अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा व समय से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ ।।
नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से "अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा व समय से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ ।" के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे ।
अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा व समय:-
अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा प्रशान्त महासागर के बीचों-बीच 180° डिग्री याम्योत्तर पर उत्तर से दक्षिण की ओर खींची गई एक काल्पनिक रेखा है । इस रेखा पर तिथि का परिवर्तन होता है । इस रेखा का निर्धारण 1884 में वाशिंगटन में संपन्न एक सम्मेलन में किया गया । जब कोई जलयान पश्चिम दिशा में यात्रा करता है, तो उसकी तिथि में एक दिन जोड़ दिया जाता हैं और यदि वह पूर्व की ओर यात्रा करता हैं तो एक दिन घटा दिया जाता हैं । एक देश के विभिन्न भागों या द्वीपों का समय एक समान रखने के लिए इस रेखा को आर्कटिक महासागर में 75° डिग्री उत्तरी अक्षांश पर महाद्वीप से बचने के लिए पूर्व की ओर मोड़ बेरिंग जल सन्धि से निकाली गई । बेरिंग सागर में यह पाश्चिम की ओर मोड़ी गई हैं । फिजी द्वीप समूह तथा न्यूजीलैण्ड को दूर रखनें के लिए यह दक्षिण प्रशान्त महासागर में यह पूर्व की ओर मुड़ती है । आइए इससे संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तरों को जानते है ।
अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा व समय:-
■ अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा का निर्धारण कब किया गया?
Ans:- 1884 ई. में ।
■ अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा किसे कहते हैं?
Ans:- 180° देशांतर को ।
■ अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा किसके सबसे निकट है?
Ans:- 180° पूर्वी व पश्चिमी देशांतर के ।
■ उत्तरी प्रशांत महासागर में अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा के विचलन का क्या कारण है?
Ans:- एल्यूशियन द्वीप समूह ।
■ यदि अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा पर 12 बजे हों, तो भारत का मानक समय क्या होगा?
Ans:- 5 बजकर 30 मिनट ।
■ अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा टेढ़ी-मेढ़ी क्यों है?
Ans:- समय और तिथि के अंतर को समाप्त करने के लिए ।
■ अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा किस सागर से गुजरती है?
Ans:- आर्कटिक सागर एवं प्रशांत महासागर ।
■ अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा 180° देशांतर से कितनी बार विचलित होती है?
Ans:- 4 बार ।
■ ग्रीनविच किस देश में है? Ans:- यूनाइटेड किंगडम(UK) ।
■ विश्व को कितने समय जोन में विभाजित किया गया है?
Ans:- 24 ।
■ संपूर्ण विश्व का प्रामाणिक समय क्या है?
Ans:- 0° देशांतर ।
■ 24 घंटे में सूर्य के सामने कितने देशांतर गुजर जाते हैं?
Ans:- 360° ।
■ पृथ्वी को कितने समय कटिबंधों में बाँटा जा सकता है?
Ans:- 24 ।
■ भारत का मानक समय किस देशांतर से लिया गया है?
Ans:- 82.5° पूर्व से ।
■ भारत का मानक समय किस स्थान से लिया गया है?
Ans:- नैनी (इलाहाबाद के निकट) ।
■ भारत के मानक समय और ग्रीनविच के मानक समय में कितना अंतर है?
Ans:- 5 घंटे 30 मिनट ।
■ भारत के सबसे पूर्वी व पश्चिमी स्थानों में समयांतर कितना है?
Ans:-2 घंटे ।
■ पृथ्वी के दो स्थानों की स्थिति के अनुदैर्ध्य का अंतर 150 है, तो स्थानीय समय में कितना अंतर होगा?
Ans:- 1 घंटा ।
■ पूर्व से पश्चिम की ओर जाने वाले जहाज तिथि रेखा को पार करने में अपना कैलेंडर कितने दिन आगे कर लेते हैं?
Ans:- एक दिन ।
■ भारत को किस समय जोन में रखा गया है?
Ans:- समय जोन-1 ।
■ भारत के किस स्थान पर प्रामाणिक समय व स्थानीय समय समान है?
Ans:- नैनी (इलाहाबाद के निकट) ।
यह भी पढ़ें ।
सुर्य, पृथ्वी और चन्द्रमा से संबधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ ।
Post a Comment