अच्छे संस्कार और आदतें (Good Manners and Habbits) - IT/ITes-NSQF & GK

अच्छे संस्कार और आदतें (Good Manners and Habbits)

नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga.blogspot.com" पर स्वागत हैं । आज में आप सभी को इस ब्लॉग के द्वारा "अच्छे संस्कार और आदतें (Good Manners and Habbits)" के बारे में जानकारी दूंगा ।


================================

अच्छे संस्कार और आदतें (Good Manners and Habbits):-

                    अच्छे संस्कार और आदतों वाले बच्चे सभी को पसंद आते हैं । हम उन्हें घर पर अपने परिवार के सदस्यों और स्कूल में शिक्षकों से सीखते हैं । कृपया जो ads इस ब्लॉग में दिखाई दे उन पर क्लिक कर दिया करे ।

'धन्यवाद!', 'क्षमा करें' और 'कृपया' (Thanks, Excuse me, Please) सुनहरे शब्द हैं । इनका प्रयोग करना अच्छी आदत है । उनका उपयोग करने से पता चलता है कि हमारे पास अच्छे शिष्टाचार हैं ।

कुछ अच्छे संस्कार और आदतें इस प्रकार है:-

∆ कृपया कहें जब आप कुछ चाहते हैं ।

∆ जब आपने कुछ गलत किया है तो सॉरी कहें ।

∆ जब आप कुछ प्राप्त करें तो धन्यवाद कहें ।

∆ छींक आने पर एक्सक्यूज मी कहें । सबके साथ धीरे से बात करें ।

∆ जब आप उनसे मिलें तो हमेशा अपने शिक्षकों को शुभकामनाएं दें ।

∆ सुबह जल्दी उठें ।

∆ रात को जल्दी सो जाएं ।

∆ अपना काम खुद करो ।

∆ प्रतिदिन स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें ।

∆ अपने दांतों को दिन में दो बार ब्रश करें ।

∆ समय पर भोजन करें, पढ़ाई करें और खेलें ।

∆ भोजन से पहले और बाद में अपने हाथ धोएं ।

∆ ज्यादा देर तक टीवी न देखें ।

∆ अपने स्कूल और घर को हमेशा साफ रखें ।

∆ अपनी किताबें और खिलौने कभी भी इधर-उधर न छोड़ें ।

∆ अपने स्कूल बस स्टॉप पर समय पर पहुँचें ।

∆ हमेशा कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करें ।

∆ दीवारों पर कभी न लिखें ।

∆ किसी की कोई चीज लेते समय उससे अनुमति लेना ।

∆ किसी के घर जाने पर डोर नॉक करना ।

∆ छींक आने पर मुंह को रुमाल से ढक कर छींकना ।

∆ कभी भी गलत शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना ।

∆ कभी किसी का मजाक नहीं उड़ाना ।

कृपया जो ads इस ब्लॉग में दिखाई दे उन पर क्लिक कर दिया करे ।


================================

Good Manners & Habits:-

                     Everybody likes children with good manners and habits. We learn them from our family members at home and teachers at school.

'Thank you!', 'Sorry' and 'Please' are golden words. It is good habit to use them. Using them shows that we have good manners.

Some Good Manners & Habits:-

∆ Say "PLEASE" when you want something.

∆ Say "SORRY" when you have done something.

∆ Say "THANK YOU" when you get something. 

∆ Say "EXCUSE ME" when you sneeze. Speak softly with everyone.

∆ Always wish your teachers when you meet them.

∆ Get up early in the morning.

∆ Go early to bed at night.

∆ Do your work yourself.

∆ Take a bath daily and wear clean clothes.

∆ Brush your teeth twice a day.

∆ Eat meals, study and play at proper time.

∆ Wash your hands before and after every meal.

∆ Do not watch TV for long.

∆ Always keep your school and house clean.

∆ Never leave your books and toys here and there.

∆ Reach your school bus stop on time.

∆ Always stand in a queue and wait for your turn.

∆ Never ever write on walls.

∆ Taking permission from someone while taking something.

∆ Knocking on the door when you go to someone's house.

∆ Covering the mouth with a handkerchief when sneezing.

∆ Never use wrong words.

∆ Never make fun of anyone.

================================

Thanks for read this Blog

================================

No comments

If you have any doubt, please let me know

भारतीय इतिहास के सभी महान हस्तियों के / All the great personalities of Indian history

 *भारतीय इतिहास के सभी महान हस्तियों के / All the great personalities of Indian history* *1. वल्लभभाई पटेल / Vallabhbhai Patel* 👉 लौह पुरुष...

Powered by Blogger.