Gk and Currents Affaires - IT/ITes-NSQF & GK

Gk and Currents Affaires

नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज में आप सभी को "Gk and Currents Affaires " के बारे में जानकारी दूंगा जो आने वाले किसी भी एग्जाम के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होंगे । Question Answer in Hindi, जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर, सामान्य ज्ञान ।

Click here for more info.....

Gk and Currents Affaires


∆ स्वदेश दर्शन 2.0 योजना (Swadesh Darshan 2.0 Scheme) के तहत चयनित ‘कुमारकोम और बेपोर’ किस राज्य में स्थित हैं?

Ans:– केरल ।

∆ Centralised Receipt and Processing Center (CRPC) और ‘Integrated Ombudsman Scheme’ किस संस्था से संबंधित हैं?

Ans:- भारतीय रिजर्व बैंक ।

∆ “राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2023” (National Science Day 2023) की थीम क्या है?e

Ans:– Global Science for Global Wellbeing.

∆ हाल ही में खबरों में रहा भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान (Bhitarkanika National Park) किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में स्थित है?

Ans:- ओडिशा ।

∆ किस संस्था ने AB PM-JAY के तहत अस्पताल के प्रदर्शन को मापने और ग्रेड देने के लिए एक नई प्रणाली शुरू की?

Ans:– NHA.

∆ कौन सा देश है, जो पृथ्वी के सेंटर पर पड़ता है?

Ans:- घाना देश ।

∆ किस भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक को श्रीलंका के तीन बैंकों के विशेष रुपया वोस्ट्रो खाते रखने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक की मंजूरी मिली है?

Ans:- इंडियन बैंक ।

∆ किस भारतीय राज्य ने जाति आधारित जनगणना शुरू की?

Ans:- बिहार ।

∆ किस राज्य ने जग मिशन के लिए UN-Habitat का World Habitat Awards 2023 जीता?

Ans:- ओडिशा ।

∆ किस संस्था ने ‘Portal for mapping of Industrial Units and Laboratories’ लॉन्च किया?

Ans:- BIS  ।

∆ कौन सी संस्था खाद्य मूल्य सूचकांक (FPI) प्रकाशित करती है?

Ans:– FAO (खाद्य और कृषि संगठन) ।

∆ Aspirational Block Programme (ABP), जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया, शुरू में कितने जिलों को कवर करता है?

Ans:- 500 जिले ।

∆ हाल ही में किस राज्य में पारंपरिक ‘चेरचेरा महोत्सव’ मनाया गया है?

Ans:- छत्तीसगढ़ राज्य ।

∆ हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव कहाँ शुरू हुआ है ?

Ans:- अहमदाबाद में ।

∆ हाल ही में किस राज्य के पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी का निधन हुआ है ?

Ans:- पश्चिम बंगाल ।

∆ हाल ही में किसे ‘अवार्ड फॉर ग्लोबल लीडरशिप’ से सम्मानित किया जाएगा ?

Ans:- डी वाई चंद्रचूड ।

∆ हाल ही में उस्मानाबाद जिला अदालत किस राज्य की पहली ई-कोर्ट बन गयी है ?

Ans:- महाराष्ट्र ।

∆ हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने प्रवासी भारतीय दिवस 2023 सम्मेलन का उद्घाटन कहाँ किया है ?

Ans:- इंदौर ।

∆ हाल ही में मरेगा श्रमिकों को पेंशन प्रदान करने के लिए किस राज्य सरकार ने कल्याण बोर्ड का गठन किया है ?

Ans:- केरल ।

∆ हाल ही में किस भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने पेशेवर टेनिस से संन्यास की घोषणा की है ?

Ans:- सानिया मिर्जा ने ।

∆ हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘ग्लोबल सिटी अभियान’ शुरू किया है ?

Ans:- उत्तर प्रदेश ।

∆ हाल ही में किस देश ने 600 किमी. की रेंज वाली एशिया की पहली सेमी हाई स्पीड हाइड्रोजन ट्रेन लांच की है?

Ans:-  चीन ने ।

∆ हाल ही में BCCI की चयन समिति के अध्यक्ष कौन बने हैं ?

Ans:-  चेतन शर्मा ।

∆ हाल ही में Paytm Payments बैंक’ के MD & CEO कौन बने हैं?

Ans:- सुरिंदर चावला ।

∆ हाल ही में मनप्रीत मोनिका सिंह ने किस देश में पहली महिला सिख न्यायधीश के रूप में शपथ ली है?

Ans:- अमेरिका ।

∆ जनवरी 2023 में भारत में  कौन सी मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया?

Ans:- पृथ्वी-2 का ।

∆ जनवरी 2023 में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के जनक डॉ टेहेम्टन ई. उदवाडिया का निधन हो गया उन्हें किस वर्ष चिकित्सा में उनके योगदान के लिए पदम श्री से सम्मानित किया गया?

Ans:-  2002 में ।

∆ हाल ही में न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार किसने जीता है?

Ans:- S S राजामौली ।

∆ हाल ही में किस प्रदेश के पहले ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता रहमान राही का निधन हुआ है ?

Ans:- जम्मू कश्मीर ।

∆ जनवरी 2023 में किस स्थान पर स्कूल ऑफ लॉजिस्टिक्स वाटरवेज एंड कम्युनिकेशन का उद्घाटन किया गया ?

Ans:- अगरतला ।

∆ कौन-सी फिल्म को 2023 ऑस्कर के लिए नामित किया गया?

Ans:-  द कश्मीरी फाइल्स ।

∆ जनवरी 2023 में किसके द्वारा अब्दुल गफ्फार की आत्मकथा अनजान साक्षी का विमोचन किया गया?

Ans:-  महेंद्र सिंह धोनी ।

∆ जनवरी 2023 में ड्वेन प्रीटोरियस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की यह यह किस देश के लिए क्रिकेट खेलते थे?

Ans:- दक्षिण अफ्रीका ।

∆ जनवरी 2023 में किस देश में अत्यधिक संक्रामक कोविड वेरिएंट XBB.1.5 के मामले सामने आए?

Ans:- दक्षिण अफ्रीका ।

Click here for more info........

================================

Thanks for read this Blog 

================================

No comments

If you have any doubt, please let me know

धार्मिक एवं समाज-सुधार आन्दोलन (हिन्दू धार्मिक-सामाजिक आंदोलन ) Religious and social reform movement (Hindu religious-social movement)

धार्मिक एवं समाज-सुधार आन्दोलन (हिन्दू धार्मिक-सामाजिक आंदोलन ) Religious and social reform movement (Hindu religious-social movement) ✓✓✓✓✓...

Powered by Blogger.