिंग (DTP) का अर्थ छापी जाने वाली सामग्री को कंप्यूटर द्वारा अपनी मेज पर ही तैयार करना यानी अपनी मेज पर रखे Devices द्वारा ही प्रकाशन (Publishing) का कार्य करना है । इस प्रणाली में टेक्स्ट कम्पोज करने, चित्र आदि बनाने से लेकर उन्हें विभिन्न पृष्ठों पर स्थान देने अर्थात् सेट करने तक का सारा कार्य अपनी मेज पर रखे कंप्यूटर से ही किया जाता है । संक्षेप में, अपने डेस्कटॉप कंप्यूटर की सहायता से पूरी तरह छापने योग्य दस्तावेज तैयार करना ही डेस्कटॉप पब्लिशिंग कहा जाता है । इसके लिए कई प्रकार के प्रोग्राम उपलब्ध हैं, जिनके द्वारा आप टुकड़ों में बंटी हुई सूचनाओं और सामग्री को आपस में जोड़कर एक सम्पूर्ण दस्तावेज बना सकते हैं । 

Top 10 Desktop Publishing (DTP) Software:-

1) Canva

2) Adobe InDesign

3) Microsoft Publisher

4) Page Maker 

5) Adobe Creative Cloud Express

6) Photoshop 

7) Wondershare PDFelement

8) Corel Draw 

9) Renderforest

10) Affinity Publisher

वर्ड प्रोसेसिंग तथा डीटीपी में अंतर (Difference between Word Processing and DTP):-

                 डीटीपी भी एक प्रकार की वर्ड प्रोसेसिंग ही है और वर्ड प्रोसेसर प्रोग्रामो के द्वारा भी छोटे-मोटे प्रकाशन तैयार किये जा सकते हैं, फिर भी वर्ड प्रोसेसिंग (World Processing) और DTP में एक मुख्य अंतर यह है कि वर्ड प्रोसेसिंग का मुख्य ध्यान पाठ्य सामग्री (Text content) पर होता है । इसमें ग्राफिक्स आदि की उतनी सुविधाएं नहीं होती, जबकि DTP का मुख्य ध्यान Page layout तैयार करने पर होता है और इसमें ग्राफिक्स के मनचाहे उपयोग की बहुत अधिक सुविधाएं होती हैं ।

डेस्कटॉप प्रकाशन (डीटीपी) के चरण (Steps of Desktop Publishing-DTP):-

                   डेस्कटॉप प्रकाशन (डीटीपी) की विधि के चरण इस प्रकार है:-

∆ टेक्स्ट तैयार करना (Creating Text):- इस चरण में आमतौर पर किसी वर्ड प्रोसेसर द्वारा टेक्स्ट सामग्री तैयार की जाती है, जिसमें टाइप कर चूक देखना, Spelling check करना, सम्पादन करना (Editing), संशोधन करना (Updating) आदि शामिल होता है ।

∆ पिक्चर / इमेज तैयार करना (Creating illustrations):- यह कार्य दो प्रकार में किया जाता है । एक तो किसी ग्राफिक सॉफ्टवेयर द्वारा आवश्यक चित्र बना लिए जाते हैं या पहले से बने हुए चित्र को किसी स्कैनर द्वारा इलैक्ट्रॉनिक डाटा में कलर कंप्यूटर में स्टोर कर लिया जाता है । इस विधि में स्कैनर अधिक महत्वपूर्ण होता है । आवश्यकता के अनुसार इन दोनों विधियों का प्रयोग करके सभी प्रकार के चित्र, रेखाचित्र, फोटो आदि तैयार कर लिये जाते हैं ।

∆ पेज का डिजायन बनाना (Designing a Page):- इस चरण में प्रत्येक पृष्ठ का खाका तैयार किया जाता है । इसमें पृष्ठ की लम्बाई चौड़ाई और मार्जिन (पेज के चारो ओर छोड़े जाने वाले भाग) तय कर लिये जाते हैं । यह कार्य DTP Software द्वारा करना कहीं आसान है, क्योंकि उसमें आप विभिन्न प्रकार की डिजायन मिनटों में बनाकर देख सकते हैं और तय कर सकते हैं कि कौन सी डिजायन आपके लिए सर्वश्रेष्ठ रहेगी ।

∆ पेज तैयार करना (Making the Page):- यह चरण सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण होता है । वास्तव में यही DTP का मुख्य चरण है । इसमें समस्त तैयार की हुई सामग्री को इलेक्ट्रॉनिक पेज पर अच्छी तरह लगाया जाता है । इसमें text के font आकार तथा चित्रों के आकार के बारे में निर्णय लिए जाते हैं और उन्हें इस प्रकार लगाया जाता है कि प्रत्येक पेज अधिक से अधिक सुन्दर और उपयोगी बने । DTP  सॉफ्टवेयर द्वारा ऐसा करना बहुत सरल होता है क्योंकि इसमें आप अपने कंप्यूटर की स्क्रीन पर ही किसी पेज को कई प्रकार से देख सकते हैं कि कौन सा प्रकार / type सबसे अच्छा रहेगा ।

∆ प्रकाशन को अंतिम रूप देना (Finalising the Publication):- इस चरण में दस्तावेज को एक बार दोबारा अच्छी तरह से एक देखकर उसकी बनावट और कंटेंट में जहां जहां संशोधन किए जाते हैं, हम जांच करके वह प्रति प्रिंटिंग प्रेस में छपाई के लिए दे दी जाती है ।

डीटीपी के उपयोग (Use of DTP Applications):- प्रिंट मिडिया प्रकाशन से जुड़े कुछ उदाहरण निम्नलिखित है जो इस प्रकार है:-

∆ पत्रिका विज्ञापन 

∆ प्रोपर (विवरण पुस्तिका)

∆ सूची

∆ विसिटिंग कार्ड

डीटीपी क्यों? (Why Use DTP?):-

             परम्परागत प्रकाशन प्रणाली (Traditional Publishing system) की तुलना में DTP का उपयोग करना इसलिए सुविधाजनक है कि परम्परागत विधि में प्रकाशन की सामग्री तैयार करने का कार्य मुख्यतः बाहरी व्यक्तियाँ जैसे Painter, डिजायनरों, कम्पोजीट और प्रूफ रीडरों पर निर्भर करता है, जबकि डेस्कटॉप प्रकाशन प्रणाली में यह कार्य लगभग एक ही व्यक्ति के अपने हाथ में होता है । बाहरी व्यक्तियों पर निर्भरता के कारण परम्परागत विधि में कोई प्रकाशन अपने अहम रूप में तैयार होने तक बहुत समय ले लेता है, जबकि डीटीपी में यह कार्य बहुत कम समय में सम्पन्न कर लिया जाता है । इसलिए इससे कोई भी कंटेंट अपना महत्व खो देने से पहले ही छापकर सम्बंधित व्यक्तियों तक पहुंचाई जा सकती है । इससे Publishing का उद्देश्य भी सफल होता है । DTP विधि से प्रकाशन करने में समय और साधनो की भारी बचत होती है, जिससे प्रकाशन का मूल्य कम होता है और उसको अधिक अधिक व्यक्तिक पहुंचाया जा सकता है ।


Tags:-

dtp full form,

dtp,

dtp full form in computer,

dtp course,

dtp centre near me,

dtp login,

dtp operator,

what is dtp,

full form of dtp

===============================

Thanks for read my Blog || राज रंगा

===============================

No comments

If you have any doubt, please let me know

भारतीय इतिहास के सभी महान हस्तियों के / All the great personalities of Indian history

 *भारतीय इतिहास के सभी महान हस्तियों के / All the great personalities of Indian history* *1. वल्लभभाई पटेल / Vallabhbhai Patel* 👉 लौह पुरुष...

Powered by Blogger.